त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन का हुआ समापन

त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन का हुआ समापन

Chhapra: गौतम ऋषि के पावन भूमि पर अवस्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन (सीवान विभाग ) का समापन हुआ।

समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामलाल सिंह ( सचिव, लोक शिक्षा समिति, बिहार) एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुधांशु शेखर, अणिमा राणा ,ललित कुमार राय ( विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर) राजेश रंजन (विभाग निरीक्षक सीवान ), सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव, विद्यालय प्रबंधकारणी समिति), डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद (सह सचिव विद्यालय प्रबंधकारणी) प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चण द्वारा किया गया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामलाल सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 20 पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा विद्या दान का मुख्य उद्देश्य आचार्यों द्वारा ऐसे बालकों का निर्माण करना है जो हिंदूनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ एवं वर्तमान चुनौतियों का सामना कर अपने देश के लिए समर्पित हो। इसके लिए आचार्यों को आधुनिक ज्ञान से परिपूर्ण होने की आवश्यकता है ताकि आनंदमय वातावरण में अनुभव जनित, क्रिया आधारित एवं बाल आधारित शिक्षा दी जा सके। ताकि भैया बहनों को समग्र एवं सर्वांगीण विकास हो सके। शिक्षा को संस्कार एवं संस्कृति से जोड़ना आवश्यक है। भारत का ज्ञान परंपरा त्याग एवं तप के कारण ही विकसित हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की संस्कृति सभ्यता तथा दर्शन को बचाते हुए वर्तमान समय का आत्मसात् करना आवश्यक है। भारत को गौरवशाली बनाने में सामाजिक समरसता, पर्यावरण एवं स्वयं पर ध्यान केंद्रित करना अति आवश्यक होगा।

प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने अतिथियों का परिचय एवं सम्मान किया। जबकि मंच संचालन सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज के आचार्य अमरेश रंजन ओझा ने किया।

इस सम्मेलन में विभिन्न विषयों का प्रतियोगिता का प्रतिपादन किया गया। जिसके अंतर्गत हिंदी सुलेख में प्रथम स्थान राजेश्वर कुमार मिश्रा महाराजगंज, सिवान, अंग्रेजी सुलेख में ऋषिकेश राज महाराजगंज सिवान एवं चित्रकला में प्रथम स्थान स्वाति कुमारी विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा, गीत में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज सिवान, तृतीय स्थान महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर सरसर सिवान, योग के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज सिवान, तृतीय स्थान महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर सिवान, समता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज सिवान, तृतीय स्थान महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर सरसर सिवान, आदर्श पाठ प्रस्तुति (NEP-20 के अनुसार) के प्रतियोगिता में विज्ञान में प्रथम स्थान अनिल कुमार आजाद सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा, गणित में प्रथम स्थान राजेश कुमार तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सिवान, अंग्रेजी में प्रथम स्थान सुब्रत दत्ता विद्या मंदिर विजय हाता सिवान, हिंदी में प्रथम स्थान मिलन कुमारी शिशु मंदिर महावीर पुरम सिवान, संस्कृत में प्रथम स्थान मनोज कुमार पाठक विजय हाता सिवान।

इस सम्मेलन में 22 विद्यालयों के लगभग 300 प्रधानाचार्य, आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे। इस समापन समारोह का आभार ज्ञापन ललित कुमार (विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर) ने किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें