जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा के शिक्षक संघ द्वारा काली पट्टी बांधकर किया गया प्रतीकात्मक विरोध
Chhapra: जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा के शिक्षक संघ द्वारा जेपीयू स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के एक दिवसीय धरना का पूर्ण समर्थन करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध किया गया।
ज्ञातव्य हो कि विगत कई महीनों से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों में अक्टूबर माह का वेतन भुगतान हो चुका है। साथ ही यह भी विदित हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों की लंबित पदोन्नति, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय भुगतान, एवं एनपीएस की राशि का ससमय अंशदान जमा करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को नहीं किया जा रहा है और उल्टे शिक्षकों को अस्थिर व प्रताड़ित करने के उद्देश्य से मनमानी तरीके से स्थानान्तरण नीति थोपी जा रही है।
जगलाल चौधरी महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ. पवन कुमार प्रभाकर ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्थानांतरण नीति को वापस नहीं लेता है तो इसके विरूद्ध आंदोलन और तेज किया जाएगा। साथ ही राजभवन, न्यायालय एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से सम्पर्क कर समाधान के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे।
प्रतीकात्मक विरोध में अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार, सचिव डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, प्रो. शिव कुमार प्रसाद, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सावन राय, अनिल कुमार, डॉ. पुष्पलता हँसडक, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. मो. जियाउल होदा अंसारी, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कुमारी मनीषा, डॉ. रामनाथ एवं डॉ. सूर्यदेव राम शामिल रहे।
















