Chhapra: मंगलवार को JPU द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में PG व Ph.D उत्तीर्ण छात्रों डिग्रियां बांटी गई. इस दौरान कुल 465 को डिग्री व मेडल दिया गया. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने कुल 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़े: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, जेपी की प्रतिमा का राज्यपाल ने किया अनावरण

30 में से 24 गोल्ड पर बेटियों का कब्जा

सत्र 2014-16 के तहत 16 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला. इसमें बेटियां आगे रहीं. 16 में से 13 गोल्ड मेडल पर बेटियों का कब्जा रहा. वहीं लड़को को 3 गोल्ड मिले. वहीं सत्र 2015-17 में कुल 14 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला. जिसमें बेटियों को 11 गोल्ड मेडल हासिल हुई.

2014-16 में गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची

रिशु प्रिया- मनोविज्ञान- पीजी विभाग जेपीयू
अलंकृता राज- इतिहास- डीएवी कॉलेज सीवान
संगीता कुमारी- होम साइंस- जेपीएम कॉलेज
प्रियंका कुमारी- बॉटनी-  जगदम कॉलेज
श्रुति निगम- अर्थशास्त्र- डीएवी कॉलेज
दीपान्विता आनंद- केमेस्ट्री- राम जयपाल कॉलेज
अंजली कुमारी- भूगोल- पीजी विभाग जेपीयू
अभ्यातोष कुमार गिरी- हिंदी- डीएवी कॉलेज सीवान
अनामिका कुमारी-  इतिहास- राजेंद्र कॉलेज
तमन्ना खातून- अंग्रेजी- पीजी विभाग जेपीयू
हिना खानम- राजनीति विज्ञान- डीएवी कॉलेज
नाहीदा प्रवीण- उर्दू- डीएवी कॉलेज
नीलू कुमारी- जूलॉजी- डीएवी कॉलेज
अभिषेक कुमार सिंह- गणित- पीजी विभाग जेपीयू
दिलीप कुमार- दर्शनशास्त्र- राजेंद्र कॉलेज
विवेक-  कॉमर्स- पीजी विभाग जेपीयू

सत्र 2015-17 में गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची

किरण कुमारी- राजनीति विज्ञान- डीएवी कॉलेज सिवान
संदीप कुमार- इतिहास- डीएवी कॉलेज सिवान
आफताब आलम- भूगोल- डीएवी कॉलेज सिवान
मो नूर आलम- अर्थशास्त्र- डीएवी कॉलेज सिवान
कल्पना कुमारी कॉमर्स- डीएवी कॉलेज सिवान
कनीज फातमा- उर्दू- डीएवी कॉलेज सिवान
साजिया इमाम- केमिस्ट्री- डीएवी कॉलेज सिवान
प्रिया कुमारी- हिंदी- डीएवी कॉलेज सिवान
वंदना कुमारी- होम साइंस- जेपीएम कॉलेज छपरा
अपर्णा कुमारी- गणित- डीएवी कॉलेज सिवान
पूजा कुमारी- फिजिक्स- डीएवी कॉलेज सिवान
ब्यूटी कुमारी- मनोविज्ञान- डीएवी कॉलेज सिवान
दीपशिखा- जूलॉजी- डीएवी कॉलेज सिवान
अभब्या रत्नम- अंग्रेजी- पीजी विभाग जेपीयू

4 छात्रों को विशेष पदक

वहीं 4 छात्रों को विशेष पदक देकर सम्मानित किया गया. सत्र 2014-16 के तहत गणित विषय के लिए अभिषेक कुमार को जयप्रकाश नारायण मेडल व मनोविज्ञान संकाय में रिशु प्रिया को प्रभावती देवी मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं 2015-17 के लिए अर्थशास्त्र संकाय से नूर आलम को जयप्रकाश नारायण मेडल वहीं वंदना कुमारी को होम साइंस में प्रभावती देवी मेडल-
देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया.

उन्होंने मेघावी छात्र छात्राओं और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज परिवर्तन के अभियान का सक्रिय प्रहरी सभी को बनना है. समाजिक संपूर्ण क्रांति का बीज शिक्षा में ही निहित है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही गुणवत्ता संपन्न नागरिक, समाज एवं राष्ट्र बनता है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार शिक्षा का केंद्र रहा है. धर्म, नीति, विद्या और साधना के सर्वोच्च संस्था यही रहे हैं. आज भी बिहार की प्रतिभाओं का कोई जवाब नहीं है. भारत में हर कोने में यहां के युवा अगली कतार में है.

महिला सशक्तिकरण का उदाहरण रहा दीक्षांत समारोह
अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में जन्मी स्वर्ण लता देवी ने भी छपरा को ही कर्म क्षेत्र बनाकर महिला उत्थान का बिगुल बजाया था. क्रांतिकारियों के कदम से कदम मिलाकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था. आज का दीक्षांत समारोह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बना है जिसमें 34 गोल्ड मेडल में से 20 छात्राओं ने हासिल किया है.

लोकनायक की प्रतिमा का हुआ अनावरण
इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का भी अनावरण किया. लोकनायक की प्रतिमा को विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थापित किया गया है.

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति समेत विश्वविद्यालय और प्रशासनिक अधिकारी समेत विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र और शिक्षक मौजूद थे. राज्यपाल के छपरा आगमन पर उन्हे हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.

देखें VIDEO

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के कार्यालय परिसर में दिनांक 21.01.2020 एवं 22.01.2020 को 11 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया है.

जिसमें वर्धमान पेलटेक्स लिमिटेड लुधियाना द्वारा ट्रेनिंग ओपरेटर/मशीन ओपरेटर पद की कुल रिक्तयों के विद्धरू चयन किया जायेग कुल रिक्ति की संख्या 150 है.

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनलय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया आॅनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से होता है. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माघ्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी आॅनलाईन निबंधन हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लें.

नियोजन कैम्प में भी आॅनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

0Shares

Chhapra: JEE MAIN प्रथम 2020 परीक्षा में छ्परा के शारदा क्लासेज के छात्रों ने परचम लहराया है, शारदा क्लासेज के 9 छात्रों ने 90 से अधिक परसेन्टाइल लाकर JEE एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसमें सबसे ज्यादा आयुष कुमार सिंह ने 97.28 परसेंटाइल अंक अर्जित किये हैं. छात्रों के इस सफलता के बाद यह कहा जा सकता है कि छ्परा में रह कर भी बड़े लेवल के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है.

शारदा क्लासेज के निदेशक वसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इस बार की जी ई ई मेंस प्रथम की परीक्षा में शारदा क्लासेस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी तरह आदित्य बरनवाल ने 96.36 परसेंटाइल, अमय हर्षित ने 95.54 परसेंटाइल,  एकता ने 95.33 परसेंटाइल, सजल ने 94.86 परसेंटाइल, कशिश ने 94.43 परसेंटाइल, श्वेता ने 94.01 परसेंटाइल, उत्कर्ष ने 93.11 परसेंटाइल, तथा प्रीति ने 92 परसेंटाइल प्राप्त किया है.


शारदा क्लासेज के कई छात्रों को मिली है सफलता

शारदा क्लासेज के निदेशक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संस्था के छात्र छपरा में ही रह कर बोर्ड के साथ साथ कॉम्पटीटिव परीक्षाओं में कामयाबी प्राप्त कर रहे हैं. संस्था के बहुत सारे छात्र आईआईटी, एनआईटी तथा विभिन्न मेडिकल कॉलेजेस में पढ़ाई करते हैं तथा अक्सर वर्तमान छात्रों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं.

एडवांस के लिए छात्रों को दो मौके

आपको बता दें कि इस वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा का पैटर्न बदल गया है, अब छात्र JEE प्रथम व द्वितीय दोनों परीक्षा देकर एडवांस के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं, इस तरह छात्रों को एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए दो मौके मिल रहे हैं.

पिछले साल देबोमय ने निकाला था IIT

संस्था के निदेशकों ने इस रिजल्ट पर खुशी जताते हुए यह भी बताया कि शहर के प्रतिभावान छात्रों को और पहले से ही अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए संस्था इस वर्ष से वर्ग 9 की क्लासेज भी चालू करने वाली है. इसका इसका लक्ष्य प्रतिभावान छात्रों को एक मजबूत आधार प्रदान करना होगा. जिससे कि वह आगे चलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में और अच्छा रिजल्ट प्राप्त करें. आपको बता दें कि पिछले साल शारदा क्लासेज के छात्र देबोमय डे ने इसी संस्था से तैयारी करके आईआईटी निकाल लिया था, जिसके बाद यहां के छात्रों में छपरा में रहकर तैयारी के लिए प्रेरणा मिली है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्र, पिता दिवाकर मिश्र ने बीएचयू की रेट की परीक्षा में शुक्ल यजुर्वेद पर शोध के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने हजारों परीक्षार्थियों के बीच सामान्य कोटि के दो स्थानों में अपनी जगह बनाई है.

प्रतिभा के धनी इस युवा को वेद रत्न का पुरस्कार भी मिल चुका है. उनकी इस आसाधारण प्रतिभा पर प्रखंड सहित जिले के कई गणमान्यों सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजेश्वर कुंवर, उमेश तिवारी जितेंद्र मिश्र, राजीव कुमार सिंह अशोक तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, प्रमोद सिग्रीवाल,भूषण बाबा, देवेंद्र कुमार मिश्र, मणीन्द्र पांडेय, धीरज तिवारी अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रभातेश कुमार पांडेय, राजेश तिवारी सहित कई अन्य ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: सरकार के जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में सफल सहभागिता हेतु शहर के शिक्षण संस्थान भागवत विद्यापीठ के प्रतिभा प्रसुनों ने किया पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाकर खड़े बच्चे श्रृंखला निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

A valid URL was not provided.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों को इस अभियान की महत्ता से अवगत कराया. इस मौके पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज प्रकाश सिंह वरीय शिक्षक धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, शशि सिंह, अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया.

0Shares

Chhapra: यूजीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेट परीक्षा 2019 में सारण की बहू सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है. शहर के रामजयपाल महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर राम प्रसाद यादव की बहू निधि यादव ने सफलता हासिल की.

निधि की शिक्षा दीक्षा मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से हुई है. साथ ही उन्होंने वाणिज्य संकाय की पढ़ाई पूरी करने के साथ नेट जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास की. वहीं निधि ने इस सफलता को लेकर अपने पति व्योमकेश किशोर तथा सास ससुर के साथ उनके पिता राकेश यादव को इस परीक्षा का श्रेय दिया है.

निधि ने कहा कि पिता और सास ससुर की प्रेरणा से ही परीक्षा सफल हुई. जहां ससुर का महाविद्यालय में शिक्षा देना तथा उससे मिलने वाली प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मुकाम को हासिल की. वहीं उन्होंने इस सफलता के बाद पी.एच.डी कर महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र मे सेवा का मुहिम बनाया है जबकि इस सफलता के बाद पूर्व प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, प्रचार्य डॉक्टर कपिल देव सिंह, डॉक्टर शकील अहमद आता, डॉक्टर इरफान अली, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ राजू प्रसाद ने सफलता को लेकर बधाईयां दी तथा भविष्य की कामना की.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: 15 जनवरी तक नीतीश सरकार के द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया गया है और ना इस संबंध में वार्ता ही नहीं की गई है. इसलिए शिक्षक अब पूरे बिहार के सभी जिलों में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का 100% बहिष्कार करेंगे. उपरोक्त बातें बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला संघ कार्यालय माधव बिहारी लेन सलेमपुर छपरा के प्रांगण में आयोजित विशेष जिला स्तरीय बैठक में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कही.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 8 जनवरी 2020 को उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका दायर करने के बाद 19 जनवरी यानी रविवार के दिन विद्यालय खोलकर शिक्षक एवं छात्र को जबरन लाइन में खड़ा करने वाला बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के तुगलकी आदेश को वापस लेना पड़ा है. इसलिए अब कोई भी शिक्षक मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे; और 19 जनवरी 2020 को प्रदेश के 75000 विद्यालय बंद रखेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लाखों शिक्षक और करोड़ों बच्चे तो प्रकृति की गोद में ही पल रहे हैं और प्रत्येक दिन अच्छे जीवन जीने के लिए जल जीवन हरियाली के संबंध में पढ़ते और उसको कार्यरूप देते हैं. इसलिए प्रकृति का सम्मान व चिंता हम लोग बच्चों सहित 365 दिन उसको व्यवहारिक रूप में संपादित करते हैं. हम लोग जल जीवन हरियाली का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन मानव श्रृंखला का बहिष्कार कर हम लोग नीतीश सरकार के अहंकार एवं हठधर्मिता का विरोध 19 जनवरी को हर हाल में करेंगे.

छपरा जिले में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एव सक्रिय शिक्षक को संबोधित करते हुए राज्य संघ के प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती ने कहा की नियोजित शिक्षकों की सभी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है. तो फरवरी 2020 में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा से पहले बिहार के लाखों शिक्षक विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल प्रारंभ प्रारंभ करने पर विवश हो जाएंगे. बैठक की अध्यक्षता- रविंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष और संचालन जिला संयोजक रामानुज सिंह ने किया.

जिला स्तरीय बैठक में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया.

0Shares

• मानव श्रृंखला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बनाया माइक्रो प्लान, सीएस ने की समीक्षा बैठक
• सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
• प्रत्येक एक किलोमीटर पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
• अस्पतालों में उपलब्ध कराये गये जरूरी दवाएं

Chhapra: 19 जनवरी को जल-जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मानव श्रृंखला को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया।
इस अवसर पर सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा मानव श्रृंखला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग की ओर तैयारी पूरी कर ली गयी है।जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं समेत अन्य जरूरी दवा उपलब्ध करा दी गयी है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
प्रत्येक एक किलोमीटर में तैनात होगी मेडिकल टीम:
सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा मानव श्रृंखला के दौरान प्रत्येक एक किलोमीटर पर मेडिकल टीम को एम्बुलेंस व जरूरी दवाओं के साथ तैनात किया जायेगा। सभी को निर्देशित किया गया है कि इस दौरान सभी अपना मोबाईल ऑन रखेंगे। कहीं से भी किसी तरह से कॉल आने पर तुरंत एम्बुलेंस वहां पहुंचेगी। मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है। मानव श्रृंखला के दौरान मोबाइल मेडिकल टीम व आरबीएसके की टीम क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करेगी।
25 से 30 लोग के बीच एक एएनएम या आशा होगी
डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा मानव श्रृंखला के दौरान प्रत्येक 25 से 30 लोगों के बीच में एक आशा एएनएम या आशा फैसलिटेटर को तैनात किया जायेगा। उनके पास जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगे। ताकि लोगों में डर की स्थिति पैदा न हो, कहीं किसी तरह की घटना होने पर वहां तुरंत एएनएम या आशा पहुंचकर उनका देखभाल करेंगी तथा नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा।
ड्रेस कोड में रहेंगे सभी कर्मी
डीपीएम अरविन्द कुमार ने सभी बीएचएम को निर्देश दिया कि इस दौरान सभी चिकित्साकर्मी ड्रेस कोड में रहेंगे। ताकि लोग स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान कर सकें. उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लोग अपना-अपना आईकार्ड लगाकर जायेंगे। अस्पतालों भी चिकित्सक व कर्मी सक्रिय रूप से तैनात रहेंगे ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
कोई घटना होने पर कंट्रोल में करें सूचित
सभी चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान कहीं भी किसी तरह की घटना होती है, तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में या डीएम-सीएस को दें। ताकि समय रहते उस स्थिति से निपटा जा सके। अफवाहों से सावधान रहने की हिदायत भी दी गयी.
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, गौरव कुमार, मनोहर कुमार, प्रिंस राज, विनोद कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीएचएम शामिल थे।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से शोध-कार्य कर रहे शोधार्थी विकाश कुमार एवं राजु कुमार पाण्डेय का चयन भारतीय समाज विज्ञान अकादमी, इलाहाबाद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु हुआ है. यह सेमिनार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बेंगलुरु में दिनांक 17 से 21 जनवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा.

इस सेमिनार में शोधार्थी विकाश कुमार द्वारा भारत-रुस सम्बन्धों पर पाकिस्तान के प्रभाव का एक अध्ययन विषय पर तथा शोधार्थी राजु कुमार पाण्डेय द्वारा भारत में जिला सरकार की संकल्पना और सम्भावनाएं एक राजनीतिक विश्लेषण विषय पर अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. इस सेमिनार में अपने शोधपत्र प्रस्तुति की अनुमति मिलने पर दोनों शोधकर्ताओं ने अपने-अपने शोधपर्वेक्षकों डॉ शकील अहमद अता तथा डॉ आनन्द भूषण सिंह के साथ-साथ अपने विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक, जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रो डॉअनिल कुमार सिंह एवं अध्यापक डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ संजय पाठक, डॉ० विकास चौहान, डॉ रूचि त्रिपाठी, नीरज कुमार, गौरव कु० सिंह आदि अध्यापको एवं साथी शोधार्थियों के साथ-साथ भारतीय समाज विज्ञान अकादमी का आभार प्रकट किया हैं.

0Shares

Chhapra: जिले में ठंड के सितम और चल रही तेज हवाओं को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 15 जनवरी तक आठवीं कक्षा का पठन-पाठन स्थगित रहेगा. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

बताते चलें कि लगातार चौथी बार ठंड के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. इससे पहले तीन बार स्कूलों की छुट्टी की गई थी. छुट्टी होने के बाद बच्चों में काफी खुशी का माहौल है.

0Shares

Chhapra: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छ्परा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तकर कर्मचारियों ने स्वामी के तैल चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्दांजलि अर्पित की. इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख व विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने स्वामी जी को श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के बताए गए सद्कर्मों, आदर्शों एवं सुविचारों का अनुसरण करना चाहिए, जिसके जरिये हम अपने उद्देश्यों की पूर्ति एवम समाज मे अपनी एक अनोखी पहचान बना सकते हैं. निदेशक ने स्वामी जी के वचन उठो जागो और तब तक मत रुको जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय, इसे दोहराते हुए कहा कि सभी बच्चों को स्वामी जी की कही हुई बातों को पढ़ना चहिए व उनका अनुसरण करना चाहिए.


इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने विवेकानंद जी के सदगुणों व विचारों को याद करते हुए अपने विचार प्रकट किए. बच्चों क्व बीच उनके प्राम्भिक जीवन काल से लेकर शिकागो धर्म सम्मेलन तक कि परिचर्चा की. वहीं इस दौरान कुछ बच्चो ने गीत गायन व कई तरह की प्रस्तुति दी. जिससे वहां बैठे लोग भाव विभोर हो गए. इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बबलू कुमार, पप्पू कुमार और स्कूल के सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares