Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्री पी-एच डी कोर्स वर्क 2017 में नामांकन की तिथि को विस्तारित कर दिया है.

विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने कुलसचिव द्वारा जारी आदेश की प्रति जारी करते हुए कहा कि प्री पी-एच डी कोर्स वर्क 2017 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 18 जून को समाप्त हो गयी.

जिसे अब विस्तारित करते हुए 22 जून कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तिथि को विस्तृत करने की सहमति दी है.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 26 June को आने वाला है. इससे पहले ही गोपालगंज के एसएस प्ल्स टू हाई स्कूल में रखीं 40 हजार कॉपियां गायब हो गयी हैं. इसको लेकर गोपालगंज के थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गयी है. जिसके बाद पुलिस गोपालगंज में गायब कॉपियां को तलाशने में जुटी है. वहीं सोमवार रात तक उत्तर पुस्तिका का पता नहीं चल सका था. उत्तर पुस्तिका गायब होने पर बोर्ड अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

गोपालगंज के ही एसएस प्ल्स टू हाई स्कूल से गायब 213 बैग में हिन्दी के 13, राष्ट्रभाषा हिन्दी के तीन, उर्दू के एक, अंग्रेजी के 14, एससी के 115, मैथ्स के 16 व एसएससी के 50 बैग शामिल हैं. एक बैग में 200 उत्तरपुस्तिकाएं होती हैं. इसके अलावा एडवांस मैथ्स की 61 व अर्थशास्त्र की 44 उत्तरपुस्तिकाएं गायब हैं. ऐसे में बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को डर है कि यदि किसी छात्र ने आरटीआई के तहत कॉपी मांगी तो बोर्ड नहीं दे पाएगा.

मूल्यांकन केंद्र पर उठ रहे सवाल : परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र में सख्ती के बाद अब कॉपियां गायब होने से एक बार फिर मूल्यांकन केंद्र पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि यहां की कॉपियां भी गायब की गई है.

 

0Shares

Chhapra: अतिथि शिक्षकों के बहाली के लिए 22 मई से 4 जून तक लिए गए आवेदन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय ने औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी है. विभागीय निर्देशनुसार स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अहर्ता प्राप्त गणित, अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, भौतिकी, वनस्पति एवं जंतु विज्ञान विषयों के औपबंधिक (प्रोविजनल) मेधा सूची प्रकाशित की गयी है. यह सूचि जिला प्रशासन सारण की वेबसाइट saran.bih.nic.in पर अपलोड कर दी गयी है.

18 से 20 जून तक दर्ज करा सकते है आपत्ति
जारी सूची में निर्देशों में कहा गया है कि अभियार्थियों से नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि कोटि, योग्यता अंक प्रतिशत, विषय या अन्य त्रुटि हो तो अपना आपत्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय, जिला स्कूल कैम्पस में 18 से 20 जून तक 11 से 5 बजे तक लिखित पक्ष एवं साक्ष्य के साथ समर्पित कर सकते है. साक्ष्य उपस्थित करते समय स्नातकोत्तर की योग्यता, बी. एड., STET-II का प्रमाण पात्र, अंक पात्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

इसके लिए विषयवार काउंटर बनाये गए है. निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करा सकते है.

यहाँ CLICK कर देखे वनस्पति और जीव विज्ञान विषय की सूची

यहाँ CLICK कर देखे Math,Physics,Chemistry,English विषय की सूची

0Shares

जलालपुर: एनआईओएस डीएलएड के जलालपुर हाई स्कूल केंद्र के प्रशिक्षु शिक्षकों ने जलालपुर के गांधी सेवा आश्रम का शैक्षणिक भ्रमण किया. गांधी सेवाश्रम स्थित गांधी संग्रहालय में लगे तैल चित्रों को सभी ने एक-एक करके देखा तथा अपनी समझ विकसित की. सभी ने गांधी संग्रहालय में रखे चरखी देख कर के फोटोग्राफी की, बाद में गांधी सेवा आश्रम में स्थित गांधी जी की आदम कद प्रतिमा के इतिहास के बारे में जाना और समझा.

सभी प्रशिक्षुओं को गांधी संग्रहालय के हॉल में गांधी जी के जीवन से जुड़ी एक वीडियो क्लिप भी दिखायी गय. सभी प्रशिक्षुओं को परिभ्रमण के पूर्व प्रश्नावली भी दी गई थी. जिसका उत्तर सभी प्रशिक्षुओ ने परिभ्रमण के बाद दिया. बाद मे प्रशिक्षु शिक्षकों की गोष्ठी में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए गांधीवादी विचारक और सर्वोदयी विजय कुमार ने कहा कि मानव संसाधन का विकास सबसे बड़ा विकास है. शिक्षकों को मानवीय मूल्यों के विकास के लिए कार्य करना चाहिए.
गोष्ठी का संचालन प्रधानाध्यापक और केंद्र समन्वयक शंभू नाथ दीक्षित ने किया. मौके पर आर पी दिलीप कुमार सिंह आर पी अखिलेश्वर कुमार पांडेय आरपी वरुण कुमार सिंह आरपी अनिल कुमार सिंह आनंद कुमार सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: रविवार को राजेंद्र कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत मगाईडीह गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल का संचालन एनएसएस टीम लीडर आलोक कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर उपस्थित मे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और समस्या का निराकरण सिद्ध किए जाने का आश्वासन दिया गया.

चौपाल के दौरान मगाईडीह में शौचालय, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्या बड़ी संख्या में पायी गई. गाँव मे एक भी डस्टबिन नहीं है, शौचालय जैसे सरकारी योजनाओं के सुविधाओं से भी मगाईडीह वंचित हैं. इस मौके पर ग्रामीण सोमारू मांझी ने कहा कि मेरा पेंशन एक साल से बन्द है, गौतम मांझी ने बताया कि शौचालय नहीं है पेंशन भी नहीं मिलता. राजकुमार मांझी, कालपति देवी, मीना देवी ने भी अपनी अपनी समस्याओं को रखी.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आलोक गुप्ता, राहुल तिवारी, कृष्णा कुमार इत्यादि ने निभाई.

0Shares

Chhapra: आर एस ए के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह काउंसिल मेंबर अर्पित राज गोलू ने राजेंद्र महाविद्यालय के कर्मचारी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से जल्द से जल्द किया है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े शिक्षा के मंदिर में हत्या हो जा रहा है, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि महाविद्यालय परिसर मैं हत्या कर दे रहे हैं और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है.

इस दुखद घड़ी में संगठन परिवार उक्त कर्मचारी के परिवार के साथ है. संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग करता है कि संबंधित कर्मचारी को तुरंत मदद करें. साथ ही जिला प्रशासन प्रत्येक महाविद्यालयों में सुरक्षा मुहैया कराएं ताकि शिक्षा के मंदिर में जो अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े हत्या कर भय का माहौल बनाया गया है.

उन्होने कहा कि जिला प्रशासन कार्रवाई करें. अपराधी को गिरफ्तार करें. जिससे सुरक्षा का विश्वास कायम हो. अपराधियों की गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर सजा दिलाने का ईमानदार प्रयास करें.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज की घटना की एसएफआई की सारण जिला कमेटी दुर्भाग्यपूर्ण मानती है तथा घटना की जांच कर दोषियों पर अविलम्ब कड़ी कार्रवाई की माँग करती है. एसएफआई घटना का जायजा लेते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कॉलेज प्रशासन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है. क्योंकि आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर कॉलेज में हंगामा एवं और अराजक स्थिति पाई जाती है. उक्त बातें एसएफआई नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कही.

उन्होने कहा कि अतः विधि व्यवस्था को कायम रखने में कॉलेज प्रशासन पूरी तरह उदासीन और लापरवाह है. दूसरी ओर छात्रों द्वारा इस ढंग की हरकत से एसएफआई पूरी तरह क्षुब्ध है. एसएफआई नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह मृत कर्मचारी के प्रति संवेदना व्यक्त करते करते हुए सरकार से बीस लाख रुपए मुआवजा, मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, परिवार की जान माल की सुरक्षा तथा इस प्रकार की दुखद घटना कि पूर्णावृति पर रोक लगाने के लिए सरकार  एवं विश्वविद्यालय कुलपति से मांग करती है.

 

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. एआईएसएफ सारण जिला इकाई घटना की कडी निंदा करती है एवं दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जल्द उचित कार्यवाई की मांग करती है. उक्त बातें जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कही.

उन्होने कहा कि विवि प्रशासन से लेकर कॉलेज प्रशासन तक छात्र-छात्राओं, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है, सारण जिला पुलिस प्रशासन एवं विवि प्रशासन को ज्यादा गौर करनी चाहिए की इस हत्या के पीछे क्या कारण था? ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुरनावृत्ति न हो. साथ हीं उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों पर अविलम्ब कड़ी कार्रवाई नही हुई. विश्वविद्यालय से लेकर काँलेजों तक का माहौल पढने-पढाने लायक नहीं हुई, तो एआईएसएफ सारण जिला इकाई विवि कैम्पस ही नहीं, सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करने को बाध्य होगी.

उन्होने कहा कि एआईएसएफ सारण जिला इकाई मृत कर्मचारी के प्रति दुख:, संवेदना व्यक्त करती है एवं सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा, मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी की मांग करती है. दुख, संवेदना प्रकट करने वालों में अमीत नयन, राहुल सिंह, राकेश सिंह, रीतेश कुमार, विकास कुमार आदि थे.

इसे भी पढे : मामूली सी बात को लेकर हुई बकझक, राजेन्द्र कॉलेज के कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

0Shares

Chhapra: ऑल इण्डिया स्टुडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला ईकाई के तत्वावधान में इण्टरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी, उतर पुस्तिकाओं को वेबसाइट पर डालने, पुनर्मूल्यांकन कराने और निःशुल्क स्कूटनी कराने की माँग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

इससे पहले राज्य-परिषद सदस्य राजीव कुमार के नेतृत्व में मंजर रि्जवी भवन से बिहार सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च निकला एवं थाना चौक होते हुए नगर पालिका चौक पहूँचा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूँक आक्रोश प्रकट किया. पुतला दहन के बाद वहीं सभी आयोजित की गई.

सभा में छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा की नीतीश सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रही है, वहीं विरोध में छात्रों के उठने वाली आव़ाज को पुलिस, लाठी के दम पर दबा देना चाहती है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं अमित नयन ने बिहार सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता एवं गुणवत्ता में लगातार गिरावट के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया.

पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से साथी राकेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, रितेश सिंह, चन्दन यादव, विश्वजीत कुमार, अनमोल कुमार, रत्नेश कुमार,राजु कुमार सिंह, विकास कुमार, बबलू कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, आलोक राय आदि दरजनों पीडित छात्र मौजूद थे.

0Shares

एकमा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमा के नगर मंत्री विष्णु शरण तिवारी ने नंदलाल सिंह कॉलेज महाविद्यालय दाऊदपुर में 2015-18 पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरे जाने मे अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उन्होने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में रसीद काटने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

उन्होने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नीरज कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य से वार्ता की. विश्वविद्यालय का परीक्षा शुल्क 420 निर्धारित किया गया है. लेकिन कॉलेज प्रशासन 550 का रसीद काट रहा है. नंदलाल सिंह कॉलेज में आज भी किसी भी छात्र का फॉर्म फिलअप नहीं हुआ. रसीद नहीं काटा गया. इस अवसर पर मनीष कुमार सिंह,
नीरज कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, रोहित सिंह, सरताज अली, ज्वाला प्रताप सिंह, निखिल कुमार सिंह, पवन राय इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन के कुछ समय बाद JPU के पदाधिकारी छात्रों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद JPU प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन तोड़ दिया. विवि पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

इससे पूर्व रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015 -16 में अवैध वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया है.


उन्होने बताया कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा प्रपत्र भरने में ₹420 लेना है, लेकिन महाविद्यालय में ₹550 प्रति छात्रों से अवैध राशि वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रिंसिपल से वार्ता में 2 दिन पहले ही परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क लेने की बात पर सहमति बनी थी. लेकिन आज जैसे ही महाविद्यालय खुला छात्र भटक रहे थे. उसके बाद छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया गया.

उन्होने कहा कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल पुरानी वार्ता से पलटते हुए प्रत्येक छात्रों से ₹550 लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद संगठन एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक निर्धारित शुल्क लेने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक अनशन जारी रहेगा.

अनशन को संबोधित करते हुए काउंसिल मेंबर संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक में महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है. छात्रों का आर्थिक शोषण किसी भी कीमत पर संग़ठन नहीं होने देगी चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय छात्रसंघ महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, महाविद्यालय संयुक्त सचिव पुनम कुमारी, रूपेश कुमार, संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.

0Shares

छपरा: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

सोमवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों द्वारा राज्य और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए गए और जल्द से जल्द समान काम समान वेतन लागू करने की मांग की गई.

जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ छलावा कर रही है. छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत शिक्षकों का संविलियन कर दिया गया. मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर समरेंद्र बहादुर ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार की सरकार दो नाव पर सवार है. जिस पैसे से सूबे का विकास होना चाहिए, शिक्षा का विकास होना चाहिए उस पैसे को सरकार कोर्ट एवं न्यायालय में खर्च कर रही है. जिससे शिक्षा और शिक्षक दोनों ही निचले स्तर पर जा रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को तोड़े और जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरकार ने बिना न्यायालय के हस्तक्षेप के शिक्षकों का संविलियन करने और उन्हें नियमित शिक्षकों की तरह संपूर्ण लाभ देने का निर्णय लिया गया है, ठीक उसी तरह राज्य सरकार भी नियोजित शिक्षकों के हक में समान काम समान वेतन को लागू कर करें.

श्री सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार अगर शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं देती है तो इसका हर्जाना उसे अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में शिक्षक पुरजोर तरीके से सरकार और उसके सभी उम्मीदवारों के विरुद्ध कार्य करेंगे और राज्य के नीतीश सरकार तथा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से जिला सचिव संजय राय, उपाध्यक्ष विकास कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद राय, सुमन कुमार, राजेश कौशिक, राजू सिंह, संतोष कुमार, रवि रंजन कुमार, सुमन कुमार कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, प्रकाश सिंह, इंद्रजीत महतो, विनोद कुमार, अनुज कुमार, नरेंद्र यादव, अशोक यादव, सूर्यदेव सिंह, संतोष कुमार, विनायक कुमार यादव, मंटू कुमार मिश्र, अभय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares