Chhapra: रेनबो क्लब की ओर से इंटर स्कूल स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता क्लब अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा के मिशन कंपाउंड स्थित आवास पर हुई, जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 25 सवाल पूछे गए, जो 50 अंकों के थे। छात्रों को 50 मिनट के अंदर जवाब लिखने थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

वरीय समूह (कक्षा 9 से 12)

प्रथम स्थान: राधेश कुमार (एस. डी. एस. कॉलेज, छपरा)
द्वितीय स्थान: राहुल कुमार (राजेन्द्र कॉलेजिएट)
तृतीय स्थान: रजनीश कुमार सिंह  (राजेन्द्र कॉलेजिएट)

कनीय समूह (कक्षा 5 से 8)

प्रथम स्थान: सौम्या कुमारी (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा)
द्वितीय स्थान: आयुष कुमार (आदर्श बाल ज्ञान प्रतिष्ठान, महमदा)
तृतीय स्थान: श्रेया भारती (सरस्वती शिशु मंदिर, छपरा)


प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रो. मृदुल कुमार शरण ने अपने कर कमलों से प्रदान किया। इस मौके पर प्रो. प्रमोद कुमार, एस. एन. पाठक, सुरेश शर्मा मौजूद रहे। साथ ही क्लब की ओर से पीएचडी शोधार्थी नगमा खान को यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता के लिए सम्मानित किया गया और अंत में क्लब अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया।

0Shares

पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि आगामी 15 अगस्त से पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि सरकारी स्कूलों को सुविधायुक्त बनाने के लिए विभाग द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के बावजूद निरीक्षण के क्रम में कई कमियां पायी गई हैं। जबकि स्कूलों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से 50-50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

उन्होंने आगामी 15 अगस्त को स्कूलों में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित तस्वीरें ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सभी सरकारी स्कूलों में विद्यालय का विद्युतिकरण सुनिश्चित किया जाए। कक्षाओं में पर्याप्त संख्या में बल्ब, ट्यूब लाइट्स और पंखे चालू हालत में हों।

उन्होंने लिखा है कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया है कि पेयजल के लिए निर्मित वाटरपोस्ट के सभी नल खराब स्थिति में हैं। शौचालयों में रनिंग वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कई स्कूलों के शौचालयों में मिट्टी भरा हुआ पाया गया है। उन्होंने राज्य के सभी स्कूलों में बालक एवं बालिकाओं के लिए तीन-तीन शौचालय और महिला शिक्षिकाओं के लिए भी अलग से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

एस सिद्धार्थ ने स्कूलों के गलियारों में बेतरतीब तरीके से रखे गए टूटे हुए फर्नीचर और कबाड़ को भी हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के अच्छे कमरों में कबाड़ भरकर बच्चों की कक्षाएं कहीं अन्यत्र न लगाई जाए। साथ ही, कमरों के अभाव में अलग से पुस्तकालय और आईसीटी लैब स्थापित न किया जाए।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश तथा पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की ओर ध्यानाकृष्ट करने एवं उसे पूर्ण कराने हेतु शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से उनके सरकारी कार्यालय पर विशेष शिष्टाचार मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मंत्री से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई तत्पश्चात मंत्री ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी शिक्षकों को इसका लाभ मिल पाएगा। इतना ही नहीं बल्कि प्रखंड प्रमुख ने शिक्षकों के हित को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए NCC के प्रशिक्षित शिक्षक जिनका स्थानांतरण या विद्यालय अध्यापन के रूप में नियुक्ति अन्यत्र हो गया है उन्हें उनके मूल विद्यालय अथवा NCC वाले विद्यालय में सामंजन करने की मांग की।

साथ ही शिक्षकों के महंगाई भत्ता, आवास भत्ता अभी तक पुराने दर पर ही प्राप्त होने के मुद्दे को भी उन्होंने शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी जिसपर शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य सचिव से वार्ता कर शीघ्र फैसला लेने का आश्वासन दिया।

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने बताया कि मंत्री ने शिक्षकों से जुड़ी उक्त सभी तथ्यों पर अपना विशेष ध्यान आकृष्ट करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार शीघ्र ही शारीरिक शिक्षकों तथा NCC प्रशिक्षित शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली है, जिससे जल्द ही आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बिहार के शिक्षकों और शिक्षा की समस्या को लेकर सदैव चिंतित रहती है तथा जल्द ही वृहद घोषणा के तहत शिक्षकों को हर संभव लाभ प्राप्त हो सकेगा एवं रात्रि प्रहरी का भी वेतन दोगुना होने पर भी उन्होंने विशेष बल दिया।

0Shares

Chhapra: सिपाही भर्ती परीक्षा के मौके पर बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने  भिखारी चौक समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया

अधिकारियों ने लोकमान्य उच्च विद्यालय, न्यू ए एन डी, पब्लिक स्कूल, भिखारी चौक समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षकों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से स्वच्छ और कदाचारमुक्त तरीके से कराई जाए।

अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी संबंधित कर्मियों को सतर्क रहने को कहा।

0Shares

Chhapra: एन एस एस, राजेंद्र महाविद्यालय द्वारा परिसर और आसपास की बस्तियों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बस्तियों में रह रहे उन लोगों तक लोकतंत्र की अहमियत पहुँचाना था, जो अब भी मतदान प्रक्रिया और अपने मताधिकार को लेकर जागरूक नहीं हैं। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, यह हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है। आज एन एस एस के माध्यम से समाज के उन कोनों तक लोकतंत्र कि रोशनी पहुँचने का प्रयास किया गया है, जहाँ जागरूकता की सबसे अधिक आवश्यकता है।

अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने बस्तियों में जाकर खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर वोट डालने तक की प्रक्रिया को समझाया। स्वयंसेवकों ने न केवल लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताया, बल्कि उन्हें नैतिक कर्तव्यों के निर्वाह के लिए भी प्रेरित किया।

अभियान को सफल बनाने में एन एस एस के स्वयंसेवक रोबिन सिंह, रूपेश कुमार, सलोनी कौशिक, साक्षी कुमारी, अनिशा कुमारी, सचिन कुमार चौरसिया, अनुज कुमार, आदित्य सिंह व भास्कर कुमार ने अहम भूमिका निभाई। स्वयंसेवक बस्तियों में जाकर घर-घर में संपर्क किया और सरल भाषा में लोगों को मतदान का महत्व समझाया।

कहीं संवाद हुआ, कहीं छोटी बैठकें हुईं तो कहीं स्थानीय बुजुर्गों को समझा कर जागरूकता का दीप जलाया गया।

इस अवसर पर डॉ.अनुपम कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. तनु गुप्ता, डॉ. गोपाल समेत कई शिक्षक उपस्थित थे जिन्होंने स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया । अभियान के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण एकेडमी, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय समेत कई केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने साफ-सफाई, निगरानी व्यवस्था और समयबद्ध संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब एवं लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से स्थानीय साधुलाल स्कूल में मिशन सखी के तहत सेनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाया गया।

इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा: प्रधानाध्यापिका 

छपरा की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह जी के द्वारा माहवारी से संबंधित जानकारी,सुरक्षा एवं उपचार के बारे में बच्चियों को बताया गया साथ ही पैड को कैसे उपयोग करना है एवं उपयोग करने के बाद कैसे नष्ट करना है इसकी भी जानकारी दी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा।

छपरा विधानसभा के पचासी प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है: शैलेन्द्र सेंगर 

वहीं भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि अब तक वो कई मशीन बहुत सारे स्कूलों एवं कॉलेजों में लगवा चुके है इससे बच्चियों को बहुत राहत मिलती है। छपरा विधानसभा के पचासी प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है और शेष पन्द्रह प्रतिशत जगहों पर जल्द ही मशीन लगा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से लायन कुंवर जायसवाल ने किया।

उक्त कार्यक्रम में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लायन अली अहमद, लायन विकाश गुप्ता, लियो उज्जवल मिश्रा,लियो अमर जायसवाल, लियो अनिल सोनी, काजल गुप्ता सहित कई सदस्य एवं प्राचार्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra/Patna: भाजपा नेता और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर शिक्षकों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।

अपने अनुरोध पत्र में शिक्षक नेता डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि वैसे नियोजित शिक्षक जो परीक्षा के उपरांत विशिष्ट शिक्षक या विद्यालय अध्यापक बने हैं, उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ प्रदान किया जाए। साथ ही, दूरी के आधार पर महिला एवं पुरुष शिक्षकों के आवेदन पर सम्यक विचारोपरान्त उनका यथाशीघ्र स्थानांतरण किया जाए।

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए यह मांग की है कि सारण प्रमंडल के TRE 1 एवं TRE 2 में नियुक्त शिक्षकों को इंक्रीमेंट तथा जो शिक्षक नगर क्षेत्र में पदस्थापित हैं, उन्हें सिटी ट्रेवल अलाउंस का लाभ भी दिया जाए।

अपना मांग पत्र सौंपते हुए डॉ धर्मेंद्र ने कहा कि वित्तरहित विद्यालय, इंटर कॉलेज और डिग्री महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को ससमय वेतन देने की व्यवस्था शिक्षा विभाग की ओर से सुनिश्चित की जाए। साथ ही, राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की सेवा नियमित कर उनकी सेवानिवृत्ति की सीमा 65 वर्ष की जाए।

शिक्षक नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह की मांगों को गंभीरता से लेते हुए माननीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं पर सकारात्मक हस्तक्षेप करने का आश्वासन दिया है।

0Shares

Bettiah, 16 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला स्थित लौरिया ब्लॉक के बागड़ कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट की करीब 385 छात्राओं का पंजीयन विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया, जिससे उन्हें डमी पंजीयन नहीं मिल सका। इसको लेकर आज छत्राओं ने आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे 727 को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया।

छात्राओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की गई है

सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर और लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाकर सड़क खाली कराई। अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति पंजी की भी जांच की गई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जहां सरकार ने इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की गई है।

 

स्कूल के प्रधानाध्यापक देवकांत सिंह ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को ही विद्यालय का पदभार संभाला है। रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य उनके कार्यभार संभालने के पहले का है। बीडीओ और बीओ ने कहा कि मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही हैं।

 

0Shares

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की तुरंत गणना की जाए और इन पदों पर भर्ती के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए।

बिहार की महिलाओं को ही मिलेगा 35% आरक्षण: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि 35 प्रतिशत महिला आरक्षण का लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। राज्य सरकार पहले ही इस फैसले को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है, ताकि बिहार की निवासी महिलाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जा सके।

महिलाओं के 35 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले एक्स पर पोस्ट शेयर किया था और उन्होंने लिखा था कि

“आप सबको पता है कि अब बिहार राज्य की सभी सरकारी सेवाओं/ संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में सिर्फ बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में 1 लाख 51 हजार 579 रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न चरणों में होने वाली इन नियुक्तियों में भी बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ अनुमान्य होगा। साथ ही संविदा या आउटसोर्स पर होने वाली नियुक्तियों में भी बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही इसका लाभ मिलेगा। सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां रिक्तियां उपलब्ध हैं, उन सभी रिक्तियों को भरने की कार्रवाई शीघ्र की जाए ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके। हमलोग राज्य में महिला सशक्तीकरण एवं समाज में महिलाओं की सक्रिय एवं सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति संकल्पित हैं”।

0Shares

Chhapra: सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी अब अंतिम दौर में है। यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। हर कक्षा में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और इनकी लाइव निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव वाले केंद्रों पर विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए हैं और  बिजली बाधित होने पर जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए चयन पर्षद के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एवं सभी केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।

0Shares

Education: जिला कंप्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण (जिला स्कूल कैंपस, छपरा में अवस्थित) में छह माह के कोर्स Basic Computer Education and Information Technology में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह नामांकन वर्ष 2025 के प्रथम (17वां) बैच के लिए होगा।

पहले आएं, पहले पाएं के तर्ज पर होगा नामांकन

कुल 140 छात्र/छात्राओं का नामांकन पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर किया जाएगा।

31 जुलाई तक होगा आवेदन

इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कार्यालय समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला कंप्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, छपरा में आकर नामांकन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

नामांकन लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) होनी चाहिए। नामांकन के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • पहचान पत्र
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो

साथ ही नामांकन के समय ₹1,150/- (एक हजार एक सौ पचास रुपये) शुल्क जमा करना होगा।

0Shares