Chhapra: दाउदपुर थानाक्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा गांव में शनिवार रात डकैतों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया. गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.
डकैतों ने चंद्रिका सिंह के मकान में धावा बोलते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में रखे आभूषण, कीमती सामानों को लूट लिया.
लुटे गए सामानों की कीमत का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. मौके पर सदर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार समेत पुलिस बल पहुँच कर जांच में जुटी है. वही पुलिस ने गृह स्वामी के निशानदेही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है.