Chhapra: एन.सी.सी, राजेंद्र कॉलेज, छपरा के तत्वावधान में एन.सी.सी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शारीरिक बलवर्धन तथा मानसिक ज्ञानवर्धन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विदित है कि इस बार उस वर्ष एन.सी.सी अपना अमृत महोत्सव मना रहा है और नवम्बर के हर चौथे सप्ताह भी यानी इस वर्ष 26 नवंबर को एन.सी.सी दिवस मनाया जाएगा। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता आयोजित की गई है । अतिथियों के स्वागत के उपरांत बैलून उड़ाकर मार्च पास्ट को रवाना किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

उसके उपरांत कैप्टन संजय कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि एन.सी.सी का 75 वर्ष पूरा हो चुका है, वहीं यह कॉलेज 85 वर्ष पुराना है तथा राजेंद्र कॉलेज की 1/7 एन.सी.सी कंपनी 65 वर्ष पुरानी है । राजेंद्र कॉलेज के लिए यह गौरव की बात है अतः सभी कैडेटों से यह उम्मीद है कि वे बेहतर कार्य करेंगे । प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एन.सी.सी की पहचान है जो जीवन में कामयाबी के लिए बहूत आवश्यक है।

उन्होंने कैडेटों का आने वाले प्रतियोगिता हेतु शुभकामना दी। प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल नबी अहमद ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति ध्यान और एकाग्रता मंज़िल को क़रीब पहुँचाती है। समादेसी पदाधिकारी कर्नल एन एस नेगी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए एन.सी.सी के गौरवशाली इतिहास का ज़िक्र किया और कहा कि आप जैसे होनहार कैडेट ही इस इतिहास को और प्रखर बनाते हैं, अतः एन.सी.सी के दौरान जो आपने सीखा उसे जीवन में ढालना आवश्यक है।यह आपके लिए कामयाबी का रास्ता बनाएगी।

एन.सी.सी आधिकारिक कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन इन दो दिनों में किया जाएगा। कल दौड़ प्रतियोगिता का फ़ाइनल होगा और विजेता सभी प्रतिभागियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा । इस दौरान सुबेदार मेजर जुबराज गुरुंग, हवालदार लाल हुसैन आदि समेत सैकड़ों की संख्या में कैडेट उपस्थित थे । शिक्षकों में प्रो. पूनम, प्रो. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. शादाब हाशमी,

डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. विशाल कुमार, जा. सुनील कुमार पाण्डेय और हरिहर मोहन आदि ने प्रतियोगिता के सुचारु संचालन में अपना सकारात्मक योगदान दिया।

0Shares

मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी: एसडीएम

एनसीसी कैडेट्स को सहयोग का किया गया आह्वान

Chhapra: जैसे मतदाता होंगे वैसा ही सरकार, शासन और प्रशासन होगा. स्वस्थ्य और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में जागरूक वोटर की महत्तवपूर्ण भूमिका है. इसमे युवाओं की भूमिका अहम हो जाती है. उक्त बातें सदर एसडीएम सह ईआरओ संजय कुमार राय ने शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित युवा जागरूकता कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग युवाओं को मतदाता बनाने और चुनाव में सक्रिय भाग लेने के प्रति अति संवेदनशील है. इसके तहत 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित छात्रों से अपना, परिवार या पड़ोस के छूटे हुए लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को प्रेरित किया. उन्होंने घोषणा किया कि बेहतर कार्य करने वाले छात्रों के साथ विद्यालय को भी सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा.

मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए मतदाता सूची में जेंडर रेशियो, युवाओं की कम प्रतिशत की जानकारी आकर्षक ढंग से दिया. उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. ऑफलाइन मोड में बीएलओ के माध्यम के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से चुनाव आयोग के पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से स्वयं नाम जोड़ने, सुधारने और विलोपन की पूरी प्रक्रिया को समझाया. पूर्व में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया.

अतिथियों का स्वागत सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए चुनाव संबंधी गतिविधियों में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक डॉ विकास कुमार सिंह ने करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता का आह्वान किया. मौके पर कोश्चन-ऐंसर सेशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिया दीक्षित, रोहन सिंह, कल्पना, मोइन बाबु, अचिती त्रिवेदी आदि छात्रों ने प्रश्न पूछे जिसका डीईओ श्री एकबाल ने संतोषजनक जवाब दिया. मौके पर सदर बीडीओ विनोद आनंद, मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद, सुनील कुमार, बीएलओ प्रवीण कुमार और मो नसीम अख्तर समेत विद्यालय के शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे.

एनसीसी कैडेट्स नाम जोड़ने में करेंगे सहयोग

राजेंद्र कालेज में एनसीसी के सेवन बिहार बटालियन के अमृत महोत्सव के अवसर पर चुनाव जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कैडेट्स को पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए सहयोग का आह्वान किया गया. मौके पर प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव, कैप्टन संजय कुमार, कैप्टन विश्वमित्र पांडेय, प्रो प्रशांत कुमार सिंह, प्रो देवेश रंजन, हरिहर प्रसाद, प्रो एनपी वर्मा, प्रो संजय भट्ट, प्रो विशाल कुमार सिंह, एथलीट निर्मल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

0Shares

नही ली जाएगी अतिथि शिक्षकों की सेवा : डीईओ

Chhapra: सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवा लेना से मना किया गया है.

जारी पत्र में डीईओ ने कहा है वैसे विद्यालय जहां बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति विषय के अनुरूप की जा चुकी है. उन विद्यालय में उस भाषा के अतिथि शिक्षकों से सेवा नही ली जाएगी.

इस आशय से संबंधित पत्र निदेशक द्वारा जारी किया गया है जिसके आलोक में सारण डीईओ द्वारा पत्र निर्गत करते हुए सभी विद्यालयों को निदेशित किया गया है कि अगर उनके विद्यालयों में भी बीपीएससी द्वारा जिस विषय पर बीपीएससी के शिक्षक नियुक्त हो चुके है उस विषय के अतिथि शिक्षकों से सेवा ना ली जाए.

0Shares

नव नियुक्त अध्यापकों के विद्यालय में योगदान से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में नव नियुक्त अध्यापकों के विद्यालय में योगदान से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित पदाधिकारीगणों को आवश्यक निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सॉफ्टवेयर में सभी डाटा को सही ढंग से प्रविष्टि के उपरांत Randomisation का कार्य प्रारंभ करें। बताया गया कि Randomisation के उपरांत वर्ग 1-5 तक कुल 1271, वर्ग 9-10 तक कुल 692 तथा वर्ग 11-12 के 857 कुल 2820 औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों का विद्यालयवार अलग-अलग नियुक्ति पत्र तैयार कर कार्यक्रम बनाकर वितरित किया जाय।

चयनित शिक्षकों को दिनांक 15.11.2023 से दिनांक 21.11.2023 तक विद्यालय चयन हेतु नियुक्ति पत्र वितरण का हेतु कार्यक्रम का निर्धारण करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया.

इन स्थानों पर मिलेगा नियुक्ति पत्र

वर्ग 01 से 05 तक के अध्यापकों का विद्यालय चयन हेतु नियुक्ति पत्र दिनांक- 16.11.2023 से दिनांक 19.11.2023 तक एवं छूटे हुए अभ्यर्थी दिनांक-23.11.2023 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र सारण में वितरित किया जाएगा।

वर्ग -09 से 10 तक के अध्यापक के लिए विद्यालय चयन हेतु दिनांक 16.11.2023 से 17.11.2023 तक, प्रेक्षागृह सारण में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

वर्ग -11 से 12 तक के अध्यापक के लिए विद्यालय चयन हेतु दिनांक-18.11.2023, 19.11.2023 एवं 21.11.2023 को प्रेक्षागृह सारण में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को निर्धारित स्थल पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के समय निश्चित रूप से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, काउंसिलिंग पत्र. औपबंधिक नियुक्ति पत्र लाना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही संबंधित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात् अपने संबद्ध विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा योगदान स्वीकृत करते समय अभ्यर्थी के सत्यापन हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधान को अपने स्तर से इस बात का ध्यान रखने को कहा गया कि वे पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि क्या विद्यालय में योगदान करने वाले विद्यालय अध्यापक वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। क्या यह वहीं व्यक्ति हैं, जिनकी काउंसिलिंग सफलतापूर्वक हुई है. क्या यह वही व्यक्ति हैं, जिन्हें 02.11.2023 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था।

साथ ही विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि उनके नियुक्ति पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में नवनियुक्त शिक्षक का फोटो तथा पूर्ण विवरण भरकर उसे हस्ताक्षरित कर वे स्वयं आकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि यदि विभाग से विद्यालय में योगदान करने संबंधी प्रपत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है तो वे अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करने हेतु अपने स्तर से एक प्रपत्र का निर्माण कर नियुक्ति पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि है वे वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी की आवश्यकतानुसार सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संदर्भित स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला गोपनीय शाखा को समयपूर्व अनुरोध पत्र देना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त पत्र वितरण स्थल पर समुचित मात्रा में पेयजल की व्यवस्था निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

छपरा के वीo आईo पीo स्कूल में प्रकाश पर्व दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम में बच्चों के प्रदर्शन ने मचाई धूम

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व दीपोत्सव एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने व्रतियों का आकर्षक स्वरुप धारण कर लोगों में इस महापर्व की महत्ता का विशेष सन्देश दिया। बच्चों को सजाने हेतु विद्यालय की अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। दिवाली के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा बच्चों हेतु रंगोली, दीप-सज्जा, रूप-सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाईं।

सभी ने एक से एक बढ़कर रंगोलियाँ बनाई, आकर्षक दीप सजाये तथा रूप-सज्जा के अंतर्गत राम-लक्ष्मण आदि का रूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार मोहित कर लिया कि लोगों की नजरें उनसे हटी ही नही। ततपश्चात विभाग द्वारा उनमे से श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के लिए चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया और कहा कि जिस प्रकार दीप अंधकार दूर करते हैं ठीक इसी तरह छोटे–छोटे प्रयासों से बड़ी कठिनाइयों को भी दूर किया जा सकता है।

प्राचार्य ने भी बच्चों की अप्रतिम प्रयासों और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्सावर्धन करते हुए कहा कि दीपोत्सव और छठ महापर्व हमारे परम्पराओं और विरासत को संजोए रखता है जिससे अनेकता में एकता मिलता है। विद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख श्री विपिन कुमार सिंह ने भी विभाग में आयोजित छठ महापर्व कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं के उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु प्रशंसा की तथा उन्होंने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की। इसके साथ-साथ इस उत्साह भरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक/अध्यापिकागण तथा हजारों की संख्या में अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।।

0Shares

नवनियुक्त शिक्षकों को मिला विद्यालय, 11 तक शिक्षण कार्य उसके बाद होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Chhapra: बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को स्कूल का निर्धारण करते हुए विद्यालयों में योगदान देने का निर्देश दे दिया गया है.

सारण डीईओ ने पत्र जारी करते हुए सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के नवनियुक्त शिक्षको को 11 नवंबर तक विद्यालयों में योगदान देकर शैक्षणिक कार्य करने का निर्देश दिया है. हालांकि यह वैसे नवनियुक्त शिक्षकों की सूची जारी की गई है . जो पहली बार शिक्षक बने है.

ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आवंटित प्रखंड में आगामी 13 से 18 तक आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लेना होगा.

डीईओ के जारी पत्र में सारण जिले के 20 प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 852 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्ति की गई है. इसके बाद शेष बचे नवनियुक्त शिक्षक जो पूर्व से किसी न किसी विद्यालय में कार्यरत है उनको विद्यालय आवंटित किया जायेगा. विषयवार शिक्षक की उपयोगिता के अनुसार ही सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय आवंटन में ज्यादातर शिक्षकों को अपग्रेड विद्यालय आवंटित किए गए है जहां पूर्व से एक भी शिक्षक नहीं थे.

0Shares

सारण में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का कटा वेतन

Chhapra: शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने के बाद जुलाई से लगातार विद्यालयों का गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधरी साथ ही साथ बिना सूचना के कोई शिक्षक विद्यालय से गैरहाजिर नहीं रह रहा है. लेकिन इतनी कराई के बाद भी कई ऐसे शिक्षक है जो अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला रहे है. लेकिन विभाग चुस्त दुरुस्त है और अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है.

विगत 29 सितंबर 23 से 26 अक्टूबर 23 तक सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश डीईओ ने जारी किया है. सारण के 20 प्रखंड में जांच के दौरान स्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन कटा है. इस सूची में कई ऐसे शिक्षक भी है जो उक्त तिथि के अंदर किए गए जांच के दौरान लगातार अनुपस्थित है यानी एक ही शिक्षक बार बार बिना सूचना के अनुपस्थित है. लिहाजा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नही जाता होगा.

0Shares

कम्प्यूटर आपरेटर व आदेशपाल की विद्यालयों मे नियुक्ति हो, प्रधानाध्यापको ने बैठक कर उठाई मांग

जलालपुर: प्रखंड के 125 प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में कंप्यूटर और व आदेश पाल की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से मांग उठाई है. इस संबंध में जलालपुर के प्रधानाध्यापको ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में गुरुवार की संध्या बैठक आयोजित की.

प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड व जिले के एच एम कंप्यूटर के मामले में दक्ष नहीं हैं और उन्हें प्रतिदिन आन लाईन रिपोर्ट देने के लिए कहा जाता है. उन्हे बाहर साईबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है. वहां पैसा व श्रम दोनो का अत्यधिक व्यय है. वही कार्य मे देरी से सभी एच एम तनाव में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र बहाली करे.जिससे कार्यों का निष्पादन शीघ्र हो सके. इससे सभी मानसिक तनाव से मुक्त होकर बेहतर शिक्षण कर सकेंगे. वहीं सभी प्रधानाध्यापकों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाए.सभी प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से विद्यालयो में आदेश पाल की भी नियुक्ति की मांग की है.

मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा, हरिदयाल यादव, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडेय, रघुनाथ सिंह, जमील अख्तर, बबलू गुप्ता, अलाउद्दीन, रीता देवी, कुंती देवी रीता पाल, धुरेद्र कुमार राय, उमाशंकर साह, मुकेश यादव, कन्हैया महतो , सुधाकर मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, रामानंद शाह, अमित गिरि, जितेन्द्र कुमार, आनंद कुमार अभय तिवारी सहित दर्जनो प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  जिला के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम में जिले के नव नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

गौरतलब हो कि जिले के 2800 शिक्षक / शिक्षिकाओं की काउंसलिंग हुई है। इन शिक्षक / शिक्षिकाओं में से 1000 शिक्षक / शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा गांधी मैदान में आयोजित समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

शेष 1800 शिक्षक / शिक्षिकाओं को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित वितरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सारण एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बिहार के विकास एवं लोगो को रोजगार के लिए प्रयासरत है। सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रारंभ से प्रयासरत है। बिहार देश का पहला राज्य है,जिसने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरे फेज की भी शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी अल्प अवधि में इतनी बड़ी संख्या में पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर बिहार ने देश के सामने एक मिसाल कायम किया है। BPSC ने विज्ञप्ति संख्या 26 / 2023दिनांक 30.05.2023 को जारी किया एवं 15 जुलाई 2023 तक ONLINE आवेदन प्राप्त कर लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया।

24, 25 एवं 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई एवं बहुत ही अच्छे तरीके से इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन भी काबिल-ए-तारीफ है। बहुत ही जल्द 17–19 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित कर अभ्यर्थियों की 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक काउन्सिलिंग करायी गयी और आज 2 नवंबर 23 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर आप सभी को प्राप्त हुआ सबों के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कर दी गई है।

पूरे बिहार में कुल 120336 ( एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस) शिक्षकों का चयन हुआ है ।जिसमें 57854 (सन्तावन हजार आठ सौ चौवन) महिला शिक्षक है। जो 48 प्रतिशत है, यह आधी आबादी के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।

बिहार (चयनित )

प्राथमिक शिक्षक 70545

माध्यमिक शिक्षक26089

उच्चतर माध्यमिक शिक् 23702

कुल : 120336 जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अविभावकों से भी ज्यादा है,अतःसभी से आशा है कि जो जबाबदेही आपको सौपी गई है, उसे आप सभी सफलता पूर्वक निभाएंगे।

0Shares

दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2023 में राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सुरेंद्र राम मंत्री श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया।

साथ मंच पर रामानुज प्रसाद विधायक सोनपुर, प्रोo विधानचंद्र भारती प्राचार्य राजेंद्र कॉलेज, प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा , संजय सिन्हा उप निदेशक (नियोजन ) , पटना, अमित कुमार उप निदेशक , सारण प्रमंडल, अश्वाजीत पराशर, सहायक निदेशक, पटना, शोभा कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, गोपालगंज, राजेश कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सीवान मौजूद थे।

रोजगार मेला में कुल 25 निजी कंपनी ने भाग लिया। श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे । मेला में माननीय मंत्री के द्वारा लाभुकों को टूल किट, स्टडी किट, KYP प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नियोजक के द्वारा कुल 970 Biodata प्राप्त किया गया जिसमें कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया 02/11/2023 को भी जारी रहेगी।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- एक के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि भारत संघ के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है, इसलिए उनकी जयंती को 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनकी दूरदर्शिता के करण ही रियासतों का विलय भारत संघ में संभव हो सका।

इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ लिया गया। इस समारोह में प्राचार्या सहित कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ अंबिका श्रीवास्तव, डॉक्टर बबीता वर्धन, डॉ शबाना प्रवीण मलिक, प्रोफेसर नम्रता कुमारी, डॉ आंचल सिंह, डॉ कुमारी नीतू सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार की भागीदारी रही।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए पटेल की कर्तव्यनिष्ठा एवम दूरदर्शिता से छात्रों को प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. तनुका चटर्जी सहित दर्जनों छात्रों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की।

0Shares