Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों के वेतन से पेशावर की कटौती की जाएगी. पेशाकर कटौती को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान के लिए पत्र निर्गत किया गया है.

डीपीओ श्री सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सारण जिले के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक जिनको वेतन मद में 1 वर्ष में तीन लाख से अधिक की राशि प्राप्त होती है, उनसे पेशा कर कटौती की जाएगी.

श्री सिंह ने कहा है कि पेशाकर अधिनियम 2011 के तहत हो रही इस कटौती को ट्रेजरी में चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा. साथ ही इस कटौती को जमा करने वाले शिक्षक चालान की प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे.

पेशाकर के लिए निर्धारित स्लैब

जारी पत्र के अनुसार शिक्षकों के पेशाकर कटौती को लेकर स्लैब निर्धारित है जिसके अनुसार कर जमा किया जाएगा.

3 लाख प्रतिवर्ष तक वेतन पाने वाले को शून्य

3 लाख 1 रुपया प्रति वर्ष वेतन पाने वाले को 1 हजार पेशा कर

5 लाख 1 रुपया प्रतिवर्ष वेतन पाने वाले को 2 हजार रुपया

10 लाख 1 रुपया वेतन पाने वाले को 2500 रुपया

पेशाकर जमा करना है.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के चौथे तीन दिवसीय समारोह का आयोजन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया गया. जिसमें देश के 29 राज्यों के प्राइवेट स्कूल के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया.

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि में मोहम्मद असलम शेर खान पूर्व कैप्टन हॉकी इंडिया, पार्वती, अरुणाचल प्रदेश ने सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा पर अपना अपना विचार व्यक्त दिया.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माईल अहमद के द्वारा
विद्यालय के निदेशक एवं जिला प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेंद्र सिंह को शिक्षा जगत में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेलकूद के साथ साथ नैतिक और सामाजिक ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि वह सही मार्ग अपनाएं. उपस्थित सभी डॉ सिंह के विचारों से काफी प्रभावित हुए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समारोह की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन पूरे देश के प्राइवेट स्कूल को एकजुट करने का कार्य किया है. देश की पूरी जनसंख्या का एक तिहाई भाग के बच्चे प्राइवेट स्कूल में अध्ययन करते हैं. शिक्षा जगत में अहम भागीदारी के लिए ही सरकार का हमे प्रोत्साहन मिलता है.

श्री सिंह के छपरा पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने उनका स्वागत किया.

0Shares

Chhapra: कोलकाता में बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध में तथा प्रदेश में NRC लागू करने की माँग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित विशाल छात्र रैली में शामिल होने के लिए अभाविप जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकर्ता गुरुवार को रवाना हुए.

कार्यकर्त्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए मौके पर अभाविप बिहार प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० कुमार मोती, छपरा नगर अध्यक्ष प्रो० राजेश कुमार, अभाविप बिहार के पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह समेत अन्य मौजूद थें.

0Shares

Chhapra: अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 5 दिसम्बर तक अतिथि शिक्षक की बहाली के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है. साथ ही 10 दिसम्बर तक उसकी हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा करनी होगी. इससे पहले अंतिम तिथि 25 नवम्बर तक ही थी. जिसे कुलपति प्रो हरिकेश के निर्देश के बाद बढ़ा दिया गया.

गौरतलब है कि विभिन्न विषयों के 486 पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है. जिसे बढ़ा दी गई है.

0Shares

Chhapra/Parsa: जिले के परसा में उस समय सभी भौंचक रह गए जब जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर पढ़ने लगे. हालांकि वर्ग में शिक्षक ने बखूबी कक्षा का संचालन किया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने शिक्षक को कुछ सुझाव भी दिए और उसपर अमल करने की सलाह दी.

बुधवार को परसा प्रखंड के विशुनपुर में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय विशुनपुर का निरीक्षण करने डीईओ जय चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने किचेन सेड, मध्याह्नन भोजन, पोषक, छात्रवृति, परिभ्रमण राशि के संदर्भ में जानकारी ली. साथ ही वर्ग 7 और 8 के संचालन के दौरान खुद भी छात्र बनकर शिक्षक को पढ़ाने के लिए कहा.

