Chhapra: कोरोना संक्रमण के कारण विगत 10 महीनों से बंद शैक्षणिक संस्थान राज्य सरकार के आदेश के बाद आज से खुल गए हैं. राज्य सरकार के द्वारा कोविड के मद्देनजर सभी दिशानिर्देशों का शिक्षण संस्थान अनुपालन कर रहे हैं.

Video

सोमवार की सुबह स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क, हैंड सैनिटाइज कराकर बच्चों को प्रवेश दिलाया गया. छपरा शहर के सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों में पहले दिन कुछ कम बच्चे पहुंचे. बच्चों में भी अपने विद्यालय में काफी समय के बाद आने की खुशी देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़े: 10 महीने बाद आज से खुलेंगे बिहार के सभी शिक्षण संस्थान

शिक्षकों का कहना है कि बच्चे लंबे समय से विद्यालय से दूर थे जिस कारण से उनकी पढ़ाई भी कहीं ना कहीं सही ढंग से नहीं हो पा रही थी जो अब सुचारू हो सकेगी.

सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव व सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जा रहा है. बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहें है.

0Shares

Chhapra:  कोरोना महामारी के कारण विगत 10 महीनों से बंद शिक्षण संस्थान आज से खुल जायेंगे.

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 14 मार्च 2020 से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद थे. बच्चों की पढाई ऑनलाइन माध्यम से हो रही थी. इस दौरान स्कूल और कोचिंग संचालक आर्थिक संकट से भी जूझ रहे थे. हालांकि सरकार ने अब शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश तो दे दिया है.

सभी संस्थानों को कोरोना वायरस से बचाव के स्वास्थ्य मंत्रालय के एसओपी का पालन करना होगा. जैसे मास्क, दो गज की दूरी और हांथों की सफाई जैसे निर्देशों का पालन करना होगा.

साथ ही स्कूल में प्रति दिन केवन 50 प्रतिशत उपस्थित होगी. इसका मतलब की अगर किसी कक्षा में 30 बच्चे है तो सोमवार को 15 आयेंगे और मंगलवार को 15. स्कूल और कोचिंग संचालकों को सेनेटाईजेशन कराना होगा. जिससे की बीमारी के खतरे से बच्चों को बचाया जा सके.        

0Shares

New Delhi: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी. परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी.

इसके लिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ किया कि बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण छपरा के कार्यालय में 29 दिसम्बर को मुज़्ज़फरपुर जिले के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से होने वाले जिला युवा संसद कार्यक्रम के लिये प्रतिभागियों का चयन किया गया. चयन के समय प्रतिभागियों के 4 बिंदुओं पर ध्यान दिया गया. जैसे स्पष्ट उच्चारण, आचरण, विचार की स्पष्टता एवं सामग्री ज्ञान.

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, भारत स्काउट एंड गाइड छपरा के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के प्रतिनिधि मृणाल, नेहरू युवा केन्द्र छपरा के पूर्व स्वयंसेवक अमृत कुमार मांझी एवं युवा मंडल के सदस्य राकेश कुमार उपस्थित थे. सभी प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, उम्र सत्यापन हेतु दस्तावेज, पता हेतु दस्तावेज एवं एक डेमो वीडियो के आधार पर उन्हें चयनित किया गया.

0Shares

Baniyapur: विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला तोड़ एमडीएम की 92 बोरे चावल की चोरी कर ली गई है. मामला मध्य विद्यालय कोल्हुआ की है. भंडार से भाड़ी मात्रा में चावल चोरी के बाद विद्यालय प्रबंधन हैरत में है. मामले की लिखित सूचना विद्यालय की एचएम चिंता राय ने सहाजितपुर थाने को दी है.

बताया जाता है कि विद्यालय में लगभग 1100 छात्र नामांकित है. कोरोना को लेकर वर्ग संचालन पर रोक लगाई गई है. परंतु छात्रों के बीच चावल वितरण करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. प्रतिदिन विद्यालय समय में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था. शनिवार को भंडार में कुल 112 बोरे चावल शेष पाया गया था.

सोमवार को विद्यालय खुलने पर चावल वितरण के लिए जब एचएम भंडार कक्ष का ताला खोलने पहुंची तब भौचक्क रह गई. भंडार कक्ष का ताला टूटा था. अंदर घुसने पर पूरा भंडार ही खाली था. नीचे के बोरे की चावल चोरो ने छोड़ दिया था. जिसकी गिनती बीस बोरे हैं. बच्चों की निवाले की चोरी की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की है.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. बताया जा रहा है चावल की इतनी बड़ी मात्रा की चोरी में चोरों को घण्टो लगे होंगे.पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के प्राइवेट स्कूल संघ ने नगरपालिका चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार से 5 सूत्री मांग किया. जिसमें सरकार से आर्थिक सहायता के साथ-साथ विद्यालय को प्रस्वीकृति प्रदान करने तक की मांग रखी गई. अध्यक्ष सियाराम सिंह ने सारण डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजने का काम किया.

जिसमें बताया गया कि मार्च 2020 से अब तक विभाग को ज्ञापन भेजकर अन्य वर्गों की तरह प्राइवेट स्कूलों को भी आर्थिक पैकेज देने की मांग किया गया. लेकिन अनलॉक डाउन के तहत बाजार, सरकारी स्कूल, कार्यालय कोविड-19 के मानकों के अनुरूप खोलने का आदेश निर्गत हुआ यही नहीं चुनाव भी कराए गए.

 

यह है मांगे

1. भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत राइट अर्न और राइट टू हेल्थ तथा आपदा राहत दिया जाए

2. सारण जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को प्रस्वीकृति पत्र प्रदान किया जाए एवं कोड दिया जाए

3. सभी प्राइवेट स्कूलों को सैनिटाइजर एवं मास्क दिया जाए

4. बी.पी.एल. छात्रों को पढ़ाने में मिलने वाली राशि अविलंब मुहैया कराई जाए

5. प्राइवेट स्कूलों में नामांकन प्रारंभ करने का आदेश निर्गत किया जाए

इस अवसर पर सियाराम सिंह के अध्यक्षता में उपाध्यक्ष संजय कुमार महामंत्री जमाल हैदर, कोषाध्यक्ष दीनदयाल यादव, राकेश कुमार, सरफराज रशीद, अतुल कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, ब्रिज बिहारी सिंह, फिरोज आलम, शमीम अहमद, अभिषेक कुमार, शैलेश कुमार, बबलू कुमार, सुनील राम, अशोक चौधरी, राजकुमार बैठा, छोटन राय सहित दर्जनों संस्थापक गण उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जनवरी में होने वाले छठे कॉन्वोकेशन में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन संबंधित कॉलेज, विभाग में आगामी 4 जनवरी 2021 तक शुल्क सहित जमा कर सकेंगे. भरे हुए आवेदन के साथ छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड, फाईनल एग्जाम का मार्क्सशीट, दो तत्काल में लिया गया फोटो संलग्न करना होगा. वहीं पीएचडी के छात्रों को पीएचडी के विवि द्वारा जारी नोटिफिकेशन एवं रजिस्ट्रेशन स्लीप की फोटो स्टेट कॉपी निश्चित रूप से आवेदन फार्म के साथ जमा करना होगा.


जेपीविवि में होने वाले छठे कॉन्वोकेशन में भाग, लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रतिभागिता शुल्क के रूप में 800रूपये देने होंगे. जिसमें से 300 रूपया जहां डिग्री के लिए होगा वहीं प्रति प्रतिभागी बनने के लिए 500 रुपए का शुल्क विवि द्वारा जारी कन्वोकेशन फंड के अकाउंट में जमा करना होगा. स्टूडेंट अपने डिपार्टमेंट हेड के पास भी शुल्क जमा कर सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को वांछित कागजात व शुल्क की रसीद के साथ हर हाल में 4जनवरी 2021 तक अपना आवेदन फार्म संबंधित पीजी डिपार्टमेंट या पीजी कॉलेज में जमा करना होगा. पिछली बार की तरह ही इस बार भी स्टूडेंट को उनकी डिग्री भारतीय परिधान में ही मिलेगा. विवि प्रशासन ने अपने छठे कॉन्वोकेशन कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोर्ड जारी कर दिया है.

0Shares

Chhapra: नये वर्ष में चार जनवरी से बिहार के स्कूलों-कॉलेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो रही है. लिहाजा इस बाबत बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए कुछ निर्देश और प्रोटोकॉल जारी कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए कई एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

शिक्षा विभाग का दिशा निर्देश एक नजर में
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को सैनेटाइज करना जरूरी.

छात्रों के लिए हैंड सैनेटाइज की व्यवस्था उपलब्ध कराना.

डिजिटल थर्मामीटर, सैनेटाइजर, साबुन की व्यवस्था.

स्कूल बसों को चलाने से पहले सैनेटाइज करना जरूरी.

स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को सैनेटाइज करने के लिए टीम का गठन करना होगा.

छात्रों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी.

स्कूलों में एक सीट के बेंच-डेस्क को लगाना होगा.

स्टाफ रूम, ऑफिस, विजिटर रूम में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना होगा.

एजुकेशनल इंस्टीच्यूशन, स्कूल, कोचिंग, कॉलेज के सभी गेट को आने-जाने के दौरान खोलना होगा.

अभिभावक और स्टूडेंट्स के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करना.

सभी कोचिंग संस्थान फेज वाइज खोले जाएंगे.

कोचिंग संस्थानों को कोरोना रोकथाम की जानकारी जिला पदाधिकारी को देनी होगी.

एजुकेशनल संस्थानों में कोरोना गाइडलाइंस की जानकारी देनी होगी.

ज्यादा एडमिशन वाले शैक्षणिक संस्थान में दो पाली में पढ़ाई संभव.

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन वाले आयोजनों से बचने का निर्देश.

अभिभावकों और शिक्षकों के बीच वर्चुअल मीटिंग पर जोर.

नए एडमिशन में बच्चों को अभिभावक के साथ आना जरूरी नहीं.

छात्रों के स्कूलों में आने से पहले माता-पिता या अभिभावक की मंजूरी.

कोई छात्र घर में पढ़ना चाहता है तो उसे इजाजत दी जाए.

एजुकेशनल संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था.

छात्रों और शिक्षकों की नियमित स्वास्थ्य जांच.

छुट्टी की पॉलिसी को लचीला बनाने के निर्देश.

सभी कक्षाओं की परीक्षा को लेकर खास योजना बनाना.

हॉस्टल में हर बेड के बीच पार्टिशन.

ऑनलाइन स्टडी की असुविधा वाले छात्रों को हॉस्टल में रहने को प्राथमिकता.

हॉस्टल में हॉयर क्लास के छात्रों को रहने को प्राथमिकता.

हॉस्टल में आने से पहले छात्रों की स्वास्थ्य जांच.

हॉस्टल में जरूरी कर्मचारियों के अलावा दूसरों की एंट्री बैन.

मेस और किचेन की नियमित मॉनिटरिंग जरूरी.

हॉस्टल में वाई-फाई और केबल कनेक्शन की व्यवस्था.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने एक निर्देश में मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक मैट्रिक के परीक्षार्थी को 9 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड रोक लिया जाएगा.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मैट्रिक के परीक्षार्थियों को नए साल के 9 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. जो छात्र यह शुल्क जमा नहीं करेगा, उसका एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा रोक लिया जाएगा. बता दें कि कोरोना काल में भी इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित किया जाएगा.

कोरोना काल में विशेष तैयारी- बता दें कि इस साल बोर्ड द्वारा परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है. कोरोना काल में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में केंद्रों पर छह फुट के बेंच पर दो छात्र बैठेंगे. उससे छोटे बेंच पर एक छात्र को बैठाया जायेगा. इसके अलावा सेंटर पर मास्क और सेनेटाइजर रखा जाएगा.

बिहार बोर्ड ने अगले साल 2021 के फरवरी माह में होने वाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी क्रैश कोर्स के माध्यम से जिले के हाई स्कूलों में कराने की तैयारी में है.

कब होगा एग्जाम- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षा का शिड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा अगले साल फरवरी माह में 17 से 24 तारीख तक जिले में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चलेगी. वहीं एग्जाम को लेकर बोर्ड ने भी तैयारी शुरु कर दी है.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटर परीक्षा (12वीं ) का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है. अब एक फरवरी (1 february) से 12वीं की आगामी परीक्षा आयोजित होगी. बोर्ड ने यह फैसला कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है. इससे पहले बिहार में मार्च में इंटर परीक्षा लेने की बात कही जा रही थी. वहीं बोर्ड द्वारा कोरोना को लेकर भी एसओपी जारी किया जाएगा.

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट की जांच कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शेडयूल जारी करते हुए बताया कि बिहार में 1 फरवरी से 13 फरवरी तक लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षार्थियों को रविवार के दिन सिर्फ छुट्टी दिया जाएगा. बिहार बोर्ड 13 फरवरी तक तीनों संकाय की परीक्षा आयोजित कर लेगी.

0Shares

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क, जून‍ियर असोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

ये हैं जरूरी स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: SBI जूनियर एसोसिएट पोस्ट के तहत रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

स्‍टेट बैंक में लगभग 8 हजार रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. जिन उम्‍मीदवारों का नाम जारी लिस्‍ट में है वे स्‍टेट बैंक में जूनियर असोसिएट पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं. बता दें कि क्‍लर्क पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्‍यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती के लिए चयनित किया गया है वे नौकरी पाने के पात्र हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित छात्रा जाहीन फातिमा को सम्मानित किया.

कुलपति ने छात्रा को एनएसएस के माध्यम से ब्लेजर एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन होना सभी के लिए गर्व की बात है.

बता दें कि जाहीन फातिमा ने बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर परेड में शामिल होने की जगह बनायीं है. वे जेड ए इस्लामिया कॉलेज, सीवान की रसायनशास्त्र प्रथम वर्ष की छात्रा है.

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह, पीआरओ डॉ हरीश चन्द्र, वित्तीय सलाहकार एके पाठक आदि उपस्थित थे.

0Shares