पटना: सरकारी विद्यालयों में बनने वाला एमडीएम अब गैस चूल्हा पर बनेगा. विद्यालयों में गैस कनेक्शन की उपलब्धता को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. विद्यालय में गैस कनेक्शन को लेकर निदेशक मध्याह्न भोजन योजना हरिहर प्रसाद द्वारा सभी जिला मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.

भेजे गये पत्र के अनुसार राज्य कार्यालय को आगामी 17 अक्तूबर तक गैस कनेक्शन के लिये विद्यालय की सूची उपलब्ध कराना है जिससे कि अगली कार्यवाही की जा सके. एमडीएम कार्यालय द्वारा पहले चरण में राज्य के 5000 विद्यालय को गैस कनेक्शन देने का कार्य पूरा किया गया. अबकी बार राज्य के 9500 प्राथमिक और मध्य विद्यालय में इस कार्य को पूरा करने की योजना बनाई गई है जिसके तहत जिला से विद्यालय की सूची मांगी गई हैं.

0Shares

छपरा: राज्य के विकास में शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका अहम् होती है लेकिन सूबे की सरकार में इन दोनों का बुरा हाल है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो मुख्यमंत्री जी करते है लेकिन विद्यालय की गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जाता. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार के चलते प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक धराशायी हो गयी है. विश्वविद्यालय से लेकर विद्यालय तक के शिक्षक वेतन की बाँट जोह रहे है. उन्होंने उच्च शिक्षा पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजेंद्र महाविद्यालय में कई विषय के शिक्षक नही है. जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ रही है. यह एक अकेला महाविद्यालय नही है. छपरा के अलावे कई जिले के महाविद्यालयों में शिक्षकों के नही रहने से छात्र नामांकन तक ही सिमित रह जाते है. उन्होंने अपने प्रतिद्वदियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग हमे बाहरी कहते है लेकिन उन्हें नही मालूम कि मेरा पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा इसी धरती पर हुआ है.

सारण स्नातक क्षेत्र के मतदाता काम देखकर मतदान करते है. जिसके कारण मै यहाँ 36 वर्षों से विजयी होता रहा हूँ. सारण स्नातक क्षेत्र राज्य का एक मात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां 6 बार लगातार कोई विधान पार्षद रहा है. यह मतदाताओं का प्यार है, जो हमेशा मुझे मिलता रहा है. यहां के लोग सोंच समझकर प्रतिनिधि बनाते है क्योंकि मै जाति और पार्टी की राजनीति नही करता. उन्होंने कहा कि यह मेरा सातवा चुनाव है. मतदाताओं में उत्साह है और वह मुझे कार्यों की बदौलत अपना मत देंगे.

0Shares

छपरा: मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथि अभी घोषित हुए दो दिन हुए है. लेकिन इसके फॉर्म भरने के नाम पर 15 दिन पूर्व ही छात्रा से 1000 रूपयें लिये जा चुके हैं. छात्रा द्वरा इस अवैध उगाही को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत भी की गयी है. लेकिन छात्रा को न्याय नही मिला.

थक हार कर छात्रा ने चौथे स्तम्भ का सहारा लिया हैं. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की 10वी वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी ने छपरा टुडे को बताया कि उसने 2015 मैट्रिक पूरक परीक्षा में भाग लिया था. लेकिन गणित की परीक्षा में वह अनुतीर्ण हो गयी. करीब एक माह पूर्व वह गणित की कम्पार्टमेंट परीक्षा की जानकारी देने के लिए वह अपने विद्यालय पहुंची.

प्राचार्य बात की जिस पर उन्होंने किरानी के पास जाने को कहा गया. पूजा ने किरानी से बात की. विद्यालय के किरानी पवन कुमार द्वारा 1000 रुपयें फार्म भरने के नाम पर माँगा गया. छात्रा ने बताया कि उन्होंने पैसा विद्यालय में लेने से मना करते हुए नगरपालिका चौक स्थित एक दुकान के पास लिया गया. छात्रा द्वारा बार बार फार्म भरने के लिए कहा गया लेकिन उनके द्वरा टाल मटोल किया जाने लगा.

इस विषय पर प्राचार्य से भी बातचीत की गयी. लेकिन पूजा को कोई फायदा नही मिला. पूजा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की लेकिन वहा भी उसका आवेदन पड़ा का पड़ा रह गया हैं. इसी बीच विद्यालय के किरानी का तबादला हो गया है. अब पूजा के समक्ष फ़ार्म भरने की चिंता सता रहीं हैं.

0Shares

छपरा: स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में गुरूवार को जगदम महाविद्यालय की साफ़ सफाई की गयी. NCC और NSS के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के शिक्षकों, कैडेट और स्वयंसेवकों द्वारा पुरे महाविद्यालय की साफ़ सफाई की गयी.

NCC की तरफ से डॉ विश्वामित्र पांडे तथा NSS की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के संयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ चिरंजीव लोचन, डॉ प्रभावती सिंह चौहान, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ रामनरेश राय, डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ संजय कुमार सहित NSS के सनी सुमन, रणजीत कुमार, मोहित प्रिंस, रितेश, अभिषेक रंजन के साथ साथ दर्जनों स्वयंसेवक शामिल थे.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस 2017 के परेड के लिए आयोजित चयन शिविर में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (सारण) के चार प्रतिभागियों को चयनित किया गया है. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में आगामी 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक इस राष्ट्रीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है.

चयन शिविर में हिस्सा लेने के लिए एनएसएस की छपरा इकाई ने जेपीएम कॉलेज की संध्या कुमारी और ममता कुमारी जबकि जगदम कॉलेज के मकेश्वर पंडित तथा यदुनन्दन कॉलेज दिघवारा के विवेक कुमार को चयनित किया है.

जेपीयू छपरा के एनएसएस संयोजक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि सारण जिले से पिछले तीन वर्षों से लगातार एनएसएस का एक प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होते आ रहा है. 2014 में प्रीति कुमारी, 2015 में पूजा कुमारी जबकि 2106 के परेड में ट्विंकल कुमारी सारण का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

0Shares

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षा जहां 14 फरवरी से 25 फरवरी तक ली जायेगी वहीं दूसरी ओर मैट्रिक परीक्षा एक मार्च से आठ मार्च तक आयोजित होगी.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है कि अभी तक वर्टिकल साइज में इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर  पुस्तिका होती थी. अब उसे हॉरिजेंटल साइज में डिजाइन किया जा रहा है. कंपार्टमेंटल के साथ 2017 की परीक्षा भी बदले हुए उत्तर पुस्तिका पर होगी. बोर्ड के मुताबिक हॉरिजेंटल साइज में बार कोडिंग और उत्तर पुस्तिका के स्कैनिंग में काफी सुविधा होती है.

0Shares

छपरा: शिक्षक का मूल कर्तव्य होता है ‘शिक्षा का दान’ लेकिन वर्तमान समय में शिक्षण संस्थान शिक्षा का मंदिर बनने की बजाय एक व्यवसायिक केंद्र बनता जा रहा है. जहाँ शिक्षा का दान देने के बदले शिक्षक सिर्फ उपस्थिति पंजी का व्यवसायिक केन्द्र बनाने पर बल दे रहे हैं. बात चाहे बच्चें की हो या फिर शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान की. जहाँ इन दिनों अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

सरकार ने प्रशिक्षण अवधि में वेतन देने की अनुमति क्या दी कुछ शिक्षक इसे पैसा कमाने का जरिया बनाने के फ़िराक में हैं. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या ने विरोध किया तो उल्टे उन्हें आरोपों के जाल में उलझा दिया गया. इसके बावजूद कई शिक्षक शिक्षा का दान देकर जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की अस्मिता बचा रहे हैं.

इस पूरे प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए सोनपुर के जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या से छपरा टुडे ने बातचीत की. जिसमे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये जिससें यह बात स्पष्ट हो गयी है.

डायट की प्राचार्या दीपा कुमारी के अनुसार उनके द्वारा विद्यालय में योगदान देने के दिन से ही इसके विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है. प्रशिक्षु शिक्षकों के शिक्षण को लेकर नियमित रूप से कक्षा का आयोजन कराना तथा कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. लेकिन संस्थान के प्राध्यापक इससे खफ़ा होने लगें.

शिक्षण संस्थान में पढ़ाने की बजाय प्राध्यापक शिक्षकों से कक्षा के संचालन में बाधा उत्पन्न करने लगे. कई प्रशिक्षु शिक्षकों को अपने साथ मिलाकर बिना कक्षा में उपस्थित हुए शिक्षकों को अनुपस्थिति विवरणी देने और पैसा उगाही की योजना बनाई जाने लगी. जिसका कई प्राध्यापकों ने विरोध भी किया. लेकिन किसी की एक न चली.

प्राचार्य दीपा कुमारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान में 10 प्राध्यापक हैं. लेकिन मात्र 05 प्राध्यापकों द्वारा ही कक्षा का संचालन किया जाता हैं. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक पूर्व में शिक्षक नेता थे जो सिर्फ शिक्षण संस्थान में राजनीति करते है. वही एक शिक्षक समस्तीपुर में कार्यरत है लेकिन तालमेल से उन्होंने डायट में अपना प्रतिनियोजन करा रखा है. पटना से आना और जाना इतना ही तक सीमित है. शिक्षण संस्थान में वैसे तो कई महिला शिक्षक है लेकिन दो महिलाएं शिक्षकों को पढ़ाने की बजाए अन्य शिक्षकों के साथ राजनीति करती है. शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन शिक्षकों की संख्या बेहतर है लेकिन उन्हें पढ़ाने की बजाय प्राध्यापक उन्हें घर जाने की सलाह देते है इतना ही नहीं उन्हें पैसो की बदौलत अनुपस्थिति विवरणी देने का प्रलोभन भी दिया जाता हैं.

विदित हो कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक राज्य के अलग अलग प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं. पुरे दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें शिक्षण संस्थान से मिलने वाले अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर वेतन भी दिया जाना हैं. लेकिन शिक्षण संस्थानों में अनुपस्थित रहने पर उन्हें अनुपस्थिति विवरणी नहीं मिलेगी जिससे उन्हें वेतन नहीं मिल पायेगा. इसी वजह से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के कुछ शिक्षक प्रशिक्षु से तालमेल बैठाकर बिना कक्षा में शामिल हुए अनुपस्थिति विवरणी के बदले पैसा बना रहे हैं.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा 15 से लेकर 20 अक्टूबर तक निर्धारित केंद्रों पर चलेगी.

इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सारण प्रमंडल में 16 केंद्र बनाए हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छपरा में 11 केंद्र व सीवान में 3 वहीं गोपालगंज में 2 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए हैं.

0Shares

छपरा: वेतन की बात जोह रहे जिले के आधे दर्जन से अधिक प्रखंड के शिक्षकों का वेतन सोमवार को मिलने के आसार दिख रहे हैं. सूत्रों की माने तो वेतन को लेकर कार्यवाई पूरी की जा चुकी है जिससे कि दशहरा के पूर्व वेतन मिल जायेगा. हालांकि शिक्षको को अगस्त माह का वेतन ही मिलने जा रहा है. क्योंकि सितम्बर के वेतन को लेकर कई प्रखंडो से अनुपस्थिति विवरणी अप्राप्त है.

जिले के करीब आधे दर्जन से अधिक प्रखंड के शिक्षकों को एक सप्ताह पूर्व ही अगस्त माह का वेतन निर्गत किया जा चूका है. लेकिन जीओबी में पैसा ख़त्म होने के कारण जिले के कई प्रखंड में अगस्त का वेतन निर्गत नही हुआ है. ऐसा बाताया जा रहा है कि जीओबी में पैसा भेजने को लेकर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है पैसा स्थान्तरित होते ही शिक्षको के वेतन निर्गत किया जायेगा.

0Shares

छपरा: स्काउट गाइड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं परिक्षण शिविर का समापन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुआ. इस शिविर का आयोजन 24 सितम्बर से 30 सितम्बर किया गया था. सर्व धर्म प्रार्थना के साथ 30 सितम्बर को सभा का समापन किया गया.

कैंप का संचालन शिविर प्रधान उमाशंकर गिरी एवं श्रीमती ज्ञान्ति सिंह ने प्रमोद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अब्दुल गनी खां, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. श्रीमती बाला के सहयोग से किया गया. कैम्प में कैडेटों ने विकट परिस्थितियों में प्राथमिक सहायता आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया. हाईक स्थल पर प्राचार्य मुरारी सिंह, स्कूल प्रबंधक विकास कुमार, मुख्य आयुक्त गाइड हरेंद्र सिंह, आयुक्त स्काउट डॉ. दीनानाथ मिश्र आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

0Shares

छपरा: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय चुनाव 16 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा. चुनाव को लेकर 30 सितम्बर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

अध्यक्ष पद को लेकर केदार नाथ पांडे, ददन कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार और राजाजी राजेश शामिल हैं. वही दो उपाध्यक्ष पद को लेकर गिरजा नन्दन प्रसाद, नूतन आनंद, पंकज कुमार केशव, रघुवंश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, शिव कुमार सिंह, महासचिव पद को लेकर मुन्ना प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव पद को लेकर आभाष सौरभ, अरुण कुमार यादव, विनय मोहन, मो आदिल सरवर, मो नासीम आलम, नागेश्वर प्रसाद साह, नवकान्त झा, प्रवीन कुमार, प्रमोद कुमार झा, राजकमल, राजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुरेश प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष पद के लिए देव नंदन प्रसाद सिंह, नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना, अध्यक्ष मूल्यांकन परिषद् के लिए जनार्दन प्रसाद, नूर आलम खान, शाह जफ़र इमाम, सचिव मूल्यांकन परिषद् देववंश सिंह, शैलेंदर कुमार शर्मा, तपेश्वर सिंह शामिल है.

चुनाव को लेकर सभी प्रमंडल मुख्यालय के माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. पटना, मगध, तिरहुत, दरभंगा, सारण, मुंगेर, भागलपुर, कोशी और पूर्णिया शामिल है. चुनाव सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा. उसी दिन 3 बजे से मतगणना का कार्य भी प्रारंभ होगा.

0Shares

छपरा: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रागंन में हुआ.

‘भारत में नैतिक मूल्यों की स्थापना’ विषयक इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरिकिशोर पाण्डेय, के.के. दिवेदी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद सिंह एवं डॉ. सुधा बाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. bvm

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने कार्यशाला की भूमिका रहते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों का ह्रास ही समाज के हर क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का कारण बन गया है. उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा तो मिल रही है परन्तु उसमे से नैतिकता गायब है. पहले हमें नैतिक मूल्यों की शिक्षा घरों, समाज और विद्यालय में मिल जाती थी. जिस कारण से हम पर्यावरण के प्रति जवाबदेह थे पर धीरे धीरे हम इन सब को भूलते गए और हमें ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. bvm3

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में जल संरक्षण, सेवा भाव, स्वच्छता मूल मंत्र था पर आज हांथ धोकर खाने की जानकारी देने के लिए सरकार को योजना चलानी पड़ रही है. यह नैतिक मूल्यों में आयी गिरावट को दर्शाती है.

मुख्य वक्ता प्रो. के.के. दिवेदी ने कहा कि शिक्षा में नैतिकता की जरुरत है जब नैतिकता ही समाप्त हो जाएगी तो शिक्षा का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा.

जो कल्पनाशील नहीं वह शिक्षक नहीं हो सकता
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य हरिकिशोर पांडे ने कहा कि आज की शिक्षा में कंप्यूटर की महत्ता बढ़ गयी है और कहा जा रहा है कि वह शिक्षक से अच्छा काम करता है. उन्होंने कहा कि जो कल्पनाशील नहीं हो सकता, वह शिक्षक नहीं हो सकता और कंप्यूटर तो कल्पना ही नहीं कर सकता तो शिक्षक कैसे हो गया. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अपने हित की सोचते है चाहे उससे समाज का कितना नुकसान क्यों न हो जाये. नैतिकता का ह्रास ही समाज में व्याप्त बुराइयों का जड़ है.

कार्यशाला में बच्चों को वीडियों क्लिप के माध्यम से सड़क सुरक्षा, स्वच्छता और गुरु शिष्य परंपरा से जुड़ी फिल्मों को दिखाया गया.

कार्यशाला को प्रो. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, स्वामी अति देवानंद, अध्यक्ष सुधा बाला ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

0Shares