छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी भोजपुरी और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई बंद किये जाने के विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले के खिलाफ इन दिनों छात्रों पूर्व शिक्षकों से लेकर भोजपुरी प्रेमी लोग आन्दोलन कर रहे है. ऐसे में छपरा टुडे डॉट कॉम ने विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं और पूर्व शिक्षकों से बातचीत की और उनके राय जाने.

देखे वीडियो

0Shares

छपरा: भोजपुरी और दर्शनशास्त्र से पीजी करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर नही है. भोजपुरी क्षेत्र में स्थापित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अब भोजपुरी और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई नहीं होगी.

विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा गठित नामांकन समिति के फैसले के बाद ऐसा कदम उठाया गया है. भोजपुरी क्षेत्र में स्थापित विश्वविद्यालय के इस निर्णय से भोजपुरी की पढाई करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों की परेशानियां बढ़ गयी है. इसके साथ ही उन विद्यार्थियों की भी परेशानी बढ़ गयी है जिन्होंने पीजी भोजपुरी और दर्शनशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन किया है. छात्रों का कहना है कि ऐसे निर्णय से विश्वविद्यालय उनके करियर से खिलवाड़ कर रहा है.

इस आदेश के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़े कई छात्र संगठनों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. छात्र संगठन आरएसए ने एक बैठक कर इस निर्णय को गलत बताते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि जब चांसलर ने कुलपति के नीतिगत निर्णयों पर रोक लगा दी है तो फिर विभाग बंद करने का निर्णय कैसे ले सकते है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेताओं ने भी विश्वविद्यालय के इस फैसले को तानाशाही बताते हुए आन्दोलन की बात कही है. 

बहरहाल विश्वविद्यालय के इस फैसले से भोजपुरी पढ़ने की इच्छा रखने वाले और इस भाषा के उत्थान में लगे लोगों को तकलीफ हुई है.

0Shares

छपरा: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय में धूम धाम से मनाई गई. समारोह का विधिवत उदघाट्न महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज एवं प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने संयुक्त रूप से डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक सफल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गौरव की बात है कि मैं इस महाविद्यालय का छात्र हूँ. उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए उस समय की शिक्षा और आज की शिक्षा में अंतर है. img_20161203_145629

राजेंद्र महाविद्यालय में प्रदेश के अलावे पड़ोसी देशों के छात्र भी पढ़ने आते थे यहां की प्रायोगिक शिक्षा बेहतर हुआ करती थी. विवि में व्याप्त अराजकता और शिक्षकों की स्थिति पर उन्होंने शिक्षा में भी सर्जिकल स्ट्राइक होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज दोषी को दोषी कहने वाले की जरुरत है. विवि में कई विद्वान् शिक्षक है लेकिन वैसे शिक्षक किसी की हाँ में हाँ नहीं मिला सकते. जिनके कारण उनकी प्रोनत्ति नही होती है. प्रयोगात्मक रवैये से विवि नही चलता है. महाविद्यालय के बेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण को लेकर विश्वविद्यालय का सहयोग मिलना आवश्यक है. विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र- छात्राओं के आपसी सामंजस्य से शिक्षा का विकास संभव है.

उन्होंने नियोजित शिक्षकों की समस्या को बताते हुए कहा कि सामान कार्य के लिए विसंगतियों भरा वेतन है. जिससे शिक्षा के स्थिति बिगड़ गयी है. इस मौके पर सांसद ने राजेंद्र महाविद्यालय के विकास मद में 10 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की है.

वही महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेंद्र महाविद्यालय सूबे का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है. यहां शिक्षा लेना हर छात्र के लिए गौरव की बात है. लेकिन अब यह महाविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है.

इसके अलावे डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, स्वामी अतिदेवानंद, डॉ दिनेन्द्र प्रसाद सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

0Shares

सोनपुर: देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सभी शैक्षणिक संस्थानों में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्रथम राष्ट्रपति के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. इस अवसर पर कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली.

जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में भी देशरत्न की जयंती पर उन्हें यादकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. प्राचार्य दीपा साहा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने पुष्प अर्पित किया. साथ ही देशरत्न के जीवन वृतांत पर चर्चा कर उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया गया.

0Shares

छपरा: RSA के कार्यकर्ताओं के द्वारा 2 दिसम्बर शुक्रवार को भष्टाचार मुक्त दिवस मनाया गया. संगठन ने पूर्व कुलपति के बर्खास्तगी के एक साल पुरा होने पर विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों को लड्डू खिलाकर ख़ुशी मनाई गयी.

संगठन के सह-संयोजक मनीष पाण्डेय ने कहा कि लड़ाई तभी पूर्ण होगी जब विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार से मुक्त होगा. महासचिव विशाल कुमार सिंह ने कहा कि उस लड़ाई करने पर संघर्ष की क्षमता बढती है.

 

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को पूर्व प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्ष प्रो० सुधा बाला, लोक शिक्षा समिति के सह सचिव नकुल शर्मा, RSS के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. 

इस अवसर पर विद्यालय की बहनों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं नृत्य के माध्यम से आगत अतिथियों का स्वागत किया. सम्मान समारोह में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह, महासचिव व सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, होली किड्स स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर श्री शर्मा को सम्मानित एवं नये प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया.

SONY DSC
प्रधानाचार्य को सम्मानित करते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय आज जिस ऊँचाई पर है उससे और भी ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए वे दिन-रात कोशिश करेंगे. उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्य का अभिनन्दन करते हुए उनके नये दायित्वों के लिए उन्हें बधाई दी.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक उनके द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय सभी के सहयोग से आज इस स्तर पर पहुंचा है. जहाँ शहर के नामी विद्यालयों में उसकी भी गिनती होती है. विपरीत परिस्थिति के बावजूद तमाम बाधाओं को दूर करते हुए विद्यालय को आगे बढाने के लिए जो कार्य किये गये उसमे सभी से जो सहयोग मिला उससे नई उर्जा का संचार हुआ और बेहतर कार्य हो सका. उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले गणमान्य लोगों, अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया. 

SONY DSC
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यालय की स्थापना से लेकर उसके विकास के लिए पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए अपने संस्मरण व्यक्त किये. कार्यक्रम को विद्यालय के पूर्व शिक्षक राजेश चन्द्र मिश्र, शिक्षक बजरंगी सिंह, रविन्द्र नाथ शुक्ला, प्रियंका सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, शम्भू कमलाकर मिश्र, पत्रकार चन्द्र प्रकाश राज, छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक व स्कूल के पूर्व छात्र सुरभित दत्त, विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ पराशर, छात्रा कुमारी अदिति समेत गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.

इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक राजा राम कुमार, चन्दन कुमार, जटी विश्वनाथ मिश्र, गंगोत्री प्रसाद, धर्मेन्द्र चौहान. विद्यालय के शिक्षक विजय रंजन सिंह, सचिन्द्र उपाध्याय, हरिप्रकाश सिंह, केशव कुमार समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ (प्रो०) सुधा बाला ने किया, धन्यवाद् ज्ञापन सुभाष श्रीवास्तव और मंच संचालन शशांक कुमार ने किया. 

0Shares

छपरा: विश्व विकलांगता दिवस जिले के सभी विद्यालयों में मनाने की तैयारी चल रही है. राज्य से प्राप्त पत्र के आलोक में तीन दिसम्बर विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सभी माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

वहीं विद्यालयों में इस विषय से सम्बंधित निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके अलावे खेल-कूद, क्विज प्रतियोगिता, नृत्य-संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. 

0Shares

छपरा: केन्द्रीय विद्यालय प्रांगन में गुरुवार को 44वीं जवाहरलाल नेहरु विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डी.पी पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

5-5 के समूह में 150 बच्चों ने 30 मॉडल प्रस्तुत किये. लोगों के आकर्षण का केंद्र आयुष और सुहर्ष द्वारा प्रस्तुत डांसिंग रोबोट तथा शिवम् व प्रवीण का सौर उर्जा से उत्पन्न विधुत की अल्पव्ययता एवं यशस्वी द्वारा प्रस्तुत टोर्च रहा. cs

निर्णायक की भूमिका में अनिल कुमार सिंह, पूनम कुमारी एवं रूमिता साह उपस्थित थी. अनुशासन व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी विद्यालय के खेल शिक्षक अजय कुमार सिंह ने निभाया. समापन भाषण में प्राचार्य श्री पटेल ने विद्यार्थियों को विज्ञान व तकनीक में महत्वपूर्ण योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की बात कही.

0Shares

(एजुकेशन डेस्क)

इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली JEE MAIN 2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. परीक्षा 2 अप्रैल 2017 को आयोजित की जाएगी. इस बार ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है.

इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों और अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश मिलता है. आवेदन के लिए अंतिम तिथि 02 जनवरी 2017 है.   

अधिक जानकारी के लिए यहाँ इस लिंक पर क्लिक करें
http://jeemain.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=57&iii=Y

0Shares

छपरा: डीपीओ सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी की सेवानिवृति के बाद पदभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक व साक्षरता) अजीत सिंह को मिल गया. सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीपीओ अजीत सिंह को सभी पदों का प्रभार दे दिया. डीपीओ डीईओ का प्रभार लेने के बाद अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

 

img-20161130-wa0093
अंगवस्त्र देते जिलाध्यक्ष

प्रभार देने के दौरान सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी एवं वर्तमान डीईओ अजीत सिंह को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

विदित हो कि डीईओ अवधेश बिहारी ने विगत दिनों आरडीडीई रामायण राम से प्रभार के संबंध में निर्देश मांगा था. आरडीडीई के पत्र के आलोक में ही डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ को प्रभार दिया गया है.

शिक्षा विभाग में अब डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ एवं एमडीएम डीपीओं का प्रभार मिल गया. कुल मिलाकर 2 विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्य मिल गया है.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा-योजना) कौशल किशोर, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजेंद्र सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) धनजंय पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह, चंद्रमा सिंह, शिक्षा विभाग के लिपिक अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित कर एक अलग परम्परा की शुरुआत की है. यह पहला मौका है जब किसी संगठन ने अपने अधीनस्थ को संगठन के विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया है. अपने कार्यों की बदौलत कर्मचारी सम्मान पाकर आज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.

विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन निदेशक हरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन या संस्थान के विकास में सभी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने सभी कर्मचारियों की तुलना संख्या की नीव से की जिसके ऊपर सभी संख्याएं मजबूती से टिकी रहती है. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह, उपप्राचार्य फ़तेहबहादुर सिंह सहित सभी शिक्षक ययेवं कर्मी उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: समान कार्य समान वेतन मांग को लेकर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतर कर मांगों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों ने प्रातः सत्र में विद्यालय का सञ्चालन कर आक्रोश मार्च निकाला. शिक्षकों ने जिला परिषद् परिसर में एकत्रित होकर अपनी एकता को प्रदर्शित किया. इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला.

जिला सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सामान कार्य के लिए विसंगतियों भरा वेतन शिक्षकों को दिया जा रहा है. जिससे शिक्षकों की अस्मिता हासिये पर है. विभिन्न प्रदेशों में न्यायालय के आदेश का पालन कर समान कार्य के लिए समान वेतन देने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है. लेकिन राज्य में इसकी सुगबुगाहट नही दिख रही है.

0Shares