JEE MAIN परीक्षा में छपरा के इन छात्रों का जलवा, शारदा क्लासेज के हैं सभी छात्र

JEE MAIN परीक्षा में छपरा के इन छात्रों का जलवा, शारदा क्लासेज के हैं सभी छात्र

Chhapra: JEE MAIN प्रथम 2020 परीक्षा में छ्परा के शारदा क्लासेज के छात्रों ने परचम लहराया है, शारदा क्लासेज के 9 छात्रों ने 90 से अधिक परसेन्टाइल लाकर JEE एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसमें सबसे ज्यादा आयुष कुमार सिंह ने 97.28 परसेंटाइल अंक अर्जित किये हैं. छात्रों के इस सफलता के बाद यह कहा जा सकता है कि छ्परा में रह कर भी बड़े लेवल के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है.

शारदा क्लासेज के निदेशक वसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इस बार की जी ई ई मेंस प्रथम की परीक्षा में शारदा क्लासेस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी तरह आदित्य बरनवाल ने 96.36 परसेंटाइल, अमय हर्षित ने 95.54 परसेंटाइल,  एकता ने 95.33 परसेंटाइल, सजल ने 94.86 परसेंटाइल, कशिश ने 94.43 परसेंटाइल, श्वेता ने 94.01 परसेंटाइल, उत्कर्ष ने 93.11 परसेंटाइल, तथा प्रीति ने 92 परसेंटाइल प्राप्त किया है.


शारदा क्लासेज के कई छात्रों को मिली है सफलता

शारदा क्लासेज के निदेशक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संस्था के छात्र छपरा में ही रह कर बोर्ड के साथ साथ कॉम्पटीटिव परीक्षाओं में कामयाबी प्राप्त कर रहे हैं. संस्था के बहुत सारे छात्र आईआईटी, एनआईटी तथा विभिन्न मेडिकल कॉलेजेस में पढ़ाई करते हैं तथा अक्सर वर्तमान छात्रों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी करते हैं.

एडवांस के लिए छात्रों को दो मौके

आपको बता दें कि इस वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा का पैटर्न बदल गया है, अब छात्र JEE प्रथम व द्वितीय दोनों परीक्षा देकर एडवांस के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं, इस तरह छात्रों को एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए दो मौके मिल रहे हैं.

पिछले साल देबोमय ने निकाला था IIT

संस्था के निदेशकों ने इस रिजल्ट पर खुशी जताते हुए यह भी बताया कि शहर के प्रतिभावान छात्रों को और पहले से ही अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए संस्था इस वर्ष से वर्ग 9 की क्लासेज भी चालू करने वाली है. इसका इसका लक्ष्य प्रतिभावान छात्रों को एक मजबूत आधार प्रदान करना होगा. जिससे कि वह आगे चलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में और अच्छा रिजल्ट प्राप्त करें. आपको बता दें कि पिछले साल शारदा क्लासेज के छात्र देबोमय डे ने इसी संस्था से तैयारी करके आईआईटी निकाल लिया था, जिसके बाद यहां के छात्रों में छपरा में रहकर तैयारी के लिए प्रेरणा मिली है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें