छपरा: स्थानीय बी सेमिनरी उच्च विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा तृतीय सोपान परीक्षण शिविर लगाया गया है. शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य हीरा प्रसाद ने किया. अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड संस्थान छात्रों को स्वावलंबी, साहसी, ऊर्जावान बनाने के साथ साथ उन्हें सभी कार्यों के करने के लिये दक्ष बनाती हैं.

आगामी 1 अक्तूबर तक चलने वाले शिविर में परीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, त्रिवेणी कुँवर और स्काउट शिक्षक सुरेश प्रसाद के संरक्षण में बी सेमिनरी, गाँधी उच्च विद्यालय छपरा, सारण एकेडमी छपरा, उच्च विद्यालय नैनी, उच्च विद्यालय खलपुरा,लोक मान्य उच्च विद्यालय छपरा के कैडेट भाग ले रहे हैं .

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने PG थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि PG थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है और फर्स्ट सेमेस्टर का जल्द ही जारी किया जायेगा. इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

0Shares

छपरा: प्रधानाध्यापक प्रमोशन एवं वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा.अब तक कुल 11 शिक्षक इस अनशन में शामिल हुए हैं.

संघ के सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि दूसरे दिन इस अनशन को समर्थन देने वाले शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है अब कुल 11 शिक्षक इस आमरण अनशन में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अनशन के दूसरे दिन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों से मिलने नहीं आये, और नाही इस मामले को लेकर विभाग संवेदनशील है. अगर विभाग द्वारा मांगो के संदर्भ में कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो सोमवार से शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में कार्य पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाएगा.

0Shares

छपरा: प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मध्यविद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता की गयी थी. उसके बाद भी शिक्षकों की प्रोन्नति नही की गयी. इसके अलावे स्नातक वेतन मान सूचि में छूटे हुए शिक्षकों का नाम समाहित करने की मांग की गयी थी. लेकिन इस विषय पर विभाग ने अब तक कुछ नही किया है. जिसके कारण शिक्षक रोष में है.

विभाग ने नियोजित शिक्षक के सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य भी अधर में है.अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक आमरण अनशन पर है. अनशन करने वालों में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार विजय, उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सचिव सच्चिदानंद सिंह शामिल है.इस अवसर पर जिले के सैकड़ों प्रारंभिक शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा: नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने छात्रों को राहत दी है. अब 30 सितम्बर तक विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर इसकी सुचना दी है.
0Shares

छपरा: नर सेवा से ही नारायण की सेवा की जा सकती है. इसी संकल्पना के साथ स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिवार ने भी समाज सेवा का बीड़ा उठाया है. अपने समाजसेवा के दायित्वों में सजग विद्यालय परिवार अब गत दिनों जिले में आये भीषण बाढ़ में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है.

विद्यालय परिवार द्वारा एक ओर जहाँ पीड़ितों की सहायता के लिए शिविर लगाकर भोजन आदि उपलब्ध कराया गया वही दूसरी ओर हरिजन बस्ती में रह रहे बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुँचाने का काम किया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि गत दिनों बाढ़ की विभीषिका से सारण जिला ग्रसित था. जिसमे हजारों लोग पीड़ित हुए थे. बाढ़ पीड़ितों के लिए विद्यालय परिवार द्वारा दयालचक में चिरांद विकास परिषद् के सहयोग से शिविर लगाया था. वही बाढ़ का पानी उतरने के बाद जीवन-यापन के लिए जूझ रहे टेकनिवास के रेवाड़ी गाँव के हरिजन बस्ती के लोगों को राहत पहुंचाई गयी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे.

आपको बता दें कि विद्या मंदिर परिवार इसके पूर्व दलित बस्ती के लोगों को शिक्षित करना, सरोवर को स्वच्छ रखने के लिए गोद लेना, पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण आदि समाजसेवा के कार्य करता आया है.

0Shares

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidayala Sanghathan – KVS) ने 6205 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर से आरम्भ होगी.

पदों का विवरण: कुल पद 6205
पद: प्रधानाध्यापक (Principal)
रिक्तियों की संख्या: 90
आयु सीमा: 35 से 50 वर्ष अधिकतम
वेतनमान: रुपये 15600 – 39100/- (ग्रेड पे 7600/-)

पद: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher – PGT)
रिक्तियों की संख्या : 690
आयु सीमा: 40 वर्ष अधिकतम
योग्यता: पोस्ट ग्रेजूएट और बीएड डिग्री 50 प्रतिशत के साथ
वेतन: रुपये 9300 – 34800/- (ग्रेड पे 4800/-)

पद: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher – TGT)
रिक्तियों की संख्या: 926
आयु सीमा: 35 वर्ष अधिकतम
योग्यता: ग्रेजूएट और बीएड डिग्री 50 प्रतिशत के साथ और CTET
वेतन: रुपये9300 – 34800/- (ग्रेड पे 4600/-)

पद: प्राइमरी टीचर (Primary Teacher)
रिक्तियों की संख्या: 4499
आयु सीमा: 30 वर्ष अधिकतम
योग्यता: इंटरमीडिएट 50 प्रतिशत के साथ और CTET अथवा B.Ed
वेतन: रुपये 9300 – 34800/- (ग्रेड पे 4600/-)

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. सामान्यतः देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ पोस्ट ग्रेजूएट और बीएड डिग्री और शिक्षक कार्य का अनुभव होना चाहिए. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं. पद वर्ग शुल्क
1 प्रिंसिपल सामान्य वर्ग / ओबीसी रूपये 1000/-
अन्य आरक्षित वर्ग कोई शुल्क नहीं

2 अन्य पद सामान्य वर्ग / ओबीसी रूपये 750/-
अन्य आरक्षित वर्ग कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidayala Sanghathan – KVS) में उपर्युक्त पदों पर http://kvsangathan.nic.in या http://www.mecbsekvs.in वेबसाइट पर लॉग-इन कर 17 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यहाँ क्लिक कर देखे पूरी अधिसूचना

0Shares

छपरा: सारण एथेलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सोनपुर में आयोजित खेल स्पर्धा में सीपीएस के दसवी के छात्र प्रिंस ने पदकों की झड़ी लगा दी है.

प्रिंस ने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गो में जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो और शॉटपुट में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और पदकों की झड़ी लगाते हुए खूब वाहवाही बटोरी है.

प्रिंस ने अपने प्रतिभा से अपने माता संतोला देवी और पिता अनिल सिंह के साथ साथ विद्यालय और छपरा शहर का भी नाम रौशन किया है.

0Shares

छपरा: शिक्षकों के बकाये राशि के भुगतान में हो रही देरी के खिलाफ आक्रोशित शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बंधक बना लिया. घंटों बंधक बनाये रखने के बाद डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के आश्वासन के बाद बीइओ को बंधन मुक्त किया गया.

 मामला गुरुवार को तब पेश आया जब सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जिले के सभी बीईओ की बैठक चल रही थी. बीच में ही एकमा प्रखंड के दर्जनों शिक्षक अपने बकाये राशि के भुगतान को लेकर बैठक स्थल पहुंचे.
बीईओ मीना कुमारी से शिक्षकों ने प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान का आग्रह किया गया. लेकिन बीइओ मीना कुमारी द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण सम्बंधित मामला हाईकोर्ट में चलने का हवाला देते हुए बकाया राशि भुगतान की मनाही कर दी गयी. इतना सुनते ही शिक्षक उग्र हो गए. बैठक के बीच में ही उन्होंने बकाया राशि भुगतान के सम्बन्ध में अन्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से चर्चा की जिसपर सभी पदाधिकारियों ने अपने प्रखंडों में बकाया राशि भुगतान कर दिए जाने की बात कही गयी.  शिक्षकों ने  इस बात को बीइओ मीना कुमारी तक पहुँचाया और राशि भुगतान करने की मांग की लेकिन उनके द्वारा बार बार भुगतान नहीं करने की बात ही कही जा रही थी.
आखिरकार इस पूरे घटना में डीपीओ धनंजय पासवान ने हस्तक्षेप करते हुए तीन दिनों में बकाया राशि के भुगतान का आश्वासन दिया जिसके बाद शिक्षक शांत हुए.
 
उधर इस घटना को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का शिष्टमंडल डीइओ चन्द्र किशोर यादव से मिला और उन्हें एकमा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली से अवगत कराया. जिस पर डीइओ ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.
 
इस अवसर पर मुकेश कुमार, संजय कुमार भारती समेत एकमा प्रखंड के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
0Shares

छपरा: विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को एमडीएम से लाभान्वित कराना विद्यालय प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी बन गयी है.
 
मध्याहन भोजन योजना बिहार के निदेशक हरिहर प्रसाद ने सभी डीपीओ को पत्र भेजकर विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को मध्याहन भोजन योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. कार्यालय द्वारा भेजे गये पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि विद्यालय में उपस्थित बच्चों की तुलना में लाभान्वित बच्चों की संख्या कम है.
 
राज्य स्तर पर यह संख्या वृहद् हो जा रही है. जिससे पता चलता है. कि विद्यालय में आने वाले बच्चे गुणवत्ता, रखरखाव सहित अन्य कारणों से एमडीएम का लाभ नहीं लेते है. इस परिस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को एमडीएम का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें.
0Shares

छपरा: उरी की घटना से देश गुस्से में है. पाकिस्तान की इस घिनौनी करतूत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. घटना में शहीद सैनिकों के प्रति सभी श्रद्धांजलि दे रहे है साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ़ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

img-20160921-wa0052
पुतला जलाते शिक्षक

बुधवार को परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ की छपरा ईकाई द्वारा पाकिस्तान विरोधी नारा लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया. शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में सैकड़ो शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री से इस कायराना हमले का मुहतोड़ जवाब देने की मांग की है. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी आप आगे बढे बिहार के शिक्षक आपके साथ है’ 

शिक्षक संघ ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर नवाज शरीफ का पुतला जलाते हुए शिक्षको ने कहा कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा. छपरा टुडे से हुई बातचीत में शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर ने कहा कि देश शोक में है. वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. देश के प्रधानमंत्री इस घटना का मुहतोड़ जवाब पाकिस्तान को दें. देश के जवान अपने साथी की मौत से आक्रोशित है. उन्हें बस एक आदेश की जरुरत है. यह सही समय है जब पाकिस्तान को उसकी औकात दिख जाएगी. उन्होंने कहा कि देश की खातिर बिहार के शिक्षक भी जान की बाजी लगाने को तैयार है.

इस मौके पर रविन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, हरी बाबा, विकाश, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद, ब्रजेश कुमार, शौकत अली सहित कई शिक्षक शामिल थे.

0Shares

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सोनपुर इकाई द्वारा मंगलवार को स्थानीय स्कूल में नूतन पुरातन सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने कहा कि अभाविप विगत 67 वर्षो से राष्ट्र हित एवं छात्र हित में कार्य करती आ रही है. यही कारण है की आज देश हित में अपने प्राणों की आहुति देने वाले छात्रो की बड़ी संख्या के साथ अभाविप को विश्व् का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त हुआ है.

वहीं पूर्व प्रदेश सह मंत्री तनुज सौरभ ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओ ने अपनी कार्यशैली के बदौलत ही जहाँ एक ओर देश में राष्ट्रभक्त छात्र संगठन अपनी अलग पहचान बनाई है वही दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में कॉलेज कैंपस में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों में हुए छात्र संघ चुनाव में भी जीत हासिल किया है।

वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेंद्र चौरसिया, नगर मंत्री महेश राज, दिव्यांशु गौतम, रवि कुमार सिंह, सरोज कुमार, अजय कुमार, रोहित सिंह, कुँवर किशन, सत्येन्द्र कुमार, विनोद कुमार आदि ने अपने विचार रखें. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार सिंह और संचालन जिला संयोजक आकाश कुमार ने किया.

कार्यक्रम में सोनपुर इकाई के पुराने कार्यसमिति को भंग कर नयी कार्य समिति की घोषणा भी की गयी. जिसमे प्रो० रौशन कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष, विकाश किशोर गौतम उर्फ़ ‘विक्की’ को नगर मंत्री, यशवंत कुमार, आशीष कुमार सिंह, आदित्य कान्त को सह मंत्री, सोनू कुमार को कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह को कार्यालय मंत्री, प्रगति कुमारी को छात्रा प्रमुख, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी,नीतू कुमारी को सह प्रमुख वही महेश राज, मंतोष, विजय, नितेश, कृष्णा, प्रिंस तथा उज्जवल को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.

0Shares