छपरा: प्रधानाध्यापक प्रमोशन एवं वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा.अब तक कुल 11 शिक्षक इस अनशन में शामिल हुए हैं.
संघ के सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि दूसरे दिन इस अनशन को समर्थन देने वाले शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है अब कुल 11 शिक्षक इस आमरण अनशन में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अनशन के दूसरे दिन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों से मिलने नहीं आये, और नाही इस मामले को लेकर विभाग संवेदनशील है. अगर विभाग द्वारा मांगो के संदर्भ में कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो सोमवार से शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में कार्य पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाएगा.