छपरा: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय में धूम धाम से मनाई गई. समारोह का विधिवत उदघाट्न महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज एवं प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने संयुक्त रूप से डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक सफल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गौरव की बात है कि मैं इस महाविद्यालय का छात्र हूँ. उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए उस समय की शिक्षा और आज की शिक्षा में अंतर है.
राजेंद्र महाविद्यालय में प्रदेश के अलावे पड़ोसी देशों के छात्र भी पढ़ने आते थे यहां की प्रायोगिक शिक्षा बेहतर हुआ करती थी. विवि में व्याप्त अराजकता और शिक्षकों की स्थिति पर उन्होंने शिक्षा में भी सर्जिकल स्ट्राइक होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज दोषी को दोषी कहने वाले की जरुरत है. विवि में कई विद्वान् शिक्षक है लेकिन वैसे शिक्षक किसी की हाँ में हाँ नहीं मिला सकते. जिनके कारण उनकी प्रोनत्ति नही होती है. प्रयोगात्मक रवैये से विवि नही चलता है. महाविद्यालय के बेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण को लेकर विश्वविद्यालय का सहयोग मिलना आवश्यक है. विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र- छात्राओं के आपसी सामंजस्य से शिक्षा का विकास संभव है.
उन्होंने नियोजित शिक्षकों की समस्या को बताते हुए कहा कि सामान कार्य के लिए विसंगतियों भरा वेतन है. जिससे शिक्षा के स्थिति बिगड़ गयी है. इस मौके पर सांसद ने राजेंद्र महाविद्यालय के विकास मद में 10 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की है.
वही महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेंद्र महाविद्यालय सूबे का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है. यहां शिक्षा लेना हर छात्र के लिए गौरव की बात है. लेकिन अब यह महाविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है.
इसके अलावे डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, स्वामी अतिदेवानंद, डॉ दिनेन्द्र प्रसाद सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.