छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को पूर्व प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्ष प्रो० सुधा बाला, लोक शिक्षा समिति के सह सचिव नकुल शर्मा, RSS के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. 

इस अवसर पर विद्यालय की बहनों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं नृत्य के माध्यम से आगत अतिथियों का स्वागत किया. सम्मान समारोह में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह, महासचिव व सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, होली किड्स स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर श्री शर्मा को सम्मानित एवं नये प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया.

SONY DSC
प्रधानाचार्य को सम्मानित करते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय आज जिस ऊँचाई पर है उससे और भी ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए वे दिन-रात कोशिश करेंगे. उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्य का अभिनन्दन करते हुए उनके नये दायित्वों के लिए उन्हें बधाई दी.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक उनके द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय सभी के सहयोग से आज इस स्तर पर पहुंचा है. जहाँ शहर के नामी विद्यालयों में उसकी भी गिनती होती है. विपरीत परिस्थिति के बावजूद तमाम बाधाओं को दूर करते हुए विद्यालय को आगे बढाने के लिए जो कार्य किये गये उसमे सभी से जो सहयोग मिला उससे नई उर्जा का संचार हुआ और बेहतर कार्य हो सका. उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले गणमान्य लोगों, अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया. 

SONY DSC
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यालय की स्थापना से लेकर उसके विकास के लिए पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए अपने संस्मरण व्यक्त किये. कार्यक्रम को विद्यालय के पूर्व शिक्षक राजेश चन्द्र मिश्र, शिक्षक बजरंगी सिंह, रविन्द्र नाथ शुक्ला, प्रियंका सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, शम्भू कमलाकर मिश्र, पत्रकार चन्द्र प्रकाश राज, छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक व स्कूल के पूर्व छात्र सुरभित दत्त, विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ पराशर, छात्रा कुमारी अदिति समेत गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.

इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक राजा राम कुमार, चन्दन कुमार, जटी विश्वनाथ मिश्र, गंगोत्री प्रसाद, धर्मेन्द्र चौहान. विद्यालय के शिक्षक विजय रंजन सिंह, सचिन्द्र उपाध्याय, हरिप्रकाश सिंह, केशव कुमार समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ (प्रो०) सुधा बाला ने किया, धन्यवाद् ज्ञापन सुभाष श्रीवास्तव और मंच संचालन शशांक कुमार ने किया. 

0Shares

छपरा: विश्व विकलांगता दिवस जिले के सभी विद्यालयों में मनाने की तैयारी चल रही है. राज्य से प्राप्त पत्र के आलोक में तीन दिसम्बर विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सभी माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

वहीं विद्यालयों में इस विषय से सम्बंधित निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके अलावे खेल-कूद, क्विज प्रतियोगिता, नृत्य-संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. 

0Shares

छपरा: केन्द्रीय विद्यालय प्रांगन में गुरुवार को 44वीं जवाहरलाल नेहरु विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डी.पी पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

5-5 के समूह में 150 बच्चों ने 30 मॉडल प्रस्तुत किये. लोगों के आकर्षण का केंद्र आयुष और सुहर्ष द्वारा प्रस्तुत डांसिंग रोबोट तथा शिवम् व प्रवीण का सौर उर्जा से उत्पन्न विधुत की अल्पव्ययता एवं यशस्वी द्वारा प्रस्तुत टोर्च रहा. cs

निर्णायक की भूमिका में अनिल कुमार सिंह, पूनम कुमारी एवं रूमिता साह उपस्थित थी. अनुशासन व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी विद्यालय के खेल शिक्षक अजय कुमार सिंह ने निभाया. समापन भाषण में प्राचार्य श्री पटेल ने विद्यार्थियों को विज्ञान व तकनीक में महत्वपूर्ण योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की बात कही.

0Shares

(एजुकेशन डेस्क)

इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली JEE MAIN 2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. परीक्षा 2 अप्रैल 2017 को आयोजित की जाएगी. इस बार ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है.

इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों और अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश मिलता है. आवेदन के लिए अंतिम तिथि 02 जनवरी 2017 है.   

अधिक जानकारी के लिए यहाँ इस लिंक पर क्लिक करें
http://jeemain.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=57&iii=Y

0Shares

छपरा: डीपीओ सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी की सेवानिवृति के बाद पदभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक व साक्षरता) अजीत सिंह को मिल गया. सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीपीओ अजीत सिंह को सभी पदों का प्रभार दे दिया. डीपीओ डीईओ का प्रभार लेने के बाद अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

 

img-20161130-wa0093
अंगवस्त्र देते जिलाध्यक्ष

प्रभार देने के दौरान सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी एवं वर्तमान डीईओ अजीत सिंह को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

विदित हो कि डीईओ अवधेश बिहारी ने विगत दिनों आरडीडीई रामायण राम से प्रभार के संबंध में निर्देश मांगा था. आरडीडीई के पत्र के आलोक में ही डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ को प्रभार दिया गया है.

शिक्षा विभाग में अब डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ एवं एमडीएम डीपीओं का प्रभार मिल गया. कुल मिलाकर 2 विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्य मिल गया है.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा-योजना) कौशल किशोर, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजेंद्र सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) धनजंय पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह, चंद्रमा सिंह, शिक्षा विभाग के लिपिक अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित कर एक अलग परम्परा की शुरुआत की है. यह पहला मौका है जब किसी संगठन ने अपने अधीनस्थ को संगठन के विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया है. अपने कार्यों की बदौलत कर्मचारी सम्मान पाकर आज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.

विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन निदेशक हरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन या संस्थान के विकास में सभी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने सभी कर्मचारियों की तुलना संख्या की नीव से की जिसके ऊपर सभी संख्याएं मजबूती से टिकी रहती है. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह, उपप्राचार्य फ़तेहबहादुर सिंह सहित सभी शिक्षक ययेवं कर्मी उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: समान कार्य समान वेतन मांग को लेकर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतर कर मांगों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों ने प्रातः सत्र में विद्यालय का सञ्चालन कर आक्रोश मार्च निकाला. शिक्षकों ने जिला परिषद् परिसर में एकत्रित होकर अपनी एकता को प्रदर्शित किया. इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला.

जिला सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सामान कार्य के लिए विसंगतियों भरा वेतन शिक्षकों को दिया जा रहा है. जिससे शिक्षकों की अस्मिता हासिये पर है. विभिन्न प्रदेशों में न्यायालय के आदेश का पालन कर समान कार्य के लिए समान वेतन देने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है. लेकिन राज्य में इसकी सुगबुगाहट नही दिख रही है.

0Shares

छपरा: स्थानीय सारण एकेडमी छपरा के प्रांगण में Physics Quiz Competition-2016 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर.एस राय ने किया. कार्यक्रम में भव्य नृत्य की प्रस्तुति की गयी. पुरस्कार वितरण में समारोह में बीस छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण कॉलेज गोरिया कोठी सिवान के प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि प्रतिभागियों ने सहज तरीके से विषय भौतिकी के प्रति अभिरुचि पैदा करने की प्रेरणा दी है.

इस अवसर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार दिवेदी, नवीन कुमार आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के नियोजन में फर्जीवाड़े की जाँच को लेकर निगरानी विभाग ने सभी नियोजन ईकाईयों को अंतिम मौका देते हुए तिथिवार तलब किया है. जहां सभी नियोजन ईकाई उपस्थित होकर शिक्षको के चयन सबंधी कागजातों की जाँच करा दे. सभी प्रखंडो के लिए अलग अलग तिथि का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार नियोजन इकाई आकर उनके द्वारा दिए गए कागजात, मेधा सूची, कार्यवाही रजिस्टर एवं काउंसि¨लग पंजी से अनिवार्य रूप से मिलान करा ले. विजिलेंस ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव को यह अंतिम मौका दिया है. इस बार निर्धारित तिथि को मिलान करने नहीं आने वाले बीईओ व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

निगरानी संभाग के प्रभारी शशिभूषण ¨सह ने बताया कि इस बार कैंप में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दिलीप ¨सह एवं निगरानी के इंस्पेक्टर आरएन ¨सह मौजूद रहेंग

प्रखंडवार निर्धारित तिथि-

1.मांझी – 29 नवंबर 16

2.नगरा – 28 नवंबर 16

3.सोनपुर – 1 दिसंबर 16

4.जलालपुर – 2 दिसंबर 16

5.तरैया – 3 दिसंबर 16

6.पानापुर – 5 दिसंबर 16

7.मशरक -6 दिसंबर 16

8.छपरा सदर – 7 दिसंबर 16

9.गड़खा – 8 दिसंबर 16

10.अमनौर – 9 दिसंबर 16

11.लहलादपुर – 10 दिसंबर 16

12.बनियापुर- 12 दिसंबर 16

13.रिविलगंज -13 दिसंबर 16

14.दिघवारा -14 दिसंबर 16

15.एकमा – 15 दिसंबर 16

16.मकेर – 16 दिसंबर 16

17.दरियापुर – 17 दिसंबर 16

18.इसुआपुर – 19 दिसंबर 16

19.परसा – 20 दिसंबर 16

20.मढ़ौरा – 21 दिसंबर 16

 

0Shares

छपरा: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर हाई स्कूल एवं +2 के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना देंगे. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजा जी राजेश ने प्रेस विज्ञाति जारी कर जिले के सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को 28-11-2016 सोमवार को विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में चलाने का निर्देश दिया है.

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी कर्मियों को सामान्य कार्य के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन देने का निर्देश दिया है. इस निर्णय को बिहार सरकार द्वारा लागू नही किये जाने के विरोध में सभी शिक्षक एकदिवसीय धरना देंगे. जिला सचिव श्री राजेश ने बताया कि एकदिवसीय धरना में जिले के सभी शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि जिला परिषद परिसर में 1 बजे तक आना सुनिश्चित करेंगे.

धरना के बाद जिलापदाधिकारी को शिक्षकों का एकसूत्री मांग ‘समान कार्य समान वेतन’ का ज्ञापन दिया जायेगा.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के नेतृत्व में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ वाचस्पति त्रिपाठी के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसका विषय ‘राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव में युवाओं की भूमिका’ रखा गया था. जिसमे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप श्रीवास्तव द्वारा जगदम कॉलेज की निधि शर्मा को प्रथम, पी.सी साइंस कॉलेज के रोहित रंजन और राजेंद्र कॉलेज के आकाश कुमार को द्वितीय एवं मोहित कुमार को तृतीय स्थान घोषित किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस कुमार, सन्नी कुमार, सुरुचि कुमारी, नीतू कुमारी, रिचा शर्मा, चंचल कुमारी, निशा रानी, सोनाली आदि ने  सहयोग किया.

0Shares

छपरा: RSA के विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ‘प्रवेश, पढ़ाई परीक्षा और परिणाम ठीक करने में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय, डॉ एन.पी वर्मा, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार एवं वरीय छात्र विश्वजीत सिंह चंदेल के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. आर.एस. राय ने कहा कि जब व्यवस्था चौपट हो जाए तो संघर्ष ही एक रास्ता है और एक विषय के लिए छात्रों की भूमिका अहम हो जाती है.

chandel
विश्वजीत चंदेल, छात्र नेता

 

छात्र नेता विश्वजीत चंदेल ने कहा कि प्राचार्य के चेम्बर में नामांकन की दलाली, कुलपति के चेम्बर में प्राचार्य बनने की दलाली, राजभवन में कुलपति बनने के लिए बाजार सजना बंद हो जाये उसी दिन प्रवेश, पढ़ाई परीक्षा और परिणाम ठीक हो जायेगा. इसके लिए छात्रों को एक मंच पर आना होगा और संघर्ष करना होगा.

 

 
सभा को डॉ. एन. पी वर्मा, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ मनोज कुमार आदि ने संबोधित किया. सभा के दूसरे सत्र में छात्रों के द्वारा अतिथियों से बेबाक सवाल जवाब किया गया.

0Shares