Chhapra: बिहार के गौरव कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छपरा शहर के दून सेन्ट्रल स्कूल के 10 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. सभी सफल छात्रों को विद्यालय में निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

सफल छात्रों में आदित्य कुमार, पिता – सुरेश पंडित ; आदित्य कुमार, पिता – तारकेश्वर राय, अपूर्व संकल्प, पिता- चन्द्र शेखर मिश्रा; हर्ष राज, पिता – प्रमोद कुमार दास; कुमार आदित्य प्रकाश, पिता – विजय प्रकाश ; कुणाल गौतम , पिता – गोपाल माँझी; रेहान मुबारक, पिता – मुबारक हुसैन ; अनन्त कुमार, पिता – सत्य देव बैठा ; विश्वजीत कुमार, पिता – बिनोद कुमार साहू एवं नन्दनी कुमारी, पिता – शत्रुघ्न कुमार शामिल थे.

विद्यालय के निदेशक सन्तोष कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य श्रीकान्त सिंह ने सभी सफल छात्रों को सम्मानित किया. मीडिया से बात करते निदेशक ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विशेष तैयारी कराई जाती है।
सतत परिश्रम एवं ईमानदारी का प्रमाण है हमारे स्कूल का परिणाम जो साल दर साल बेहतर होता गया है. उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय से हर वर्ष आर. के. मिशन, देवघर, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, गुरुकुल, ओक ग्रोव स्कूल एवं अन्य विद्यालयों में अनेक छात्रों का चयन होता है. सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय दून सेन्ट्रल स्कूल की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों को दिया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर चांदमारी रोड छपरा में सीबीएसई द्वारा शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. छपरा के विभिन्न सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 30 शिक्षकों ने काफी उत्सुकता से भाग लिया.

कार्यशाला का मुख्य विषय क्लासरूम मैनेजमेंट था. रिसोर्स पर्सन के रूप में वी आनंद कुमार, प्राचार्य डीएवी, सिवान एवं नबोनिता घोष, प्राचर्या संघमित्रा पब्लिक स्कूल सिवान ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को काफी प्रोत्साहित किया और उनका ज्ञान वर्धन किया. एक कुशल शिक्षक के लिए वर्ग प्रबंधन सबसे आवश्यक है. सीबीएसई बोर्ड ने इस आलोक में देश के समस्त विद्यालयों में इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन कर शिक्षकों को नवाचार के माध्यम से जागरूकता लाने का अथक प्रयास करने की कोशिश की है.

सीपीएस के सभागार में आयोजित कार्यशाला में दोनों रिसोर्स पर्सन ने बड़ी क्लासरूम मैनेजमेंट मुद्दे पर प्रकाश डाला और उसे संबंधी चुनौतियों के निराकरण की तरीका बताएं. विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह प्राचार्य मुरारी सिंह, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, प्रबंधक विकास सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की. कार्यशाला के अंत मे सीबीऐसई द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया. बच्चों ने बैलून उड़ाकर चाचा नेहरू को याद किया.

प्राचार्य संतोष कुमार ने बाल दिवस की बधाई देते हुए बच्चों से कहा कि आप कल के भारत हैं.आप पर ही आने वाला भारत निर्भर है. आप अपने सभी कार्यो को ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ करें. अनुशासित बच्चें ही अपने देश एवं समाज का नाम रौशन करते है. उन्होंने सभी बच्चों को जीवन के सभी क्षेत्रों में कर्मठता से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं भी दी.

वहीं बच्चों ने नृत्य के साथ भजन प्रस्तुत कर चाचा नेहरू को याद किया.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जयंती एक अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तरी दाहियावां टोला स्थित नेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयंती समारोह पूर्वक चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाया गया. जिसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया. विद्यालय की प्रार्चाया सीमा सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया.

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो बच्चों ने एक से बढ़कर फैंसी ड्रेस पहनकर प्रदर्षनी किया. वहीं निदेशक सुमित कुमार सिंह ने बच्चों को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने की बात कही.

0Shares

Chhapra: .छ्परा के बिचला तेलपा स्थित संस्कार वैली स्कूल में बाल- दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. सर्वप्रथम ऋषिका, हर्षिता, अर्पिता, आराध्या, विवेक, स्वर्णा, वैभवी, मानसी, राजवीर आदि बच्चों ने नेहरू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित क्विज कार्यक्रम , वन मिनट गेम एवं म्यूजिकल चेयर जैसी स्पर्धाओं को जीतकर पुरस्कार भी प्राप्त किए.

इस दौरान बम-बम बोले एवं नन्ना – मुन्ना राही जैसे गानों पर थिरक कर बच्चों ने खूब आनंद मनाया एवं उनके अभिनय ने सबका मन मोह लिया. विद्यालय के शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों को गिफ्ट, केक, टॉफिया एवं गुब्बारे का वितरण भी किया.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थनों में मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: वृद्ध रिक्शावाला के ही रिक्शा पर बैठाकर युवक ने पहुंचाया अस्पताल, मानवता की पेश की मिसाल, देखिये वीडियो

 

कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा. वही प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर प्रशिक्षण दिए जा रहे केंद्रों पर सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने बताया कि मिशन साहसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक देशव्यापी अभिनव प्रयोग है. जो पिछले वर्ष से पूरे देश में चलाया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है की हर छात्रा आत्मनिर्भर बने किसी भी समस्या से डटकर मुकाबला करें एवं छात्राएं सबल और साहसी बन सके.

उन्होंने बताया कि मिशन साहसी में छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें: जल स्रोतों के संरक्षण की पहल: इनर व्हील क्लब छपरा ने कुआं का कराया जीर्णोद्धार

abvp-mission-sahasi-2019

0Shares

Chhapra: जन अधिकार छात्र परिषद ने पीएन कॉलेज परसा में सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसका अध्यक्षता जेपीयू अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया कॉलेज में अनेकों प्रकार के समस्या का निदान किया गया. सैकड़ो छात्रो ने जन अधिकार छात्र परिषद की सदस्यता ग्रहण किया.

उन्होने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में एक ऐसा जाप संगठन है जो छात्र हित के लिए लगातार आवाज उठाया औऱ आंदोलन करता रहा. छात्र हित के उनके समस्याओं को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयासरत रहा. विश्वविद्यालय में अच्छा पढ़ाई का माहौल बनाना, स्नातक परीक्षा परिणाम स्वरूप प्रकाशन में काफ़ी गड़बड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाही के चलते हुई हैं.

रणजीत कुमार सिन्हा और अभिषेक विद्यार्थी का कहना है कि जल्द से जल्द स्नातक पार्ट 2 सत्र 2015-18 एंव 2016-19 परीक्षा परिणाम में प्रकाशित करने में काफी गड़बड़ी की गई हैं. जल्द सुधार की जाय
.

0Shares

Chhapra: छ्परा के गोपेश्वर नगर स्थित मैथेमेटिक्स हब के दूसरे यूनिट कारगिल डिफेंस एकेडमी में 11 नवम्बर से एयरफोर्स व नेवी की तैयारी के लिए विशेष बैच शुरू किया जाएगा. संस्थान के संचालक राहुल शर्मा ने कहा कि यदी आप का सपना देश सेवा करना है तो मैथेमेटिक्स हब वॉसे छात्रों को तैयारियां कराएगा. इसके लिए विशेष तौर पर विषेशज्ञों की टीम बुलाई गई है.

राहुल शर्मा ने बताया कि तैयारी क्व दौरान हर दिन प्रैक्टिस सेट, चार घण्टे का क्लास के साथ तमम्म सुविधाएं भी दी जाएगी.ताकि तैयारी में कोई कमी न रह जाय. प्रैक्टिस सेट से प्रत्येक विधार्थियो का स्व आकलन किया जा सकेगा.
राहुल शर्मा ने बताया कि गांव के छात्रों के लिए विशेष रूप से शैक्षिक वातावरण वाले उतम हास्टल की सुविधा रखी गयी है। साथ यहां सर्वश्रेष्ठ फिजीकल परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी. इसके तहत योग, मार्शल आर्ट जैसी विधाओ के साथ उतम मानसिक तैयारी करा कर लड़को को तैयार किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास किया. 

 मुख्य मांगों में राज्य सरकार के आदेश का पालन कर सभी छात्राओं एवं एससी एसटी के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा एवं हर वर्ष पैसा वापसी सुनिश्चित करने, रेलवे का निजीकरण कर रोजगार छीनने की साजिश पर रोक एवं JNU पर जारी हमलों को बंद कर हॉस्टल शुल्क वृद्धि वापस लेने, जेपी विवि में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को दूर करने, परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी को दूर कर फिर से परीक्षाफल प्रकाशित करने आदि सवालों को लेकर एआईएसएफ के छात्र-छात्राओं ने सारण प्रमंडल के प्रीमियर कॉलेज राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय में एक दिवसीय उपवास किया.

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में उपवास कर रहे संगठन के सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा का आदेश राज्य सरकार ने जुलाई 2015 में किया है. उसी आदेश में कहा गया था कि हर वर्ष कालेजों को होनेवाली आर्थिक क्षति की भरपाई राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए कालेजों द्वारा वसूली जारी है और हर वर्ष पैसा लौटाने में सरकार फेल हुई है. उन्होंने कहा कि जेपी विवि में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, परीक्षा परिणाम में हो रही लगातार गड़बड़ी के कारण लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है.

