नही खुला शिक्षकों का ईपीएफ खाता, डीईओ ने बीइओ, लेखपाल और कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया 48 घंटे का समय
Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ईपीएफ के लाभ को लेकर अबतक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखपाल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये जाने को डीईओ ने गंभीरता से लिया है.
डीईओ अजय कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 48 घंटे के अंदर शिक्षकों का ईपीएफ के UAN नंबर खोलने का निर्देश दिया है.
डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को ईपीएफ योजना से आच्छादन को लेकर UAN नम्बर एक सप्ताह के अंदर खोलने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अबतक शिक्षकों के अनुपात में कार्य लंबित है.
ईपीएफ UAN के लिए पूर्व में प्रशिक्षण से अवगत कराया जा चुका है. तत्पश्चात यह विभागीय पत्र, आदेश की अवहेलना एवं कार्य मे लापरवाही को दर्शाता है.जो खेद का विषय है.ऐसे में बीइओ अपने लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण लेते हुए 24 घंटे के अंदर अपना मंतव्य दे. साथ ही 48 घंटे के अंदर UAN से आच्छादन सुनिश्चित करें.


























जिसके अनुसार सभी मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों को
15 से 17 सितंबर तक 4-4 पालियों में EVM एवं VVPAT का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण शेड्यूल के तहत प्रथम पाली 10 से 11:30, द्वितीय पाली 11: 45 से 1: 15, तृतीय पाली 1:45 से 3: 15 एवं चतुर्थ 3: 30 से 5 बजे तक दी जाएगी.
प्रशिक्षण छोटे छोटे समूह में कराया जाएगा.
चार पालियों में आवंटित क्रमांक के पुरुष और महिला मास्टर ट्रेनर के साथ साथ सेक्टर पदाधिकारियों को EVM एवं VVPAT संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.






