एकमा: मांझी-बरौली पथ पर महाराजगंज से छपरा आ रही एक कार अनियंत्रित होकर माधोपुर पुल के नीचे जा गिरी. गनीमत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट तक नहीं लगी. इस कार में चार लोग सवार थे.
आसपास के लोगों के अनुसार छपरा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गयी और सीधे पुल के नीचे जा गिरी. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित पुल के ऊपर लाया गया.
हमेशा होती है दुर्घटना
इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि उक्त पुल पर खतरनाक मोड़ होने के वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं.