छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल में महिला शिक्षकों एवम छात्राओं ने केक काटकर और एक दूसरे को बधाई देकर मनाया.

इस अवसर पर फैक्ट स्किल के निदेशक चंदन कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी महिलाओं का सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए. एक समय था जब महिला चोटी से बंधी थी, लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में चोटि (ऊंचाई) पर है.

इस अवसर पर सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, अकादमिक काउन्सलर प्रगति, शिक्षका पूजा प्रजापति, श्रेया एवं काफी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद थी.

0Shares

छपरा: सारण जिले में कार्यरत 16 हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन होली के पूर्व उनके खाते में होगा. मंगलवार को शिक्षकों के फरवरी माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया है.

हस्ताक्षर के साथ ही विपत्र को बैंक में भेज दिया गया. आशा व्यक्त की जा रही है कि अगले दो दिनों में बैंक द्वारा शिक्षकों के खाते में फरवरी माह का वेतन हस्तांतरित हो जायेगा.

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा समान काम समान वेतन को लेकर आंदोलन का कार्यक्रम संघ की बैठक में तय किया गया. जो आगामी 10 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य समान काम, समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा निर्धारण, समान शिक्षा प्रणाली, ऐच्छिक स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षण के साथ ग्रेड पे, शारीरिक शिक्षको को सामान्य शिक्षक का दर्जा, टी.ई.टी एवं दक्षता पास शिक्षको की वेतनवृद्धि , प्रतिमाह वेतन भुगतान, निःशुल्क पुस्तक ससमय उपलब्धता जैसी समस्या की लिखित मांग जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को संघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला संयोजक जहीर हुसैन एवं जिला कोषाध्यक्ष के द्वारा सौपा गया.

आंदोलन को सफल बनाने हेतु संघ के पदाधिकारी सदर प्रखंड, गरखा प्रखंड, रसूलपुर, डुमरी, चिरांद, लोदीपुर, अवधपुरा, खलपुरा, विष्णुपुरा के विभिन्न विद्यालय का दौरा कर अधिक संख्या में भाग लेने की और शिक्षक हीत में सदैव कार्य करने वाले शिक्षक नेता को एम.एल.सी चुनाव में मदद करने की अपील शिक्षको से की गयी.

0Shares

छपरा: विद्यालयों में MDM के लिए कार्यरत रसोईया सिर्फ MDM का ही कार्य करेंगे. मध्याह्न भोजन बनाने और खाना खिलाने, रसोई घर की साफ़ सफाई के अलावे वह कोई कार्य नही करेंगे.

निदेशक मध्याह्न भोजन योजना हरिहर प्रसाद ने इस आशय से सम्बंधित पत्र जारी किया है. जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि रसोईया सह सहायक सिर्फ MDM बनाने और बच्चों को खिलाने तथा साफ सफाई का कार्य करेंगे.

0Shares

छपरा: जिले में चलाई जा रही साक्षर भारत मिशन और महादलित,दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत चलायें जा रहे सभी साक्षरता केंद्र पर आगामी 19 मार्च को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

जिले के 323 पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र और करीब 289 टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के साक्षरता केंद्र पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.परीक्षा के सफल संचालन को लेकर राज्य कार्यालय द्वारा वर्क कैलेंडर जारी किया गया हैं. जिसके अनुसार राज्य स्तर पर 23 फरवरी को राज्य और 28 फरवरी को जिला स्तर पर तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कर ली गयी है.

इस वर्क कैलेंडर से होगा कार्य

बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 19 मार्च
WhatsApp Image 2017-03-02 at 6.41.25 PM


आधार कार्ड है ज़रूरी

19 मार्च को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में शामिल होने वाले नवसाक्षर का इस बार निबंधन के समय आधार कार्ड का नंबर लिखना अनिवार्य होगा.जिसकी सहायता से बुनियादी साक्षरता हासिल करने के बाद इन नवसाक्षर को समतुल्यता परीक्षा और अन्य कार्यो में शामिल किया जा सकें.

PHOTO: FILE

 

 

0Shares

छपरा: जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रतन सिंह के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद स्कूल के प्राध्यापक संजय शेखर द्विवेदी को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य रतन सिंह ने उन्हें अपना प्रभार सौंप दिया है.

संजय शेखर द्विवेदी ने प्रभार लेने के बाद जिला स्कूल के शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए खेल कूद एवं अन्य गतिविधि को बढावा देने की बात कही.

इस दौरान सेवानिवृत्त प्राचार्य रतन सिंह को विद्यालय के शिक्षकों ने फेयरवेल दी.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने Pre Ph.D टेस्ट में भाग लेने वाले छात्रों को फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा फार्म पूर्व निर्धारित शुल्क के अनुसार 28 फ़रवरी तक भरना निर्धारित था. जिसे बैंकों में हड़ताल के मद्देनज़र विस्तारित करते हुए 6 मार्च के अपराह्न् 4 बजे तक कर दिया गया है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

राष्ट्र के निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम वाराणसी के स्वामी वरिष्ठानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर तथा महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. n5

राष्ट्रवादी धारा को बढाने की जरुरत

समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं और इस रीढ़ को स्वस्थ रहने की जरुरत हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश को संगठित और सुसज्जित रखने की कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमे मुख्यतः दो नामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि NSS और NYK युवाओं को बेहतर बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रही है लेकिन वास्तव में इन दोनों का उद्देश्य धरातल पर नही पहुँच रहा है. n4

उन्होंने कहा कि जाति वाद, धर्मवाद, क्षेत्रवाद के कारण देश पर प्रश्रचिन्ह खड़ा लगता है लेकिन युवाओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह समाज को बांटने वाली, देश को बांटने वाली विचार धारा को नही बल्कि राष्ट्रवादी धारा को बढ़ावा दें.इसके लिए सबों का दायित्व है कि युवाओं को सही रास्ते पर लाएं.

उन्होंने कहा कि युवाओं को सही रास्ते पर लाना, उनके मूल कर्तव्यों को बताना होगा. युवा अपने को नियंत्रित रखें, स्वस्थ रहें, अपने आप को बेहतर बनावें.युवाओं में अच्छा विचार,अच्छा आहार और अच्छा व्यवहार ही बेहतर देश का निर्माण करेगा.

गरीबों और स्त्रियों की अवहेलना सबसे बड़ा पाप

वही स्वामी वरिष्ठानंद महाराज ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनछुए पलों को जीवन चरित्र को सबों के बीच साझा करते हुए कहा कि स्वामी जी ग़रीबो और स्त्रियों की अवहेलना को सबसे बड़ा पाप समझते थे.

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने कहा है देश के उत्थान के लिए गरीबों के उत्थान को जरुरी कहा है.जो अपने आप पर विस्वास नहीं करता वह नास्तिक है.इसलिए अपने आप पर विस्वास रखें. अपना आदर्श बनाये और मन में हमेशा सेवा, त्याग और समर्पण का भाव रखें.

समाज को देने की जरुरत

दीपक कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम समाज को कुछ दें. राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शहर के महाविद्यालयों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में बेहतर कार्य किये जा सकते है.

काम करने का ललक रखने वाले स्वयंसेवकों का चुनाव करना चाहिये. प्रकाश विश्वविद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र NSS के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग ले चुके है. n1

अपने उद्घाटन संबोधन में विवि कुलपति डॉ हरिकेश ने सभी अतिथियों के संदर्भ में व्यक्तिगत चरित्र पर प्रकाश डाला. साथ ही स्वामी विवेकानंद, माता शारदा और राम कृष्ण परमहंस के जीवन आदर्शो को बताया.

समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, स्वामी वरिष्ठानंद महाराज, डॉ धर्मशीला देवी और डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. n6

इसके अलावे इस अवसर पर वर्ष 2015-2016 में बेहतर कार्य करने वाले जय प्रकाश महिला महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार के तहत 35,000 रूपये का पुरस्कार प्राचार्य शशि श्रीवास्तव को, द्वितीय पुरस्कार के तहत जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य को 30,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम श्रेष्ठ राय को 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया. n11

वही राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत कैडेट रितु राज, मंटू कुमार यादव और प्रीति कुमारी को भी सम्मानित किया गया. n4

समारोह का सञ्चालन डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने गुरुवार को राजेन्द्र महाविद्यालय और पीजी बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया. कुलपति सबसे पहले राजेंद्र महाविद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय भी मौजूद थे. कुलपति ने प्राचार्य से महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने पीजी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया.

कुलपति के औचक निरीक्षण के बाद प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि कुलपति से मिले निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा.

 

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान कार्य समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का बिगुल फूंक दिया गया है. राज्य कमिटी के आह्वान पर जिले में चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि समान कार्य समान वेतन, सेवा-शर्त, स्थानांतरण, प्रशिक्षण, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आगामी 4 मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालय, 18 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा. साथ ही 21 मार्च को मशाल जुलूश के साथ 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ को पत्र समर्पित कर दिया गया है.आंदोलन के सफल आयोजन को लेकर आगामी 28 फरवरी को सभी प्रखंड अध्यक्ष की बैठक आहूत की गयी हैं.

इस मौके पर रणविजय कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, जाहिर अहमद हुसैन, अजय कुमार, सुनील कुमार, अलका रानी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल हो सुदृढ़ करने की दिशा में कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने कार्य करना शुरू कर दिया है. कुलपति ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में नामांकन लेकर कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू की है.

शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल ठीक करने के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि लगातार 15 दिनों तक कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के नामांकन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. लगातार अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों को वाजिब कारण बताना होगा.

कुलपति के इस कड़े निर्णय से लगातार गायब रखने वाले छात्रों के लिए परेशानी बढ़ने वाली है साथ ही विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल के बेहतर होने के संकेत मिलने लगे है.   

 

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रों के लंबित डिग्रीयों का जल्द ही वितरण किया जायेगा. शुक्रवार को कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विश्वविद्यालय में लंबित लगभग पांच हज़ार डिग्रीयों को जल्द ही कैम्प लगा कर छात्रों को वितरित किया जायेगा. इन में से अब तक 657 डिग्रीयों पर हस्ताक्षर किये जा चुके है.

उन्होंने बताया कि डिग्री वितरण में अनियमितता के मद्देनजर अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालयों को ना सौंप कर विश्वविद्यालय में कैम्प लगा कर मेरे देखरेख में वितरित किया जायेगा.

0Shares