Chhapra: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी के सराय बॉक्स ब्रांच पर सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र सिंह ने सर्वप्रथम माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर केक काटा. इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्ति संभव नहीं है तथा जीवन के सभी उद्देश्य को सफल बनाने में गुरु का महत्वपूर्ण योगदान है.

READ ALSO: कोचिंग संस्थानों में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

इस अवसर पर सभी शिक्षक गणों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और उपहार के माध्यम से उनके दायित्वों, जिम्मेवारी को याद दिलाया गया.

शिक्षकों को संबोधित करते हुए संत जोसेफ एकेडमी के सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह ने कहा कि गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः, इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक गण मैं आप सब को नमन करता हूं शिक्षक के बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती संसार में जो कुछ बदलाव हमें दिखता है उसका कारण आप हैं जो ऊंचाई दिख रही है उसका भी कारण आप ही हैं समंदर की गहराइयों से मोती निकाल लेना और असीमित समुंदर की भी यात्रा कर संसार को ढूंढ निकालना भी आपके कारण ही संभव हो सका है. चंद लकीरों को खींच शब्द और शब्दों से शास्त्र का निर्माण कर हमें आपने ही दिया है.

उन्होंने कहा कि शिक्षक बनना गर्व की बात है मैं उन सभी शिक्षकों को शत-शत नमन करता हूं. जिन्होंने मुझे पढ़ाया और मुझे पूरी यात्रा में गाइड किया और आज मैं जो कुछ भी हूं उनके बदौलत हूं पढ़ाना. ये वह प्रोफेशन है जो दूसरे प्रोफेशन का जन्मदाता होता है. किस प्रकार आप पढ़ाते हैं कैसी जानकारी आप बच्चों को शेयर करते हैं. उन्हें कितना स्नेह दिखाते हैं यही आपको संसार का सबसे अच्छा शिक्षक बनाता है. आप संसार के लिए एक शिक्षक हैं लेकिन आप अपने छात्रों के लिए एक हीरो है. उन्होंने शिक्षकों साथ साथ मिलकर नए राष्ट्र के निर्माण करने का सन्देश दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गणों ने अपने विचार व्यक्त किया.

0Shares

Patna: समान काम के लिए समान वेतन और अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत नियोजित शिक्षकों ने राज्य भर के स्कूलों में शिक्षक दिवस नहीं मनाने का फैसला किया है. बिहार के शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया है. आज सभी स्कूलों को खोल शिक्षक दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर सभी डीईओ, डीपीओ और बीईईओ को अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बिहार में एक तरफ शिक्षक दिवस मनाया जाएगा तो दूसरी तरफ राज्‍य के सरकारी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. उनका दिन धरना-प्रदर्शन में कटेगा. इसके लिए पूरे राज्‍य के शिक्षक पटना के गर्दनीबाग में जुट रहे हैं. इस बीच राज्‍य सरकार ने सभी स्‍कूलों को खुला रखने का आदेश जारी कर दिया है. पटना के संजय गांधी स्टेडियम (गर्दनीबाग) को भी प्रशासन ने सील कर दिया है.

0Shares

Chhapra: भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है, जी हाँ, उक्त बातें शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में 8वीं से 12वीं तक के करीब 1200 विद्यार्थियों के लिए सक्सेस मंत्रा मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए बैंगलोर से आये गिनीज बुक रिकॉर्ड और लिमका बुक रेकॉर्ड प्राप्त एम जे राजेश फर्नान्डो ने कही.

रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यार्थीओं को संबोधित करते हुए श्री फर्नान्डो ने ट्रिपल ‘ऐ’ एटीट्यूड, एप्टीट्यूड और एल्टीट्यूड को बड़े ही रोचक और जादुई ढंग से बच्चों के बीच मे रखा जिससे विद्यार्थियों के अंदर अजब जोश और उत्साह देखने को मिला. सक्सेस मंत्रा नाम के इस मोटिवेशनल सेमिनार ने श्री फर्नान्डो ने बड़े बारीकी से एक विद्यार्थी के जीवन मे माता पिता और शिक्षकों के महत्व को बताया.

विद्यार्थियों के बीच मैजिक और इल्लुजन के माध्यम से बताई और समझाई गयी बात काफी रोचक थी. करीब 2 घंटे तक चलने वाले सेमिनार के बाद भी विद्यार्थी, श्री राजेश फ़र्नाडो के साथ और समय बिताने के लिए अनुरोध करते दिखे. सेशन के अंत मे सभी विद्यार्थीओं ने आँखे बंद करके अपने माता पिता के संघर्ष और प्यार को याद करते हुए भावुक होते दिखे. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों के जीवन मोटिवेशनल सेमिनार की महत्ता पर जोर डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया तो मंच संचालन और सेमिनार का आयोजन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह की निर्देशन में हुआ.

0Shares

Chhapra: सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक संगठनों की बैठक अध्यक्ष कमलेश्वर राय के आवास पर हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 5 सितंबर को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. सभी शिक्षक पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में धरना पर बैठ कर वेदना प्रदर्शित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नही: समरेंद्र

प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति के द्वारा पटना प्रशासन से गांधी मैदान के आंशिक स्थल के आवंटन की मांग की गई थी, लेकिन पटना प्रशासन ने सरकार के इशारे पर स्थल को आवंटित नहीं कर के संघर्ष को बाधित करने का प्रयास किया. जिसकी घोर भर्त्सना की गई.

हाल ही में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग आरके महाजन के द्वारा शिक्षक दिवस मनाने को लेकर जारी आदेश को हास्यास्पद बताया गया है. जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालय बंद रहेंगे जिले के तमाम संगठन एकजुट है और हजारों की संख्या में शिक्षक पटना जाने की तैयारी कर चुके हैं.

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह, प्रधान सचिव दिनेश सिंह, अराजपत्रित के अध्यक्ष राफिल, परिवर्तनकारी महासंघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, हरि बाबा प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव, प्रारंभिक संघ के अध्यक्ष मनजीत तिवारी, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अमोद कुमार यादव, सुरेंद्र राम एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Lahladpur: सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों को आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक दिवसीय धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षकों से भयभीत है और तरह-तरह के तरकीब अपना कर वह शिक्षकों को शोषित कर रही है.

एक सोची-समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को धरने के लिए गांधी मैदान को ना देना शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाता है.

शिक्षक अगर इस बार अपने के लिए पटना नहीं पहुंचे तो सरकार का हौसला बुलंद होगा. इस हौसले को धराशाई करने के लिए सभी शिक्षकों से आह्वान है कि वह शत प्रतिशत अपनी उपस्थिति पटना में दें. अगर जरूरत पड़ी तो 1 दिन पूर्व ही वह पटना में उपस्थित होकर 5 सितंबर के धरने में वह शामिल हो.

श्री सिंह ने शिक्षकों से मंत्रणा करते हुए कहा कि शिक्षकों के जाने एवं आने की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की जाए. जरूरत के अनुसार वाहनों का प्रबंध एवं साथ ही साथ भोजन तथा पानी की भी व्यवस्था की जाए. जिससे कि जाने वाले शिक्षकों को परेशानी ना हो. बैठक की अध्यक्षता अनुज राय एवं नरेंद्र कुमार राय ने की.

जिसमें मुख्य रूप से हवलदार मांझी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अभिनंदन प्रसाद, जोगिंदर मांझी, कृष्णा राम, अजय कुमार माझी, मुकेश प्रसाद, राज किशोर राय, राजेश्वर प्रसाद, दीनबंधु जी, कृष्णा यादव, अशोक यादव, उमाशंकर महतो, दीपनारायण प्रसाद, बसंत कुमार, मुद्रिका पासवान, अजीत कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र, केशव तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा सी की ओर से क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला से आये हुए कुल 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: बच्चा चोरी के संदेह में पिटने से बचा शराबी

इस प्रतियोगिता के उप विजेता सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अभिनंदन कुमार और मयंक कुमार द्विवेदी बने. जबकि विजेता नवोदय विद्यालय, देवती सारण के विकास कुमार और अमन कुमार बने. जिसके बाद विनर और रनर विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.

यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्ष के अन्त में होने वाले नेशनल फिनाले में बुलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अमरेंद्र कुमार गोंड, बीओ राजन कुमार गिरी के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये मेंटर शिक्षक मौजूद थे.

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करने को कहा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीपीएस परिवार को ध्यानवाद दिया और अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करने की वकालत की.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और एक्स्ट्रा -सी के प्रतिनिधि अनुराग सिन्हा आयोजन स्थल के रूप में सीपीएस का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया. प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को जीवन मे और सफल होने की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव और बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो रणजीत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि सरकार टकराव का रास्ता छोड़कर नियोजित शिक्षकों की मांगो एवम समस्याओं का निदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित करे.

उन्होंने कहा कि बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक अपनी जायज मांगो के समर्थन में तथा सरकार के हठ धर्मिता एवम शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2019 को गांघी मैदान में मुँह पर काली पट्टी बांधकर धरना देगें. शिक्षक संगठनों के इस आंदोलनात्मक कार्यक्रम से घबड़ाकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने अपने पत्र के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों को खुला रखने तथा सभी शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है. सरकार के इस रवैये से शिक्षक संगठनों एवम सरकार के बीच टकराव बढ़ता हुआ प्रतीत होता है.

शिक्षक संगठनों एवम सरकार ने बीच टकराव के हालात राज्य सरकार, शिक्षकों एवम शिक्षार्थियों तीनो के लिए नुकसानदेह है. इससे बिहार की विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से बेपटरी हो जाने की आशंका है जिससे अंततः गाँव गरीब के बच्चों का ही नुकसान दिखाई पर रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में जो नियोजन नियमावली लागू है वह पूरी तरह से एकपक्षीय, अपमानजनक एवम शिक्षक विरोधी है. नियोजित शिक्षकों को वाजिब वेतनमान, पेंशन, सेवांत लाभ, राज्य कर्मी का दर्जा, सावधिक प्रोन्नति, भविष्य निधि कटौती, अंतरजिला स्थानांतर आदि की सुविधा से आज तक महरुम रखा गया. बिहार के प्रत्येक जिला में 25 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षक दूसरे जिले के हैं. सरकार द्वारा दिये जा रहे अल्प वेतन से क्या इन शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण और बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करना सम्भव है?

सरकार ने हर मोड़ पर इन शिक्षकों का शोषण दोहन करने का काम किया है. प्रशिक्षित शिक्षकों को भी दो साल तक अप्रशिक्षित शिक्षक वाला वेतनमान दिया गया. अनुसूचित जाति जनजाति एवम अत्यंत पिछड़े वर्ग के अप्रशिक्षित नियुक्त शिक्षकों की वरीयता योगदान की तिथि से निर्धारित न कर प्रशिक्षण प्राप्त करने की तिथि से निर्धारित किया जा रहा है जिससे कमजोर वर्ग के इन शिक्षकों की वरीयता प्रभावित हो रही है. छः माह से ज्यादा बीत जाने पर भी मैट्रिक एवम इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक आज तक शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की तमाम समस्याएं यथावत है. इसी तरह राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा के केंद्र समन्वयक, मेंटर, सुपरवाइजर एवम साधनसेवी को शैक्षणिक सत्र 2017से ही मानदेय नहीं मिला है.


कुल मिलाकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था सरकार की गलत नीति और नीयत की वजह से निराशाजनक तस्वीर पेश कर रही है. अपमान बोध, टूटे मनोबल एवम मानसिक पीड़ा से गुजर रहे शिक्षकों से अपने छात्रों को सर्वोत्तम देने की अपेक्षा करना हथेली पर घास उगाने जैसा है. हाल ही में सरकार ने स्वागत योग्य कदम उठाते हुए मदरसा के शिक्षकों को वेतनमान, पेंशन आदि की सुविधा देने का निर्णय लिया है लेकिन नियोजित शिक्षकों के साथ इस प्रकार का वर्ताव कर रही है जैसे वे सरकार के दुश्मन हों.

शिक्षक संगठनों एवम सरकार के बीच संवादहीनता लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. शिक्षक दिवस के अवसर पर यदि पटना के गाँधी मैदान में शिक्षक संगठनों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में मौन धरना दिया जाता है तो राज्य सरकार की देश दुनिया में बदनामी तय है. इसलिए समय रहते सरकार द्वारा अविलंब शिक्षक संगठनों से वार्ता कर शिक्षकों की वाजिब माँगो को मान लेने से सरकार की छवि एवम लोकप्रियता दोनों में इज़ाफ़ा ही होगा. शिक्षक समाज सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. वक़्त के नज़ाकत को समझते हुए सरकार नियोजित शिक्षकों के हित में जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाएगी जिससे शिक्षित बिहार विकसित बिहार का सरकारी नारा धरातल पर साकार हो सके.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नात्तक सत्र 2016-19 के पार्ट 2 प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया है. इसके तहत स्नातक 2016-19 सत्र के पार्ट 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 सितंबर से 18 सितम्बर तक विभिन्न कॉलेजों मेंआयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: JPU स्नात्तक 2015-18 पार्ट 2 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित

इसके तहत राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, एचआर कॉलेज आमनौर, पीआर कॉलेज सोनपुर, कॉलेज, ZAI सिवान, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ, कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में आयोजित की जानी है.

प्रैक्टिकल परीक्षा 13 सितम्बर से शुरू होगा 18 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 15-18 के पार्ट 2 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि को जारी कर दी है. इसके तहत स्नातक 2015-18 सत्र के पार्ट 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 सितंबर से 12 कॉलेजों में आयोजित की जाएगी.

इसके तहत राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, एचआर कॉलेज सोनपुर, कॉलेज, ZAI सिवान, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ कमला राय कॉलेज गोपालगंज में आयोजित की जानी है.

प्रैक्टिकल परीक्षा 6 सितम्बर से शुरू होगा 11 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह  ने इसकी जानकारी दी.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के निजी स्कूलों ने मढौरा में मारे गए जांबाज़ पुलिस अधिकारी, एसआईटी दरोगा मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुक आलम की मदद हेतु 55 हज़ार की सहायता राशि पुलिस कप्तान हर किशोर राय को सौंपी.

 

निजी विद्यालय एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह ने भी इस दुख की घड़ी में दिवंगत आत्माओं के परिवारजनों के साथ खड़े होने की बात कही. स्कूल के निदेशक संदीप आनंद ने कहा कि दिवंगत अत्यंत कर्मठ पुलिस पदाधिकारी थे. यह अत्यंत ही दुखद घटना है और निजी विद्यालय उनके बच्चों की शिक्षा के लिए आगे आने को तैयार है. धनंजय सिंह ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यह संदेश देना है कि सारण की आम जनता इस दुख की घड़ी में छपरा पुलिस के साथ मजबूती से खड़ी है. 

सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के साथ यह घटना एक बड़ी क्षति है. हैजल वुड स्कूल के निदेशक बलदेव सिद्धार्थ एवं अन्य कई स्कूलों के निदेशकगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

सारण पुलिस अधीक्षक ने निजी विद्यालयों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के परस्पर सहयोग से पुलिस और पब्लिक के बीच में गहरा विश्वास भरा संबंध विकसित होता है.

0Shares

छपरा: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल कुमार सिंह ने गुरुवार को JPU कुलपति से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रमुख ने अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में कुलपति से अत्यंत सहानभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया. कुलपति ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस दौरान राहुल कुमार सिंह के साथ सुधांशु शर्मा भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण किया है. छात्रों ने अपने इस निर्माण से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

शहर के विशेश्वर सेमिनरी इंटर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की दो दिवसीय कार्यशाला में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के दो छात्र गौरव पाण्डेय और दिव्यांशु राज ने विज्ञान शिक्षक अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाग लेते हुए इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण कर जिला भर से आये अतिथियों, मेंटर्स और प्रतिभागियों को आश्चर्यचकित कर दिया.

छात्रों की परियोजना की सभी ने तारीफ की है. प्रतियोगिता के अंत मे दोनों छात्र वैज्ञानिकों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया और समस्त विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय और जिला का नाम रौशन करने की अपील की.

क्या है ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल
ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल से यातायात के साधनों को सुरक्षा मिलेगी. जिससे गाड़ियां आपसी टक्कर से बच सकती है. साथ ही साथ सेना और सस्त्र बालों के बहुत काम आ सकती है. ये ऑब्स्टकल व्हीकल स्वतः दुश्मनों के ठिकानों को खोज सकती है और व्हीकल पर लगे आटोमेटिक हथियारों से दुश्मनों को ढेर कर सकती है. यह नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में सड़कों के नीचे छिपे विस्फोटकों को कुछ मीटर पहले ही पता लगा सकती है. जिससे जान माल की हानि से बच जाए सकता है.

0Shares