राजनीति विज्ञान विभाग, जय प्रकाश विश्वविद्यालय में दो सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत

राजनीति विज्ञान विभाग, जय प्रकाश विश्वविद्यालय में दो सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में दो सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। 

जयप्रकाश विश्वविद्यालाय के राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ विभु कुमार ने बताया कि दो सर्टिफिकेट की शुरुआत की जा रही है, जिसमें पहला, ‘मानवाधिकार’ (Human Rights) तथा दूसरा, ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं कूटनीति’ (International Relation and Diplomacy) है। दोनों सर्टिफिकेट कोर्स 06–06 माह के होंगे।

उन्होंने बताया कि आज के वैश्विक परिदृश्य में ये सर्टिफिकेट कोर्स करने से अनेकों क्षेत्रों में नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसमें शिक्षण, प्रशिक्षण हाइब्रिड मोड में करवाने की व्यवस्था है।

दो सर्टिफिकेट की शुरुआत

1. ‘मानवाधिकार’ (Human Rights)

2. ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं कूटनीति’ (International Relation and Diplomacy) 

क्या है आहर्ता?

किसी भी विषय में 45% अंक के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी, इसमें नामांकन करा सकते हैं। इसके साथ ही B.A./ B.Sc./B.Com या M.A./ M.Sc./ M. Com. या Ph.D. के विद्यार्थी भी इसमें नामांकन करा सकते हैं।

कोर्स की अवधि 

दोनों सर्टिफिकेट कोर्स 06–06 माह

आवेदन की अंतिम तिथि 
आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

कैसे करें आवेदन 

विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें