Ekma: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिले के रसूलपुर गाँव में हुए इस कार्यक्रम में लड़कियों को किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है.


इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ डी के ओझा, डॉ आलोक ओझा, डॉ सुष्मिता ओझाऔर डॉ किरण ओझा द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान डॉ ओझा ने कहा कि स्कूल के स्थापना का उदेश्य ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए, ऐसे कार्यक्रम से किशोरियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है.

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि यह अभियान गाँव-गाँव तक जाए. संस्था का प्रयास महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करना है. वहीं इस मौके पर एकमा के दंपति शारदा देवी व राजकुमार सिंह को उनके महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को एक नई दिशा देने के लिए सम्मानित किया गया. बताते चले कि दंपति को सात बेटियाँ है जहाँ आज बेटी को द्वितीय पंक्ति में स्थान देने वाली पुरुष मानसिकता है. वही इन्होंने सभी बेटियों को शिक्षा दे उनके अपने पैरों पर खड़े होने को प्रेरित किया. परिणाम स्वरूप सात में से छः बेटियाँ देश और राज्य के संस्थाओं में परचम लहरा रहीं है.

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर सीआरपीएफ में तैनात सोनी सिह, उत्पाद विभाग में तैनात पिंकी सिंह और नेपाल बॉर्डर पर एस एस बी में तैनात रेणु सिंह मौजूद थी.

इस मौके सोशल सर्विस एक्सप्रेस के मुकेश कुमार, विनीत कुमार, ओम प्रकाश, गोवर्धन विद्यापीठ के प्राचार्य राजेश पांडेय, रिंकू, भरत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ सुस्मिता ओझा ने कहा कि संस्था का प्रयास अच्छा है.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: वैशाली जिले के बिद्दुपुर में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के गायक व नायक खेसारी लाल यादव पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सैकड़ों खेसारी लाल के समर्थक बुधवार को अहले सुबह से हीं रसूलपुर चट्टी स्थित सड़क पर उतर गए व एन एच 531 को पूर्ण रूपेण जाम कर दिया व आगजनी की.

जिससे छपरा-सीवान मुख्य मार्ग सहित चैनपुर-रसूलपुर पथ पर तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. खेसारी समर्थक कार्यक्रम के दौरान हमले में दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई व अविलंब उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव द्वारा दोषीयों पर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद खेसारी लाल के समर्थकों ने जाम हटाया तब जाकर यातायात सुचारु हो पाया.

0Shares

एकमा: ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल एकमा के बच्चे बच्चियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विशाल प्रभात फेरी निकाली. जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. इस मौके पर विद्यालय के सचिव डॉ एस कुमार, ध्रुव पांडे, मृत्युंजय कुमार, दीनबंधु कुमार, उर्मिला सिंह, पूजा पांडे, के के सिंह, अमरनाथ मिश्र, के साथ साथ अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को रसूलपुर थानाक्षेत्र के झखुरिया के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से विगत दिनों रसूलपुर के स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और हथियार बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को रसूलपुर थानाक्षेत्र के झखुरिया से पकड़ा गया. गिरफ्तार किये गए अपराधियों में से एक संजीत सिंह ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड समेत अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने लूट के आभूषण को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एक देसी कट्टा एवं गोली बरामद किये गए है.

वही एक अन्य मामला जिसमे 11 अक्टूबर को जेल से छूटे रिविलगंज थानाक्षेत्र निवासी जितेन्द्र कुमार सेठी को गायब करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पुलिस ने कोपा थानाक्षेत्र के मझौलिया निवासी भानु सिंह उर्फ़ विनय सिंह, रिविलगंज के कूरई छपरा निवासी सोनू कुमार, नगर थानाक्षेत्र निवासी सनोज कुमार, मकेर थानाक्षेत्र के ददनपुर निवासी संजीत कुमार, मकेर के रोहित कुमार और रसूलपुर के नौशाद जिसने लूट में लाइनर का काम किया था को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार भानु सिंह पर जलालपुर, कोपा और रिविलगंज थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. वही सोनू कुमार पर रिविलगंज में मामला दर्ज है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में मढ़ौरा थानाध्यक्ष राम बालेश्वर यादव, रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, रिविलगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत एसआईटी के जवान शामिल थे.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थानाक्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा गांव में शनिवार रात डकैतों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया. गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.

डकैतों ने चंद्रिका सिंह के मकान में धावा बोलते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में रखे आभूषण, कीमती सामानों को लूट लिया.

लुटे गए सामानों की कीमत का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार समेत पुलिस बल पहुँच कर जांच में जुटी है. वही पुलिस ने गृह स्वामी के निशानदेही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है.

0Shares

Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी दिल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं गोपी यादव के पुत्र किशुन यादव बताए जाते हैं. गंभीर रुप से जख्मी सुभाष यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि किशुन यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.

0Shares

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

0Shares

एकमा: सांप के काटने से छत पर सोये युवक की मृत्यु हो गयी. मृतक 18 वर्षीय किशोर छोटू कुमार बताया जा रहा है. जो एकमा नगर पंचायत के वार्ड 13 स्थित राजापुर टोले गांव निवासी शत्रुघ्न महतो का सबसे बड़ा पुत्र था.

परिजनों के अनुसार वह बीती रात छत पर सोया था. इसी दौरान सुबह 3 बजे के करीब सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद आनन फानन ने परिजन उसे स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से डोक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुँचने के बाद यहाँ भी चिकित्सकों ने उसे पटना पीएम सी एच रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

गौरतलब है कि छोटू घर में सबसे बड़ा लड़का था. जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोशन करता था.

0Shares

एकमा: भारतीय वायु सेना में योगदान दे रहे सारण के लाल पंकज सिंह की ऑन ड्यूटी हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. पंकज सिंह एकमा थाना क्षेत्र के भुइली गाँव निवासी विक्रम सिंह के पुत्र थे.

शनिवार की सुबह उनके पार्थिव शव को भुइली गांव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. तीन वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी. उनका एक बेटा भी है.

शनिवार को जैसे है पंकज का शव भुइली पहुंचा गांव के सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे.

0Shares

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के धानाडीह ग्राम निवासी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता गायक खेसारी लाल यादव से दो करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की गई है. साथ ही रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. रंगदारी और जान से मारने की धमकी को लेकर खेसारी लाल यादव द्वारा रसूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

दर्ज एफआईआर में फिल्म अभिनेता खेसारी लाल ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे और दीनानाथ सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह का नाम शामिल है. जिसमे दो साल पहले दो करोड़ रूपये मांगे जाने का आरोप लगाया है.

फिर इस साल 28 जून को भी 7631725376 मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये भी जान से मारने की धमकी का जिक्र भी एफआईआर में किया गया है.

अभिनेता खेसारी ने प्राथमिकी में अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा हेतु सरकार से सुरक्षा की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भादवी की धारा 384,504,और 34 के तहत थाना कांड संख्या 96/2018 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.

उधर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ वह अभियान चला रहे है. जिसके कारण कुछ लोग बेवजह उन्हें बेबुनियाद आरोप में फंसा रहे है. लेकिन वह भोजपुरी भाषा में अश्लीलता को समाप्त करने के लिए कार्य करते रहेंगे.

0Shares

एकमा: मांझी-बरौली पथ पर महाराजगंज से छपरा आ रही एक कार अनियंत्रित होकर माधोपुर पुल के नीचे जा गिरी. गनीमत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट तक नहीं लगी. इस कार में चार लोग सवार थे.

आसपास के लोगों के अनुसार छपरा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गयी और सीधे पुल के नीचे जा गिरी. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित पुल के ऊपर लाया गया.

हमेशा होती है दुर्घटना 

इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि उक्त पुल पर खतरनाक मोड़ होने के वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं.

0Shares

Ekma: एकमा में बिजली नहीं रहने कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली सब पावर स्टेशन में जाकर वहां के कर्मियों की जबर्दस्त तरीके से धुनाई कर दी. इस हमले में तीन विद्युत् कर्मी बुरे तरीके से घायल हो गये. इस दौरान हमलावरों ने पॉवर स्टेशन में तोड़ फोड़ भी की.

घटना बुधवार के शाम की है जब बिजली न रहने से गुस्साय दर्जनों ग्रामीणों ने एक साथ विद्युत् स्टेशन पर हमला बोल दिया.
जिसमें तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश सिंह की भी ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद किसी तरह घायलों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की की छानबीन में जुटी है. लेकिन अबतक हमलावरों की गिरफ्तारी नही हो पाई है.

0Shares