विशुनपुर विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत डीईओ ने कस्तूरबा गाँधी अवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुर उच्चतर माध्यमिक अवासीय विद्यालय का गंभीरता सके जांच किया गया. इस दौरान वहाँ पढ़ने वाली छात्राओं से शिक्षा संबंधी जनकारी प्राप्त की.

इस दौरान उन्होंने संचिकाओं की जांच की. निरीक्षण के उपरांत डीईओ ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट नही उपलब्ध कराने को लेकर विद्यालय का जांच किया गया.

जांच के क्रम में पठन पाठन में काफी कमी होने, पोषक, छात्रवृति राशि नही उपलब्ध होने, नामांकित 290 छात्रो में सौ की संख्या में उपस्थिति, विद्यालय में कमी में सुधार करने समेत कई अनियमितता पाई गई.

डीईओ ने जांच के अधार पर कराई करने तथा अगले जांच तक विद्यालय की अनियमितता में सुधार करने की बातें कही. वही बैंक से छात्रो के बीच राशि नही भेजने पर एचएम राम सिंह को बैंक पर लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: UPSC NDA परीक्षा में सारण के लाल आयुष कुमार सिंह ने देशभर में पहला रैंक हासिल कर सारण का नाम रौशन किया है. रविवार की शाम यूपीएससी ने एनडीए 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें सारण के पानापुर प्रखण्ड निवासी रमेश कुमार सिंह का पुत्र आयुष कुमार सिंह को टॉपर घोषित किया गया है. परिणाम आने के बाद आयुष के गांव पश्चिम टोला में उत्सव का माहौल है.

सिविल सेवा में जाना चाहता है आयुष 

18 वर्षीयआयुष कुमार सिंह ने दिल्ली के ही डीपीएस पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. फिलहाल व दिल्ली में ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम सत्र का छात्र है. आयुष इस सफलता के बाद अब सिविल सर्विसेस में जाना चाहता है. आयुष  अपने स्कूल में कई बार टॉपर रहे हैं. उन्होंने अबतक 16 ओलिंपियाड गोल्ड मेडल जीते हैं.

दिल्ली में सराकरी शिक्षक हैं माँ और पिता 

आयुष के पिता जो कि दिल्ली में ही सरकारी विद्यालय के शिक्षक है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 में उनके बेटे ने एनडीए की परीक्षा दी थी. जिसके बाद जून 2018 में उसका एसएसबी हुआ. इसके बाद रविवार की शाम रिजल्ट घोषित हो गया जिसमें आयुष पूरे भारत में टॉपर हुआ. अपने बेटे की उपलब्धि पर रमेश सिंह ने बताया कि यह एक अद्भुत उपलब्धि है. आयुष की मां ने भी अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर की है.

0Shares

Baniyapur: लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में परीक्षा शुल्क में छात्रों से अधिक पैसा लेने की शिकायत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ की टीम ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क 490 रुपए की जगह 2100 रुपए वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.
ज्ञापन में विकास शुल्क के नाम पर हो रहे अवैध वसूली एवं अनियमित वर्ग संचालन, छात्र छात्राओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की गई हैं.

नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के सचिव के इशारे पर महाविद्यालय का विकास सिर्फ सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. जबकि धरातल पर कुछ नही है. महाविद्यालय के छात्रो को भ्रमित किया जा रहा है. विगत 5 साल से विकास शुल्क के नाम पर अवैध रुपये की वसूली किया जा रहा है. लेकिन आज तक महाविद्यालय में शौचालय भी नही बना है और पेयजल का सुविधा उपलब्ध नही है.

इस मौके पर विशाल कुमार, रंजन, आफताब आदि छात्र शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करने के मांग को लेकर 30 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोलकाता में रैली का आयोजन करेगा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अकाश कुमार ने बताया कि परिषद राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है. छात्र हित के मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा एवं स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाया है.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंसीधर कुमार ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी राजनीतिक दलों के लिए वोट बैंक बंद चुके हैं स्थानीय स्तर पर कोई राजनीतिक दलों का संरक्षण एवं समर्थन प्राप्त है. भारत की सीमा में आकर ये गलत तरीके से अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है जो गैरकानूनी है. सीमा वर्ती जिलों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हुई है.

नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिकता पंजी बनाई जा रही है जो असम सहित पूरे देश में लागू होना है. बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी का विरोध किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज ने कहा कि एनआरसी का विरोध करके, अपने वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी देश से खिलवाड़ कर रही है. बिहार के सीमावर्ती चार जिले पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार में बांग्लादेशी घुसपैठियों कि संख्या लगतार बढ़ रही है. अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसकर नागरिकता प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थी परिषद् यह कभी बर्दास्त नहीं करेगा.

इसके विरोध में 30 नवंबर को चलो कोलकाता में विशाल छात्र रैली का आयोजन किया गया है. जिसमे देश भर से छात्र भाग ले रहे हैं. छपरा से भी 200 छात्र इस रैली में शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और छात्र संघ ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड 2015-18 और 2016-19 के परीक्षा परिणाम के विरोध में गुरुवार को सगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया था. जिस पर एक विशेष राजनीति दल से सम्बन्ध रखने वाले छात्र संगठन ने विद्यार्थी परिषद् पर आरोप लगया था कि यह प्रदर्शन कुलपति द्वारा प्रायोजित था और इस दौरान कुलपति जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इस सम्बंध में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए छात्र राजद जैसे संग़ठन विद्यार्थी परिषद् पर ऊँगली उठा रहे हैं. खुद तो ये लोग कभी छात्रहित में कभी कोई आंदोलन करते नहीं और जो करते हैं उनपर कुलपति के इशारे पर केवल आरोप लगाने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन्हें कुलपति जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं वो अपने कान का इलाज करवाए, पूरा खर्च परिषद् उठाने के लिए तैयार है.

वही छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के बाद से विवि में दलाली पर अंकुश लगा है. जिससे बौखलाए हुए तथाकथित छात्र संगठन छात्र राजद सिर्फ अभाविप को बदनाम करने और मीडिया में बने रहने के लिए ऊल जलूल बयान दे रहे हैं. इनका इकलौता काम बस छात्र हित में होने वाले आंदोलनों पर कुलपति के बचाव में प्रेस विज्ञप्ति जारी करना हैं. शायद ये भूल जाते हैं कि राजद गठबंधन की सरकार के सिफारिश पर ही कुलपति की नियुक्ति हुई थी. यही वजह है कि कुलपति के गलत नीतियों का विरोध करने की जगह छात्रहित में कुलपति के खिलाफ होने वाले आंदोलनों से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए तथा कुलपति को बचाने के लिए अनरगल बयान दे रहा है.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-18 एवं 2016-19 के परीक्षा परिणाम में परमोटेड और फेल हुए छात्रों के मामले को लेकर गुरुवार को छात्रसंघ व अभाविप ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि केवल 29.58 % छात्र-छात्राएँ ही पास हुए हैं. जिसको लेकर आज विश्वविद्यालय में छात्रों का आक्रोश फूटा है.

इस दौरान विवि के प्रशासनिक भवन में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. स्नातक के परीक्षा परिणाम को अविलम्ब सुधारने की माँग कर रहे छात्रों से विवि का कोई पदाधिकारी नहीं आया उल्टे छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल के जवान विवि परिसर में पहुँचें जिसकी वजह से छात्र और भड़क गए और कुलपति या प्रतिकुलपति से मिलने की माँग करने लगे. बाद में विवि के प्रॉक्टर डॉ. एम. पी. चौरसिया ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. अंत में मुफ़स्सिल थाना प्रभारी और प्रॉक्टर की मध्यस्थता में छात्र संघ व अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने प्रति कुलपति से मिल कर माँग पत्र सौपा.

संघ ने माँग की है कि स्नातक प्रथम खण्ड के परीक्षा परिणाम की जाँच कर उसे सुधार कर पुनः प्रकाशित किया जाए. विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए ई-मेल के विकल्प को हटाया जाए. नियत समय पर छात्रों को अंकपत्र उपलब्ध कराया जाए तथा निरन्तर विवि एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में हो रहे छात्रों के आर्थिक शोषण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर छात्रों को न्याय दिया जाए.

प्रतिनिधि मंडल में छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, महाविद्यालय छात्रसंघ प्रतिनिधि शुभम कुमार थे. वहीं प्रदर्शन करने के दौरान अभाविप बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, अभिषेक शर्मा, नवलेश सिंह, आनंद मोहन, मोनू सिंह, इंद्रजीत कुमार, रिया कुमारी, शबाना खातून, अंजली सिंह, शाहीन प्रवीण समेत विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेजों में शुमार है. कॉलेज अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ चुके विद्यार्थी आज नाम कमा रहे है और सभी को अपने कॉलेज पर नाज है. इन सब के बावजूद राजेन्द्र कॉलेज अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है.

राजेंद्र कॉलेज का मुख्य आंगन और स्टेज. बड़े बड़े घास ने बदली सूरत

NAAC से B प्लस ग्रेड प्राप्त इस कॉलेज की मौजूदा हालत बदत्तर हो चुकी है. कॉलेज के मुख्य परिसर में प्रवेश करते ऐसा महसूस होता है मानो किसी चारागाह में चले आये हो. मुख्य आंगन में बड़े घास और बड़ी बड़ी झाड़ियां जम चुकी है. जिसको साफ करने की जहमत किसी ने नही उठायी है. महाविद्यालय के उद्यान से ज्यादा झाड़ी और घास मुख्य परिसर में जम गए है.  

कॉलेज में साफ सफाई के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग भी नही किया जा रहा. वही जेपीयू प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए मौन है. दूसरी ओर राष्ट्रीय सेवा योजना या अन्य संगठनों का ध्यान भी कॉलेज की इस स्थिति पर नही पड़ी है. परिसर में रोजाना शिक्षक और छात्र पहुंचते है पर सभी जैसा है वैसे हाल पर केवल अपना काम करने आते है. विश्वविद्यालय के कई अधिकारी भी समय समय पर कॉलेज के दौरे पर आते है पर परिसर की स्थिति देख कर यही कहा जा सकता है कि इस प्रीमियर कॉलेज की किसी को परवाह नहीं है.  

महाविद्यालय के प्रांगन में लगा घंटाघर

कॉलेज के पूर्व छात्र और शिक्षक जब कभी परिसर में पहुंचते है तो उन्हें गुजरे दौर का स्वर्णिम काल याद आता है, जब कॉलेज अपनी भव्यता के लिए जाना जाता था. आज की स्थिति देख कर सभी व्यवस्था को कोसने के आलावे कर भी क्या सकते है. 

अब देखने वाली बात होगी की आखिर कबतक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर इस प्रीमियर कॉलेज की ओर पड़ती है.

इस खबर पर प्रभारी प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

0Shares

Chhapra: सोमवार से शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर ओडीएल डीएलएड की परीक्षा प्रारम्भ हुई. डीएलएड के तीसरे सेमेस्टर की आयोजित हो रही इस परीक्षा में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के साथ साथ वैसे शिक्षक भी परीक्षा में शामिल हो रहे है जिनकी नौकरी करीब करीब समाप्त हो चुकी है.

शहर के कुछेक परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक नियोजन चयन प्रक्रिया में धांधली और जालसाजी के आरोप में प्राथमिकी में नामजद शिक्षकों द्वारा परीक्षा दी जा रही है.

शिक्षा विभाग द्वारा गठित निगरानी कमिटी द्वारा इन शिक्षकों पर न सिर्फ जालसाजी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही विभाग द्वारा इनको कार्य मुक्त करने का पत्र भी जारी किया गया था. पत्र के आलोक में कई प्रखंडों में कार्यरत शिक्षक विद्यालय नही जा रहे है और ना ही उनके वेतन का भुगतान हो रहा है.

ऐसे में कई परीक्षार्थी बिना शिक्षक होते हुए भी परीक्षा में शामिल हो रहे है.

0Shares