Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में इंडियन ऑयल द्वारा आईआईटी की तैयारी के लिए निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट परीक्षा में सारण से 30 छात्राओं का चयन होना है. सभी चयनित छात्राओं को इंडियन ऑयल के पटना कोचिंग सेंटर में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करायी जाएगी.साथ ही रहने और खाने के लिए भी निःशुल्क व्यवस्था होगी.
रविवार को आयोजित टेस्ट के बाद 6 बच्चियों का चयन निःशुल्क तैयारी के लिए हुआ. जिसमें से 4 बच्चियों का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से हुआ. वहीं दो बच्चियों का चयन अभी और होना है.

परीक्षा को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इंडियन ऑयल द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे सारण की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करने का मौका मिलेगा.

इंडियन ऑयल की तरफ से शिशिर कुमार साही ने बताया कि कम्पनी द्वारा सुपर 30 के तर्ज पर विदुषी सुपर 30 की शुरुआत की गई है. छपरा में अगली परीक्षा 21 जुलाई को फिर से आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र शहर का भागवत विद्यापीठ ही होगा. जिसमें छात्राएं ऑन स्पॉट परीक्षा के समय परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

सफल प्रतिभागी छात्राओं में छपरा से आनंदिता, बसंतपुर से ज्योति, छपरा के दहियावां से स्वाति सिंह, सरैया से अंशु कुमारी, आकांक्षा सिंह प्रभु नाथ नगर रितिका का चयन हुआ. इनमें से चार छात्राओं का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग करके किया गया. वहीं दो छात्राओं का चयन होगी और किया जाना है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, छपरा द्वारा एक जिला बैठक शहर के स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुआ. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभाविप के आगामी कार्यक्रम सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान एवं सदस्यता अभियान व संगठन विस्तार की विशेष चर्चा करना था. इसी कड़ी में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान हेतु 16 जुलाई को एकदिवसीय जिला कार्यशाला की योजना बनाई गई.

इसे भी पढे: रचना ने रक्तदान कर मौत से जूझ रही एक महिला की बचाई जान, 19 बार कर चुकी है रक्तदान

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पांडेय, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह कार्यालय मंत्री अमित कुमार कार्यालय सह मंत्री कुमार सौरभ, रविशंकर चौबे, अतुल कुमार सिंह यशवंत कुमार, राहुल कुमार उपस्थित थे.

इसे भी पढे: 16 जुलाई विधानसभा का होगा घेराव, जन अधिकार छात्र परिषद् सारण की रहेगी मजबूत भागीदारी: शेख नौशाद

0Shares

Chhapra: जन अधिकार छात्र परिषद जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई की बैठक राजेंद्र महाविद्यालय में की गई. जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष शेख नौशाद ने की. अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में छात्रों में हो रहे छात्रों के शोषण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई.

उन्होने कहा कि बिहार में फैले शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार मां बहन बेटियों से बलात्कार, स्वास्थ्य विभाग का लचर व्यवस्था, बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराधिक की घटनाएं, माफियों का वर्चस्व के विरोध में 16 जुलाई 2019 को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

वहीं छात्र नेता पवन गुप्ता ने कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद विश्वविद्यालय इकाई के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेंगे. बैठक में उपस्थित छात्र नेता अभिषेक विद्यार्थी रंजीत सिन्हा, आभास यादव, श्याम कुमार, मुन्ना आनन्द, आनन्द यादव, एजाज़ आलम, आनन्द कुमार सिंह, गोल्डन, शाहबाज खान, राजनंदनी, सन्नी पठान इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Education Desk: संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2019 के परिणाम जारी कर दिये है.

परीक्षार्थी अपने परिणाम देख सकते है. इसके लिए उन्हें upsc.gov.in पर Login कर अपना Roll Number डालकर देख सकते है.

 

 

0Shares

Chhapra: शहर के मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड में शुरू हो चुका है. बिहार सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग (BSCFA) नामक नया कोर्स, जिसकी संस्था ने हाल ही में शुरुआत की है. जिसमें GST USING TALLY ERP 9 का 100% निःशुल्क प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं व्यापक स्तर पर दिया जाएगा.

ये कोर्स सूबे के 19 अनुमंडल मुख्यालय में शुरू किया गया है जबकि आने वाले दिनों में राज्य सरकार द्वारा सभी अनुमंडल मुख्यालय में शुरू किया जाएगा. बता दें कि मुख्य मंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं के बल योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. जो बिहार कौशल विकाश मिशन के देख रेख में चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम भी उसी से सम्बद्ध है.

संस्थान के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा ने बताया कि इस कोर्स का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक का चयन BSDM द्वारा की गई है योग्यता परीक्षा तीन चरणों में की गई थी. साथ हीं साथ यह भी बतया की व्यापारिक प्रतिष्ठान में रोजगार के साथ स्वरोजगार की संभावनाएं शत प्रतिशत बढ़ेंगी.

0Shares

Chhapra: सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वे इससे पहले सुपौल में पदस्थापित थे. अजय कुमार सिंह छपरा से पूर्व सुपौल, वैशाली, कटिहार और मुंगेर जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा मिले यह पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही शिक्षकों की हर समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. शिक्षकों को ससमय वेतन आदि का भुगतान हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी. वही उन्नयन बिहार योजना को बेहतर ढंग से सारण जिले में लागू करने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी.

इस अवसर पर प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिव चंद्रमा सिंह, वरिष्ठ प्रमंडलीय सदस्य जटी विश्वनाथ मिश्र, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सचिव संजय राय, जिला प्रवक्ता संजय अभय सिंह, सूर्य देव कुमार यादव, निजा मोहम्मद, हवलदार माझी, राजू सिंह समेत शिक्षक और डीपीओ अमरेंद्र कुमार गौड़ सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान में 9 जुलाई से एयरफोर्स के लिए नया फाउंडेशन बैच शुरू किया जाएगा. यह संस्थान सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर में एक विशेष दर्जा रखता है. संस्था के सैकड़ों छात्रों ने रेलवे, बैंकिंग, आर्मी, एयरफोर्स आदि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है. इच्छुक प्रतिभागी संस्थान में संपर्क कर इस विशेष बैच के लिए नामांकन करा सकते हैं.

निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि संस्थान छात्रों को उचित माहौल प्रदान करते हुए. उनके संपूर्ण बौद्धिक विकास एवं उनकी विश्लेषण क्षमता को बढ़ाने और गणित एवं रीजनिंग के कॉन्सेप्ट के विकास काे लेकर पूरा ध्यान देती है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रिविलगंज नगर इकाई द्वारा रविवार को डॉ• पी•एन•सिंह डिग्री कॉलज के परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए. जिसके बाद प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा और इसी दिन डॉ•पी•एन•सिंह कॉलेज के प्रांगण में ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से सिनेट सदस्य नवलेश सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, साहेबगंज(झारखंड) संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, पूर्व कार्यकर्ता धर्मेद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के नवाजी टोला स्थिति आरएन सिंह कॉलेज ने बिहार बोर्ड इंटर में स्पॉट ऐडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सारण के जिन छात्रों ने अभी तक इंटर में एडमिशन नहीं लिया है. उनके लिए आर एन सिंह कॉलेज में निर्धारित सीटों की संख्या पर एडमिशन लिया जाएगा.

नामांकन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक निर्धारित की गई है. साथ ही साथ कॉलेज ने कांटेक्ट नंबर भी जारी किया है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर में कई छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया था. वैसे छात्रों के लिए एक बार फिर से मौका मिला है. इंटर में एडमिशन के लिए रविवार को कॉलेज खुला रहेगा.

0Shares

Chhapra: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के द्वारा जिला कार्य समिति एवं अनुमंडल सचिवों के साथ साथ सभी प्रखंड सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक भरत प्रसाद की अध्यक्षता में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में हुई. 20 प्रखंडों में सदस्यता की समीक्षा की गयी.

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

इसे भी पढ़ें: संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

बैठक में उच्चतम न्यायालय के निर्णय से उत्पन्न स्थिति पर गंभीर रूप से चर्चा हुई. सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संघर्ष को तीव्र करने की बात कही. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की मनोभावना से राज्य संघ को अवगत करा दिया जाएगा. न्यायालय के कार्यकलाप पर गहरी चिंता व्यक्त की गई. साथ ही तय हुआ कि राज्य संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की योजना बनाएं.

अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. अतः आप सभी अनुशासन का पालन करें. इस अवसर पर सचिव राजाजी राजेश ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि वेतनमान की लड़ाई में मेरी अर्थी उठे. अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से पुनीत रंजन, नागेंद्र राय, जटी विश्वनाथ मिश्र, सुरेश मिश्रा आदि थे.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. पेंशन अदालत में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समेत पेंशन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:  संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

पेंशन अदालत में सेवांत लाभ के कुल 30 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को 10 दिनों के अंदर निष्पादन कर दिया जाएगा. 

0Shares

Chhapra: आर एस ए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा JPM महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन एवं पुतला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निशा कुमारी उर्फ रिशु राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन के मेघा सूची में भारी गड़बड़ी की गई है. कम नंबर वाले छात्रों का मेघा सूची में नाम आ गया है और उससे ज्यादा नंबर वाले छात्रों का नहीं आया है. जीरो नंबर वाले का मेघा सूची में नाम है और 70% मार्क्स लाने वाले उस विषय में उस छात्र का मेघा सूची से नाम गायब है.

इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से पीजी आरसी में नियम के विपरीत डिसीजन लिए गए. यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है. पीजी आरसी की बैठक में सरेआम शिक्षक विभागाध्यक्ष को कुलपति ने बाहर कर दिया और उस बैठक में 50 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे थे और शिक्षक गुहार लगाते रह गया और किसी शिक्षक ने रोकने का प्रयास नहीं किया. इससे पता चलता है कि किस तरह से कुलपति हिटलर शाही विश्वविद्यालय में चला रहे हैं.

संगठन का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय में जो भी काम होगा नियम कानून से होगा. नियम के विपरीत अगर कार्य होगा तो संगठन विरोध करेगी और हर स्तर पर विरोध करेगी. चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. आंदोलन स्थल से संगठन विश्वविद्यालय को कहना चाहता है कि स्नातक प्रथम खंड मेघा सूची में सुधार करें पीजी आरसी में लिये गए गलत निर्णय को तुरंत वापस हो.

शिक्षक से दुर्व्यवहार मामले में कुलपति माफी मांगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव विशाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे.

0Shares