Chhapra: सारण जिला इकाई के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय के परिसर में सदस्यता कैंप लगाया गया. संस्था अभियान की शुरुआत जिला सचिव राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में शुरू हुई. राजेंद्र महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया.

जिसमें मुख्य रुप से सुधांशु कुमार, प्रियंका कुमारी, स्वाति कुमारी, अनामिका सिंह, विकास सिंह सहित 150 से ज्यादा छात्रों ने ग्रहण किया. सदस्यता के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अमित नयन ने कहा कि देश का पहला छात्र संगठन स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के छात्र समस्याओं को लेकर संघर्ष है. वही जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि का सदस्य भगत सिंह के सपनों का देश बनाने में सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: विद्या भारती के बिहार क्षेत्र (बिहार-झारखण्ड) के संयोजक राम दयाल शर्मा ने बताया की जल्द ही बिहार के सभी जिलों में विद्वत परिषद् की जिलावार समिति का गठन किया जायेगा.

उन्होंने बताया की विद्वत परिषद् का मुख्य कार्य समाज में फैली विचारों की भ्रांतियों, ज्वलंत समस्याओं पर गोष्ठी, सेमिनार के माध्यम से समीक्षा करना है.

आज जब संस्कृति और इतिहास को से छेड़छाड़ की बातें सामने आती है, ऐसे में विद्वत परिषद् सजग होकर इसकी निगरानी करेगा. साथ ही किस उम्र में किस प्रकार की शिक्षा आवश्यक है इसे भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए आदि विषयों पर अपनी राय शीर्ष अधिकारीयों तक देगा .

उन्होंने बताया कि विद्वत परिषद् के द्वारा गत दिनों पटना, गया, फारबिसगंज आदि स्थानों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे विद्वानों ने भाग लिया.

पटना में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय मृदुला मिश्रा, प्रो सचिदानंद, डा. राजीव रंजन, डा० अजय, संगठन मंत्री दिवाकर घोष, विभाग निरीक्षक वीरेन्द्र आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की बैठक जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से विश्वविद्यालय के कॉलेजों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता सदस्यता, विभिन्न कॉलेजों में इकाइयों का सम्मेलन, छात्र संघ चुनाव संगठन कार्यालय के निर्माण, कोष संग्रह आदि पर चर्चा की गई. 

बैठक के दौरान मौजूद राज्य सह सचिव रंजीत पंडित ने कहा कि छात्रों की समस्याओं के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की रणनीति बनानी होगी. वही जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन से एक हफ्ते के भीतर छात्र हित में लंबित परीक्षाओं को कराने, छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि छात्र हित में AISF चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13, 14 दिसंबर को राजेंद्र कॉलेज में, 15, 16 को राम जयपाल कॉलेज, 18, 19 दिसंबर को पीसी विज्ञान कॉलेज सहित सभी महाविद्यालयों में सदस्यता अभियान और सभी कॉलेजों एवं अंचलों का सम्मेलन किया जाएगा. 

बैठक में मुख्य रुप से जिला सह सचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष अमित नयन, आदित्य कुमार, बबलू कुमार, मुकुल बैठा आदि मौजूद थे. जानकारी सचिव राहुल कुमार यादव ने दी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के निर्देशन में
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवको द्वारा अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उतरी दहियावां टोला छपरा के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया.

अपने मौलिक अधिकार, शिक्षा, समानता, धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उनसे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की गई. तत्पश्चात बच्चों के बीच ‘शिक्षा हमारा अधिकार’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिस में प्रथम स्थान रंजन कुमार, द्वितीय चंदन कुमार, तृतीय रागिनी कुमारी, तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए श्रुति और स्नेहा का चयन किया गया

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार मोहम्मद शमशाद, किशन कुमार, रितेश कुमार, कुमारी अनीषा, ममता कुमारी, सरिता कुमारी, दीपा, संध्या, सुप्रिया आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय को खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण कार्य सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी पत्र के आलोक में नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन पुनरीक्षण किया जाना है. जिसको लेकर जिला कार्यालय द्वारा जारी पत्र के आलोक में पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ है.

प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए अपने-अपने सातवें वेतन पुनरीक्षण का कार्य संधारण करें.साथ ही सेवा पुस्तिका की अद्यतन स्थिति का भी संधारण करें. जिससे कि ससमय शिक्षकों को सातवें वेतन के पुनरीक्षण कार्य को किया जा सके.

उन्होंने शिक्षकों के अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन शिक्षकों का पूर्व में वेतनमान सहित अन्य कारणों से राशि बकाया है.वह अपना विपत्र बनवा कर जिला कार्यालय को भेजें जिससे कि उनके बकाया राशि का भुगतान करवाया जा सकें.

श्री सिंह ने कहा कि सातवें वेतन पुनरीक्षण कार्य सहित अन्य किसी भी कार्य को लेकर किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है.उन्होंने पूर्व के कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इसुआपुर प्रखंड में शिक्षकों का शोषण होता रहा है.

लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के गठन के बाद इस पर पूरी तरह से लगाम लगेगा. किसी भी हालत में इसुआपुर प्रखंड में ना ही शिक्षकों का शोषण होगा और ना ही दलाली वसूलने का काम होगा.

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, ओम प्रकाश गुप्ता चुनीलाल साह, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद एहसान, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा द्वारा अंग्रेजी के स्पेलिंग की प्रतियोगिता का आयोजन ब्रजकिशोर किंडर गार्डन में किया गया. प्रतियोगिता में ब्रजकिशोर किंडर गार्डन की टीम ने 43 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजय प्रतिभागी को जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो के के द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया.

रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि बृजकिशोर के गार्डन के सभा भवन में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी की स्पेलिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें आठ विद्यालय की टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता तीन चरण में आयोजित की गई थी.

द्वितीय स्थान पर 39 अंकों के साथ भागवत विद्यापीठ, तृतीय स्थान पर 38 अंकों के साथ सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चतुर्थ स्थान पर 29 अंकों के साथ एक आर इम्पेरियाल स्कूल, पांचवे स्थान पर 26 अंकों के साथ संस्कृति द मॉडर्न स्कूल, छठे स्थान पर 25 अंकों के साथ होली फैमिली, सांतवे स्थान पर 20 अंकों के साथ चिल्ड्रन डिलाइट, आठवे स्थान पर 13 अंकों के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम रही.

प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्व अध्यक्ष एमके शरण, रोटेरियन सुशील शर्मा, प्रोफेसर एस के वर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेश मिश्रा, सचिव कन्हैया शर्मा, चयनित अध्यक्ष डॉ तृप्ति सहाय एवं विद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा प्रशंसनीय योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मुजफ्फरपुर के ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस की स्क्रीनिंग की अंतिम दौड़ में अपनी वैज्ञानिक सोच के प्रोजेक्ट द्वारा फलक पर स्थान बनाया. स्क्रीनिंग की अंतिम दौड़ में 50 परियोनाओं में से मात्र 30 परियोजनाओं का चयन करना था. उन 30 परियोजनाओं में विद्यालय की छात्राओं की परियोजना अव्वल रही.

प्रोजेक्ट का थीम है चुम्बकीय शक्ति द्वारा कृषि क्षेत्र में क्रांति था. प्रोजेक्ट टीम का नेतृत्व श्रेया सतसंगी के साथ पल्लवी सिंह, रोहिनी रॉय एवं सोना रानी ने किया. गाईड विज्ञान शिक्षिका संचिता शुक्ला और अंकुर ने किया. विद्यालय के निदेशक ने समय-समय पर छोटे-छोटे वैज्ञानिक तथ्यों की और छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन्हें भरपूर सहयोग दिया. 

राष्ट्रीय स्तर पर बाल विज्ञान काँग्रेस का आयोजन अहमदाबाद (गुजरात) में 26 से 29 दिसम्बर तक किया जाएगा, जिसमे देश भर के चयनित
बाल वैज्ञानिक अपनी परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. विद्यालय के निदेशक ने परियोजना टीम की छात्राओं और उनके गाईड को सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता के लिये शुभकामना दी.

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में लगाए गए विद्युत के विपत्र भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा विद्यालयों में लगे विद्युत के बकाया विद्युत विपत्र राशि को लेकर मांग पत्र जारी किया है.

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में लगाए गए विद्युत के अद्यतन विद्युत विपत्र की मांग करते हुए उसे समेकित कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में एक कर्मी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जो सभी प्रखंडों से आने वाले एक विद्युत विपत्र को एकत्रित करेंगे.

विदित हो कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में जहां मतदान केंद्र थे वहां पंचायत सचिव द्वारा द्वादस योजना के तहत 20 हजार की राशि दी गयी.

जिससे विद्यालयों में वायरिंग और बिजली का कनेक्शन लिया गया. इसके अलावा भी विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन लिए गए.वर्ष 2014 से ही विद्यालयों में लगातार विद्युत का उपयोग हो रहा है जिसके बाद से लगातार विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विपत्र राशि भुगतान के लिए भेजा जाता है.

लेकिन अब तक विद्यालय द्वारा इस मद में राशि की अनुपलब्धता के कारण विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा सका है. वही कई विद्यालयों में राशि भुगतान न होने के कारण विद्युत कनेक्शन भी कर चुका है.

शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा इस आशय से संबंधित बातों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा गया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी किया गया है. इससे की विद्यालयों में लगे विद्युत के बकाया विद्युत विपत्र का भुगतान किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने इंटरमीडिएट के परीक्षा शुल्क वृद्धि को लेकर डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन मे कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क में जो फीस बढ़ोतरी का फैसला लिया है यह छात्रों के साथ धोखा है.

जिला सचिव ने कहा कि यथा शीघ्र अगर इसको कम नही किया गया तो संगठन इसके लिए व्यापक आन्दोलन करेगा. राहुल ने कहा कि वित्तरहित कॉलेजों द्वारा छात्रों के साथ अधिक शोषण किया जाता है.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में कॉलेज के कुलदेवता व देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत छपरा की मेयर प्रिया सिंह, प्रतिकुलपति प्रो डॉ अशोक कुमार झा, प्रो डॉ प्रकाश मनी त्रिपाठी गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो डॉ संजीव कुमार सिंह काशी विश्वविद्यालय, प्रो डॉ अजय कुमार झा, प्रो डॉ संजय श्रीवास्तव काशी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

छपरा की मेयर प्रिया देवी ने देशरत्न के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने की बात कही.

काशी विश्वविद्यालय के प्रो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी के सबसे समग्र उत्तराधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने नेहरू की इच्छा के विपरीत सरदार पटेल का साथ दिया था. सादगी के प्रतीक थे.

प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है. यह के प्राध्यापक और छात्रों ने देश दुनिया में अपने साथ साथ महाविद्यालय का भी मान बढ़ाया है. महाविद्यालय में कुलपति के निर्देश पर शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुल शरण, प्रो बामेश्वर सिंह, प्रो केपी सिंह, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, प्रो एच के वर्मा, प्रो विवि त्रिपाठी, प्रो दिनेन्द्र प्रसाद सिन्हा समेत शिक्षक और हरिहर मोहन, नवीन सिंह, नवल किशोर सिंह समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिस विद्यालय में पढ़कर शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय को आज लोग जिला स्कूल के नाम से कम शिक्षा विभाग के दफ्तर के नाम से ज्यादा जानते है. विद्यालय का पता विद्यार्थियों के नामांकन के लिए कम विभागीय पत्र को भेजने के लिए ज्यादा होता है.

जिला स्कूल में दो विद्यालय संचालित किए जाते है. एक वह विद्यालय जहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने शिक्षा ग्रहण की थी वही वर्षों पूर्व इसी परिसर में जिला स्कूल नवस्थापित की स्थापना की गई. जिला स्कूल में अब वर्ग 9 से 10 एवं 11 और 12 वी कक्षा तक की पढ़ाई की होती है.

वही जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय सिर्फ कक्षा 10 तक ही संचालित होता है. दोनों विद्यालय में करीब 1200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. वही शिक्षकों की संख्या जिला स्कूल के माध्यमिक में 2 और उच्चतर मध्यमिक में 15 से अधिक है साथ ही 4 चपरासी भी कार्यरत है. नवस्थापित विद्यालय में माध्यमिक के 07 शिक्षक है जबकि उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक नही रहने के कारण मान्यता मिलने के बावजूद भी छात्रों का नामांकन नही लिया जाता है. 

जिला स्कूल में भवनों की संख्या पर्याप्त है. देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिन वर्ग कक्षों में शिक्षा प्राप्त की थी आज उन कमरों के अलावे दो दर्जन से अधिक कमरे दोनों ही विद्यालयों के नाम पर है. लेकिन अफ़सोस की उन दो दर्जन कमरों में से महज एक 12 कमरों में ही छात्र शिक्षा ग्रहण करते है अन्य चार पांच कमरों में विद्यालय का कार्यालय चलता है. वही शेष सभी कमरों में शिक्षा विभाग द्वारा अतिक्रमण है.

जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अलावे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए एवं साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन का कार्यालय है. जहां पदाधिकारियों के व्यक्तिगत कक्ष के अलावे दो से तीन कमरे कार्यालय के काम के लिए अतिक्रमण में है. विद्यालय परिषर में पूरे दिन शिक्षकों और आमजन की भीड़ जमा रहती है जिससे छात्रों को पठन पाठन में ज्यादा कठिनाई होती है.

विगत दिनों चली थी गोली

जिला स्कूल परिसर में किसी व्यक्तिगत कारणों से विगत दिनों गोली चलने की वारदात हुई थी. जिससे छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है. आये दिन कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन वाद विवाद होना आम बात है. जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

शिक्षा विभाग के सचिव ने भेजा है पत्र

सूबे के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक अवरोध की समाप्ति को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव रोबर्ट एल चोंगथू द्वारा दिनांक 7 नवंबर 17 को पत्र निर्गत करते हुए सभी जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था.

जारी पत्र में छात्रों के भविष्य को लेकर विद्यालयी कार्यो में हो रहे अवरोध और कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था.

वर्षों से है महिला पुलिस बल का अतिक्रमण

जिला स्कूल के कमरों में शिक्षा विभाग के अतिक्रमण के साथ साथ पुलिस बलों का भी अतिक्रमण है.विगत करीब दो वर्षों से बिहार महिला पुलिस बल की दर्जनों पुलिस यही रहती है. दो कमरों में एक पूरा बटालियन रहता है.

क्या कहते है प्रधानाध्यापक

जिला स्कूल और जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जहाँ शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय का प्राचार्य बनना मेरे लिए गौरव की बात है.

जिला स्कूल की गरिमा के प्रति प्रशासन से लेकर शिक्षक तक को सचेत होने की जरूरत है. विद्यालय के अतिक्रमण को लेकर वह काफी निराश है.

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को पत्र भेजा गया लेकिन कोई सार्थक पहल नही हुई ही. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से उन्होंने विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया है तब से वह विद्यालय की उन्नाति के लिये प्रयासरत है.

0Shares

Chhapra: शिक्षा के क्षेत्र में जिले की अव्वल संस्था सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक को प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान 25 से 27 नवंबर तक जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की दूसरी तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में दिया गया.

बैठक में 29 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सारण जिला के जेनरल सेक्रेट्री सह सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने भाग लिया, जहां शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य शिक्षा सचिव ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इन तीन दिवसीय बैठक में जम्मू कश्मीर के शिक्षा विभाग के आईएएस अधिकारी राज्य शिक्षा सचिव फारूक अली और मुख्य सचिव सब्बीर अली भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़े: शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह हुए सम्मानित

इसे भी पढ़े:‘प्राइड ऑफ इंडिया’ पुरस्कार से सम्मानित हुए CPS के निदेशक

राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित होकर लौटने के बाद विद्यालय में निदेशक का विद्यालय परिवार ने पुरजोर स्वागत किया. निदेशक ने यह सम्मान विद्यालय, विद्यार्थियों और अभिभावकों को समर्पित किया.

इस अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार, एफबी सिंह सहित अभिभावक बधाई देने हेतु मौजूद थे.

0Shares