छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-2  की प्रैक्टिकल परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. छपरा में सामान्य कोर्स के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डॉ पी एन सिंह डीग्री कॉलेज और जगलाल चौधरी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
ऑनर्स विषय का प्रैक्टिकल 15 से 20 अक्टूबर तक लिया जायेगा वहीं जेनरल कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 28 अक्टूबर तक ली जाएगी. परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया गया है. परीक्षार्थी सम्बंधित परीक्षा केंद्र पर जाकर अपने विषय की तिथि प्राप्त कर सकते है.
जबकि आनर्स के लिए विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज को परीक्षा केंद्र नही बनाये जाने से सम्बंधित कॉलेज के कर्मचारी मायूस है.

0Shares

छपरा: जिले के सभी उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 9 एवं 10 के विद्यार्थियों की द्वितीय सावधिक (SECOND TERMINAL) परीक्षा 18 से 25 अक्टूबर तक होगी. परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है.

परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी. प्रथम पाली पूर्वाहन 10 से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1 बजे से 3:30 बजे तक होगी. प्रथम पाली में दसवी वर्ग के विद्यार्थी परीक्षा देंगे वहीं द्वितीय पाली में नवम वर्ग के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
दिनांक              प्रथम पाली/वर्ग 10/विषय                 द्वितीय पाली/वर्ग 9/विषय
18-10-2016    ENGLISH                                      SOCIAL SCIENCE      
19-10-2016    HINDI/URDU/BANGLA          SANSKRIT/HINDI/FARSI
20-10-2016    SCINCE                                         MATHEMETICS
21-10-2016     SOCIAL SCIENCE                     SCIENCE
22-10-2016    SANSKRIT/HINDI/FARSI     XXXXXXXXXX
24-10-2016    MATHEMATICS                         HINDI/URDU/BANGLA
25-10-2016    OPTIONAL SUBJECT               ENGLISH

जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है.
सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य नही होने के कारण प्रथम सावधिक (FIRST TERMINAL) परीक्षा का आयोजन नही हो पाया था. प्रथम परीक्षा नही होने कारण द्वितीय सावधिक परीक्षा होने पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

0Shares

छपरा: माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ अवधेश बिहारी सारण जिला के मध्याह्न भोजन योजना(MDM) के डीपीओ हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान डीपीओ अजीत कुमार सिंह के विभाग को बदलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

निदेशक एमडीएम के पत्रांक 1640 दिनांक 7.10.16 एवं जिलाधिकारी के पत्रांक 3245 दिनांक 8.10.16 के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव को यह निर्देश दिया गया है कि एमडीएम मामले की जांच करा कर वर्तमान डीपीओ अजीत कुमार सिंह के स्थान पर दूसरे किसी सक्षम, प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील डीपीओ नियुक्त किया जाए साथ ही नियुक्ति के पश्चात विभाग को सूचित किया जाए. विदित हो कि अवधेश बिहारी पूर्व में भी एमडीएम डीपीओ के प्रभार में रह चुके हैं.

इसी क्रम में गुरूवार को डीईओ द्वारा माधोबिहारी लेन स्थित एमडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीपीओ अजीत कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गए. जांचोपरांत चावल वितरण समेत कई अन्य विसंगतियां पाई गईं.

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में परचम लहराया है. समस्तीपुर के रोसड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के 26 जिलों के स्कूलों के 256 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. विज्ञान प्रदर्श के शिशु वर्ग में ख़ुशी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बाल वर्ग ने रौशन सिंह चावला ने तृतीय स्थान, मनीषा कौशल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

किशोर वर्ग में पियूष गोस्वामी और पल्लवी कुमारी प्रथम स्थान, अंकित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया है. वहीं गणित प्रदर्श में आशीष राज और रचना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा छात्रों ने अपन साथ-साथ विद्यालय का मान बढाया है. उन्होंने सभी छात्रों को आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी.

0Shares

इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का कार्य आज से शुरू हो गया है. परीक्षार्थी www.biharboard.ac.in से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

शुल्क
बिना लेट फाइन 612.50 रुपये और लेट फाइन के साथ 712.50 रुपये शुल्क है.

आधार कार्ड अनिवार्य

फॉर्म भरने के लिए परीक्षार्थियों को आधार नंबर देना जरुरी होगा.  परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है.

0Shares

पटना: सरकारी विद्यालयों में बनने वाला एमडीएम अब गैस चूल्हा पर बनेगा. विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. विद्यालय में गैस कनेक्शन को लेकर निदेशक मध्याह्न भोजन योजना हरिहर प्रसाद द्वारा सभी जिला मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.

भेजे गये पत्र के अनुसार राज्य कार्यालय को आगामी 17 अक्तूबर तक गैस कनेक्शन के लिये विद्यालय की सूची उपलब्ध कराना है जिससे कि अगली कार्यवाही की जा सके. एमडीएम कार्यालय द्वारा पहले चरण में राज्य के 5000 विद्यालय को गैस कनेक्शन देने का कार्य पूरा किया गया. अबकी बार राज्य के 9500 प्राथमिक और मध्य विद्यालय में इस कार्य को पूरा करने की योजना बनाई गई है जिसके तहत जिला से विद्यालय की सूची मांगी गई हैं.

0Shares

छपरा: राज्य के विकास में शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका अहम् होती है लेकिन सूबे की सरकार में इन दोनों का बुरा हाल है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो मुख्यमंत्री जी करते है लेकिन विद्यालय की गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जाता. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार के चलते प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक धराशायी हो गयी है. विश्वविद्यालय से लेकर विद्यालय तक के शिक्षक वेतन की बाँट जोह रहे है. उन्होंने उच्च शिक्षा पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजेंद्र महाविद्यालय में कई विषय के शिक्षक नही है. जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ रही है. यह एक अकेला महाविद्यालय नही है. छपरा के अलावे कई जिले के महाविद्यालयों में शिक्षकों के नही रहने से छात्र नामांकन तक ही सिमित रह जाते है. उन्होंने अपने प्रतिद्वदियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग हमे बाहरी कहते है लेकिन उन्हें नही मालूम कि मेरा पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा इसी धरती पर हुआ है.

सारण स्नातक क्षेत्र के मतदाता काम देखकर मतदान करते है. जिसके कारण मै यहाँ 36 वर्षों से विजयी होता रहा हूँ. सारण स्नातक क्षेत्र राज्य का एक मात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां 6 बार लगातार कोई विधान पार्षद रहा है. यह मतदाताओं का प्यार है, जो हमेशा मुझे मिलता रहा है. यहां के लोग सोंच समझकर प्रतिनिधि बनाते है क्योंकि मै जाति और पार्टी की राजनीति नही करता. उन्होंने कहा कि यह मेरा सातवा चुनाव है. मतदाताओं में उत्साह है और वह मुझे कार्यों की बदौलत अपना मत देंगे.

0Shares

छपरा: मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथि अभी घोषित हुए दो दिन हुए है. लेकिन इसके फॉर्म भरने के नाम पर 15 दिन पूर्व ही छात्रा से 1000 रूपयें लिये जा चुके हैं. छात्रा द्वरा इस अवैध उगाही को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत भी की गयी है. लेकिन छात्रा को न्याय नही मिला.

थक हार कर छात्रा ने चौथे स्तम्भ का सहारा लिया हैं. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की 10वी वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी ने छपरा टुडे को बताया कि उसने 2015 मैट्रिक पूरक परीक्षा में भाग लिया था. लेकिन गणित की परीक्षा में वह अनुतीर्ण हो गयी. करीब एक माह पूर्व वह गणित की कम्पार्टमेंट परीक्षा की जानकारी देने के लिए वह अपने विद्यालय पहुंची.

प्राचार्य बात की जिस पर उन्होंने किरानी के पास जाने को कहा गया. पूजा ने किरानी से बात की. विद्यालय के किरानी पवन कुमार द्वारा 1000 रुपयें फार्म भरने के नाम पर माँगा गया. छात्रा ने बताया कि उन्होंने पैसा विद्यालय में लेने से मना करते हुए नगरपालिका चौक स्थित एक दुकान के पास लिया गया. छात्रा द्वारा बार बार फार्म भरने के लिए कहा गया लेकिन उनके द्वरा टाल मटोल किया जाने लगा.

इस विषय पर प्राचार्य से भी बातचीत की गयी. लेकिन पूजा को कोई फायदा नही मिला. पूजा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की लेकिन वहा भी उसका आवेदन पड़ा का पड़ा रह गया हैं. इसी बीच विद्यालय के किरानी का तबादला हो गया है. अब पूजा के समक्ष फ़ार्म भरने की चिंता सता रहीं हैं.

0Shares

छपरा: स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में गुरूवार को जगदम महाविद्यालय की साफ़ सफाई की गयी. NCC और NSS के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के शिक्षकों, कैडेट और स्वयंसेवकों द्वारा पुरे महाविद्यालय की साफ़ सफाई की गयी.

NCC की तरफ से डॉ विश्वामित्र पांडे तथा NSS की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के संयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ चिरंजीव लोचन, डॉ प्रभावती सिंह चौहान, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ रामनरेश राय, डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ संजय कुमार सहित NSS के सनी सुमन, रणजीत कुमार, मोहित प्रिंस, रितेश, अभिषेक रंजन के साथ साथ दर्जनों स्वयंसेवक शामिल थे.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस 2017 के परेड के लिए आयोजित चयन शिविर में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (सारण) के चार प्रतिभागियों को चयनित किया गया है. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में आगामी 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक इस राष्ट्रीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है.

चयन शिविर में हिस्सा लेने के लिए एनएसएस की छपरा इकाई ने जेपीएम कॉलेज की संध्या कुमारी और ममता कुमारी जबकि जगदम कॉलेज के मकेश्वर पंडित तथा यदुनन्दन कॉलेज दिघवारा के विवेक कुमार को चयनित किया है.

जेपीयू छपरा के एनएसएस संयोजक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि सारण जिले से पिछले तीन वर्षों से लगातार एनएसएस का एक प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होते आ रहा है. 2014 में प्रीति कुमारी, 2015 में पूजा कुमारी जबकि 2106 के परेड में ट्विंकल कुमारी सारण का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

0Shares

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षा जहां 14 फरवरी से 25 फरवरी तक ली जायेगी वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक आयोजित होगी.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है कि अभी तक वर्टिकल साइज में इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर  पुस्तिका होती थी. अब उसे हॉरिजेंटल साइज में डिजाइन किया जा रहा है. कंपार्टमेंटल के साथ 2017 की परीक्षा भी बदले हुए उत्तर पुस्तिका पर होगी. बोर्ड के मुताबिक हॉरिजेंटल साइज में बार कोडिंग और उत्तर पुस्तिका के स्कैनिंग में काफी सुविधा होती है.

0Shares

छपरा: शिक्षक का मूल कर्तव्य होता है ‘शिक्षा का दान’ लेकिन वर्तमान समय में शिक्षण संस्थान शिक्षा का मंदिर बनने की बजाय एक व्यवसायिक केंद्र बनता जा रहा है. जहाँ शिक्षा का दान देने के बदले शिक्षक सिर्फ उपस्थिति पंजी का व्यवसायिक केन्द्र बनाने पर बल दे रहे हैं. बात चाहे बच्चें की हो या फिर शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान की. जहाँ इन दिनों अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

सरकार ने प्रशिक्षण अवधि में वेतन देने की अनुमति क्या दी कुछ शिक्षक इसे पैसा कमाने का जरिया बनाने के फ़िराक में हैं. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या ने विरोध किया तो उल्टे उन्हें आरोपों के जाल में उलझा दिया गया. इसके बावजूद कई शिक्षक शिक्षा का दान देकर जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की अस्मिता बचा रहे हैं.

इस पूरे प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए सोनपुर के जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या से छपरा टुडे ने बातचीत की. जिसमे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये जिससें यह बात स्पष्ट हो गयी है.

डायट की प्राचार्या दीपा कुमारी के अनुसार उनके द्वारा विद्यालय में योगदान देने के दिन से ही इसके विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है. प्रशिक्षु शिक्षकों के शिक्षण को लेकर नियमित रूप से कक्षा का आयोजन कराना तथा कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. लेकिन संस्थान के प्राध्यापक इससे खफ़ा होने लगें.

शिक्षण संस्थान में पढ़ाने की बजाय प्राध्यापक शिक्षकों से कक्षा के संचालन में बाधा उत्पन्न करने लगे. कई प्रशिक्षु शिक्षकों को अपने साथ मिलाकर बिना कक्षा में उपस्थित हुए शिक्षकों को अनुपस्थिति विवरणी देने और पैसा उगाही की योजना बनाई जाने लगी. जिसका कई प्राध्यापकों ने विरोध भी किया. लेकिन किसी की एक न चली.

प्राचार्य दीपा कुमारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान में 10 प्राध्यापक हैं. लेकिन मात्र 05 प्राध्यापकों द्वारा ही कक्षा का संचालन किया जाता हैं. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक पूर्व में शिक्षक नेता थे जो सिर्फ शिक्षण संस्थान में राजनीति करते है. वही एक शिक्षक समस्तीपुर में कार्यरत है लेकिन तालमेल से उन्होंने डायट में अपना प्रतिनियोजन करा रखा है. पटना से आना और जाना इतना ही तक सीमित है. शिक्षण संस्थान में वैसे तो कई महिला शिक्षक है लेकिन दो महिलाएं शिक्षकों को पढ़ाने की बजाए अन्य शिक्षकों के साथ राजनीति करती है. शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन शिक्षकों की संख्या बेहतर है लेकिन उन्हें पढ़ाने की बजाय प्राध्यापक उन्हें घर जाने की सलाह देते है इतना ही नहीं उन्हें पैसो की बदौलत अनुपस्थिति विवरणी देने का प्रलोभन भी दिया जाता हैं.

विदित हो कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक राज्य के अलग अलग प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं. पुरे दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें शिक्षण संस्थान से मिलने वाले अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर वेतन भी दिया जाना हैं. लेकिन शिक्षण संस्थानों में अनुपस्थित रहने पर उन्हें अनुपस्थिति विवरणी नहीं मिलेगी जिससे उन्हें वेतन नहीं मिल पायेगा. इसी वजह से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के कुछ शिक्षक प्रशिक्षु से तालमेल बैठाकर बिना कक्षा में शामिल हुए अनुपस्थिति विवरणी के बदले पैसा बना रहे हैं.

0Shares