छपरा: मैट्रिक 2016 में एक या दो विषय में फेल विद्यार्थी का कम्पार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. तिथि समाप्त होने के बाद जिले के दर्जनों उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये. DEO कार्यालय में परीक्षा फॉर्म जमा करने आये प्रधानाध्यापकों ने इसकी शिकायत DEO से की.
DEO चन्द्रकिशोर प्रसाद यादव ने बताया कि दो दिन तिथि बढ़ने की प्रबल संभावना है. मैंने अपने स्तर से भी समिति से तिथि बढाने का आग्रह किया है.