छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में स्व० प्रमोद चन्द शर्मा (पी.टी सर) की पूण्यतिथि  के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया.

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने स्व० पी.टी सर के कृतियों एवं विद्यालय के क्रमिक विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनके तैलचित्र पर अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित की. विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, उपप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह, विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार सिंह, शिक्षक एवं शिक्षिका विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की.  DSC01119

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा घोषित स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. जिसमे कक्षा 6 और कक्षा 12 वीं तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेलकूद प्रसिद्ध खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ.

परिणाम इस प्रकार रहा:
Vollyball में क्लास 10, गुल्ली क्रिकेट में क्लास 8 और 10, कबड्डी में 9 (लड़की), क्लास 10 (लड़का) एवं क्लास 8 (लड़का).

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में पढ़ी के साथ-साथ खेल कूद में अभिरुचि रखना आवश्यक है. विजेता टीम को शील्ड, मोमेंटो, तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षकों ने 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को अनशन शुरू किया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के सक्षम परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के साथ संघ और मढ़ौरा अनुमंडल के सैकड़ो शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. अनशनकारी शिक्षक 93 शिक्षकों के 28 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने बताया कि शिक्षक काम कर रहे है तो वेतन देने विभाग का फर्ज है. बार बार मढ़ौरा से लेकर जिला कार्यालय तक वेतन भुगतान की मांग की गयी. पदाधिकारियों ने आश्वासन भी दिया लेकिन इसी आश्वासन में 28 माह हो गए लेकिन वेतन नही मिला. उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान नही होगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा.

दोपहर बाद कार्यालय के समक्ष अनसन पर बैठे शिक्षकों से मिलने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह पहुंचे और शिक्षक नेताओ को 20 दिन के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वाया. edu 1

अनशन करने वालो में मुख्य रूप से विकाश कुमार, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा आगामी 10 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क अभियान चलाया गया.

संपर्क अभियान के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य आकाश कुमार मोदी ने छात्रों के बीच कहा कि बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के बदहाली, शिक्षकों की घोर कमी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के कारण स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा सत्र (2014-15) से लंबित है. जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.

इन सभी विषयों के खिलाफ आगामी दस फ़रवरी को राजेंद्र महाविद्यालय में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में लगभग 3000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगी.

सम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से अपूर्व भारद्वाज, सुबोध कुमार, करन कुमार, चन्दन कुमार सिंह, कुमार कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों को एक बार से शिक्षण अधिगम समाग्री के खरीददारी एवं निर्माण को लेकर मिलने वाली राशि को जारी कर दिया गया है.

राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिले के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ को पत्र देकर इसकी सूचना दे दी है.  24 जनवरी को जारी पत्र के आलोक में एक बार फिर प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए TLM  मद में 500 की राशि देने का निर्देश दिया गया है.

विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी जाने वाली इस राशि को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए है. जिसके अनुसार शिक्षकों को यह राशि नकद उपलब्ध नही कराई जायेगी.

0Shares

छपरा: आरएसए ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की.

बैठक को संबोधित करते हुए छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि कुलपति को बयान देने के बजाय एक्शन में आना चाहिए. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र कदारचारमुक्त परीक्षा देने के लिए कमर कस के तैयार है. छात्र परीक्षाओं का दौर देख चुके है. उन्होंने कहा कि अगर 2 तारीख तक परीक्षा की तारीख की घोषणा नही हुई तो सड़क पर उतर के आंदोलन करेंगे.

बैठक में विश्वविद्यालय इकाई को मजबूत करने के उद्देश्य से महासचिव पद पर राहुल तिवारी को मनोनीत किया गया.

इस अवसर पर आनंद गुप्ता, अजय राय, आलोक कुमार, चुनमुन बैठा, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

पटना/छपरा: स्थानीय गोला रोड स्थित सनसिटी में Toppers 30 नाम की कोचिंग संस्थान का शुभारम्भ सोमवार को हुआ. उद्घाटन निदेशक सतेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यकारी प्रभारी कन्हैया कुमार ने किया.

निदेशक सतेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोचिंग संस्थान मेडिकल, इंजीनियरिंग के तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों में श्रेष्ठ 30 को मुफ्त शिक्षा देगी. इसके लिए एक मेघावी परीक्षा ली जाएगी. संस्था का मुख्य धारा मेघावी बच्चों को तैयार करना भी है. इसके लिए वर्ग 7 से 10 तक एवं 10वीं पास बच्चों को विशेष तैयारी दी जाएगी.

संस्था में इंजीनियर, डॉक्टर एवं पूर्ण अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षण की सुविधा है ताकि वर्तमान में परीक्षा के अनुरूप तैयारी किया जा सके. पटना से बाहर के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध है.

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

0Shares

छपरा {कबीर}: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 16वें कुलपति के रूप में प्रो० हरिकेश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रशासनिक और शैक्षणिक सुधार के लिए जल्द ही कदम उठाने की बात कही है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों की पिछड़ी हुई परीक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही कराया जायेगा. साथ ही पाठ्यक्रम को पूरा कराने पर बल दिया जायेगा.

“कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम का अक्षरशः पालन किया जायेगा.”

विद्यार्थियों को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी भी महाविद्यालय में पढ़ रहे हो उन्हें नियमित पाठ्क्रम के लिए कक्षाओं में आना होगा.  उन्होंने कहा कि सभी की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाएगा.

इसे भी पढ़े: प्रो० हरिकेश सिंह होंगे JPU के नए कुलपति

विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर महामहिम राज्यपाल और शिक्षा मंत्री से विचार विमर्श हुआ है जल्द ही कोई निर्णय होने की उम्मीद है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय को एक मानक और ख्यात प्राप्त विश्वविद्यालय बनाने के लिए योजनाएं बनाए को कहा है. जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा एवम् फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ जागो चौधरी और आईजी अवार्डी मन्टु कुमार यादव के नेतृत्व में एक रंगारंग रैली निकाली गई. जिसका विषय राष्ट्रीय एकता एवम् साम्प्रदायिक सद्भाव था. रैली का शुभारंभ जगदम काॅलेज के प्राचार्य डाॅ कृष्ण कुमार बैठा व रासेयो समन्वयक डाॅ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.  

रैली जगदम काॅलेज परिसर से राजेंद्र सरोवर, नगरपालिका चाॅक, थाना चाॅक, दरोगा राय चाॅक होते हुए पुन: कालेज परिसर में सम्पन्न हुई. इस रैली में भारत माता को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, जातिवाद, नक्सलवाद से जकड़े हुए दृश्य को परिलक्षित किया. भारत माता की भूमिका में सुरुचि कुमारी और तिरंगे के रंग मे रंगे प्रिंस कुमार आम लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. रैली मे भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए रंग बिरंगी साड़ीयो की लिवास मे कुमारी अनिषा, निधि, नितु, आरती ने अपनी भारतीय संस्कृति का परिचय दिया. रैली मे मार्च पास मकेशर, पूनम, विवेक, मोहित एवं अंजलि ने रैली को शुसोभित किये.

 कार्यक्रम को सफल बनाने मे फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं रासेयो के स्वयंसेवक रणजीत कुमार, अलोक कुमार, लवली, पुजा, संजीत, प्रिती, प्रियंका, रिचा, रश्मि, विवेक, सन्नी, अमृत, रितेश , धीरज, शमशाद , सुष्मिता, मुस्कान, पूजा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई राजेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में NSS के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेठ राय ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विभु कुमार ने कहा कि 25 जनवरी 2011 से इस दिवस को मानने की शुरुआत हुई. हमे याद रखने की आवश्यकता है कि राष्ट्र की नियति मतदान पर ही निर्भर है. इस मौके पर डॉ.गजेन्द्र कुमार, डॉ.अशोक कुमार सिन्हा, डॉ.सुधांशु कुमार, अलोक गुप्ता आदि ने संगोष्ठी को संबोधित किया.

0Shares

पटना/छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की गयी है. राजभवन ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. प्रो. हरिकेश सिंह को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 के तहत जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अपनी मुहर लगायी है.

कुलाधिपति सचिवालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक नव-नियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षों का होगा.

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा और सरकार के साथ कंसलटेशन के बाद दोनों विवि में नये कुलपति की नियुक्ति की गयी है. गौरतलब है कि राज्य के नौ विवि में कुलपतियों का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है.

0Shares

छपरा (अमन कुमार): शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने किया.

महोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक प्रदर्शनी के ज़रिए विज्ञान जगत से जुड़ी कई रोचक पहलुओं को दर्शाया. महोत्सव को लेकर उत्साहित छात्र कई तरह के वैज्ञानिक उपकरण भी बनाये थे. आम जिंदगी से रोज़ की दिनचर्या को जोड़ने वाले सरल उपकरण के मॉडल भी बनाये थे.

छात्रों का कहना था की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है.

विद्यालय के दसवीं के छात्र रोहित ने ड्रेनेज सिस्टम का बेहतरीन व सरल नमूना पेश किया था. जिसके ज़रिए पानी की निकासी की समस्या व बारिश के पानी का सही उपयोग को दर्शाया था.hks 2

आठवी की छात्रा ज्योति ने स्मार्ट सिटी को दर्शाया. जिसमे यह सन्देश साफ़-साफ नज़र आ रहा था कि स्मार्ट सिटी ज़रूर बनाए लेकिन पेड़ों को ना काटे. नवीं के छात्र अभिनव राज ने विंड मील के ज़रिए विद्युत् उत्पन्न कर पर्यारवरण संरक्षण का सन्देश दिया. hks

आठवी के एक छात्र काशी प्रसाद ने भूकंप अलार्म बनाया था जिसके तहत भूकंप आने से दो मिनट पहले ही यह अलार्म बज उठता है.

एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी लुभा रही थी तो दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी इसमें कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन कलाकृति द्वारा विज्ञान के जनक कहे जाने सर आईज़क न्यूटन के चित्र को सैंड आर्ट के ज़रिए दर्शाया जिससे इस महोत्सव में चार चाँद लग गये.

महोत्सव की मुख्य विशेषता यह भी रही की विद्यालय में साइंस थिएटर का भी आयोजन किया गया जिसमे विज्ञान से जुड़ी जानकारियों व फिल्मों को छात्रों को दिखाया गया.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एकदिवसीय ‘नियोजन सह मार्गदर्शन’ मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नही होती. बस आगे बढ़ने का जरिया होती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रयास करने से आगे बढ़ता है.
श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 17 कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया था. नियोजन मेला में पहुंचे युवक-युवतियों की चेहरे खिले दिखे.

0Shares