Chhapra: हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस के प्रति सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया. हड़ताली शिक्षको ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर एकत्रित होकर हाथ को धोया.

बिहार राज्य समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. आम जनमानस में जागरूकता से ही इसको समाप्त किया जा सकता है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार हड़ताली शिक्षको के प्रति ढुल मूल रवैया अपना रही है.सरकार की सभी बातों को दरकिनार कर शिक्षक हड़ताल ओर रहकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान में शामिल है. प्रतिदिन इनके द्वारा जागरूकता फैलाया जाएगा जिससे कि किसी को इस बीमारी का संक्रमण ना हो.श्री सिंह ने कहा कि शिक्षको ने हाथ धुलाई का कार्यक्रम कर यह संदेश दिया है कि स्वच्छ रहकर ही इस बीमारी को भगाया जा सकता है. खाने के पूर्व खाने के बाद, सहित सभी कार्यो को करने एवं उसकी समाप्ति के बाद और समय समय पर हैंडवाश करें.

इस अवसर पर अरविंद राय, संजय राय,सुनील सिंह, संतोष कुमार, संजय राय, राजू सिंह, शशि शेखर, रमेश कुमार सिंह प्रवीण कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 26 वे दिन भी नगरपालिका चौक पर जारी है. शिक्षको द्वारा सरकार विरोधी नारा लगाते हुए अपनी मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की.

शिक्षको द्वारा शुक्रवार को भैंस के आगे बीन बजाया गया.शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की गीदड़भभकी से शिक्षक डरने वाले नही है. जबतक सरकार वेतनमान की मांग की घोषणा नही करती तबतक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गूंगी और बहरी है. शुक्रवार को शिक्षको द्वारा सरकार को बीन बजाकर जगाने का कार्य किया गया. शिक्षको ने भैंस के आगे बीन बजाया और कहा कि हम भैंस के आगे बीन बजाए भैंस रहे पघुराय.

0Shares

Patna: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. देश में कोरोना के अब तक 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली,, महाराष्ट्र, केरल, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जिसके बाद ऐतिहातन रूप से बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यही नहीं 31 मार्च का सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा राज्य में सभी स्पोर्ट्स इवेंट और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जा हैं. अभी तक बिहार में एक भी करोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. राज्य के हर एक अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 25वे दिन भी हड़ताल जारी है. शिक्षको द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक सहित जिले के 20 प्रखंड के बीआरसी केंद्रों पर धरना देते हुए अपनी 7 सूत्री मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की.

नगरपालिका चौक पर धरने के संबोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने कहा कि होली जैसे त्यौहार में शिक्षको की होली फीकी कर सरकार होली खेल रगों है. शिक्षको के साथ सरकार का यह वर्ताव याद रहेगा. उन्होंने कहा कि इस होली पर सभी शिक्षको ने प्रण लिया है कि शिक्षक सरकार की दिवाली भी फीकी कर देंगे. शिक्षक का परिवार, शिक्षक के बच्चें, शिक्षक के माता पिता की होली सुनी करने वाले दमन कुमार अब अपनी जाने की तैयारी शुरू कर दें. श्री सिंह ने कहा कि हमने होली के पूर्व समय रहते सरकार को वार्ता करने की बात कही थी लेकिन हठधर्मी सरकार अपने हठ पर टिकी रही. समय आ गया है जिले के सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ नही होगी इसका हम ऐलान करते है. जिले के सभी 20 प्रखंड में प्रश्न उत्तर पुस्तिका का उठाव नही होगा. सभी बीआरसी में तालाबंदी की जाएगी.उन्होंने सभी नियमित शिक्षको से करबद्ध प्रार्थना किया कि हड़ताल पर शिक्षक 25 दिनों से डटे है. आपके समर्थन की जरूरत है. आपका समर्थन सूबे के 4 लाख शिक्षको का भविष्य बना सकता है. सरकार की दमनकारी नीति माध्यमिक शिक्षको पर दिखी लेकिन वह टस से मस नही हुए. लड़ाई अब शिखर छू रही है इसको सहयोग की जरूरत है.इसके पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक वीरेश्वर कुमार सिंह की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

धरने के संचालन अरविंद राय और अध्यक्षता समरेंद्र बहादुर सिंह ने की. इस अवसर ओर कमलेश्वर यादव, सतीश सिंह, राजू सिंह, संतोष कुमार, सुनील सिंह, विजय कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थगित छात्र संघ चुनाव का मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है. स्थगित छात्रसंघ चुनाव को लेकर आरएसए की छात्र नेत्री समेत अन्य नेताओं ने इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका डाली है. पटना हाईकोर्ट में याचिका डाल कर हाई कोर्ट से छात्र संघ चुनाव पुनः कराने का आदेश देने के लिए अपील की गई है. अब 10 अप्रैल को हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है.

RSA नेताओं ने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर चुनाव स्थगित किये गए हैं. RSA का। कहना है कि कुलपति ने गलत आरोप लगाकर छात्र संघ चुनाव को रद्द कर दिया, जबकि इससे पहले विश्वविद्यालय के हाई लेवल कमिटी ने संबंधित सभी आरोपों को गलत पाया था.

वही RSA के संयोजक विवेक कुमार ने बताया कि मामला हाईकोर्ट में चला गया है. अब जेपीयू में छात्रसंघ चुनाव पुनः होकर रहेगा, न्याय की जीत होकर रहेगी. वही संगठन के इन अन्य नेता ने बताया कि चुनावों में लगभग सीटों पर RSA से का कब्जा था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा गलत आरोप लगाकर चुनाव को रद्द कर दिए गए.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर जारी हड़ताल के 22वे दिन होलिका दहन किया गया. शिक्षको ने नए अंदाज में सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट करते हुए. पुतला दहन किया गया.

जिले के 20 प्रखंड में राज्य सरकार की दमनकारी नीति, शिक्षको पर की गई कार्रवाई होली में वेतन भुगतान ओर रोक लगाने को लेकर हड़ताली शिक्षको द्वारा पुतला दहन किया गया. हड़ताली शिक्षकों द्वारा होली के पूर्व होलिका दहन कार्यक्रम पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन का पुतला जलाया गया. हड़ताली शिक्षको का कहना है कि सरकार शिक्षकों से लड़ाई लड़ रही है. होली के अवसर पर शिक्षको का वेतन भुगतान रोक दिया गया. यह इस राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है शिक्षको के बच्चें होली पर रंग अबीर कपडों के लिए तरस कर रह गए. एक तो वेतन कम और सरकार द्वारा कर दिया गया वेतन ही बंद. शिक्षको ने कहा कि इस बार राज्य के नियोजित शिक्षक होली नही मनाएंगे. लेकिन अगर यही हठधर्मी सरकार रही तो उन्हें दिवाली भी हम नही मनाने देंगे.

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा प्रखंड में नवनिर्मित स्कूल की छत रविवार की रात गिर गई. छत गिरने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि अगर यह घटना दिन में हुई होती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना हो सकती थी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मढ़ौरा प्रखंड के तेजपुरवा हाल्ट के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेजपुरवा हिंदी में भवन निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बीच रविवार को विद्यालय में निर्माणाधीन भवन (वर्ग कक्ष) के छत की ढलाई की गई थी लेकिन देर रात में ही छत पूरी तरह से गिर गई, जिसका पता लोगों को सोमवार के दिन चला.आसपास के लोग जब सोमवार की सुबह विद्यालय के बगल से जा रहे थे इस दौरान उन्हें पूरी छत गिरी हुई दिखी जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी.घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि विद्यालय में भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है. भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिसमें प्रधानाध्यापक और विभागीय अभियंता की मिलीभगत है. जिसके कारण ढलाई के दिन ही पूरी छत गिर गई.

अगर यह दुर्घटना विद्यालय संचालन अवधि में हुई रहती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना होती, जान माल का नुकसान होता. लेकिन भगवान की कृपा है कि यह रात्रि में हुआ है.उधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भवन निर्माण का कार्य नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण रूप से किया जा रहा है. लेकिन रात्रि में किसी कारण यह छत गिर गया है. पुनः इस छत को बनाया जाएगा. निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है, कार्य प्राक्कलन और नियम के अनुसार ही हो रहा है.

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं के साथ विकास संवाद कार्यक्रम की शुरुवात की. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता के साथ शहर के क्वांटम कंप्यूटर एकेडमी तथा एनसीसी कंप्यूटर के छात्राओं ने विकास संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि नए भारत के निर्माण में देश की महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. हमारे देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में नाम रोशन किया है.

आज देश की बेटी फाइटर प्लेन से लेकर ट्रेन तक चला रही हैं।आज महिलाएं पुलिस, सेना, वायुसेना, राजनीति के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. विधायक के साथ छात्राओं ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने एक एक करके राजनीति,शिक्षा, करियर से सम्बन्धी सभी मुद्दों पर छात्राओं के प्रश्नों का जबाब दिया.

विधायक ने कहा कि शिक्षा ही विकास का माध्यम है. इसलिए सभी महिलाओ को इसे जरूर हासिल करना चाहिए. विधायक से छात्रा ने सुरक्षा सम्बन्धी सवाल भी पूछा, जिसपर विधायक ने कहा की स्वयं की रक्षा के लिए आप सभी मार्शल आर्ट, कराटे सीखे साथ ही अपने मोबाइल फ़ोन में जिले के थाना, एसपी, डीएम का नंबर जरूर रखे. इस दौरान इरशाद अंसारी, अभिजीत सिन्हा, राजा खान, प्रभात कुमार समेत सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: अब्दुल हमीद फाउंडेशन इंडिया के द्वारा छपरा के रहने वाले आशीष रंजन सिंह चौहान को भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर व पूर्व केन्दीय मंत्री व विधान पार्षद संजय पासवान के हाथों MOTIVATOR ICON OF THE YEAR 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया.

आशीष रंजन ने कहा कि मैं बया नही कर पा रहा हूँ कि मैं कितना खुश हूँ, आज पूरे बिहार में एक इकलौता इंसान हुँ मैं जो कि पद्मश्री सीपी ठाकुर के हाथों मुझे 2020 का खिताब हासिल हुआ. वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन हर साल बिहार के 1 ऐसे व्यक्ति को सम्मानित करते हैं, जिसकी समाज में एक अगल छवि हो, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन हैं.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अली इमाम भारती, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम विज्ञान भवन पटना में आयोजित हुआ. जिसमे बिहार के ही नही पूरे भारत के शिक्षा जगत के तमाम हस्ती उपस्थित हुये. आशीष ने छपरा का नाम रौशन किया है.

0Shares

Chhapra: प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकेडमी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आरबीएल बैंक के बिहार हेड पंकज कुमार सिंह ने समारोह का उद्घाटन किया. प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकेडमी के बिहार के टॉप सेंटरों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें प्रथम स्थान बीडीएस कंप्यूटर, द्वितीय स्थान फैक्ट कंप्यूटर, तृतीय स्थान टेक्नो लैब, चतुर्थ स्थान गायत्री कंप्यूटर तथा पांचवा स्थान साहिल कंप्यूटर ने प्राप्त किया.

इस अवसर पर निदेशक रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. बिहार के टॉप सेंटरों को आज पुरस्कृत किया गया है और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है.

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे नियोजित शिक्षकों ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मांग पत्र सौपा.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति की सारण जिला इकाई द्वारा अध्यक्ष कमलेश्वर यादव के नेतृत्व में शिक्षक संघ द्वारा चिराग पासवान को मांग पत्र सौंपा गया.

मांग पत्र देते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने सांसद श्री पासवान से नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर अपना समर्थन करने की अपील की जिस पर चिराग पासवान ने कहा कि वह नियोजित शिक्षकों के न्याय पूर्ण मांगों पर उनके साथ खड़े हैं.

श्री पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी के मेनिफेस्टो में भी नियोजित शिक्षकों के लिए स्थान निर्धारित चिराग पासवान का कहना है कि बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनकी पार्टी भी प्रयत्नशील है. सूबे के 4 लाख नियोजित शिक्षकों के साथ वह खड़े हैं.

मांग पत्र देने वालो में जिला सचिव संजय राय, संजय राय, मंटू सिंह, शशि शेखर, राजू सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय,अभय सिंह, रविन्द्र सिंह शामिल थे.

उधर माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी चिराग पासवान को ज्ञापन दिया.

0Shares

Chhapra: नेवाजी टोला चौक पर स्थित संत जोसेफ एकेडमी में होली मिलन समारोह मनाया गया. इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने अपने शिक्षक को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया. बच्चों ने आपस में गुलाल खेलकर होली का आनंद लिया.

वहीं बच्चों ने खूब मस्ती की. इस दौरान विद्यालय द्वारा बच्चों से होली खेलने के दौरान सावधानी बरतने को कहा. वहीं विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि बच्चों ने होली से पहले एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब मस्ती की है. बच्चों में होली से पहले एक अलग ही उमंग नज़र आता है. यह होली ही है जो हमें एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है.

0Shares