Chhapra: शिक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन के लिए मांग पत्र मिलते ही नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर ही ज्ञापन के संदर्भ में अपना जवाब दे दिया.जिसे शिक्षक नेताओं ने समझ भी लिया.

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को छपरा के तरैया प्रखण्ड में दिवंगत जय प्रकाश कुशवाहा के घर रामपुर महेश में पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह और प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों को ‘समान कार्य समान वेतन’ देने सहित ससमय शिक्षकों को वेतन देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ज्ञापन मिलते ही वह पढ़ने लगे और मुस्कुराने लगे. जिसे सभी समझने लगे.शिक्षक नेताओ ने भी इस बात को समझ लिया.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद का प्रतिनिधिमंडल छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिलकर B.Ed में काउंसलिंग से वंचित छात्रों को फिर से मौका देने के संबंध में बातचीत की.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित के बातों पर कोई सुगबुगाहट नहीं है और कुलपति किसी की बात नही सुन रहे है. लोकतांत्रिक अधिकारों को पैरों तले कुचलने का काम किया जा रहा है, जो छात्र राजद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. आगे भी ऐसा ही रहा तो आंदोलन करने को छात्र राजद बाध्य होगा.

वही कर्मचारी संघ के आंदोलन का छात्र राजद ने समर्थन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहसंयोजक मनीष यादव, बलवंत सिंह, महासचिव अंकित कुमार सिंह, मनीष सिंह, अविनाश आदि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में विश्वविद्यालयों के करीब 40 हजार शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों (जेपी विवि, छपरा और टीएमबीयू को छोड़कर) के सितंबर माह के वेतन के भुगतान के लिए 187 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. साथ ही ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों के बकाया सेवांत लाभ के भुगतान के लिए भी 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि वेतन मद में कुल 782 करोड़, नौ लाख, 25 हजार 100 रुपये की स्वीकृति दी गयी. इनमें 544 करोड़ 27 लाख से अधिक की राशि मार्च से अगस्त तक के वेतन की राशि का समायोजन किया गया है. सितंबर व अक्तूबर का वेतन बकाया है. मालूम हो कि राज्य में करीब सात हजार विवि शिक्षक और करीब 33 हजार शिक्षकेतर कर्मचारी हैं.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के केंद्र दलित वस्ती उत्तरी दहियावां टोला के बच्चों के साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल हिंसा, एवं बाल शिक्षा पर रंगारंग रैली सह झांकी का आयोजन किया गया.

रैली दलित बस्ती से शुरू होकर सारण एकेडमी ढाला, योगिनियां कोठी, नगर पालिका चौक, थाना चौक से होते हुए पुनः दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. बच्चो द्वारा नगरपालिका चौक पर बाल विवाह एवं बाल मजदूरी पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की.

पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया केंद्र लोहरी ग्रामीण पर रंजीत कुमार के नेतृत्व में बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. सिसवां रसूलपुर केंद्र पर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने देश को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल हिंसा, आदि कुप्रथा से मुक्त कराना है. इस अवसर पर प्रिंस कुमार सन्नी सुमन, मकेशर पंडित, विवेक, अतीश, राहुल, रितेश, संजीत अमृत, नीतू, निधि, रोशनी, प्रीति, प्रियंका ममता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस का चन्द्रावती ऑडीटरियम में आयोजन हुआ. इस अवसर पर
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्काउट गाइड के जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 

इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सही रास्ते पर मज़बूत कदम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है और इन्हें ही भारत को विश्व गुरु बनाना है.

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित जेपीयू के राजनीति विज्ञान स्नात्तकोत्तर विभाग के प्राध्यापक डॉ रंजीत सिंह ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया. साथ ही साथ उन्होंने नेहरु युवा केंद्र को ग्रामीण युवाओं का एकमात्र मंच बताया. इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नेहरु युवा केंद्र को विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क बताया.

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वजीत चंदेल ने युवाओं की चिंता पर अपना व्याख्यान केन्द्रित किया. समारोह को विजय पटेल, रणवीर सिंह, नवलेश सिंह, चरणदास, धीरज सिंह, अमृत मांझी आदि लोगों ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब एकमा, रोट्रैक्ट, इंट्रैक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6 से 10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1 से 5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल एवं विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया है हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए. विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.

इस अवसर पर स्वागत श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन श्याम जायसवाल ने किया.

इस अवसर सचिव अभ्युदय आनंद, उपाध्यक्ष सुजल सुमन, सदस्य हर्ष राज, दिपू जायसवाल, अहमद रज़ा समेत कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के  परिणाम की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण बुधवार 22 नवम्बर को किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन, प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश शर्मा और आशुतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

SDO ने कहा कि बच्चे कुम्हार के मिट्टी के समान होते है जिन्हें जैसी शक्ल और शिक्षा दी जाए उसी रूप में ढल जाते है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चे की कौशल को पहचाने. हर बच्चे में अपना एक अलग हुनर होता है. शिक्षक उसे निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

मेला में बच्चों ने स्वच्छता पर प्रदर्शनी लगाई. साथ ही फ़ूड स्टॉल, आर्ट गैलरी भी लगाए. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.  

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालय परिसर समेत सभी महाविद्यालयों में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद कर्मचारी और छात्र संगठनों में नाराजगी है. कर्मचारी और छात्र संघ के नेताओं ने इसे तुगलकी फरमान बताया है.

वही कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने इसके लिए कर्मचारियों की अनुचित और हठतापूर्ण रवैये को जिम्मेदार बताया है. कुलपति द्वारा जारी पत्र संख्या 1391 दिनांक 9 नवम्बर 2017 में कहा गया है कि विश्वविद्यालय का विकास कार्य कर्मियों के असहयोगात्मक रवैये से ठप है. विश्वविद्यालय से सम्बंधित सभी प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं वित्तीय कार्य इन दिनों अनिवार्य रूप से पूरे किये जाने है, लेकिन कुछ वर्गों के अनुचित एवं हठतापूर्ण आचरण के कारण उक्त सारे काम ठप होते जा रहे है.

आरएसए ने जलाई आदेश की प्रति

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के आदेश के खिलाफ छात्र संगठन आरएसए ने आदेश की कॉपी को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति अपने नाकामियों को छुपाने के लिए यह तुगलकी फरमान जारी किया है. परीक्षा किस कारण से टला है यह कुलपति महोदय बखूबी जानते हैं. उसके बाद झूठी दलील देकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. जिसे संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे तुगलकी फरमान जल्द से जल्द वापस लिया जाए अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन करेगा.

0Shares

Chhapra: सूबे की शैक्षणिक व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है. ऐसा कहने में हम परहेज़ नही कर सकते. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लाख दावे और प्रयास के बावजूद भी यहां सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है.

सरकार द्वारा भले ही सूबे में शैक्षणिक गतिविधि को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं लेकिन शैक्षणिक व्यवस्था के लिए जरूरी उसके इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता.

सूबे के विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 17-18 की समाप्ति में लगभग 4 महीने शेष बचे हैं. लेकिन यह छात्रों का दुर्भाग्य है कि उन्हें अब तक सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क पुस्तकें नहीं मिली.जिससे कि वह अध्ययन कर सकें.

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आखिर अपनी पढ़ाई किस तरह करें यह ना ही उनके अभिभावको पता है, ना ही शिक्षकों को और ना ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को.

सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा दिवस पर बड़े बड़े भाषण दिए शिक्षकों से बेहतर शिक्षण की अपील की जिससे एक बेहतर बिहार का निर्माण किया जा सके. लेकिन सरकार के द्वारा कभी छात्रों के सुविधाओं की बात नहीं की गई.

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपनी यानी विभागीय सिलेबस के अनुसार पढ़ते है.उन्हें जो सिलेबस पढ़ाया जाता है उसकी पुस्तकें बाजारों में उपलब्ध नहीं होती. छात्र, अभिभावक, शिक्षक आखिर पुस्तक कहां से लाएं यह किसी को पता नहीं है.

छात्रों के भविष्य से विगत 8 महीने से हो रहे इस खिलवाड़ का हर्जाना छात्र अपने उज्जवल भविष्य से चुका रहें है.

सबसे अचरज की बात तो यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच को लेकर अर्धवार्षिक परीक्षा भी आयोजित कर दी गयी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर हो गया और बिना पुस्तकों को पढ़े छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए.

सूबे की इस शैक्षणिक व्यवस्था पर बिहार का भविष्य कैसा होगा यह हम खुद ही अंदाजा लगा सकते है.

0Shares

Chhapra: सोवियत समाजवादी क्रांति के 100वीं वर्षगांठ पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव ने की.

उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले लेनिन के नेतृत्व में समाजवादी क्रांति हुई थी. जो प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स के विचारों पर आधारित थी. यही कारण था कि 1917 के बाद समाजवादी विचार धारा को मार्क्सवादी लेनिनवादी कहा जाने लगा.

विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि मार्क्स अपने विचारों के कारण समकालीन समाज में प्रासंगिक बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि 1917 का रूसी सामाजिक क्रांति मार्क्स के विचारों का लेनिन के द्वारा व्यवहारिक प्रयोग था. संगोष्ठी में अर्थशास्त्र के नवनियुक्त प्राध्यापक पीयूष अदानी, डॉ संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Isuapur: बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की बैठक इसुआपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित की गई.

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के इसुआपुर इकाई का गठन किया गया.

नवगठित इकाई में अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष धुरेन्द्र कुमार सिंह, शोभा कुमारी, महासचिव जितेंद्र कुमार राम, सचिव अजय कुमार, संयोजक कवीश्वर राम, कोषाध्यक्ष राजकुमार राम एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद एहसान को नियुक्त किया गया.

बैठक की अध्यक्षता मध्य विद्यालय इसुआपुर के प्रधानाध्यापक चुन्नीलाल साह ने की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजित शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं दिख रही है. दोनों न्यायालय के निर्णय के बावजूद भी शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिल रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैया के प्रति राज्य इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.

हालांकि अभी तक सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक नियोजित शिक्षकों की हक की लड़ाई के लिए लड़ता रहेगा.

बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता, मुशा कलीम, द्वारिका नाथ तिवारी सहित सैकडों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 साइंस फॉर सोसाइटी का आयोजन 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक किया गया. जिसमे राज्य से 205 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया.

जिसमे मात्र 50 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया, उसमे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के बाल वैज्ञानिक को चयनित किया गया. साथ ही विद्यालय को जिले का बेस्ट स्कूल का सम्मान मिला. स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) आर.पी. सिन्हा ने सम्मानित किया.

प्राचार्य मुरारी सिंह ने छात्राओं द्वारा किये गए कार्यो को सराहा तथा इतने कठिन स्पर्धा के बीच संधर्ष करते हुए राष्ट्रीय बाल कांग्रेस में चयनित होने पर पूरे विद्यालय परिवार एवं उनके गाईड शिक्षकों का धन्यवाद दिया.

0Shares