राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को की गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने संवाददाता सम्मेलन में फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म और सभी श्रेणियों में साल 2022 के पुरस्कारों के लिए विजेताओं के नामों की घोषणा की।

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और मलयालम भाषा की फिल्म ‘अटम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी में दो अभिनेत्रियों को चुना गया है। तमिल फिल्म ‘थिरुचित्राम्बलम’ के लिए नित्या मेनन और दूसरी गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जाएगा।

कंतारा के लिए प्रमुख भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को ‘ऊंचाई’ के लिए दिया जाएगा।

इस अवसर पर फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल ने बताया कि गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को दिया जाएगा। बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार एआर रहमान को ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ के लिए दिया जाएगा। ‘कच्छ एक्सप्रेस’ नामक गुजराती फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार निखिल जोशी को दिया जाएगा। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म को दिया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार ऊंचाई फिल्म के लिए नीना गुप्ता को दिया जाएगा। हरियाणवी फिल्म फौजा में सहायक अभिनेता पवन राज को सर्वश्रेष्ठ सर्पोटिंग अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा। मलयालम फिल्म मलिकापुरम के लिए श्रीपथ को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार, अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक, बोम्बे जयश्री को सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके साथ 11 भाषाओं की फिल्मों को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिनमें असम की फिल्म ईमोथी पोथी, बांग्ला भाषा की फिल्म काबेरी अंतरधान, कन्नड़ फिल्मकेजीएफ चैप्टर टू, मलयालम फिल्म साउदी वेल्लका, मराठी फिल्म वाल्वी, ओडिया फिल्म दमन, पंजाबी फिल्म बागी दी धी, तमिल फिल्म पुन्नयिन सेल्वन और तेलगु फिल्म कार्तिकेय-2 शामिल है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा अक्टू

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें