Chapra: एक बार फिर बेटी ने छपरा को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. हाल ही छपरा के विष्णुपुरा निवासी वीके सिंह की पुत्री कामनी सिंह का चयन दिल्ली स्थित आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में MBBS की पढ़ाई के लिए हुआ है. कामिनी को नीट द्वारा 2018 में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद आर्मी कॉलेज में डॉक्टर बनने के लिए दाखिला मिला है.

आपको बता दें कि कामिनी ने सेना में लेफ्टिनेंट की नौकरी छोड़ डॉक्टर बनने का फैसला लिया है. उन्होंने सेना में एमएनएस की नौकरी के लिए 2018 में ही परीक्षा दी थी. जिसके बाद बतौर लेफ्टिनेंट पद पर योगदान देने के लिए कामिनी को जोइनिंग लेटर भी मिला था. इसी बीच कामिनी का दाखिला MBBS के लिए हो गया. नौकरी को लेकर उन्होंने कहा कि सेना के लिए योगदान तो मैं ज़रूर देंगी लेकिन डॉक्टर बनके दूंगी. जिसके बाद कामिनी ने डॉक्टर बनने के सेना की नौकरी को ठुकरा दिया.

कामिनी ने छपरा के खलपुरा स्थित एएनडी पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा तक पढ़ाई की है. जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो झांसी चली गयी. कामिनी के पिता वीके सिंह सेना में हवलदार हैं. साथ ही माता सीमा सिंह गृहणी है.

बेटी के इस दोहरी सफलता था पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. कामिनी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अब डॉक्टर बनकर सेना में योगदान देगी जो छपरा के लिए गौरव की बात है.

0Shares

Chhapra: आर एस ए के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र हित के 9 सूत्री मुद्दों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया. संयोजक ने बताया कि यह 9 सूत्री मांग पहले भी दिया जा चुका था लेकिन विश्वविद्यालय के हठधर्मिता के कारण इस पर कोई भी कार्य नहीं हुआ था. मजबूर होकर संगठन विद्यालय कैंपस में अर्धनग्न प्रदर्शन किया.

RSA द्वारा 9 सूत्री मांग इस प्रकार है

1: स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2016- 18 के नामांकन मेघा सूची में भारी गड़बड़ी है, जिसका सुधार करके अभिलंब नामांकन की अधिसूचना जारी की जाए.

2: स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2015 -17 स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2014- 16 के छात्रों का रेगुलेशन के मुताबिक पहले नामांकन अधिसूचना जारी हो उसके बाद परीक्षा प्रपत्र भरे जाएं, प्रथम सेमेस्टर के अंक पत्र में भारी त्रुटि है जिसका सूधार अभिलम्ब कराई जाए.

3: शोध छात्रों को विश्वविद्यालय अपने स्तर से फेलोशिप देने की व्यवस्था करें.

4: विश्वविद्यालय सांस्कृतिक सचिव एवं खेल सचिव की नियुक्ति करें. सभी महाविद्यालयों में खेल पदाधिकारी एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी नियुक्त करें साथ ही विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर एवं सांस्कृतिक कैलेंडर तुरंत जारी करें.

5: विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह का आयोजन संबंधित सत्र का तुरंत करें.

6: पीएचडी शाखा में तेज तराज एवं ईमानदार ओएसडी को बहाल किया जाए ताकि छात्रों का आर्थिक शोषण एवम जाति आधारित कार्य ना हो सके. यह देखने को मिल रहा है की अब जो नोटिफिकेशन हो रहा है जो 2009 के रेगुलेशन के तहत नहीं भी है उन छात्रों का भी 2009 का नोटिफिकेशन कर दिया जा रहा है. जो नियम और अधिनियम के खिलाफ में है. छात्र के लिए भी वह नोटिफिकेशन गलत है और विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए भी। अपने स्तर से इसकी जांच करा ली जाय.

7: विश्व विद्यालय कैंपस में कुछ ऐसे तत्व घूमते मिल रहे हैं जो छात्र एवम छात्राओं का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. जो ना इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं न हीं किसी महाविद्यालय के कर्मचारी हैं. ऐसे तत्वों को चिन्हित कर विश्व विद्यालय कैंपस में आने से रोक लगाई जाए ताकि छात्रों का आर्थिक शोषण ना हो सके.

8: बायोमेट्रिक सिस्टम को प्रत्येक विभागों में तुरंत लगाई जाए.

9: छात्र संघ का कार्यकाल 15 अगस्त 2018 को खत्म हो चुका है लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तुरंत छात्रसंघ चुनाव कराई जाए. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी मांग है कि छात्र संघ कार्यालय जब तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक के लिए अवैध लोगों के बैठने एवं अराजक तत्व की बैठने की व्यवस्था ना बनाया जाए.

इस अवसर पर संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, संगठन महासचिव विशाल सिंह, छात्र नेता उज्जवल सिंह, विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के छात्रसंघ तत्कालीन अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, परमजीत कुमार सिंह, प्रमेन्द्र सिंह रुपेश यादव, रोहित रंजन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: यूजीसी नेट द्वारा दिसम्बर में आयोजित होंने वाले सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा के लिए 1 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. जिसमे स्नातकोत्तर की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी यूजीसी नेट-2018 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि इस वर्ष यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) परीक्षा आयोजित करेगी. जिसमें दो पेपर की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. वहीं दूसरे पेपर में उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

इसके लिए आप एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट एनटीए डॉट एसी डॉट इन, पर जाकर छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न तथा फीस पिछले बार के तरह ही समान रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जानकारी लेकर ले सकते हैं.

 

 

0Shares

Chhapra: जेपी विश्वविद्यालय छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम अध्यक्ष एवं राजेन्द्र कॉलेज राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आर एन रावत के निधन पर राजेन्द्र कॉलेज परिसर स्थित स्नातकोत्तर भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया.

डॉ लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस शोक सभा मे प्रथम विभाग अध्यक्ष की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई.

इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी चर्चा की गई. स्व. रावत जी का जन्म वर्ष 1946 में सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड स्थित सडीहा गावँ में हुआ था.

उन्होंने 1976 में राजेंद्र कॉलेज छपरा में राजनीति विज्ञान विभाग के व्याख्याता के रूप में अपना शिक्षण कार्य प्रारंभ किया. बाद में वे कॉलेज एवं विभाग के भी अध्यक्ष बने और वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हुए तब से वे अपने गावँ में ही रहते थे.

श्रद्धांजलि सभा मे डॉ संजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ चिरंजीवी लोचन, डॉ पी एन राय, डॉ शंकर साह, डॉ ए आर सफी, डॉ उदय ओझा, डॉ दिव्यांशु सहित दर्जनों शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

0Shares

Chhapra: विगत कई दिनों से लगातार जिले में टोला सेवक और तालीमी मरकज़ की बहाली को लेकर अफ़वाह जोरो पर है. बाजारों में जहाँ इस बहाली के लिए आवेदन बेचे जा रहे है वही इन आवेदन को भरकर आवेदक भी कार्यालय को चक्कर काट रहे है.

अचानक फैली इस अफ़वाह से जिला स्तर पर डीपीओ और प्रखण्ड स्तर पर केआरपी को सैकड़ो कॉल आ रहे है वही आवेदन को जमा करने के लिए प्रखण्ड से लेकर जिला कार्यालय तक आवेदकों की भीड़ जुटी है.

टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के बहाली को लेकर आख़िरकार बुधवार को जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा द्वारा पत्र निर्गत करते हुए इसे भ्रामक सूचना देकर गुमराह करने की बात कही गयी है.

जारी पत्र में कहा गया है कि टोला सेवक और तालीमी मरकज़ की बहाली को लेकर सीमित रिक्ति को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा टोला का निर्धारण किया जाएगा.

जिसके बाद उस टोला स्तर पर आवेदन की मांग की जाएगी. पंचायत, प्रखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर किसी भी प्रकार के आवेदन की मांग नही की गई है.

साथ ही कही भी आवेदन जमा करने के लिए मना किया गया है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रामनाथ रावत का निधन मंगलवार को हो गया. डॉ रावत मूल रूप से सिवान जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के रहने वाले थे. उनके निधन पर शिक्षा जगह में शोक की लहर है. उनका निधन अचानक हृदय गति रूक जाने के कारण उस वक़्त हो गया जब उनको इलाज हेतु पैतृक गांव सडीहा भगवानपुर से पटना ले जाया जा रहा था.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो लाल बाबू यादव ने बताया कि वर्ष 1946 में सिवान जिले के सडीहा भगवानपुर गाँव में जन्म लेने वाले डॉ रावत ने वर्ष 1976 में राजेंद्र कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में व्याख्याता के रूप में नियुक्त हुए. बाद में डॉ. रावत राजेंद्र कॉलेज के विभागाध्यक्ष के साथ ही पीजी के हेड भी बने वर्ष 2008 में 62 वर्ष की उम्र में उनका रिटायरमेंट हुआ. जिसके बाद वे अपने गाँव में रह कर पठन पाठन एवं सामाजिक कार्यो में लगे रहे.

उन्होंने बताया कि वे सामान्य रूप से सादगी पूर्ण जीवन यापन कर रहे थे. उन्होंने एक बार बसंतपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था परंतु पूर्णतः अकादमिक व्यक्ति को लोगो ने राजनीतिक व्यवहार के नेता के रूप में स्वीकार्य नही किया. उन्होंने कई शोधार्थियों को पीएचडी के लिए मार्गदर्शन किया और भारतीय संविधान विशेषज्ञ के रूप में कई विश्वविद्यालयों के पीएचडी तथा पीजी परीक्षाओं के परीक्षक भी रहे. वे राजनीति विज्ञान के साथ इतिहास से भी स्नातकोत्तर किये थे.

डॉ रावत का अंतिम संस्कार मंगलवार को रिविलगंज के सेमरिया घाट पर सरयू नदी के किनारे किया गया. इस दौरान जेपीयू के राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव, विधानपार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने उपस्थित होकर उनका अंतिम दर्शन किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके निधन पर राजेन्द्र कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा ने भी दुःख जताते हुए कहा कि उनसे आत्मीय लगाव था, वे सादगी पसंद और मिलनसार व्यक्ति थे. उनका जाना अपूरणीय क्षति है.

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी एवम क्लब की अन्य अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ‘मीडिया का युवाओं और प्रभाव’ विषय पर 536 बच्चों ने अपने-अपने तरीके से निबंध लिखे.

यह प्रतियोगिता रोट्रेक्ट काठमांडू, रोट्रेक्ट चांदपुर रूपाशी(बांग्लादेश), रोट्रेक्ट तिलोतमा(बांग्लादेश) एवं रोट्रेक्ट ईस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हुआ.

इस दौरान वहाँ उपस्थित पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आज के जीवन में युवाओं पर मीडिया का प्रभाव पड़ता हैं, यह मुद्दा अति संवेदनशील हैं. इस पर युवाओं का क्या प्रभाव पड़ता हैं, बच्चों ने उसे चित्रित किया हैं. रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करवाना वास्तव में काबिले तारीफ है.

इस दौरान सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ हरेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, निकुन्ज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

0Shares

Patna: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद मौजूद रहे.

मंगलवार को शाम में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर स्वीकृति मुहर लगी है. पंचायती सरकारी भवनों के लिए जहां राशि आवंटित हुई है. वहीं साक्षर भारत योजना के लिए भी बड़ी राशि स्वीकृत की गयी है. इसके अलावे भी कई अन्य योजनाओं की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

जानकारी के अनुसार बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. बताया जा रहा है कि सरकार ने पंचायत भवन के लिए 44.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. इससे पंचायत भवन के बनने का रास्ता साफ हो गया है.

इसके अलावा नीतीश सरकार ने साक्षर भारत योजना के लिए 69.94 करोड़ स्वीकृत किये हैं. इसी तरह मिड डे मील के लिए भी 302 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुहर लगी है. कई स्कूलों से मिड डे मील के लिए राशि नहीं पहुंचने की बात कही जा रही थी. इस पर सरकार ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए मिड डे मील योजना के लिए मोटी रकम जारी की.

0Shares

Patna: 64वीं प्रारंभिक परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तिथि को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है. रजिस्ट्रेशन की तिथि को 27 अगस्त से बढ़कर 30 अगस्त तक कर दिया गया है.

गौरतलब है कि BPSC की साइट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे. BPSC का सर्वर डाउन होने की वजह से जिन परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए थे. उनके लिए BPSC ने एक और मौका दिया है.

साथ ही साथ परीक्षा से पहले आयोग ने 140 और पदों की संख्या बढ़ा दी है अब कुल 1255 पदों की जगह 1395 पदों के लिए परीक्षा होगी.

0Shares

Patna: बिहार के सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को पोशाक व जूता के लिए हर साल सरकार तीन हजार रुपय देगी. आईटीआई में नामांकन के दो हफ्ते के भीतर राज्य सरकार तीन तीन हज़ार रुपये की राशि छात्रों कर खाते में सीधे भेज देगी.

यह जानकारी सोमवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने सोमवार को छात्रों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए नियोजन भवन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने बताया कि विभाग ने आईटीआई के छात्रों को जूता व पोशाक मद में तीन-तीन हजार देने की मंजूरी दी है. कैबिनेट को इसका प्रस्ताव भेजा गया है.

सरकार के इस निर्णय से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मिलाकर सरकारी 148 आईटीआई में पढ़ रहे 43 हजार 408 छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

 

0Shares

Chhapra: शनिवार को शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में राखी बनाओ एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार मनमोहक राखी बनाकर प्रदर्शित किया.छात्राओं ने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा के वेदांश को मिला. वही द्वितीय स्थान छठी कक्षा के याचिका को मिला एवं तृतीय स्थान पांचवी कक्षा की सृष्टि प्रिया को प्राप्त हुआ.

मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 6 के समूह में प्रथम स्थान छठी कक्षा के समृद्धि, दूसरा स्थान छठी कक्षा के ही मुस्कान एवं तृतीय स्थान छठी कक्षा के सालू को प्राप्त हुआ.

मेहंदी रचा प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं कक्षा 10 के समूह में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान सातवीं कक्षा की अंशिका एवं तृतीय स्थान 9 वीं कक्षा के आकांक्षा को प्राप्त हुआ.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि वर्ग फौकनिया एवं मौलवी की परीक्षा-2018 छपरा शहर के सात परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसमें 2,131 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि फौकनिया के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनायें गये है. जिसमें जिला स्कूल, गाँधी उच्च विधालय, दौलतगंज, साधुलाल पृथ्वीचन्द उच्च विधालय छपरा शामिल है. जबकी मौलवी की परीक्षा के लिए डॉ सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विधालय दहियांवा, महमूद चौक, मदरसा मोहमदियां, छोटा तेलपा, मदरसा फैयाजूल उलूम दादा साहेब मजार, नबीगंज, एवं अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विधालय छपरा को परीक्षा केन्द्रा बनाया गया है. फौकनिया एवं मौलवी परीक्षा-2018 दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 08ः45 बजे से 12ः00 बजे मध्य तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः15 तक संचालित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया गया है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल, महिला पुलिस आदि की प्रतिनियुक्ती कर दी गयी है. सभी पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर परीक्षा आरंभ होने के 2 घंटा पूर्व पहुॅचकर स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा समाप्ति के उपरांत उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक, केन्द्र के मुख्य द्वार पर सीट प्लान की प्रति लगवा देगें ताकि परीक्षार्थियों की किसी प्रकार का परेशानी न हो.

परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेष करने दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष मे किसी तरह का मोबाईल फोन, चिट-पूर्जा, कॉपी-किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. केन्द्राधीक्षक को परीक्षा में संलग्न सभी षिक्षक एवं कर्मी का पहचान पत्र निर्गत करने का आदेश दे दिया गया है ताकि निरीक्षण के क्रम में वे प्रस्तुत कर सकें. केन्द्र पर सामूहिक नकल पायी जाने की स्थिति में संबंधित केन्द्राधीक्षक और वीक्षक एवं अन्य संबंधित को जिम्मेवार माना जाएगा. कदाचार की आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों/परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरु़द्ध बिहार विधालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत् कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा के शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है जिसपर परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित किसी भी तरह का सूचना परीक्षा दिवस पर प्रातः 7ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक दिया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष की वरीय प्रभार में प्रेमचन्द्र झा, महाप्रबंधक, जिला उधोग केन्द्र, छपरा मोबाईल न0-9931423416 रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा ने बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों पर 100 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

0Shares