0Shares

Chhapra: आगामी 11 नवम्बर को मौलाना अबुल कलाम आजाद को जयन्ती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय से प्रभात फेरी निकालने के साथ साथ सभी छात्रों को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन चरित्र को बताया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशक सह अपर सचिव कुमार रामानुज द्वारा जारी पत्र में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ साक्षरता को भेजते हुए कहा गया है कि आगामी 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सुबह में प्रभातफेरी, मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा उपस्थित छात्रों के बीच उनके जीवन चरित्र को बताया जाएगा. जिससे कि छात्र उनके बारे में जान सकें.

0Shares

Chhapra: शहर के राम जयपाल महाविद्यालय में आर एस ए की बैठक आयोजित हुई. जिसमें महाविद्यालय इकाई के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे. बैठक में संगठनात्मक मजबूती एवं छात्रों की उपस्थिति व वर्ग संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड का जो रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है. इसमें भारी गड़बड़ी है.जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2015 -18 सत्र 2016 -19 सब्सिडरी एवं हिंदी का मूल्यांकन इसी विश्वविद्यालय में हुआ है. मूल्यांकन करने वाले शिक्षक क्षेत्रीय आधार पर सारण प्रमंडल के छात्रों के साथ अन्याय किया है.

आरएसए ने आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा कॉपी मूल्यांकन के समय बाजी लगता था कि कौन शिक्षक कितने छात्रों को मूल्यांकन में फेल करा देगा. वे वैसे शिक्षक हैं जिनका सर्विस 2 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है. एग्जाम से समन्धित कार्य भी नहीं कर सकते हैं. परीक्षा अधिनियम के तहत वैसे शिक्षकों से मूल्यांकन कराया गया जो नियम परिनियम का घोर उल्लंघन है

आरएस ए द्वारा कहा गया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के नियम कानून से नहीं बल्कि हिटलर के तरह अपने नियम कानून से चल रहा है. जिसे बाहर के शिक्षकों के द्वारा क्षेत्रीय भावना से ग्रसित होकर सारण प्रमंडल के छात्र छात्राओं को फेल कराया गया है।.बाहर के शिक्षकों के द्वारा जितना कॉपी का मूल्यांकन हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन निष्पक्ष कमिटी बनाकर एक बार जांच करा ले. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

आरएस ए ने मांग किया किजल्द से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन रिजल्ट में सुधार करें. अन्यथा बड़ा आंदोलन के लिए तैयार रहें. छात्रों के हक के लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तैयार है.बैठक में प्रमुख रूप से अंकित कुमार सिंह ,अतुल कुमार मिश्रा, सत्यम कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार, ज्योति कुमार,बिटू कुमार प्रसाद,कुमारी रितु , अरुण कुमार,बिक्कू कुमार,राहुल कुमार, रोहित कुमार ,दीपक सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में कोर्स वर्क कंप्लीट कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए 2 दिनों का वर्ग संचालन 25 नवंबर व 26 नवंबर को आयोजित होगा. जिसमें नए फॉर्मेट में सिनॉप्सिस कैसे तैयार कराई जाए इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी. शोध के गुणवत्ता को बरकरार रखने हेतु भौतिकी विभाग ने यह फैसला किया है.

मालूम हो कि कोर्स वर्क कंप्लीट कर चुके छात्र-छात्राएं पुराने फॉर्मेट में सिनॉप्सिस तैयार करके छात्र ला रहे थे. जिसके कारण उनका सिनॉप्सिस जमा नहीं हो रहा था. वहीं विश्वविद्यालय ने नया फॉरमेट जारी किया है. उसी के अनुसार सिनॉप्सिस तैयार किए जाएंगे. इसके लिए शोध छात्रों का प्रशिक्षण 2 दिनों तक विभाग में चलेगा.

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अच्युतानंद सिंह ने कहा कि सिनॉप्सिस नए फॉर्मेट में विभाग में जमा होंगे. सिनॉप्सिस के साथ गाइड उपस्थित होंगे. शोध छात्र पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने शोध कार्य के बारे में बतलाएंगे.उसके बाद डिआरसी होगा ।उसके बाद पी जी आर सी के लिए भेजा जाएगा.

पी जीआरसी में सिनॉप्सिस अप्रूव होगा. उसके बाद उस टॉपिक पर छात्र अपना शोध कार्य प्रारंभ करेंगे. छात्र-छात्राओं के सहूलियत के लिए 2 दिन का वर्ग संचालन होगा.

0Shares