Chhapra: अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोंच रहे हैं तो आपको कोटा या दिल्ली जाने की जरुरत नहीं. तैयारी के लिए छपरा में भी ऐसे संस्थान हैं जहां से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए है. छपरा में जेईई की तैयारी के लिए शारदा क्लासेज ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

छपरा में रहकर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करना पहले आसान नहीं था, लेकिन शहर में ऐसे कोचिंग संस्थान खुलने के बाद छात्रों के लिए बड़ा अवसर मिला है. साल 2016 में इस कोचिंग संस्थान से पांच छात्रों ने ज़ेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. वहीं 2017 में इस संस्थान से पढाई कर मेंस क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी होकर 10 हो गयी.

इस कोचिंग संस्था की सबसे बड़ी खासियत यहाँ के दो दो क्वालिफाइड टीचर्स हैं. सिद्धार्थ जिन्होंने 2006 में IIT कानपुर से भौतिकी मेऺ डुअल डिग्री कोर्स की है,छपरा के छात्रों में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. साथ ही साथ वसुमित्र सिंह ने 2008 में आईआईटी क्लियर कर IISER पुणे से गणित में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

वसुमित्र बताते हैं कि छात्रों को सबसे ज्यादा पढाई के प्रति समर्पित होना जरुरी होता है. जरुरी नहीं की आप शहर या राज्य से बाहर जाकर ही तैयारी करेंगे. ये दोनों शिक्षक यहाँ के छात्रों में तैयारी के लिए एक माहौल बनाकर रखते हैं. छात्रों को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल्स भी देते हैं साथ ही साथ पैरेंट सुपरविज़न का भी खास ध्यान रखते हैं.

एक तरह से देखा जाये तो छपरा में अब इन्जिनीरिंग की तैयारी करने को बाहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. क्वालिफाइड टीचर्स के साथ तैयारी के लिए वो माहौल बनना यहाँ के छात्रों में एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. पिछले परीक्षाओं के रिजल्ट्स ने ये साबित कर दिया है की छपरा में रखकर आप IIT JEE जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर सकते हैं. शारदा क्लासेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertise with chhapratoday.com

0Shares

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक अध्यापक के 10,768 पदों पर नियुक्ति करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए सहायक अध्यापक परीक्षा-2018 का आयोजन किया जायेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक, बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे. अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जायेंगे. विस्तृत विज्ञापन 15 मार्च को जारी होगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन और नियुक्ति से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी. इसे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से 16 अप्रैल 2018 तक चलेगी.

पद नाम : सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी)
कुल पद : 10,768 LT (Licentiates Teacher) Grade Assistant Teacher
महिला : 5404
पुरुष : 5364
वेतन : चयनित अभ्यर्थियों को मिल सकता है अधिकतम 34800 रुपये का वेतन.

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त हो. साथ ही बीएड होना चाहिए. कंप्यूटर साइंस टीचर के लिए कंप्यूटर साइंस में बीई / बीटेक या बीसीए की डिग्री जरूरी.
आयु सीमा : 1 जुलाई, 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.

आवेदन प्रक्रिया : विस्तृत विज्ञापन और आनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग-इन करना होगा. यहां 15 मार्च से सभी सूचनाएं मौजूद रहेंगी. आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी, जो 16 अप्रैल तक चलेगी. आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार फार्म भर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 15 मार्च, 2018
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 अप्रैल, 2018
आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 16 अप्रैल, 2018
वेबसाइट : uppsc.up.nic.in

जरूरी सूचना : ऑनलाइन आवेदन/नियुक्ति/परीक्षा केंद्र / परीक्षा शुल्क और अन्य जानकारियां 15 मार्च से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध होंगी.

0Shares

Chhapra: जेपी विवि छात्र संघ के बाद शैक्षणिक सुधार को लेकर विभिन्न छात्र संगठन इन दिनों सक्रिय दिख रहे है. छात्र संघ के चुने गए पदाधिकारी अपने अपने महाविद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति और नियमित पठन-पाठन हो इसके लिए जरूरी कदम उठा रहे है.

इसी क्रम में पीसी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य को समस्यायों से अवगत कराया, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को नियामित रूप से क्लास करने की अपील की गई. इस बैठक में प्राचार्य डॉ संभु कुमार ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि वे कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित करें अन्यथा वो परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.

इस अवसर पर डॉ मोहन राम, डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव, डॉ एमएच सिद्दीकी एवं छात्र संघ के महासचिव रूपेश कुमार, सचिव रोहित रंजन, कोषाध्यक्ष मुन्नू कुमार, परिषद सदस्य मोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: आर एस ए के द्वारा जय प्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा मैं आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन छात्रा सह प्रमुख निधि सिंह के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन के सह संयोजक मनीष कुमार मिंटू ने कहा कि अगर आजकल की लड़कियों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि ये लड़कियां आजकल बहुत बाजी मार रही हैं. इन्हें हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है. विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. किसी समय इन्हें कमजोर समझा जाता था, किंतु इन्होंने अपनी मेहनत मेधा शक्ति के बल पर हर क्षेत्र में प्रवीणता अर्जित कर ली है.

रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में रोहिणी कुमारी, निधि कुमारी, नंदनी कुमारी, रेशमी कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 18 मार्च को शहर के एकता भवन में सारण के छात्रो के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक गणपत आर्यन ने बताया कि बिहार के श्रेष्ठ यूथ मोटिवेटर राकेश शांडिल्य छात्र-छात्राओं को सफलता का टिप्स देंगे. इस सेमिनार में 10वीं कक्षा से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग के तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है.

उन्होंने कहा कि यह सेमिनार निःशुल्क होगा. छात्र-छात्राओं को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है. इसमें असीमित सिट उपलब्ध है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार होंगे. उद्घाटन सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण संयुक्त रूप से करेंगे.

कार्यक्रम संयोजक गणपत आर्यन ने बताया कि संजीवनी समाचार द्वारा सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है. जो सारण के छात्र-छात्राओ के लिए गर्व की बात होगी. उन्होंने छात्र-छात्राएं व शिक्षकों से अपील किया कि इस सेमीनार में काफी संख्या भाग लेकर सफल बनाएं.

0Shares

Chhapra: छात्रों की समस्याओं को दूर करने हेतु आरएसए का प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के विभिन्न मांगों से अवगत कराया. स्नातक तृतीय खंड 13-16 , स्नातक द्वितीय खंड 14-17, स्नातक प्रथम खंड 15-18, स्नातक प्रथम खंड 16-19, स्नातक प्रथम वर्ष17-20 के छात्र छात्राओं का परीक्षा फार्म भरने का डेट जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए.

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 15-17, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 14-16, छात्र छात्राओं का जिस महाविद्यालय में शिक्षक नहीं है, उसको संबंधित विभाग को टैग करते हुए स्पेशल वर्ग संचालन करने की अनुमति दी जाए. प्री पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन जल्द से जल्द ली जाए. प्रत्येक माह विद्यालय में सांस्कृतिक और खेल कैलेंडर तुरंत लागू किया जाए और विश्वविद्यालय भी कैलेंडर तुरंत जारी करें.

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में विवि अध्यक्ष सह काँसिल मेंबर अर्पित राज के नेतृत्व में काउंसिल मेंबर रोहिणी कुमारी, छात्र संघ के अध्यक्ष जगदम महाविद्यालय रणवीर सिंह, राम जयपाल कॉलेज के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष आशीष कुमार, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष सोनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार कुलपति से मिले.

 

0Shares

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 का संशोधित रिजल्‍ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.bsebonline.net पर रोल नंबर और जन्‍मतिथि अंकित कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

संशोधित रिजल्‍ट के आधार पर पेपर 1 में कुल 1837 अतिरिक्‍त अभ्‍यर्थी तथा पेपर 2 में कुल 6512 अतिरिक्‍त अभ्‍यर्थी उर्तीण हुए हैं. इस प्रकार कुल 8349 अतिरिक्‍त परीक्षार्थी, जो पूर्व में असफल थे, संशोधित रिजल्‍ट के बाद सफल हुए.

0Shares

पटना: सीबीएसई सहायक प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए यूजीसी नेट का आयोजन आज से किया जा सकता है. टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन को पांच अप्रैल तक कर सकते हैं, जबकि छह अप्रैल तक अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने की अवधि प्रदान की गयी है.

इस टेस्ट के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी को 1000, ओबीसी को 500 तथा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये के शुल्क देने हाेंगे. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जाएगी तथा आवेदन फॉर्म को 84 विषयों के लिए के लिए स्वीकार किये जायेंगे.

ज्ञात हो कि देश के 91 शहरों में इस परीक्षा का आयोजित अगले आठ जुलाई को आयोजित की जायेंगी. बात दे कि इस साल परीक्षा नये पैटर्न के अनुसार होगी. नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. पेपर वन में दो-दो अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और एक घंटे में सभी का जवाब देना होगा वहीं पेपर टू में दो-दो अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा. प्रथम पेपर सुबह साढ़े नौ बजे तथा दूसरा पेपर 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय को लौटाया जाना यह प्रदर्शित करता है विश्वविद्यालय प्रशासन सारण प्रमंडल के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने का कुकृत्य कर रहा है. उक्त बातें काउंसिल मेंबर सह आरएसए के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी के कही.

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों ने जब उपस्थिति का प्रतिशत नहीं भरा तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी. जिस विभाग में जब छात्र ने नामांकन लिया उस समय वहां शिक्षक थे. आज वह तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के दिन कुछ शिक्षक रिटायर कर गए कुछ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया. इसमें महाविद्यालय एवं छात्रों का दोष कहां है. यह तो काम विश्वविद्यालय प्रशासन का था की उस महाविद्यालय के विभाग को स्नातकोत्तर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग से टैग कर देना चाहिए था.

विश्वविद्यालय समस्या के समाधान के लिए कार्य नहीं कर रहा है समस्या को पैदा करने के लिए सारी शक्तियों का प्रयोग कर रहा है. संगठन का स्पष्ट मानना है कि बिना पढ़ाई का परीक्षा फॉर्म न भरा जाए. लेकिन जो मूलभूत समस्याएं हैं उसके बिना समाधान किए हुए भी एक तरफा फैसला नहीं लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि संगठन किसी भी कीमत पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा. संगठन इस लड़ाई को सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेगा.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. संगठन शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी. उक्त बातें एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

उन्होंने कहा कि स्नातक तृतीय खंड स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा लेने की घोषणा विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत करें अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहें. बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि बिना पंजीयन छात्र छात्र होता ही नहीं है फिर भी छात्र संघ चुनाव में सारे छात्रों को मतदाता सूची में मतदाता बना दिया गया. नियम को ताक पर रखते हुए इससे स्पष्ट होता है कि सारे छात्र विश्वविद्यालय के नजर में पंजीकृत छात्र हैं तो क्यों नहीं उनका परीक्षा लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एक ओर राजभवन स्पष्ट निर्देश देता है कि स्वीकृत सीट से अधिक एक भी छात्र की परीक्षा नहीं ली जाए उसके ठीक विपरीत विश्वविद्यालय सारे छात्रों को मतदाता सूची में वोट देने के लिए मतदाता बना दिया जाता है. तो क्या यह सारण प्रमंडल के छात्र केवल वोट देने का लेकिन परीक्षा देने का हक नहीं रखते. क्या मामला विश्वविद्यालय प्रशासन फिर फसा रहा है. एनएसयूआई परीक्षा आयोजन करने के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है. संगठन मांग करती है की कुलपति तुरंत इस्तीफा दें.
 

0Shares

छपरा: विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को सेंट जोसेफ एकेडमी में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान की दुनिया में अपनी रूचि दिखाते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन नमूने पेश किये. सभी वर्ग के छात्रों ने कुल 95% मॉडल प्रदर्शित किए.

प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक रही नवीं कक्षा के छात्रों द्वारा निर्मित टाईटेनिक जहाज का नमूना. यहीं नहीं बच्चों ने रॉकेट लांचर और गार्बेज मैनेजमेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन नमूने पेश किये. इस विज्ञान प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा का उपयोग, पेड़ बचाओ जीवन बचाओ इत्यादि के प्रदर्शनी लगाए गये.

जिसके बाद सीनियर ग्रुप में कक्षा नवम को टाईटेनिक के लिए  प्रथम पुरस्कार मिला, वहीं द्वितीय पुरस्कार रॉकेट लांचर के लिए एवं तृतीय पुरस्कार सोलर सिस्टम के लिए दिया गया. सीनियर छात्राओं में निशा, हमेशा, अतुल, अंकित, अमरेंद्र, सुमित इत्यादि छात्रों ने मिलकर प्रदर्शनी तैयार की.

जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार कचरा प्रबंधन, द्वितीय पुरस्कार जीव संरक्षण एवं तृतीय पुरस्कार स्थल पर बने मॉडल को दिया गय. जूनियर छात्र छात्राओं में अनुष्का, स्वाति, ज्ञानदीप, पलक, रोहित, भास्कर समेत कई छात्रों ने भाग लिया.

मुख्य अथिति के रूप में वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह, सीपीएस निरीक्षक हरेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, संजय पाल एवं हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी इत्यादि उपस्थित थे.

कार्यक्रम का समापन होली मिलन के साथ हुआ जिसमें अभिभावक शिक्षक एवं बच्चे एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दी. इस दौरान सेंट जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह के साथ अन्य स्कूली शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (कबीर): विगत सालों में लगातार लापरवाही की वजह से लंबित होती परीक्षाएं और फिर छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद छात्र और छात्र संघ की नींद टूटी है. देर ही सही छात्र जागे है, कुछ अच्छा होने की उम्मीद भी जगी है. डिजिटल क्रांति के इस दौर में छात्र और छात्र संगठन सोशल साइटों पर आंदोलन छेड़ रखी है. कास ये आंदोलन कुछ सालों पहले हुआ होता तो शायद जिन छात्रों ने आंदोलन छेड़ रखा है उनके स्वर्णिम जीवन काल के वर्ष यूँ ही बर्बाद नही होते.

खैर देर ही सही उम्मीद जगी है. छात्र संघ चुनाव में कई महाविद्यालयों में उपस्थिति के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. तब छात्रों ने कहा- क्लास करने गया था शिक्षक क्लास लेने नही आते, आते भी है तो समय से नही आते.

विगत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में उपस्थिति के कारण नामांकन रद्द होने पर छात्र और छात्र संगठन फेसबुक लाइव का सहारा लिया है और विभिन्न महाविद्यालयों में घूम-घूम कर कार्यालय में लगी घड़ी को दिखाते हुए क्लास नही चलने का सच दिखा रहे है. लाइव को देखने के मुताबिक कई महाविद्यालयों के विभागों में प्रोफेसर समय से पहुंचे दिख भी रहे है तो कई में तो दिन के 12 बजे तक कोई दिख भी रहा.

सोशल साइटों पर छात्रों का उत्साह को लोग सराहनीय बताते हुए ‘देर ही सही जगे तो सही’ जैसे कमेंट कर रहे है. आये दिन छात्र फेसबुक लाइव के जरिए स्थिति को दिखा रहे है.

बताते चले कि ये तत्परता कुछ सालों पहले दिखी होती तो शायद ये नौबत नही आती और सांसद को प्रेस वार्ता करके ये नही कहना पड़ता कि नेशनल मीडिया में खबर चलने के बाद मुझे ये कदम उठाना पड़ा. जब छात्र संघों से छपरा टुडे ने पिछले फेसबुक लाइव में बात की तब सभी अपनी उपलब्धियां बतायीं कि जो कुछ भी सुधरा है वो मेरी आंदोलन की वजह का नतीजा है.

लेकिन बड़ा सवाल ये है सोशल साइट पर शुरू हुआ आंदोलन कब तक चलेगा? क्या सोशल मीडिया पर छात्रों और छात्र संगठन द्वारा छेड़े गए आंदोलन से आएगा बदलाव? विगत दिनों छात्रों द्वारा हो रहे इस प्रयास का फल देखने को भी मिल रहा रहा. प्रोफसर समय से पहुंच रहे है. जरुरत है कि छात्र भी महाविद्यालयों तक क्लास करने पहुंचे. 

0Shares