Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया. प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने पृथ्वी दिवस पर प्रमुखता से अपना विचार रखा. पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया.

जिसमें पांचवी से लेकर 12वीं तक के करीब 200 से ज्यादा छात्र और छत्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मन की भावना को रंगों के माध्यम से सफेद पन्ने पर आकर दिया. कार्यक्रम का संयोजन छपरा शहर के इंडसइंड बैंक के द्वारा किया गया. विद्यालय में बैंक के शाखा प्रबंधक तारकेश्वर कुमार, गुंजन कुमार, भावना, पूजा, शशि के साथ साथ विद्यालय प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार सिंह, फतह बहादुर सिंह, अविनाश पांडेय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा रश्मी कुमारी को 40 हज़ार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. सारण जिला के कोपा की रहने वाली नागेन्द्र माँझी की पुत्री रश्मी कुमारी 2017 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान (गणित) में 76 प्रतिशत अंक हाँसिल किया थी.

जिसके लिए भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत अम्बेदकर फाउण्डेशन, नई दिल्ली के द्वारा रशमी के लिए 40 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया था.

रश्मी वर्तमान में बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी से स्नातक (कला) छात्रा हैं. जिलाधिकारी के द्वारा रश्मि को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी. इस अवसर पर जिलाकल्याण पदाधिकारी शशि भूषण सिंह एवं एस डी एस कालेज छपरा के व्याख्याता प्रियेश रंजन सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Advertorial

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित के आर ए एन एम नर्सिंग संस्थान में नामांकन शुरू हो गया. इसके तहत छात्राओं को नर्सिंग की पढ़ाई करायी जायेगी. संस्थान के निदेशक विनोद कुमार ने कहा बिहार सरकार के नियमानुसार वर्ष 2020 में 21 हज़ार यदि एएनएम नर्स की बहाली के लिए वेकैंसी निकल रही है. अगर इंटरमीडिएट पास छात्रा एवं महिला सत्र 2018-20 में एड्मिशन लेंगी तो इनके पास नौकरी के लिए बेहतर अवसर होगा.

0Shares

#Advertorial

Chhapra: छपरा के उत्तरी दहियावां स्थित दिल्ली पैरामेडीकल संस्थान में 10 वीं और 12 वीं के बाद विभिन्न पारामेडिकल कोर्सों में एडमिशन शुरू हो गया. संस्थान में हर रोज ज़िले भर दर्जनों छात्र/छात्रा काउन्सलिंग कराने पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि छ्परा के दिल्ली पारा मेडिकल संस्थान में दर्जनों कोर्सों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

पैरामेडीकल कोर्स के बाद नौकरी की आपार सम्भावना: निदेशक DPMI, Chhapra

संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह बताते हैं कि 10 वीं/ 12वीं के बाद पैरामेडिकल क्षेत्र में भी छात्र बेहतर व उज्जवल भविष्य बना सकते हैं. 12 वीं के बाद ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ छात्र पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन करा कर सर्टिफिकेशन ले सकते है. इसके तहत आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. इसके बाद आपको देशभर के विभिन्न हॉस्पिटलों में आपको विभिन्न पदों पर नौकरी भी मिल सकती है. हाल ही में रेलवे ने भी पैरामेडिकल स्टाफ की नौकरी निकाली थी. इन कोर्सों में एडमिशन शुरू:

मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन रेडियोलॉजी, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, कार्डिएक केअर टेक्नीशियन, फार्मेसी सहायक, दंत चिकित्सा सहायक, आपातकालीन चिकित्सा

Contact: 8929000537

मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन

मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन किसी भी मेडिकल लैबोरेट्री
टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस कोर्स से प्रशिक्षित छात्र या छात्रा मेडिकल लैब में विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान करने के लिए तरल पदार्थ उत्तक वरक नमूनों का विश्लेषण करता है. इस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद व्यक्ति के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र, उपकरण निर्माण कंपनी, प्रशिक्षण केंद्रों पर नौकरी की संभावना रहती है.

ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन

ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी. इसको के तहत ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेटिंग रूम की तैयारी, सर्जन की टेक्निकल सहायता, उपकरण आपूर्ति व्यवस्था देखना, सर्जरीकल उपकरणों की स्थापना, उपकरणों को जांचना व समायोजित करना सिखाया जाता है. इस कोर्स के बाद आपको विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम ऑपरेशन थिएटर में नौकरी मिलने की संभावना है.

रेडियोलॉजी
रेडियोलॉजी तकनीशियन ओं को रेडियोग्राफिक उपकरण जैसे सीटी स्कैन एमआरआई, एक्स रे मशीन संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जाता. अस्पतालों व अन्य स्थानों पर रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट की मांग हमेशा से रहती है. इस कोर्स के बाद आपको फिजियोथेरेपी सेंटर, अस्पताल , टेली रेडियोलॉजी में नौकरी की संभावना रहती है.

नामांकन प्रक्रिया के लिए आप संस्थान की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

0Shares

Chhapra: NCERT द्वारा आयोजित NTSE परीक्षा में छपरा सेंट्रल स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय के आकाश और आर्यन ने इस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल किया है. प्रथम रैंक पाने वाले सूबे के दो विद्यालयों में छपरा सेंट्रल स्कूल शामिल है.

इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि NCERT प्रत्येक वर्ष NTSE परीक्षा आयोजित करती है. जो दो चरणों मे होती है. पहले चरण में कुल पांच लाख से 6 लाख प्रतिभागी होते है. सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग 10 वीं कक्षा के बच्चे भाग लेते हैं. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को प्रथम चरण का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें बिहार राज्य से लगभग 714 बच्चे सफल रहे हैं. बिहार राज्य में मात्र दो ऐसे विद्यालय के बच्चे हैं. जिन्होंने प्रथम रैंक हासिल किया है. सारण प्रमंडल में छपरा सेंट्रल स्कूल ऐसा विद्यालय है. जिसके 10 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है.

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ पंकज कुमार ने कहा कि विबच्चों के परिश्रम, अभिभावकों के प्रयास और शिक्षाओं के मार्गदर्शन से बच्चों ने बेहतर सफलता हासिल की है. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि विद्यालय के बच्चे नित्य नए आयाम एवं कीर्तिमान बनाएंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं और सब की अपेक्षा पर हमारा विद्यालय खड़ा उतरेगा.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के 6 बच्चों ने राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त कर सारण का नाम रौशन किया है. इसके तहत अवन्ति क्लासेस के आकाश को पूरे बिहार में पहला रैंक मिला है. आकाश सीसीएस के 10 वीं के छात्र हैं. वहीं अनुभव वशिष्ट को 15 वां रैंक, अमन कृष्ण को 18 वां रैंक, अनिमेष श्री को 24 वां रैंक, उज्जवल कुमार को 25 वां रैंक व शुभांगी राज को बिहार में 25 वां रैंक मिला है.

 अमन कृष्ण 18 वां रैंक, अनिमेष श्री को 24 वां रैंक, उज्जवल कुमार को 25 वां रैंक व शुभांगी राज को बिहार में 25 वां रैंक मिला है.

स्टेट स्कॉलर बनने के बाद इन बच्चों को भारत सरकार के विभिन्न बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए मदद मिलेगी. साथ ही इन बच्चों को राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. 

छ्परा में 2 सालों से अवन्ति क्लासेज करा रहा है तैयारी

आपको बता दें कि नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन IIT-JEE और NEET की तैयारी से पहले एक महत्वपूर्ण टेस्ट है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस टेस्ट में छपरा के छात्रों ने राज्य स्तर पर इतना बढ़िया प्रदर्शन किया है. स्टेज 2 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद इन बच्चों को स्नात्तक तक पढ़ाई के लिए भारत सरकार द्वारा छात्रवृति दी जायेगी.

अवन्ति क्लासेस छपरा के सेंटर हेड सौरभ ने बताया कि NTSE की इस टेस्ट में दसवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें सरकार बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. उन्होंने बताया कि अगली बार अवन्ति क्लासेज से 40 बच्चों को इस परीक्षा के बेहतर तैयारी के लिए तैयार किया जाएगा.

अवंती क्लासेस के सेंटर हेड सौरभ ने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए छात्रों को हायर लेवल के सिलेबस के तहत स्टैंडर्ड ऑब्जेक्टिव टेस्टिंग के तहत तैयारी कराई गई थी. वहीं MAT के लिए एक्स्ट्रा रिजनिंग क्लासेस भी दिए गए थे .

आपको बता दें कि यह परिणाम स्टेज 1 परीक्षा के हैं. जो राज्य स्तर पर आयोजित की गयी थी. जिसमें स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट व मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया गया था. स्टेज 2 में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होगी.

0Shares

Chhapra: शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में वार्षिकोत्सव व दादा दादी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेपीयू के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने किया.

विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की यह विद्यालय अपने आप मे आदर्श रूप मे स्थापित हैं. समाज मे दादा दादी रूपी बुजुर्ग की महत्ता हो, इसी उद्देश से हम दादा दादी दिवस मानते हैं.

इस सम्मान दिवस के अवसर पर विद्यालय की निदेशिका धर्मशीला श्रीवास्तव को CCS के प्राचार्य और उपप्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट की गयी, साथ ही साथ प्रो. हरिकेश सिंह ने उन्हे शॉल देकर सम्मानित करते हुए उनके दीर्घ आयु की कामना की.

अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्राचार्य डा. उषा सिन्हा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र 18-19 की शैक्षणिक उपलब्धियों को बताया.

विशिष्ठ अतिथि डा. मृदुल शरण ने दादा दादी का महत्व बताते हुए कहा की दादा-दादी व नाना-नानी से ज्यादा कोई प्यार नही दे सकता हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एस के पांडे ने की. धन्यवाद ज्ञापन शशि प्रसाद सिंह ने किया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज के समीप स्थित संस्कार विद्यापीठ स्कूल में चतुर्थ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

वार्षिकोत्सव का उदघाट्न मुख्य अतिथि प्रो प्रमेंद्र रंजन, सीपीएस निदेशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह व संस्कार विद्यापीठ के संरक्षक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने विद्यालय के बच्चों को लगन से पढ़ाई करने की सीख दी. समारोह के दौरान कक्षा 2 की छात्रा साइनी कुमारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की निदेशिका अमृता सिंह, एडमिन अजित सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Saran: सारण के मणिभूषण सिंह ने UPSC परीक्षा में 123 वां रैंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक मणिभूषण वर्तमान समय में कोल इंडिया में मैनेजर के पद पर सिंगरौली में कार्यरत हैं. उनकी सफलता उनके अथक प्रयास, कड़ी मेहनत, के साथ साथ उनके माता-पिता के श्रम का ही परिणाम है.

मूलतः छपरा के परसा प्रखंड के चैनपुरा गांव के निवासी मणिभूषण सिंह का परिवार वर्तमान समय में पटना के दीघा में रहता है. उनके पिता ललन सिंह होटल मौर्या में कार्यरत हैं. बड़े भाई शशिभूषण सिंह एयर फोर्स में इंजीनियर हैं.


0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडरगार्डन स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी के द्वारा गणेश पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं संस्थापक सचिव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. साथ ही बैलून उड़ाकर एवं मशाल दौड़ के साथ समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया.

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है जो समाज में समरसता लाता है. खेल से बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ स्व अनुशासन गुण की वृद्धि होती है तथा वे अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास हेतु प्रेरित होते हैं. वहीं मुख्य अतिथि प्रो० के के द्विवेदी ने कहा कि खेल विद्या और बल दोनों का समन्वय है.

विशिष्ट अतिथि उषा श्रीवास्तव ने विजयी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दूसरे से जोड़ता है. खेल बच्चों के लिए उतना ही आवश्यक है जितना की पढ़ाई.

अध्यक्षीय भाषण में प्रो डॉ एच के वर्मा ने कहा कि शिक्षक एक मूर्तिकार की भांति है, जो बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारकर उनका सर्वांगीण विकास करता है.

इस अवसर पर आउटडोर और इनडोर गेम के विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से 7 तक के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया. साथ ही सत्र 2018-19 में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप का खिताब प्रिया कुमारी (7B), मोहम्मद शाहिद खान (6E) को प्रदान किया गया.

इस अवसर पर डॉ सुरेश कुमार सिंह, डॉ अशोक सिंह, सुश्री प्रियंका कुमारी, विद्यालय की निर्देशिका धर्मशिला श्रीवास्तव, शशि प्रभा सिन्हा, अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.

मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार एवं शेषधर तथा धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद ने किया.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सारण के अर्पित कुमार मिश्रा ने टॉप किया है. खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय शिल्हौड़ी मढ़ौरा के छात्र अर्पित कुमार मिश्रा ने 456 नंबर प्राप्त करके पूरे जिले में अपने माता पिता, शिक्षक और विद्यालय का नाम रौशन किया है.

ग्राम नेथुआ निवासी अनिल कुमार मिश्रा एवं निर्मला देवी के पुत्र अर्पित की भविष्य में IIT से इंजीनियरिंग करने और समाज के लिए कुछ करने की योजना है. अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन और शिक्षकों को दिया है.

इसे भी पढ़े: Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

वही 455 अंक अर्जित कर कुणाल कुमार सिंह जिला में दूसरे स्थान पर रहे. खुशबू खातून को 453 अंक मिले. वे तीसरे स्थान पर रही. जबकि 451 अंक अर्जित कर रोशन कुमार चौथे और 449 अंक हासिल कर राहुल कुमार सिंह पांचवे स्थान पर रहे.

इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो० डॉ० सरोज कुमार वर्मा ने छात्रों और शोधार्थियों को उपयोग हेतु पुस्तकें, एनसाइक्लोपीडिया, जनरल और विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोध प्रबंध एक बुक सेल्फ सहित विभाग को दान में दिया.

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो० डॉ० अनिल कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त अध्यक्ष प्रो० डॉ० लाल बाबू यादव, डॉ रंजीत कुमार तथा अन्य विभागों के सभी शिक्षक उपस्थित थे. लोक सूचना पदाधिकारी डॉ केदार नाथ, सीसीडीसी रविंदर सिंह सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने भी प्रो० सरोज कुमार वर्मा के इस नेक कार्य की सराहना की.

श्री वर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि

“31 मार्च को छपरा छोड़ने के बाद आज मैं छपरा गया था और वहां मैंने एक नई आलमारी के साथ बहुत सी पुस्तकें, शोध पत्रिकाएं और विभिन्न विश्वविद्यालयों से परीक्षण हेतु आये हुए शोध प्रबंध, एनसाइक्लोपीडिया सहित और भी उपयोगी पुस्तकें और पत्रिकाएं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग को भेंट में दीं।

विश्वविद्यालय और विभाग ने जो सम्मान और प्रतिष्ठा मुझे दी है उसके सामने मेरी यह छोटी सी भेंट कुछ भी नहीं है, फिर भी मेरी यह भेंट अगर विद्यार्थियों और शोधार्थियों के कुछ काम आ सकी तो मुझे बहुत खुशी होगी। सबों के प्रति आभार और शुभकामनाएं।”

बता दें कि श्री वर्मा हाल ही में सेवानिवृत्त हुए है.

 

A valid URL was not provided.
0Shares