नियोजित शिक्षकों ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौपा मांग पत्र

नियोजित शिक्षकों ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौपा मांग पत्र

Chhapra: समान काम समान वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे नियोजित शिक्षकों ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मांग पत्र सौपा.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति की सारण जिला इकाई द्वारा अध्यक्ष कमलेश्वर यादव के नेतृत्व में शिक्षक संघ द्वारा चिराग पासवान को मांग पत्र सौंपा गया.

मांग पत्र देते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने सांसद श्री पासवान से नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर अपना समर्थन करने की अपील की जिस पर चिराग पासवान ने कहा कि वह नियोजित शिक्षकों के न्याय पूर्ण मांगों पर उनके साथ खड़े हैं.

श्री पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी के मेनिफेस्टो में भी नियोजित शिक्षकों के लिए स्थान निर्धारित चिराग पासवान का कहना है कि बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनकी पार्टी भी प्रयत्नशील है. सूबे के 4 लाख नियोजित शिक्षकों के साथ वह खड़े हैं.

मांग पत्र देने वालो में जिला सचिव संजय राय, संजय राय, मंटू सिंह, शशि शेखर, राजू सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय,अभय सिंह, रविन्द्र सिंह शामिल थे.

उधर माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी चिराग पासवान को ज्ञापन दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें