छपरा: जिले के सभी स्थापन प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षा एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की दीपावली ठीक ढंग से मनेगी. कारण कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2010-11 का अनुदान विद्यालयों को RTGS के माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त करा दिया है.

विद्यालय प्रधान को यह निर्देश दिया गया है कि राशि वितरण के पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र समिति को प्राप्त करा दें. अनुदान वितरण सम्बन्धी बैंक स्टेटमेंट की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य है. सभी कागजात प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित के बाद ही जमा किया जायेगा.

0Shares

छपरा: मैट्रिक 2016 में एक या दो विषय में फेल विद्यार्थी का कम्पार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. तिथि समाप्त होने के बाद जिले के दर्जनों उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये. DEO कार्यालय में परीक्षा फॉर्म जमा करने आये प्रधानाध्यापकों ने इसकी शिकायत DEO से की.

DEO चन्द्रकिशोर प्रसाद यादव ने बताया कि दो दिन तिथि बढ़ने की प्रबल संभावना है. मैंने अपने स्तर से भी समिति से तिथि बढाने का आग्रह किया है.

0Shares

छपरा: मैट्रिक एवं इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नई योजना बनाई गयी है. बोर्ड की योजना के अनुसार विद्यालयों से सेवा निवृत हो चुके शिक्षकों से मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है. इस आशय से सम्बंधित जारी दिशा निर्देश के अनुसार वैसे रिटायर्ड शिक्षक जिनकी उम्र 67 वर्ष से कम हो वे इस कार्य के लिए आवेदन कर सकते है.

शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन मेट्रिक के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर 20 अक्टूबर तक जमा कर सकते है. जिससे की इस कार्य के लिए इच्छुक आवेदकों का आकंलन किया जा सके.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अगले वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजन की तिथि घोषित कर चुकी है परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है.

0Shares

छपरा: वेतन की बाट जोह रहें शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही शिक्षकों को सितम्बर का वेतन मिलने वाला है. नियोजित शिक्षकों के वेतन विवरणी पर मंगलवार को डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया हैं. डीपीओ के हस्ताक्षर के साथ ही वेतन की विवरणी बैंक में जमा की जाएँगी जिसके साथ ही शिक्षकों के खाते में वेतन भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगीं.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा चल रही है. सभी महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी पहुँच भी रहे है. लेकिन वह प्रायोगिक की जगह लिखित परीक्षा दे रहे है. लगभग सभी महाविद्यालयों का एक सा ही हाल है. परीक्षार्थी के साथ-साथ महाविद्यालय किसी तरह प्रायोगिक परीक्षा की खानापूर्ति कर रहे हैं.

इस खानापूर्ति के लिए प्रतिछात्र 200 रूपये भी जमा कराये जा रहे हैं. महाविद्यालय में परीक्षा के लिए परीक्षार्थी आ रहे है लेकिन प्रायोगिक परीक्षा की सिर्फ लिखित परीक्षा ही ली जा रही हैं.

0Shares

लखीसराय: जिले में 10 नवम्बर से प्रारंभिक शिक्षकों का अपना ड्रेस कोड लागू हो जायेगा. इसके बाद से जिले के सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एक ड्रेस कोड में नज़र आयेंगे. शिक्षा विभाग के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीआरपी एवं सीआरसीसी की सहमती से प्रारंभिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है.

सोमवार से शुक्रवार तक निर्धारित ड्रेस कोड
शिक्षक- सफेद शर्ट, डीप ग्रे कलर का पैंट, काला जूता एवं मोजा
शिक्षिका- पिंक कलर का साड़ी-ब्लाउज, पिंक कलर का जूता व मोजा

ड्रेस कोड शनिवार
शिक्षक- सफेद शर्ट-पैंट, सफ़ेद जूता एवं मोजा
शिक्षिका- ब्लू बॉर्डर की सफ़ेद साड़ी, ब्लू कलर का ब्लाउज, सफ़ेद जूता एवं मोजा

0Shares

छपरा: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए रविवार को सांगठनिक चुनाव हुआ. स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आहुत इस चुनाव में प्रमंडल के 147 में से 141 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चली. जिसके बाद मतों की गणना की गई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए केदारनाथ पाण्डे ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजाजी राजेश को 76-63 के अंतराल से पराजित कर दिया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिव कुमार सिंह को 78-66 के अंतराल से पराजित कर दिया, महासचिव पद के लिये हुए चुनाव में शत्रुधन प्रसाद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेन्द्र प्रसाद यादव को 78-59 के अंतराल से पराजित कर दिया.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-2  की प्रैक्टिकल परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. छपरा में सामान्य कोर्स के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डॉ पी एन सिंह डीग्री कॉलेज और जगलाल चौधरी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
ऑनर्स विषय का प्रैक्टिकल 15 से 20 अक्टूबर तक लिया जायेगा वहीं जेनरल कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 28 अक्टूबर तक ली जाएगी. परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया गया है. परीक्षार्थी सम्बंधित परीक्षा केंद्र पर जाकर अपने विषय की तिथि प्राप्त कर सकते है.
जबकि आनर्स के लिए विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज को परीक्षा केंद्र नही बनाये जाने से सम्बंधित कॉलेज के कर्मचारी मायूस है.

0Shares

छपरा: जिले के सभी उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 9 एवं 10 के विद्यार्थियों की द्वितीय सावधिक (SECOND TERMINAL) परीक्षा 18 से 25 अक्टूबर तक होगी. परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है.

परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी. प्रथम पाली पूर्वाहन 10 से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1 बजे से 3:30 बजे तक होगी. प्रथम पाली में दसवी वर्ग के विद्यार्थी परीक्षा देंगे वहीं द्वितीय पाली में नवम वर्ग के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
दिनांक              प्रथम पाली/वर्ग 10/विषय                 द्वितीय पाली/वर्ग 9/विषय
18-10-2016    ENGLISH                                      SOCIAL SCIENCE      
19-10-2016    HINDI/URDU/BANGLA          SANSKRIT/HINDI/FARSI
20-10-2016    SCINCE                                         MATHEMETICS
21-10-2016     SOCIAL SCIENCE                     SCIENCE
22-10-2016    SANSKRIT/HINDI/FARSI     XXXXXXXXXX
24-10-2016    MATHEMATICS                         HINDI/URDU/BANGLA
25-10-2016    OPTIONAL SUBJECT               ENGLISH

जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है.
सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य नही होने के कारण प्रथम सावधिक (FIRST TERMINAL) परीक्षा का आयोजन नही हो पाया था. प्रथम परीक्षा नही होने कारण द्वितीय सावधिक परीक्षा होने पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

0Shares

छपरा: माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ अवधेश बिहारी सारण जिला के मध्याह्न भोजन योजना(MDM) के डीपीओ हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान डीपीओ अजीत कुमार सिंह के विभाग को बदलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

निदेशक एमडीएम के पत्रांक 1640 दिनांक 7.10.16 एवं जिलाधिकारी के पत्रांक 3245 दिनांक 8.10.16 के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव को यह निर्देश दिया गया है कि एमडीएम मामले की जांच करा कर वर्तमान डीपीओ अजीत कुमार सिंह के स्थान पर दूसरे किसी सक्षम, प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील डीपीओ नियुक्त किया जाए साथ ही नियुक्ति के पश्चात विभाग को सूचित किया जाए. विदित हो कि अवधेश बिहारी पूर्व में भी एमडीएम डीपीओ के प्रभार में रह चुके हैं.

इसी क्रम में गुरूवार को डीईओ द्वारा माधोबिहारी लेन स्थित एमडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीपीओ अजीत कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गए. जांचोपरांत चावल वितरण समेत कई अन्य विसंगतियां पाई गईं.

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में परचम लहराया है. समस्तीपुर के रोसड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के 26 जिलों के स्कूलों के 256 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. विज्ञान प्रदर्श के शिशु वर्ग में ख़ुशी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बाल वर्ग ने रौशन सिंह चावला ने तृतीय स्थान, मनीषा कौशल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

किशोर वर्ग में पियूष गोस्वामी और पल्लवी कुमारी प्रथम स्थान, अंकित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया है. वहीं गणित प्रदर्श में आशीष राज और रचना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा छात्रों ने अपन साथ-साथ विद्यालय का मान बढाया है. उन्होंने सभी छात्रों को आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी.

0Shares

इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का कार्य आज से शुरू हो गया है. परीक्षार्थी www.biharboard.ac.in से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

शुल्क
बिना लेट फाइन 612.50 रुपये और लेट फाइन के साथ 712.50 रुपये शुल्क है.

आधार कार्ड अनिवार्य

फॉर्म भरने के लिए परीक्षार्थियों को आधार नंबर देना जरुरी होगा.  परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है.

0Shares