एकमा: परसागढ़ में गैंगरेप के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस आशय की जानकारी थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि पारसा गढ स्थित दिपेशवर बाल ज्ञान निकेतन स्कूल मे दसवीं कि छात्रा के साथ हुई सामुहिक दुष्कर्म में शामिल अठारह आरोपी मै से 16 को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें आरोपी शिक्षक सत्य प्रकाश को पुलिस ने एकमा चट्टटी से गिरफ्तार कर उसे भी जेल भेज दिया. एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

0Shares

एकमा: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकमा विधानसभा के विभिन्न गांवों में बुधवार को जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतो से ग्रामीणों को अवगत कराया.

जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व आप के जोनल प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, नंदलाल राम तथा जितेन्द्र राम ने किया. आप नेताओं ने दौरा के क्रम में आप पार्टी द्वारा दिल्ली में कराये जा रहे विकास कार्यों की तुलना बिहार सरकार के कार्यों से कर बताया कि क्यों बिहार में आप की जरूरत है.

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य को जनता की बुनियादी जरूरत बताते हूए कहा कि सूबे में इनकी हालत खस्ताहाल है. उचित देख-रेख व स्पष्ट विजन के अभाव में अनेक कल्याणकारी योजनाए दम तोड़ रही है.

आप नेताओं ने जनसंपर्क के दौरान एकमा प्रखंड के नरहनी, बढेया, हरिहरपुर, भुंधरी, मधूबन, परसा बाजार, पछूआ आदि गांवों में जनसंपर्क किया.

वही भूरेपुर गांव में एक सभा आयोजित कर ग्रामीणों से एकजूट होकर आप को समर्थन देने की अपील की गई.

जनसंम्पर्क अभियान में राजदेव, ओमप्रकाश, हरेन्द्र राम, विकास कुमार, तेरस जी, नागेन्द्र राम, ह्रदया नंद राम, चंदन साह, सदल राम, जिठान ठाकूर, परशुराम, दामोदर राय, चंदेश्वर राम, मोहन जी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/ Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के पकवाइनार गांव में बीती रात शादी समारोह में हुई चाकूबाजी की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि चपरैठा गांव से पकवाइनार के गणेश साह के घर बारात आयी थी.जयमाला के दौरान कुछ लड़के लड़कियों पर बोल मारने लगे. जिसके कारण वहां खड़े वधु पक्ष के लड़कों से कहा सुनी हुई इसी बीच एक युवक चाकू भांजने लगा जिसमे कई लोग घायल हो गए.

घायलों में रंजीत बैठा, राहुल साह, ओमप्रकाश साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया वही आधा दर्जन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगो की पहल ओर देर रात शादी समारोह सम्पन्न हुआ.

0Shares

Chhapra: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में युवती से गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा दर्ज की गई है. प्राथमिकी में लोगों को नामज़द किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवती अपने गांव में आई बारात को देखने गयी थी इसी बीच कुछ युवकों ने बहला फुसलाकर उसे खेत मे ले गए और दुष्कर्म किया.

युवती के द्वारा घरवालों से इस बात की शिकायत किए जाने पर घरवाले उसे लेकर स्थानीय थाना पहुंचे. जहां से प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाना को अग्रसारित कर दिया गया.

घटना के बाद महिला थानाध्यक्ष इंदिरा रानी ने उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल में प्रस्तुत किया. जहां पीड़िता का एक्सरे रिपोर्ट तैयार कर उसका फिजिकल चेकअप किया गया. मेडिकल टेस्ट करने वाले चिकित्सक ने बताया कि जांच के लिए रिपोर्ट को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं.

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में गुरूवार की संध्या बारात में हुए फायरिंग के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुल्हन के भाई संजय माँझी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गाँव के ही दो लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपित पिता व पुत्र है. पुलिस ने फायरिंग के लिए प्रयुक्त दोनाली बंदूक को बरामद कर लिया है. साथ हीं आरोपित पुत्र शंभु माँझी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लाईसेंसधारी आरोपित पिता योगेन्द्र माँझी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

बारात में फायरिंग के दौरान दुल्हें का भाई घायल, स्थिति चिंताजनक

बता दें कि एकमा थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में गुरूवार की संध्या सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हजपुरवा गाँव निवासी गुलाब चन्द माँझी के पुत्र सोनेलाल माँझी की बारात गाँव निवासी मुन्नीलाल माँझी के यहाँ आई थी. द्वार पर बारात लगते हीं आरोपित अपनी लाईसेंसी बंदूक से फायरिंग करना शुरू कर दिया दो बार फायरिंग के बाद लड़की पक्ष ने काफी समझाया पर तीसरी बार भी योगेन्द्र माँझी ने फायर किया और दुल्हे के चचेरा भाई को गोली जा लगी और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि एक और चचेरा भाई मोतीलाल माँझी आंशिक रूप से घायल हो गया और देखते हीं देखते खुशियाँ खामोशी में बदल गयी.

घटना के बाद बरात में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई बराती विवाह की रश्म अदायगी पूरा किये बिना ही लौट गए. इस दौरान ग्रामीणों ने बरातियों से विवाह की रस्म पूरा कराने का अथक प्रयास के किया लेकिन वे बिना विवाह हुए बैरंग वापस लौट
गए.

पुलिस मामले की जांच में जूटी है.

0Shares

Chhapra/Daudpur: बारात से ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों को लेकर हाजीपुर से लौट रही पिक अप वैन दाउदपुर थानाक्षेत्र के बनवार रेलवे क्रासिंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में हो गयी. दुर्घटना में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के दस अन्य सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि पिक अप पर सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार बारात के साथ रसुलपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार से हाजीपुर गए थे. लौटते समय बनवार रेलवे क्रासिंग के पास पिक अप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

दुर्घटना के कारणों का पता नही चल सका है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra/Ekma: (सुरभित/कबीर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान जिले के एकमा प्रखण्ड के हँसराजपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2010 में प्रवास के दौरान अपने द्वारा की गई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. जिसमे गंजपर पक्षी विहार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां वृक्षारोपण भी किया और पीपल का पेड़ लगाया. वही मिट्टी को निरोग बनाने के लिए केचुआ खाद वर्मी कंपोस्ट का उद्घाटन किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री एकमा गंजपर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्यालय में बने पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रसोई घर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था को जाना.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सारण की जनता के लिए करोड़ो  लागत से 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किये गए मुख्य योजनाएं:

जेपी के गांव सिताब दियारा में स्मृति भवन सह पुस्तकालय.  

छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण.

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निर्माण.

जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास.

पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में  150 बेड का बालक छात्रावास.

आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा.

सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर.

सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना.

मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन.

जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन.

दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन.

रिविलगंज नगर पंचायत के निर्मित प्रशासनिक भवन.

सिद्धपीठ आमी मंदिर में  नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य.

दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास किया.

0Shares

रसूलपुर: स्थानीय राजेन्द्र चौक पर फ़िल्म पद्मावती के विरोध में निर्माता संजय लीला भंसाली का हिन्दू संगठनो एंव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुतला फूँक विरोध दर्ज कराया.

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने पद्मावती के जौहर के शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि दुनिया मे कोई भी धर्म अपने इतिहास से छेड़छाड़ और अपने महापुरुषो का अपमान बर्दाश्त नही कर सकता तो भारतवर्ष के हिन्दू अपने पूर्वजो का अपमान कैसे बर्दाश्त करेगा. प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार से फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग की. ऐसा नही होने के स्थिति मे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

मौके पर मुख्य रूप सेअविनाश चन्द्र उपाध्याय, विकास सिंह (पिकू ), प्रकाश सिंह पुन्नू, संजय साह, शैलेन्द्र सिंह, भीम सिंह, सुबोध सिंह, बंटी ओझा, रौशन सिंह, राजा सिंह, चाणक्य कुमार, नीरज सिंह आदि सैकड़ो युवा उपस्थित थे.

0Shares

रसूलपुर: रसूलपुर-चैनपुर पथ के बदहाल स्थिति को लेकर सड़क पर धान रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही साथ सड़क के जल्द मरम्मती के लिए सरकार को अल्टिमेटम दिया गया.

श्रावण मेला शुरू होने से पहले सड़क मरम्मत नही कराया गया तो भाजपा कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे एवं प्रखंड कार्यालय मे होने सरकारी कार्य को भी सड़क बनने तक अवरुद्ध करने का काम करेगी.

 

भाजपा के मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व मे आयोजित धरना मे मुख्य रूप से कामेश्वर सिंह मुन्ना, मंडल उपाध्यक्ष विकास सिंह( पिकू ), प्रकाश सिंह पुन्नू, शैलेन्द्र सिंह, संजय साह, सुदामा तिवारी जी, मेराज अंसारी, रवि जी,उपेन्द्र सिंह, पिंटु सिंह, विरेश सिंह, मनु पाण्डेय, भुटु सोनी, कृष्णा पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, मनु ओझा, ओम तिवारी, अभिषेक ओझा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

एकमा : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों भाइयों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. दोनों के गर्दन के पास गहरा जख्म हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

दोनों भाइयों ने बताया कि जान से मारने की मंसूबे से धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना का कारण भूमि विवाद है. दोनों भाइयों ने अपनी भूमि पर लगे शीशम का पेड़ काटने से रोक दिया. जिसके कारण उन लोगों पर हमला कर दिया गया. हमला करने वाले पड़ोसी हैं.

घायलों में रामसिद्ध पंडित के पुत्र शंभू पंडित और टूनटून पंडित शामिल हैं.

इस संबंध में घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है और इसकी जांच की जा रही है.

0Shares

एकमा: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर हंसराजपुर के समीप पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया हैं. शव की पहचान भुईली निवासी चलहकुआ राम के रूप में हुई है. मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस सन्दर्भ में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि छपरा सिवान मुख्य सड़क के हंसराजपुर गांव के एक बग़ीचे में आम का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया हैं. शव के गले में गमक्षा बांधकर लटका हुआ था.

शव मिलने की खबर जंगल में आग कि तरह फैल गई. सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया और शव को लेकर लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में पता चला की बरामद शव भुईली गांव के चलहकुआ राम है. पुलिस का मानना है कि परिवारिक कलह के कारण आत्म हत्या कर ली होगी.उधर परिवार वालों ने इस विषय पर कुछ नही कहा है.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को रसूलपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वर्ग एक से आठ तक नामांकित कुल 1300 छात्र छात्राओं में महज 83 छात्र छात्रा हीं उपस्थित पाए गए.

वहीं आठ शिक्षकों में दो शिक्षीका समेत पाँच शिक्षक ही उपस्थित पाए गए. शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति मे घोर कमी से ग्रामीण चिंतित हो उठे. ग्रामीणों ने बताया कि अब विद्यालय की जाँच वरीय पदाधिकारी द्वारा कराई जाएगी. जाँच के समय वरीय अधिवक्ता शशी भूषण त्रिपाठी, राजेश्वर सिंह, विकास कुमार, धीरज दुबे व अन्य मौजूद थे.

0Shares