Chhapra: छपरा शहर में मिलिट्री थीम पर संचालित एकमात्र स्कूल एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी खुलने जा रहा है. जिसमें प्ले से लेकर कक्षा पांच तक की पढ़ाई होगी.

इस विद्यालय में जनवरी के द्वितीय सप्ताह से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा. यह जानकारी एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल के डायरेक्टर व पूर्व एयर फोर्स ऑफिसर अमृत प्रियदर्शी ने शुक्रवार को स्कूल कैंपस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

उन्होंने बताया कि यह विद्यालय मिलिट्री वेटरन द्वारा संचालित होगा. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जिसमें छात्र -छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा के साथ हैं ही सैनिक स्कूल, नेतरहाट, सीएचएस, सिमुलतला, रामकृष्ण मिशन विद्यालय के प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयार कराया जाएगा.

विद्यालय के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा गतिविधि के तहत डांस, पेंटिंग, स्केटिग, मार्शल आर्ट के साथी मिलिट्री ऑब्सटेकल की ट्रेनिंग दी जाएगी. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शाम के समय विशेष तौर पर चाइल्ड क्लब की व्यवस्था की गई है. जिसमें बच्चे आकर आउटडोर, इंडोर गेम खेल सकेंगे. क्लब में चिल्ड्रन कार्नर बनाया गया है. जिसमें कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं. चाइल्ड क्लब में मिलिट्री के प्रशिक्षित ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे. उनके देखरेख में बच्चे क्लब में खेलेंगे. यह अपने आप में पहला विद्यालय होगा.

इस मौके पर वेटरन सुधीर सिंह, संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सीपीएस के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया.

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिया का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन 22 दिसंबर को मुम्बई के पांच सितारा होटल ललित में आयोजित हुआ था. जिसमे उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : ट्रक के सौ कार्टून शराब बरामद, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, निजी, सरकारी विद्यालयों की वर्ग 5 तक की कक्षा स्थगित

इस बाबत जानकारी देते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व पुलिस निदेशक और शिक्षाविद अभयानंद और राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माइल अहमद के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इसे भी पढ़ें : ठण्ड से लोग हुए बेहाल, अलाव व्यवस्था की भी खानापूर्ति

अधिवेशन में भारत के 29 राज्यों से करीब 300 से ज्यादा शिक्षाविदों ने अपनी सहभागिता दी, साथ ही इस अवसर पर एडुकेशन फ़ॉर आल सेमिनार पर बोलते हुए डॉ सिंह ने नई शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी और आज के परिपेक्ष में विद्यार्थी के उतरोत्तर विकास के लिए विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला.

जिले में विद्यालय को कुशलता पूर्वक संचालन के साथ साथ शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान के लिए राष्ट्रीय अधिवेसन ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर जिला के बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी.

0Shares

Chhapra: शीतलहर और ठंड के कारण सारण जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र अगले दो दिन 27 और 28 दिसंबर को वर्ग 5 तक की पढ़ाई स्थगित करने के आदेश दिए गए है.

सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किया है. वही वर्ग 5 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले नही चले इसको लेकर भी आदेश जारी किया गया है. इस आशय की जानकारी DPRO ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

आपको बता दें कि जिले में शीतलहर और ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे मेन लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिख रहे है.

0Shares

रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव अतिदेवा नंद जी महाराज ने किया सम्मानित

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल के 13 बच्चों ने इस साल रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ की कठिन प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. सफल छात्रों में अपूर्व संकल्प, ईशान प्रकाश, शाकिब रौशन, परीश अग्रिम, सिद्धेश श्रीवास्तव, कुमार आदित्य प्रकाश, अनन्त कुमार, केशव कुमार, पीयूष राज, प्रियांशु कुमार सिंह, आयुष्मान कुमार, आयुष चौहान और उत्कर्ष कुमार शामिल हैं.

छपरा के बच्चों की इस महत्वपूर्ण सफलता की चर्चा हर ओर हो रही है. सभी सफल छात्रों को स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज ने सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब ये बच्चे रामकृष्ण मिशन के प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ाई कर न केवल मेधावी बनेंगे, बल्कि संस्कारवान भी बनेंगे, जो उनके पूरे जीवन में काम आएगा. इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई दी और इसी तरह मार्गदर्शन देकर बच्चों को आगे बढ़ाते रहने को कहा.

इस मौके पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जयप्रकाश सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे. मौके पर सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. निदेशक व प्राचार्य ने बताया कि हर साल इस स्कूल के बच्चे मिशन स्कूल, सैनिक स्कूल, सेंट्रल हिन्दू स्कूल, गुरुकुल स्कूल समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रवेश परीक्षा में सफल होते रहे हैं. इस बार की सफलता अपने आप में इस मायने में बड़ी है कि एक शहर के 13 बच्चों ने सफलता पाई है. इससे उत्साहित विद्यालय के अन्य बच्चे अगले माह होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी जोर-शोर से जुट गये हैं.

0Shares

Chhapra: शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान रिबेल कोचिंग का वार्षिक सम्मान समारोह ‘Student of the Year’ का आयोजन शहर के हेमनगर स्थित सिटी गार्डेन में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने संस्था के छात्र-छात्राओं को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते देख गौरवान्वित हो गए. Student of the Year का अवार्ड रिबेल की टैलेंटेड छात्र आकाश को दिया गया. वहीं इस रनर में शालीनी को द्वितीय जबकि अमन को तृतीय स्थान पर रहे.

इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हर वर्ष रिबेल अवार्ड का आयोजन किया जाता है. जिसमें कोचिंग के बेस्ट स्टूडेंट को एक प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था विद्यार्थियों को अंग्रेजी की उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्र-छात्राओं में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की क्षमता लाना ही हमारा पहला लक्ष्य है.

मदर्स अवार्ड का हुआ आयोजन

संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उनके माताओं को भी सम्मान देनी की परंपरा है. ‘मदर्स अवार्ड’ के नाम से आयोजित इस सम्मान समारोह में कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं की माताओं को मंच पर सम्मानित किया गया. आधुनिक युग में एक तरफ जहाँ शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. वहीँ रिबेल ने भारतीय संस्कारों को जीवंत रखते हुए मदर्स अवार्ड का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है. मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया.

इसे भी पढ़ें:मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनी

इस मौके पर विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक जितेन्द्र कुमार राय, डा हरेन्द्र कुमार सिंह, डा अनील कुमार, डा प्रमेन्द्र रंजन सिंह सहित सैकड़ो छात्र व छात्रों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के RDS पब्लिक स्कूल छपरा के सभागार में क्रिसमस का त्योहार हर साल की भांती बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूम धाम से बच्चों ने मनाया.

संता क्लोज के रूप में वर्ग पंचम के छात्र हर्षवर्धन एवम वर्ग प्रथम के अंश राज ने बच्चों को उपहार एवं चोकलेट आदि बांटे. इस अवसर पर बच्चों की भीड़ देखते ही बनती थी.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने बच्चो को क्रिसमस– डे के मानने के बारे में अपने विचार रखें एवं प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी के साथ सभी शिक्षकों ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया एवं अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: शहर के बचपन प्ले स्कूल में भी क्रिसमस से पूर्व बच्चे खूब मस्ती करते दिखे.

इस अवसर पर विद्यालय में साज सज्जा किया गया था. साथ ही इस मौके पर गिटार की धुन पर बच्चों ने खूब मस्ती की. इस अवसर पे शिक्षकों ने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया.

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर सजे गिरजाघर, प्रार्थना सभा का होगा आयोजन

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: क्रिसमस के पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को क्रिसमस उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के साथ प्ले स्कूलों में रंग बिरंगे क्रिसमस ट्री को सजाया गया. इस दौरान स्कूलों में सांता कलॉज के साथ बच्चों ने भी खूब मस्ती की. इस दौरान बच्चे जिंगल बेल जैसे म्यूजिक पर थिरकते नज़र आये.

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर सजे गिरजाघर, प्रार्थना सभा का होगा आयोजन

शहर के संत जोसेफ अकादमी में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली. क्रिसमस से एक दिन पूर्व मंगलवार को शहर के संत जोसेफ अकादमी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों को सन्ता ने उपहार भी दिए. कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षक भी सन्ता के साथ मस्ती करते हुए नज़र आये. महोत्सव के दौरान बच्चों ने सांता के साथ केक काटकर एक दूसरे को खिलाया.

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को सांता से बहुत कुछ सीखने को कहा.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य भी पेश किये.

0Shares

Chhapra: क्रिसमस के मौके पर होली क्रॉस स्कूल में रोटरी क्लब छपरा द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें छात्र छात्राओं ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने सांता क्लॉज से उपहार पाकर जमकर खुशियां मनाई और क्रिसमस कैरल पर झूमते नजर आए.

होली क्रॉस में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे. जिन्होंने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर क्रिसमस की खुशी जाहिर किया. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीरा इस्माइल, प्रबंध निदेशक जीनत जरीन मसीह, प्रोफेसर एडी मसीह, पॉल इस्माइल, रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, रोटेरियन हरेंद्र कुमार बर्मा, रोटेरियन हिमांशु, कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, रोट्रैक्टर आजाद और सभापति बैठा भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: विदेश मंत्रालय भारत सरकार व जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जेपीयू सीनेट हाल में भारतीय विदेश नीति पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय विदेश सेवा के पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मल्होत्रा ने भारतीय विदेश नीति केल उद्देश्यों, मूल सिद्धांतो व वर्तमान प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए पंचशील के सिद्धांतों, अनाक्रमण, सीमा की सुरक्षा आंतरिक मामलों में अहस्तक्षेप, शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की चर्चा करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की बात कही. इस दौरान उन्होंने गुट निरपेक्ष की नीति के अनुसरण एवम वैश्विक राजनीति में उसकी उपादेचना की चर्चा की, उन्होंने समावेशी विकास पर जोर देते हुए कहा कि सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखना हमारी विदेश नीति का एक हिस्सा है,

इस मौके पर पूर्व राजदूत ने अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए पारंपरिक एवम गैर पारंपरिक चुनौतियों की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में साइबर सुरक्षा भेदन एक बड़ी समस्या बन गई है. अतः उन्होंने पड़ोसियो के साथ बेहतर सम्बधों की कामना करते हुए SAARC, ASEAN एवं BIMSTEC के प्रासंगिकताओं पर बल दिया. इस मौके पर उन्होंने क्षत्रिय एकता, फिस्कल व डिजिटल कनेक्टिविटी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन एवम निः शस्त्रीकरण में हो रहे नए परिवर्तनों की भी वृहद व्याख्या की.

वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चल रहा देश: कुलपति

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने विदेश नीति में विदेश की जगह सार्वभौम नीति पर चर्चा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही शरणार्थियों को वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर अपने यहां बसाता रहा है. तिब्बत के लोग इसका जीवंत उदाहरण है. अपने सम्बोधन में कुलपति ने श्री मल्होत्रा कस भाषण को ऐतिहासिक बताया.

जेपी यूनिवर्सिटी के सीनेट हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों से प्रमुख शिक्षक शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम की संयोजिका जेपीएम की प्रोफेसर डॉ सोनाली सिंह ने मंच संचालन किया. इस मौके पर उप कुलपति प्रो अशोक कुमार झा, प्रो उमाशंकर, प्रो शंकर शाह समेत कई अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे.

0Shares

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देर रात आगामी 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। जबकि, 10वीं की परीक्षा 20 मार्च 2020 को तो 12वीं की परीक्षा 30 मार्च 2020 को संपन्‍न होगी।

सीबीएसई के अनुसार 10वीं में कुल 77 विषयों की परीक्षाएं होगी। वहीं 12वीं में 116 विषयों की परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन केंद्र पर सुबह 10 बजे से पहले पहुंचना है। सुबह 10 बजे से 10.15 बजे तक उत्तर पुस्तिकाएं दे दी जाएंगी। फिर, 10.15 बजे प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपनी उत्‍तर पुस्तिकाओं में 10.30 बजे से लिख सकेंगे।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा, एक नजर

(तारीख-विषय)

– 17 फरवरी 2020: गृह विज्ञान

– 26 फरवरी 2020: अंग्रेजी कॉम्युनिकेटिव , अंग्रेजी (लैंग्वेज व लिटरेचर)

– 29 फरवरी 2020: हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी

– 4 मार्च 2020: साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल

– 7 मार्च 2020: संस्कृत

– 12 मार्च 2020: गधित स्टैंडर्ड, गणित बेसिक

– 18 मार्च 2020: सोशल साइंस

20 मार्च 2020: कंप्युटर एप्लिकेशन

सीबीएसई 12वीं परीक्षा, एक नजर
(तारीख-विषय)

– 22 फरवरी 2020: मनोविज्ञान

– 24 फवरी 2020: फिजिकल एजुकेशन

– 27 फरवरी 2020: अंग्रेजी इलेक्टिव व अंग्रेजी कोर

– 28 फरवरी 2020: उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृति कोर एवं इलेक्टिव

– 2 मार्च 2020: फिजिक्स

– 3 मार्च 2020 : इतिहास

– 5 मार्च 2020: अकाउंट्स

– 6 मार्च 2020: पॉलिटिकल साइंस

– 7 मार्च 2020: केमिस्ट्री

– 13 मार्च 2020: इकोनॉमिक्स

– 14 मार्च 2020: बॉयोलॉजी

– 17 मार्च 2020: गणित

– 20 मार्च 2020: हिंदी कोर एवं इलेक्टिव

– 23 मार्च 2020: भूगोल

– 24 मार्च 2020: बिजनेस स्टडीज

– 26 मार्च 2020: गृह विज्ञान

– 28 मार्च 2020: बाॅयोटेक्नोलॉजी

– 30 मार्च 2020: समाज शास्‍त्र

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार 5वाँ वर्ष “डा ए पी जे अब्दुल कलाम को सलाम” लियो जी के, जी एस प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले के सभी वर्ग के विधार्थियों के लिये किया जा रहा है , जिसका पंजीकरण शुरु हो चुका है एवं अन्तिम तिथी 25 दिसंबर है ।


क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने इस प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सामान्य ज्ञान के प्रति विधार्थियों में रुचि बढ़े एवं उन्हें खुद को जाँचने का एक मंच मिल सके इस बात को ध्यान में रख कर किया जाता रहा है ।
प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर रोज रविवार को स्थानीय एस डी एस पब्लिक स्कूल में तीन पालियों में क्रमशः सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में किया जायेगा वहीं परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के अवसर पर किया जायेगा । सारण जिला के सभी विधार्थियों से उन्होनें अपील की है कि आपसभी इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपनी प्रतिस्पर्धा क्षमता एवं सामान्य ज्ञान को निखार सकते हैं । यह परीक्षा खास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिये एक मंच तैयार करेगा अगर वो इसमें भाग ले कर इस परीक्षा का हिस्सा बनते हैं तो ।
विजेता प्रतिभागियों को एक से बढकर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकल, स्पोर्ट कीट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वाच के साथ-साथ मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा । क्लब के तरफ से निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव को परीक्षा नियंत्रक जबकि लियो रोहित प्रधान एवं लियो नारायण पान्डे को इस प्रतियोगिता हेतू सारण जिले का प्रोग्राम को औडीनेटर नियुक्त किया गया है । पंजीकरण कराने हेतू आप अपने नजदीक के विधालय या कोचिंग संस्थान या फिर क्लब के फेसबुक पेज पर विजीट कर सकते हैं ।

0Shares