पटना: शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ के लिए आधार व पैन कार्ड की बाध्यता को खत्म करने का फैसला लिया गया. अब बिना आधार व पैन कार्ड के ही 12वीं के छात्र-छात्राएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेंगे.

इस बैठक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आठ पन्नों के आवेदन पत्र को भी घटाकर तीन पन्ने करने को लेकर सहमति बनी. बैठक में यह भी सहमति बनी के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को अधिक से अधिक प्रचारित किया जाये. बैठक में 34 कोर्स पर भी चर्चा की गयी, जिसे मंजूरी दी गयी है.

0Shares

छपरा: कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान-सह-सेमिनार और बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उप निदेशक प्राणेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान की विशेषता यह है कि जो निबंधन योग्य नियोजन या कर्मचारी पहले से नियोजन योग्य थे व किसी कारन वश समय से अपना निबंधन नही कर सके हो तो वे इस विशेष योजना का लाभ उठा सकते है. पूर्व में ऐसे मामलों में नियोक्त को ई एस आई अंशदान के अलावा बके पर सूद और हर्जाना भी भरना पड़ता था. परन्तु 31 मार्च तक इस योजना के दौरान नियोजकों को बकाए से पूरी छूट है, यहाँ तक कि पीछे की अवधि का अंशदान भी नही माँगा जायेगा, न ही किसी कागज की जाँच-पड़ताल होगी.

उन्होंने ये भी बताया कि 1 जनवरी से वेतन सीमा रूपये 15000 से बढाकर रूपये 21000 कर दिया गया है. कार्यक्रम में सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी. सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, स्कूल प्रबंधक विकाश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

0Shares

छपरा: स्थाई सेवा और समान कार्य समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर  पटना में नियोजित शिक्षकों के धरना कार्यक्रम पर प्रसासन द्वारा की गई लाठी चार्ज के विरोध में शिक्षक एकजुट दिख रहे हैं. मंगलवार से जिले के सभी प्रखंडों में जारी मूल्यांकन कार्य का शिक्षकों ने विरोध किया.

कई प्रखण्ड के शिक्षको ने वर्ग 1 से 8 तक के कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जिले के कई प्रखंड में मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लाठी चार्ज की घटना की घोर भर्त्सना की गयी.

दिघवारा में नियोजित शिक्षक संघ ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्यारे मोहन तिवारी को ज्ञापन सोंपा है. इसकी जानकारी देते हुए  नियोजित शिक्षक नेता सन्तोष सिह एवम बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पटना में सरकार ने जिस तरह शिक्षको के साथ बर्बरता पूर्ण कार्य को अंजाम दिया है उस सरकार के पूर्ण विरोध हेतु हम सभी शिक्षको ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिये है. रिविलगंज में प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव राजेश तिवारी के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया.

उधर पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों पर सरकार द्वारा कराइ गयी लाठी चार्ज की घटना को शिक्षक कभी नही भूलेंगे.

वह इसका बदला जरूर लेंगे.उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर शिक्षक अपनी एकजुटता का परिचय दे रहे है. इसके लिए संघ उनका ऋणी है.

0Shares

गोरखपुर/छपरा: जय प्रकाश विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  से मिलकर उन्हें बधाई दी हैं.

शनिवार को जेपी विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा में गुणात्मक विकास की चर्चा की.

कुलपति ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से उनका आत्मीय लगाव हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह उन्हें बधाई देने गये थे.

0Shares

छपरा: नशा मुक्ति के पक्ष में बनाई गई मानव श्रृंखला के बेहतर कार्य को लेकर सारण के 14 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया हैं. पटना में 22 मार्च को आयोजित बिहार दिवस के मौके पर सारण के प्रतिभागियों को बुलाकर सम्मानित किया गया हैं.
 
बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा 21 जनवरी को बनाई गई मानव श्रृंखला निर्माण में बेहतर कार्य के लिए शिक्षा विभाग साक्षरता शाखा के एस आर जी यशवंत कुमार सिंह, केआरपी इसुआपुर संतोष कुमार, केआरपी गरखा अमित कुमार शर्मा, केआरपी एकमा सुलेखा कुमारी, केआरपी लहलादपुर बबीता कुमारी, लेखा समन्वयक राकेश कुमार मिश्रा, संत कुमार, जनार्दन कुमार, विनोद राम, तब्बसुम प्रवीण, तरन्नुम खातून, अजय कुमार, कमलेश कुमार,नित्यानंद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
 
शनिवार को छपरा पहुंचने पर साक्षरता शाखा के जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया. विदित हो कि सारण जिले ने नशा मुक्ति के पक्ष में 21 जनवरी को बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला में शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के कर्मियों का संचालन में उत्कृष्ठ प्रदर्शन था. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने और पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जनप्रतिनिधियों और आम जनता को मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान किया गया था. जिसकी बदौलत जिले में निर्धारित 300 किलोंमीटर बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला 400 किलोंमीटर बनी. जिसमें 11 लाख से अधिक मानव बल शामिल हुए.
0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की ओर से अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय  द्वारा मॉकड्रिल किया गया. इसमें आग लगने पर बचने एवं बचाव के उपाय का तरीका विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बताया गया. साथ ही स्लोगन लिखे पोस्टर, पर्ची का भी वितरण किया गया.

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार आदि उपस्थित शिक्षकगण कार्यक्रम से प्रभावित हुए. निदेशक हरेन्द्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हमे आग लगी से बचने के उपाए का प्रचार प्रसार करना चाहिए.

0Shares

छपरा: बिहार राज्य पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समान कार्य समान वेतन के लिए लड़ाई को और तेज करते हुए अब पठन पाठन प्रभावित करने को विवश होंगे.

उन्होंने कहा कि आगामी 27 मार्च से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने कहा कि संघ 25 मार्च को प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालयों में एवं 26 मार्च को जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा.

इसके बाद 27 मार्च से प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग प्रथम से 8 तक होने वाले मूल्यांकन कार्य का विरोध करेगा.

0Shares

पटना: बिहार बोर्ड ने गुरुवार को TET परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) 11 जून को होगी.  इस बार ऑनलाइन ही आवेदन लिये जायेंगे और सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे. छह से 25 अप्रैल तक आवेदन जमा होगा. बोर्ड के अनुसार एसटीइटी की तिथि भी जल्द घोषित कर दी जायेगी. बिहार बोर्ड टीइटी में भी बार कोड सिस्टम लागू करने जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा.
जानकारी के मुताबिक आगामी 11 जून रविवार से बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बोर्ड ने आवेदन की मांग की है. बताया जा रहा है कि इस बार टीईटी के लिए बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है. साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड ने बारकोडेड उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी बनाने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा.
0Shares

छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल (बिहार कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र) में शिक्षकों एवँ छात्रों ने केक काटकर बिहार दिवस मनाया, साथ ही साथ “बिहार राज्य में कौशल की जरुरत” विषय पर एक डिबेट का भी आयोजन किया गया.

फैक्ट स्किल के निदेशक चन्दन कुमार ने बिहार दिवस पर सभी छात्र छात्राओं एवं बिहार वासियो को बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बिहार देश में सबसे ज्यादा टैलेंट को पैदा करता है,  वर्तमान समय में बिहार ने काफी उन्नति किया है लेकिन यहाँ के युवाओं में कौशल विकास की काफी जरुरत है. अगर युवा कौशल से परिपूर्ण होंगे तो युवाओं के आगे बढ़ने की गति बढ़ जायेगी.

कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार का माहौल पहले से काफी सकरात्मक है, इस माहौल में कार्य करना काफी बेहतर है. एकेडमिक  काउंसलर प्रगति ने कहा कि बिहार ने वर्तमान समय में स्किल के क्षेत्र में भी काफी तरक्की किया है, बिहार सरकार ने युवाओं को कुशल करने के लिए  “कुशल युवा कार्यक्रम” की भी शुरुवात किया है.

इस अवसर पर शिक्षिका शेफाली श्रेया, पूजा प्रजापति, मोनू, विकास एवमं कई छात्र और छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचारो को रखा. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद थे.

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने राज्य व्यापी समान कार्य समान वेतन को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर आन्दोलन के तृतीय चरण मे मशाल जुलूस निकाला. सैकडों शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर पहुँच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को लागू करने
हेतु नारा लगा रहे थे.

विदित हो कि कुछ दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने एक मामले में निर्णय दिया था कि एक ही काम के लिए अलग अलग वेतन नही दे एक समान
वेतन देय होगा. इसी को ले बिहार के नियोजित शिक्षक समान कार्य समान वेतनमान की मांग सरकार से की और मांग न मानने पर चरणबद्ध आन्दोलन प्रखंड स्तर से शुरूकर प्रदेश स्तर तक चलाने की बात कही थी.

इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश सचिव सह सारण जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने कहा कि हमारी मांगे जायज
है. सरकार एक ही तरह का काम हम नियोजित शिक्षको से ले रही है लेकिन 2003 से आज तक हमारा शोषण करती रही. हम अपने आन्दोलन के चौथे चरण मे 23 मार्च को बिहार के लाखो नियोजित शिक्षक पटना गर्दनीबाग मे एकत्र हो विधानसभा का घेराव करेगे व धरना प्रद्शन करेंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व शिक्षक नेता रविन्द्र सिह व राकेश कुमार सिह ने की. उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ में राकेश रंजन,
दिलीप गुप्ता, यश्मिन बानो बेगम, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी, रश्मि लता, अजय कुमार सिह, राजनारायन राम आदि थे.

0Shares

छपरा: कौमी एकता मंच द्वारा महिला दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफ़ल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. रविवार को नगर परिषद् सभागार में आयोजित इस पुरष्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शिरक़त किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की मजबूती के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरुरी हैं.बदलते दौर में आज महिलाओं की भागीदारी सभी क्षेत्रों में हैं.

narayan2

 

 

 

 

 

 

 

 

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने महिला दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित एमएलसी वीरेंदर नारायण सिंह, नदीम अख़्तर अंसारी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित जिले के दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद थे.

narayn

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों की सूची

आर्ट & क्राफ्ट

शिवांगी सिंह               प्रथम 

प्रीती कुमारी               द्वितीय

तस्नीम सोहेल              तृतीय

                     डिबेट

आकांक्षा गुप्ता             प्रथम 

मधु कुमारी                 द्वितीय

इशरत परवीन             तृतीय 

                       क्विज  

जीनत परवीन             प्रथम 

कृतिका गुप्ता               द्वितीय

शिवांगी सिंह                तृतीय

पेंटिंग 

पिंकी कुमारी               प्रथम 

रिंकी कुमारी                द्वितीय

सुष्मिता सिंह                तृतीय

मेहंदी 

श्वेता कुमारी                   प्रथम 

दिलकश अर्वीन              द्वितीय

सदफ खान                     तृतीय

 

निबंध 

संजना कुमारी                प्रथम 

गुल्नाज़ अर्वीन                द्वितीय

काजल कुमारी               तृतीय

0Shares

छपरा: नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के 600 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गयी. साक्षर भारत मिशन और महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा संचालित साक्षरता केंद्र पर आयोजित इस परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. जहाँ सभी नव शिशिक्षुओं ने परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी. इस दौरान जिले के कई केंद्रों का उड़नदस्ता दल के सदस्यो ने निरीक्षण किया.

जिला लोक शिक्षा समिति के राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 323 लोक शिक्षा केंद्र और तालिमी मरकज़ और टोला सेवक के करीब 290 साक्षरता केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे 1 लाख से अधिक शिशिक्षुओं ने भाग लिया.

0Shares