फ़िल्म समाप्त होती है और पर्दे पर अक्षय कुमार की जोरदार आवाज़ के साथ एक भयानक चेहरे का आगाज, Stree 3 के लिए उत्सुकता पैदा करता है। “संगमरमर का शौचालय कैसा लगेगा, लोग हमारी मोहब्बत पर पेशाब कर के चले जाएंगे…”, “हमने कितना याद किया आपको दिल से हाथ से…”, “आज तक शमा पर परवाना मरता था, आज परवाने पर शमा मरने के लिए तैयार है…”, सोनम वेबफा, चुड़ैल, पिशाचनी, छलावा, ठुकरा के मेरा प्यार, चंदेरी का प्यार, कबीर सिंह, सुखी मिर्ची जैसी तमाम संज्ञा और विशेषण दर्शकों के दिलों दिमाग पर हास्य व्यंग का करारा प्रहार करती है।
फिल्मी भाषा में बात करें तो कहानी, पटकथा और संवाद, तीनो ही विधा में फ़िल्म आपको पागल करती दिखेगी। आप हँसेंगे, कई बार आप आश्चर्यचकित हो उठेंगे, कई सीन को देख आप डरेंगे भी। फ़िल्म के Dialogue दर्शकों को हँसने, ताली बजाने, सिट्टी मारने पर मजबूर करते हैं, फ़िल्म का Background Score आपके अंदर एक जिज्ञासा भरी उत्साह पैदा करता है, जो कई बार डराता भी है और कई बार आपके अंतर्मन को छू कर निकल जाता है। कहानी और पटकथा दर्शको को कुर्सी से बांधे रखती है।
फ़िल्म का पहला हिस्सा इतना बेहतरीन है कि आप एक सेकंड को भी अपनी नज़र 70mm के पर्दे से हटा नहीं पाएंगे। कहानी में वो रस है, जो हर दर्शक वर्ग को पसंद आएगी। हॉरर और कॉमेडी का जबरस्त कॉकटेल, पंकज त्रिपाठी का पागल कर देने वाला अभिनय, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत जोड़ी, हालांकि श्रद्धा की खूबसूरती उनकी एक्टिंग पर हावी है। अब दर्शक उनकी खूबसूरती देखे या एक्टिंग ? ये सवाल अमर है। अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी का शानदार कॉमिक अवतार, अक्षय कुमार के मदहोश करते Dialogue, डरावनी रात, सर कटे का आतंक, बेहतरीन Music और तमन्ना भाटिया की रमणीक नृत्य से सजी है फ़िल्म Stree 2.
Special Mention
Golmal Again, Roohi, Bhool Bhulaiyaa, Bhool Bhulaiyaa 2, Stree, Bhoot Police, Bhediya जैसी कई हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। लेकिन Stree 2 का रंग इन सब से अलग प्रतीत होता है। जो कहानी, पटकथा और संवाद Niren Bhatt ने Stree 2 के लिए संजोया है, शायद वो बाकी फिल्मों में देखने को नहीं मिलता। ऐसा लगता है कि Comic Elements Niren Bhatt की आत्मा में विराजमान है। Niren Bhatt इससे पहले Made In China, Bala, Bhediya, Munjya जैसी हिट फिल्मों में अपनी लेखनी का परचम लहरा चुके हैं। Niren ने Sab TV पर आने वाला Popular Serial ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के कई Episodes भी लिखे हैं।
Story
मध्यप्रदेश का चंदेरी गाँव, विक्की (राजकुमार राव), रुद्र भैया (पंकज त्रिपाठी), बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और गाँव वाले अपने जीवन में मशगूल हैं। गाँव में अब स्त्री के नाम का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है। गाँव के मेला में अब स्त्री के नाम का नाटक हो रहा है, गाँव के बच्चे खुश हैं और स्त्री के नाम से एक दूसरे को डरा रहे हैं। Cut to गाँव से लड़कियां गायब होनी शुरू हो जाती हैं। बिट्टू की दोस्त चित्ती अपने कमरे में सोई रहती है तभी चीखने की आवाज़ आती है और एक दम से घर के दीवार टूटने के साथ चित्ती ग़ायब हो जाती है। गाँव मे रहने वालों का कहना है कि जरूर ये सर कटे का आतंक है। कहानी की दूसरी तरफ विक्की (राजकुमार राव) आज भी उस बेनाम सी लड़की की यादों में खोया हुआ है। इसी बीच जब विक्की और उसके दोस्त बिट्टू के पास सर कटा भूत पहुँचता है तब वो गुमनाम, बेनाम सी लड़की कैसे वापस आती है, ये देखना दिलचस्प है। क्या सर कटे का आतंक गाँव से खत्म हो पाता है ? क्या गाँव से ग़ायब हुई लड़कियां वापस आती हैं ? आखिर सर कटा गाँव की लड़कियों को क्यों ग़ायब कर रहा है ? सर कटे की कहानी क्या है ? इस सब सवालों का जवाब आपको फ़िल्म के खत्म होने तक मिलता है।
Actors Performance
रुद्र भैया के किरदार में पंकज त्रिपाठी का किरदार आपको हँसते हँसते पागल कर देगा। एक Scene में जहाँ पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना, चिट्टी और चित्ती को लेकर लड़ पड़ते हैं, दर्शक उस Scene को देख लोटपोट हो जाते हैं। एक और Scene में पंकज त्रिपाठी सर कटे के बारे में गाँव वालों को बता रहे होते हैं, उस जगह दर्शक हँसते हँसते पागल हो उठते हैं। कुल मिला कर पंकज त्रिपाठी के किरदार को बहुत बेहतरीन लिखा गया है। विक्की के किरदार में राजकुमार राव हमेशा की तरह बड़े ही सादगी के साथ अपने किरदार के साथ इंसाफ करते दिखते हैं। पूरी कहानी राजकुमार राव के कंधों पर घूमती है, ऐसा इसलिए भी क्यों कि विक्की (राजकुमार राव) ही वो व्यक्ति है जो अपनी प्रेम से गाँव वालों को सर कटे के आतंक से आज़ाद करा सकता है। ऐसा क्यों ? ये जानने के लिए आपको सिनेमा घर के दरवाजे पर जाना होगा। बिट्टू के किरदार में अपारशक्ति खुराना और जाना के किरदार में अभिषेक बनर्जी आपको अपने जबरदस्त अदाकारी से आपको हर वक्त पागल करते रहते हैं। खास कर कुछ Scene में जाना (अभिषेक बनर्जी) को देखते ही आपको हँसी आजायेगी, उनके बोलने का तरीका, बॉडी लैंग्वेज आपको मदहोश करता है। बेनाम सी लड़की की किरदार में श्रद्धा कुमार बहुत रमणीक दिखती हैं। श्रद्धा का किरदार फ़िल्म के पहले पार्ट से ही मजबूत रखा गया है। स्त्री 2 में जहां सर कटे के आतंक से गाँव वाले परेशान हैं वही श्रद्धा का किरदार गांव वालों के लिए मसीहा बन कर आती है। शमा के किरदार में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती की तारीफ के लिए शब्द कम पड़ेंगे। हालांकि उनका ScreenTime बहुत कम है, लेकिन फ़िल्म में आग लगाने के लिए काफी है। फ़िल्म में एक और महत्वपूर्ण किरदार है, जिसको अक्षय कुमार ने निभाया है। वो किरदार क्या है और किस तरह पूरी स्त्री 2 की कहानी के साथ स्त्री 3 के लिए आपको उत्साहित करता है, बेहतर होगा कि आप खुद 70mm के पर्दे पर देख इस सुखद आनंद की अनुभूति करें।
Direction and Technical Aspects
फ़िल्म के निर्देशक अमर कौशिक को स्त्री 2 के लिए 10 में 10 अंक मिलते हैं। निर्देशक के काम को सैलूट करना बनता है। एक शानदार कहानी को उसके अंजाम तक पहुँचाने में निर्देशक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षय कुमार का एक Scene जहां अभिषेक बैनर्जी भी फ्रेम में साथ दिखते हैं उसे देख दर्शक अपनी हँसी रोक नहीं पाते, पूरा हॉल तालियाँ की आवाज़ से गूंज उठता है। ऐसे कई scene हैं जहां निर्देशक की कलाकार के साथ बॉन्डिंग को सलाम किया जा सकता है। Justin Varghes का Background Score आपके अंदर खलबली पैदा करता है। Sachin – Jigar का Music बढ़िया है। फ़िल्म के गाने आपको एक पल के लिए पसंद आते हैं लेकिन उनमें Stree Part 1 वाली बात नहीं दिखती।
क्यों देखे ये फ़िल्म ?
हॉरर कॉमेडी फिल्म के दीवाने हैं, पंकज त्रिपाठी की अदाकारी को देख पागल होना चाहते हैं, राजकुमार राव की एक और बेहतरीन अभिनय को आंखों में कैद करना चाहते हैं, लेखक Niren Bhatt की लेखनी को अपने अंतर्मन में दर्ज करना चाहते हैं, तो ये फ़िल्म आपके लिए है।
One Word Review : Incredible
Review by : Abhinandan Dwivedi