Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को सीनेट की बैठक हुई. बैठक कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. सीनेट की बैठक में चार अरब चार करोड़ पंद्रह लाख का बजट पारित किया गया. साथ ही कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया. हलाकि कई सदस्यों ने आपत्ति जताई है कि इस बैठक के लिए नियमानुकूल सभी सदस्यों को सूचना विवि द्वारा नही दी गई है. 

 

मालूम हो कि जेपीविवि के सीनेट के 60 सदस्य है जिसमे से कई माननीय भी है. इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. वही इस बैठक में 25 जनवरी 2017 के उपरांत विभिन्न समितियों एवम परिषदों द्वारा लिए गए निर्णयों को विचारोपरांत अनुमोदित किया गया. जिसमे प्रतिकुलपति द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत करना, विगत अधिषद के बैठकों के निर्णयों का अनुमोदित करना, वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तावित मुख्य बजट तथा पूरक बजट का अनुमोदन, बिहार सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान एवम गणित विषयो में चयनित सहायक प्रोफेसर के पदों पर नवनियुक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति का विधिवत अनुमोदन करना, विवि की वित्त समिति के निर्णयों से अवगत कराना तथा अनुमोदन प्राप्त करना, विवि के विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियों का अनुमोदन करना, विवि की क्रय एवम विक्रय समिति के निर्णयों से अवगत कराना व अनुमोदित करना, न्यू टीचिंग एवम एफलिएशन कमिटी के निर्णयों से अवगत कराना, भवन निर्माण समिति, परीक्षा मंडल के निर्णयों से सभी को अवगत कराना, पीजी आरसी के निर्णयों, विवि के विभिन्न विभागों एवम महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की विभिन्न कोटी में दी गई प्रन्नति से अवगत कराना एवम अनुमोदित करना आदि सदस्यों के समक्ष रखा गया.

बैठक में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, कुलसचिव सैयद राजा, प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा, चुल्हन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ बैकुंठ पांडेय, डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ पुष्प राज गौतम, अखिलेश मांझी आदि सीनेट सदस्य उपस्थित थे.

बता दें कि इस बैठक को लेकर विवि द्वारा 1 नवंबर को पत्र जारी किया गया था. इस बैठक में कुलपति ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकनायक जेपी के नाम पर स्थापित इस विवि के चतुर्दिक विकाश हेतु वे कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा विगत दिनों से विवि में धरना दे रहें कर्मियों की माँग निराधार है. कुलपति ने कहा कि विवि की सभी लम्बित परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए वे प्रतिबद्ध है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू की. सदर एसडीओ चेतनारायण राय और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे भारी पुलिस बल ने छात्रों को बसों में भरना शुरू कर दिया. छात्र लगातार विश्वविद्यालय और कुलपति के विरोध में नारे लगा रहे थे.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1497733373615815&id=408219679233862
छात्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. छात्रहित के कई मांगों को लेकर विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हुए थे. छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1497732073615945&id=408219679233862

सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने बताया कि छात्र अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे उन्हें हिरासत में लिया गया है. ताकि सीनेट की बैठक में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के भविष्य के लिए विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के आंदोलन को दबा कर अलोकतांत्रिक कदम उठा रहा है. जिसके खिलाफ छात्र अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे.

बात दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा रखा है.

पुलिस में बाद में हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ दिया.  

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को सीनेट की बैठक होगी. बैठक को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. वही कई सदस्यों ने इस बैठक के लिए नियमानुकूल सभी सदस्यों को सूचना विवि द्वारा नही दिए जाने से आपत्ति जताई है.

जेपीविवि में सीनेट के 60 सदस्य है. जिनमे से कई माननीय भी है. सीनेट की बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. वही इस बैठक में 25 जनवरी 2017 के उपरांत विभिन्न समितियों एवम परिषदों द्वारा लिए गए निर्णयों को विचारोपरांत अनुमोदित किया जायेगा.

जिसमे प्रतिकुलपति द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत करना, विगत अधिषद के बैठकों के निर्णयों का अनुमोदित करना, वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तावित मुख्य बजट तथा पूरक बजट का अनुमोदन, बिहार सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान एवम गणित विषयो में चयनित सहायक प्रोफेसर के पदों पर नवनियुक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति का विधिवत अनुमोदन करना, विवि की वित्त समिति के निर्णयों से अवगत कराना तथा अनुमोदन प्राप्त करना, विवि के विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियों का अनुमोदन करना, विवि की क्रय एवम विक्रय समिति के निर्णयों से अवगत कराना व अनुमोदित करना, न्यू टीचिंग एवम एफलिएशन कमिटी के निर्णयों से अवगत कराना, भवन निर्माण समिति, परीक्षा मंडल के निर्णयों से सभी को अवगत कराना, पीजी आरसी के निर्णयों, विवि के विभिन्न विभागों एवम महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की विभिन्न कोटी में दी गई प्रन्नति से अवगत कराना एवम अनुमोदित करना आदि कई विषयों को इस बैठक में सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा. 

विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय का आरोप है कि इस बैठक की जानकारी उन्हें 19 नवंबर तक नही थी, जबकि बैठक तिथि के 21 दिन पूर्व में सभी सदस्यों को विवि एजेंडा के साथ सूचना देने का प्रावधान है. वही विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव का आरोप है कि विवि द्वारा इस बैठक को लेकर जो एजेंडा तय किया गया है उसका आलोक पत्र उसमे संलग्न नही है.

मालूम हो कि इस बैठक को लेकर विवि द्वारा 1 नवंबर को पत्र जारी किया गया था.

0Shares

Sonpur: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व मे बी आर सी कार्यालय बरबट्टा में एक दिवसीय धरना दिया गया. 

मांगो के लेकर आयोजित इस धरना मे प्रदेश सचिव सह सारण जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह, जिला महासचिव जाहीर अहमद हुसैन सहित सोनपुर प्रखंड के शिक्षक शिक्षिकाओ ने काला बिल्ला लगाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विरोध किया. साथ ही अपने दस सूत्री मांगो को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की.

धरना में सोनपुर के प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सिह, महासचिव आमोद कुमार यादव, बबलु कुमार सिह संयोजक तारकेश्वर चौरसिया, विजय कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप शर्मा, सुष्मा स्वराज, अनीता शुक्ला, मंजु कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिह, वरीय उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार प्रभाकर, विन्देश्वर सिह, कौशल किशोर सिह, अजय कुमार श्रवन कुमार सिह, संजय कुमार सिह आदि उपस्थित थे. 

0Shares

Chhapra: मयूर कला केंद्र द्वारा शनिवार को शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में एकदिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में दिल्ली से आए मशहूर फोटोग्राफर शक्ति डास ने युवाओं को फोटोग्राफी के बेसिक गुर सिखाए. कार्यशाला में जिले भर के स्कूलों व अन्य संस्थानों से 50 युवाओं ने हिस्सा लिया.

शक्ति डॉस ने कार्यशाला में पहुंचे युवाओं को मोबाइल फोटोग्राफी के साथ कैमरा फोटोग्राफी से जुड़े टिप्स भी बताएं तथा विभिन्न तरह की फोटोग्राफी से जुड़े कई पहलुओं पर भी चर्चा की. साथ ही साथ उन्होंने क्रिएटिव फिटोग्राफी से जुड़ी कई बातें भी बतायी. जिसके बाद छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने युवाओं कों सर्टिफिकेट भी प्रदान किया.

इस अवसर पर उपस्थित कलाकार एवं मयूर कला केंद्र के संस्थापक पशुपतिनाथ अरुण और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मेहदी शॉ ने भी युवाओं को फोटोग्राफी से जुड़े कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फ़ोटो खींचना भी एक कला है. इसके लिए पैशन ज़रूरी होता है.

 

0Shares

Chhapra: शिक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन के लिए मांग पत्र मिलते ही नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर ही ज्ञापन के संदर्भ में अपना जवाब दे दिया.जिसे शिक्षक नेताओं ने समझ भी लिया.

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को छपरा के तरैया प्रखण्ड में दिवंगत जय प्रकाश कुशवाहा के घर रामपुर महेश में पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह और प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों को ‘समान कार्य समान वेतन’ देने सहित ससमय शिक्षकों को वेतन देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ज्ञापन मिलते ही वह पढ़ने लगे और मुस्कुराने लगे. जिसे सभी समझने लगे.शिक्षक नेताओ ने भी इस बात को समझ लिया.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद का प्रतिनिधिमंडल छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिलकर B.Ed में काउंसलिंग से वंचित छात्रों को फिर से मौका देने के संबंध में बातचीत की.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित के बातों पर कोई सुगबुगाहट नहीं है और कुलपति किसी की बात नही सुन रहे है. लोकतांत्रिक अधिकारों को पैरों तले कुचलने का काम किया जा रहा है, जो छात्र राजद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. आगे भी ऐसा ही रहा तो आंदोलन करने को छात्र राजद बाध्य होगा.

वही कर्मचारी संघ के आंदोलन का छात्र राजद ने समर्थन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहसंयोजक मनीष यादव, बलवंत सिंह, महासचिव अंकित कुमार सिंह, मनीष सिंह, अविनाश आदि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में विश्वविद्यालयों के करीब 40 हजार शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों (जेपी विवि, छपरा और टीएमबीयू को छोड़कर) के सितंबर माह के वेतन के भुगतान के लिए 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. साथ ही ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों के बकाया सेवांत लाभ के भुगतान के लिए भी 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि वेतन मद में कुल 782 करोड़, नौ लाख, 25 हजार 100 रुपये की स्वीकृति दी गयी. इनमें 544 करोड़ 27 लाख से अधिक की राशि मार्च से अगस्त तक के वेतन की राशि का समायोजन किया गया है. सितंबर व अक्तूबर का वेतन बकाया है. मालूम हो कि राज्य में करीब सात हजार विवि शिक्षक और करीब 33 हजार शिक्षकेतर कर्मचारी हैं.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के केंद्र दलित वस्ती उत्तरी दहियावां टोला के बच्चों के साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल हिंसा, एवं बाल शिक्षा पर रंगारंग रैली सह झांकी का आयोजन किया गया.

रैली दलित बस्ती से शुरू होकर सारण एकेडमी ढाला, योगिनियां कोठी, नगर पालिका चौक, थाना चौक से होते हुए पुनः दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. बच्चो द्वारा नगरपालिका चौक पर बाल विवाह एवं बाल मजदूरी पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की.

पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया केंद्र लोहरी ग्रामीण पर रंजीत कुमार के नेतृत्व में बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. सिसवां रसूलपुर केंद्र पर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने देश को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल हिंसा, आदि कुप्रथा से मुक्त कराना है. इस अवसर पर प्रिंस कुमार सन्नी सुमन, मकेशर पंडित, विवेक, अतीश, राहुल, रितेश, संजीत अमृत, नीतू, निधि, रोशनी, प्रीति, प्रियंका ममता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस का चन्द्रावती ऑडीटरियम में आयोजन हुआ. इस अवसर पर
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्काउट गाइड के जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सही रास्ते पर मज़बूत कदम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है और इन्हें ही भारत को विश्व गुरु बनाना है.

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित जेपीयू के राजनीति विज्ञान स्नात्तकोत्तर विभाग के प्राध्यापक डॉ रंजीत सिंह ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया. साथ ही साथ उन्होंने नेहरु युवा केंद्र को ग्रामीण युवाओं का एकमात्र मंच बताया. इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नेहरु युवा केंद्र को विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क बताया.

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वजीत चंदेल ने युवाओं की चिंता पर अपना व्याख्यान केन्द्रित किया. समारोह को विजय पटेल, रणवीर सिंह, नवलेश सिंह, चरणदास, धीरज सिंह, अमृत मांझी आदि लोगों ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब एकमा, रोट्रैक्ट, इंट्रैक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6 से 10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1 से 5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल एवं विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया है हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए. विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.

इस अवसर पर स्वागत श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन श्याम जायसवाल ने किया.

इस अवसर सचिव अभ्युदय आनंद, उपाध्यक्ष सुजल सुमन, सदस्य हर्ष राज, दिपू जायसवाल, अहमद रज़ा समेत कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के  परिणाम की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण बुधवार 22 नवम्बर को किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन, प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा और आशुतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

SDO ने कहा कि बच्चे कुम्हार के मिट्टी के समान होते है जिन्हें जैसी शक्ल और शिक्षा दी जाए उसी रूप में ढल जाते है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चे की कौशल को पहचाने. हर बच्चे में अपना एक अलग हुनर होता है. शिक्षक उसे निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

मेला में बच्चों ने स्वच्छता पर प्रदर्शनी लगाई. साथ ही फ़ूड स्टॉल, आर्ट गैलरी भी लगाए. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.  

0Shares