छपरा के मैथमेटिक्स हब में 11 नवम्बर से नेवी व एयरफोर्स की तैयारी के लिए विशेष बैच होगा शुरू

छपरा के मैथमेटिक्स हब में 11 नवम्बर से नेवी व एयरफोर्स की तैयारी के लिए विशेष बैच होगा शुरू

Chhapra: छ्परा के गोपेश्वर नगर स्थित मैथेमेटिक्स हब के दूसरे यूनिट कारगिल डिफेंस एकेडमी में 11 नवम्बर से एयरफोर्स व नेवी की तैयारी के लिए विशेष बैच शुरू किया जाएगा. संस्थान के संचालक राहुल शर्मा ने कहा कि यदी आप का सपना देश सेवा करना है तो मैथेमेटिक्स हब वॉसे छात्रों को तैयारियां कराएगा. इसके लिए विशेष तौर पर विषेशज्ञों की टीम बुलाई गई है.

राहुल शर्मा ने बताया कि तैयारी क्व दौरान हर दिन प्रैक्टिस सेट, चार घण्टे का क्लास के साथ तमम्म सुविधाएं भी दी जाएगी.ताकि तैयारी में कोई कमी न रह जाय. प्रैक्टिस सेट से प्रत्येक विधार्थियो का स्व आकलन किया जा सकेगा.
राहुल शर्मा ने बताया कि गांव के छात्रों के लिए विशेष रूप से शैक्षिक वातावरण वाले उतम हास्टल की सुविधा रखी गयी है। साथ यहां सर्वश्रेष्ठ फिजीकल परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी. इसके तहत योग, मार्शल आर्ट जैसी विधाओ के साथ उतम मानसिक तैयारी करा कर लड़को को तैयार किया जाएगा.

0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें