रसूलपुर में फ़िल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन, बैन करने की मांग
रसूलपुर: स्थानीय राजेन्द्र चौक पर फ़िल्म पद्मावती के विरोध में निर्माता संजय लीला भंसाली का हिन्दू संगठनो एंव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुतला फूँक विरोध दर्ज कराया.
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने पद्मावती के जौहर के शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि दुनिया मे कोई भी धर्म अपने इतिहास से छेड़छाड़ और अपने महापुरुषो का अपमान बर्दाश्त नही कर सकता तो भारतवर्ष के हिन्दू अपने पूर्वजो का अपमान कैसे बर्दाश्त करेगा. प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार से फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग की. ऐसा नही होने के स्थिति मे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
मौके पर मुख्य रूप सेअविनाश चन्द्र उपाध्याय, विकास सिंह (पिकू ), प्रकाश सिंह पुन्नू, संजय साह, शैलेन्द्र सिंह, भीम सिंह, सुबोध सिंह, बंटी ओझा, रौशन सिंह, राजा सिंह, चाणक्य कुमार, नीरज सिंह आदि सैकड़ो युवा उपस्थित थे.