Chhapra/ Isuapur: स्थानीय इसुआपुर प्रखण्ड स्थित संकुल संसाधन केंद्र इसुआपुर में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अरविंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में संकुल अधीनस्थ सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया.

ज़ेडआईआईईआई प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक ने बताया कि शिक्षा में शून्य निवेश में नवाचार के माध्यमों से शिक्षा को रुचिकर बनाया जा सकता है. बच्चें मन लगाकर सीखते है.

वही समन्वयक वीरेंद्र साह ने बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा के विस्तार को लेकर कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया जाता है. शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के माध्यमों से शिक्षकों को एक नया आयाम मिलेगा.

0Shares

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. कार्यक्रताओं ने कहा कि जेपीयू में शैक्षणिक अराजकता एवं आर्थिक भ्रष्टाचार फैलाया गया है. उसके खिलाफ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन विश्वविद्यालय कैंपस में किया गया है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि शोधार्थियों का कोई कार्य नहीं हो रहा है. पैसा लेकर जातिगत आधार पर पीएचडी सेक्शन में कार्य हो रहा है. कुलपति को बार बार आवेदन देने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

संगठन के महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 16-18 का द्वितीय सूची अभी तक प्रकाशन नहीं हुआ. पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष गुलशन यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 17-20 के छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा में आर्थिक दोहन किया जा रहा है. रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों का परीक्षा विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है. मार्कशीट सुधार के नाम पर केवल दौड़ाया जा रहा है. डिग्री सेल में कोई कार्य नहीं हो रहा है, छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा है.

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमजीत कुमार सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, भूषण सिंह, गोलू कुमार, राजकुमार सिंह,आदित्य कुमार ओझा, गुड्डा कुमार सिंह, रूपेश यादव समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

ADVERTORIAL

Chhapra: बिहार बोर्ड  12 वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सामान्य रूप से ग्रेजुएशन करने से बेहतर है कि आप टेक्निकल कोर्स में ग्रेजुएशन करके बेहतर करियर बना सकते हैं. स्नात्तक की पढाई के लिए छपरा का विद्याविहार कॉलेज छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है. छपरा के छात्रों को ग्रेजुएशन करने के लिए अब एक नया विकल्प मिल गया है. छात्र स्नात्तक में रेगुलर डिग्री के लिए एड्मिसन के विकल्प की तलाश में जुटे थे. जिसके बाद छात्र अब छपरा के विद्या विहार कॉलेज में स्नात्तक के कुछ खास कोर्सों में एड्मिसन लेकर भविष्य संवार रहे हैं. शहर के मौना नीम स्थित विद्या विहार कॉलेज में छात्र 12वीं के बाद स्नात्तक से सम्बंधित विषयों में नामांकन करा सकते हैं.

रेगुलर डिग्री, रेगुलर क्लासेज:
विद्या विहार कॉलेज की सबसे खास बात यह है कि यहां रेगुलर क्लासेज चलाय जाते हैं. निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज में लैब की भी समुचित व्यवस्था है. छात्रों को एक पढ़ाई का माहौल दिया जाता है.

यहां सभी कोर्स पटना के मौलाना मज़रूल हक़ अरबिक व फ़ारसी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कराये जाते हैं. साथ ही छात्रों को रेगुलर  डिग्री भी दी जाती है.

आईटी के क्षेत्र में संवारें करियर

BCA: इस कोर्स के माध्यम से छात्र न सिर्फ स्नात्तक की पढ़ाई पूरा कर सकता है, बल्कि यह एक प्रोफेशनल कोर्स भी है. जिसके जरिये 3 वर्ष की पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र रेगुलर डिग्री लेकर आईटी के क्षेत्र में बाहर नौकरी भी कर सकते हैं.

Admission Open

Session 2019 – 20, Seat limit 60 

Regular degree-Regular classes

Contact: 9472930929, 9386001760

                Session on time

पत्रकारिता में करें स्नात्तक

BJMC: इस कोर्स के ज़रिए आप विद्या विहार कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि इस कोर्स करने के बाद आपको पत्रकारिता में  स्नात्तक की डिग्री मिलेगी. पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र यह कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते हैं.

BLIS: लाइब्रेरी साइंस से स्नात्तक कर छात्र कई सरकारी नौकरी में लाइब्रेरियन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह कोर्स भी तीन वर्ष का है. जिसे पूरा करने के बाद लाइब्रेरी साइंस में स्नात्तक की डिग्री मिल सकेगी.

इसके अलावें छात्र BBA व अन्य स्नात्तक कोर्स भी कर सकते हैं. जिसके बाद छात्र अपना करियर सवांर सकते हैं.

Read Also: शहर के विद्याविहार कॉलेज में विभिन्न स्नातक कोर्स में शुरू हुआ नामांकन

 

0Shares

Chhapra: सोमवार से शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर पुनः शिक्षकों की ओडीएल D.El.Ed की परीक्षा प्रारंभ होगी. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ओडीएल डी एल एड के तीसरे एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर आयोजित इस परीक्षा में जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी शिक्षक भाग लेंगे.

इसी बीच परीक्षा में शामिल ना होने को लेकर एक नया वाक्या सामने आया है. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष कई शिक्षक उपस्थित मिले. जिन्होंने परीक्षा में शामिल होने में श्रुति लेखन के लिए एक अन्य की अनुमति पत्र साथ लिए खड़े थे.

कार्यालय कक्ष के समीप खड़े शिक्षक के हाथों में चोटे लगी थी और वह अपनी बजाएं दूसरे से परीक्षा में लिखवाने की अनुमति लेने आए थे. हालांकि कई लोगों को परीक्षा के दौरान श्रुति लेखन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अनुमति भी दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में अन्य द्वारा उत्तर पुस्तिका लिखे जाने को लेकर एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है. इसी के तहत कई परीक्षार्थी शिक्षक अपने हाथ में चोट होने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच रहे हैं और आवेदन देकर अनुमति पत्र प्राप्त किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की शाम जेपीयू ने स्नातक प्रथम खंड 2015-18 एवम 2016-19 के प्रथम सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार भी परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है.

2015-16 स्नातक प्रथम खंड में में मात्र 30.64 फीसदी ही छात्र पास कर सके हैं. वहीं 2016- 17 स्नातकप्रथम खंड में मात्र  34 फ़ीसदी परीक्षार्थी ही पास कर पाएं हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सोमवार को जेपीयू वेबसाइट पर देख सकेंगे. इसके अलावें विज्ञान संकाय में रिजल्ट अत्यंत खराब है. 2015-16 में मात्र 21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि 2016-17 में मात्र 14 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के संस्कार वैली स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर, डांस कॉम्पटीशन आदि का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के छोटे बच्चों ने जमकर मस्ती भी की. कार्यक्रम के दौरान बच्चे ‘बम-बम बोले’ गाने पर खूब थिरके. जिसके बाद शिक्षकों द्वारा नर्सरी से लेकर छठी कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच चॉकलेट और मिठाइयां बांटी गयीं. जिसके बाद वो और भी खुश हो गये.

इस अवसर पर स्कूल में केबीसी के तर्ज पर क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें अभित श्रीवास्तव, वैभवी सावर्ण, सचिन कुमार, भूमिका सिंह अपने-अपने वर्गानुसार विजेता रहे. म्यूजिकल चेयर में जूनियर सेक्शन में परी राज, सोनाक्षी, अनुभव एवं कक्षा 4 से 6 तक के परिणाम में राजवीर सिंह और मानसी यादव विजेता बनाय गये.

जिसके बाद स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चों के बीच टॉफी, बैलून का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान जोगिता मित्रा, पूजा चंद्रा, रोहिणी वर्मा आदि ने बच्चों के लिए गाना गुनगुना कर मनोरंजन भी किया.


इससे पूर्व शिक्षकों व छात्रों द्वारा चाचा नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. हालांकि यह कार्यक्रम 15 नवंबर के दिन स्कूल में आयोजित किया गया. स्कूल के निदेशक ने बताया कि 14 नवम्बर के दिन छठ को लेकर स्कूल बंद था. इसलिए कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल में हर साल बाल दिवस के मौके पर बच्चों को मिठाई और चॉकलेट से बांटे जाते हैं.

0Shares

Chhapra: आगामी 15 नवंबर की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग में घमासान मचा है. शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि द्वारा जहां 15 नवंबर की छुट्टी को समायोजित करने का पत्र जारी कराया गया, वहीं दूसरे संघ के प्रतिनिधि द्वारा डीपीओ द्वारा निर्गत पत्र को 61 दिनों के अवकाश का हवाला देते हुए रद्द करवा दिया गया. मामला इतने में ही ठंडा नहीं हुआ. शनिवार को पुनः डीपीओ स्थापना को ज्ञापन देकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा 21 जून योगा दिवस के अवसर पर कार्य दिवस को लेकर 15 नवंबर की छुट्टी समायोजित करने की मांग की गई. हालांकि डीपीओ स्थापना द्वारा इस पर सकारात्मक पहल नहीं हुई.

रविवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के उनके आवास पर कार्य को लेकर पहुंचे थे. इसकी सूचना मिलते हैं शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर अपनी मांगों को दोहराया.

परिवर्तनकारी शिक्षकों द्वारा डीपीओ को बंधक बनाते हुए उनकी मांगों पर पहल करने की मांग की गई. लेकिन डीपीओ श्री सिंह टालमटोल करने लगे. हालांकि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा निर्गत 21 जून योगा दिवस के कार्य दिवसों को समायोजन संबंधी पत्र दिखाने के बाद सहमति बनी. जिसके उपरांत डीपीओ ने आगामी 15 नवंबर को छुट्टी के समायोजन की घोषणा की है. डीपीओ श्री सिंह ने कहा कि योगा दिवस पर विद्यालय में कार्य करने को लेकर उसकी छुट्टी आगामी 15 नवंबर को विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है और इस आशय से संबंधित पत्र जारी किया जाएगा.

उधर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राजनीतिक वर्चस्व को लेकर शिक्षकों का अहित किया जा रहा है जिसका संघ विरोध करेगा. शिक्षकों को 60 दिनों का अवकाश देय है लेकिन कुछ लोग स्वार्थ सिद्धि को लेकर शिक्षकों का अहित करने पर तुले है. महापर्व छठ के अवसर पर डीपीओ द्वारा आगामी 15 नवम्बर को अवकाश घोषित किया गया है. यह योगा दिवस पर किये गए कार्यो का छुट्टी समायोजन है. योगा दिवस में सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश था जिसके समायोजन के लिए पत्र निर्गत था और यह 60 दिनों के अंदर है.

0Shares

Chhapra: छपरा के रौशन ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा 2018 में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त कर सारण का नाम रौशन किया है. परीक्षा में बिहार भर के फ्रेशर वकीलों ने हिस्सा लिया था. जिसमें छपरा के रौशन ने पूरे बिहार  में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस सफलता के बाद अब वह पटना हाइकोर्ट में स्वतंत्र रूप से वकालत कर सकेंगे.

शहर के उत्तरी दहियावां टोला निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन  ने जुलाई 2018 में एडवोकेट ऑन  रिकॉर्ड 2018 की परीक्षा दी थी. इसके बाद 29 अक्टूबर को इसके परिणाम घोषित किये गये.

एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में टॉपर घोषित होने पर पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन तथा न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि युवा वकीलों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार पटना हाई कोर्ट द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें प्रैक्टिस कर रहे हैं युवा वकीलों की परीक्षा ली गई.

पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने के बाद रौशन 2014 से पटना हाइकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके अलावें 2010 में उन्होंने लन्दन में रहकर लॉ के शार्ट टर्म कोर्सेज किये हैं.

0Shares

Isuapur : स्थानीय खोभारी साह उच्च विद्यालय में चल रहे NIOS प्रशिक्षण के पीसीपी क्लास में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद को शिकायत पत्र भेजा है.

बीईओ श्री पासवान ने डीईओ को पत्र भेजकर बताया है कि पिछले दिनों उन्होंने NIOS प्रशिक्षण केंद्र की जांच की थी. इस दौरान पता चला कि केंद्र पर तीन भाई जबरन अपनी मर्जी से नियम को ताक पर रखकर प्रशिक्षण दे रहे है. बिना विभागीय अनुमति के ही पंकज भारती समन्वयक का काम देख रहे है. जबकि NIOS द्वारा बतौर संचालक विद्यालय के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अंकित हैं.

प्रशिक्षण केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान पंजी मांग करने पर धर्मेंद्र कुमार ने पंजी दिखाने से इनकार किया. इतना ही नहीं तीनों भारती बंधुओं में से एक भाई संतोष भारती वहां जबरन रहकर कार्य कर है. जबकि वह खुद ही बीआरसी इसुआपुर प्रशिक्षु हैं. अपना प्रशिक्षण स्थल छोड़कर इसुआपुर प्रशिक्षक स्थल पर अन्य प्रशिक्षुओं को डराने धमकाने का कार्य कर रहे है.श्री पासवान ने बताया कि एक भाई अंबे भारती शिक्षक भी नहीं है. लेकिन वह प्रशिक्षण केंद्र पर बतौर प्रशिक्षक कार्य करते है.

इस प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं ने शौचालय खराब होने एवं अन्य शिकायत की है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करें. उधर NIOS प्रशिक्षण केंद्र में व्याप्त अनियमितता और मनमर्जी को लेकर विगत दिनों प्रशिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र देकर इसकी जांच की मांग की गई थी. प्रशिक्षकों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र पर बाहरी लोग जो कि NIOS के प्रशिक्षक सूची में नही है उनको रखकर प्रशिक्षण की खाना पूर्ति की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्राओं को रंगोली बनाने का कार्य था. वहीं छात्रों को दीप सज्जा का कार्य दिया गया था. इस दौरान तीसरी कक्षा से लेकर के बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर और उत्साह पूर्वक भाग लिया.

विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए बड़े ही खूबसूरत तरीके से विभिन्न संदेशों के साथ रंगोली का चित्रण किया. वहीं लड़कों ने अपने नन्हे उंगलियों से गीली मिट्टी से बहुत सारे संदेश सहित प्रतिमाओं को उकेरा. रंगोली के माध्यम से छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दिवाली के दिए शहीदों के नाम , पेड़ बचाओ और पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन दिवाली क्लीन दिवाली, स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत, जल ही जीवन है, जैसी भाव का चित्रण किया और सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम के संयोजक और विद्यालय प्रबंधन विकास कुमार ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और पढ़ाई के साथ साथ और भी क्रियाकलापों में अपनी सहभागिता देने की अपील की. वहीं विद्यालय निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्रमुग्ध दिखे और सब को शुभाशीष दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान की.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है. अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है.

अभिभावकों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि 2019 के जनवरी माह में विद्यालय के रजत जयंती समारोह मनाने वाला है. जिसको भावी रूप से अवगत कराते हुए उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया.

विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया, मंच का संचालन उप प्राचार्य श्री फतेह बहादुर सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra:  शहर के दहियावां टोला स्थित दिल्ली पारामेडिकल इंस्टिट्यूट ने विभिन्न पारा मेडिकल कोर्सों में नामांकन के लिए शुल्क घटा दिया है. संस्था के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए पारामेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन की फीस घटा फी गयी है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया की पहले की अपेक्षा यह शुल्क अब कम लिया जायेगा.

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में पारा मेडिकल के क्षेत्र में भी काफी अवसर बढ़े हैं. शहर के दिल्ली पारा मेडिकल संस्था  में छात्र 10वीं या 12 वीं के बाद विभिन्न पारा मेडिकल कोर्सो में नामाकंन करा सकते हैं. इसके तहत छात्रों को लैब तकनीशियन, एक्स रे, सहायक नर्स, ग्रामीण चिकित्सक आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके बाद छात्र किसी भी अस्पताल में अपना भविष्य बना सकते हैं.

0Shares