Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ईपीएफ के लाभ को लेकर अबतक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखपाल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये जाने को डीईओ ने गंभीरता से लिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 48 घंटे के अंदर शिक्षकों का ईपीएफ के UAN नंबर खोलने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को ईपीएफ योजना से आच्छादन को लेकर UAN नम्बर एक सप्ताह के अंदर खोलने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अबतक शिक्षकों के अनुपात में कार्य लंबित है.

ईपीएफ UAN के लिए पूर्व में प्रशिक्षण से अवगत कराया जा चुका है. तत्पश्चात यह विभागीय पत्र, आदेश की अवहेलना एवं कार्य मे लापरवाही को दर्शाता है.जो खेद का विषय है.ऐसे में बीइओ अपने लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण लेते हुए 24 घंटे के अंदर अपना मंतव्य दे. साथ ही 48 घंटे के अंदर UAN से आच्छादन सुनिश्चित करें.

0Shares

Chhapra:  केंद्र सरकार के निर्देश के बाद 21 सितंबर से विद्यालय खोले जा सकेंगे. इसको लेकर छपरा के स्कूल संचालकों ने तैयारी पूरी कर ली है. छपरा के विभिन्न स्कूलों में कोविड को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के एसओपी का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गई है.

गरखा स्थित जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव सिंह ने बताया है सरकार के निर्देशों का हमने पालन करते हुए विद्यालय खोलने की सभी तरह की तैयारियां की गई हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन के आदेश का इंतजार है. स्कूल में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सभी सरकार की एसओपी. का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

‘कोविड-19 नियंत्रक समिति’ का गठन
डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन ने अभी किसी प्रकार का लिखित आदेश नहीं दिया है. हालांकि हम सभी ने अपनी तैयारियां पूरी करके रखी है. बच्चे स्कूल आएंगे तो सबसे पहले सैनिटाइजेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा.  उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी लेकिन छात्र शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए विद्यालय आ सकते हैं. इसके लिए उन्हें अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी. विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए “कोविड-19 नियंत्रक समिति” का गठन किया गया है. जिसमें 4 नान टीचिंग एवं दो टीचिंग स्टाफ जिसके हेड प्रिंसिपल होंगे. इस समिति का मुख्य उद्देश बच्चों में कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए गाइडलाइन का पालन कराना होगा.

स्कूल आने से पहले अभिभावकों की लिखित अनुमति
सभी अभिभावकों को विद्यालय आने के लिए लिखित आदेश पत्र जमा करना होगा.  बदलते हुए समय को देखते हुए विद्यालय के क्रियाकलाप बिल्कुल बदला सा लगेगा.  विद्यालय के निदेशक डॉक्टर देव कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेस फ़िलहाल जारी रहेंगी. इसके लिए जो वर्ग संचालित होंगे उसे लाइव रखा जाएगा. जिससे  बच्चे घर बैठे क्लास कर रहे हैं. छात्रों का डिजिटल अटेंडेंस, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ऑफलाइन क्लास लेने के लिए अनुमति नहीं दी गई है ऐसे में ऑनलाइन क्लास चलाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर डॉ फारूक अली को नियुक्त किया गया है.

इस संदर्भ में कुलाधिपति के आदेश से प्रधान सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रोफेसर फारूक भागलपुर के रहने वाले है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के पास था. अब नए कुलपति की नियुक्ति हुई है. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का नोटॉफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इसे देखा जा सकता है.

आयोग ने विभिन्न विभागों के 562 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा. जो 28 सितंबर 2020 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2020 तक चलेगा.

0Shares

भगत सिंह के सपनों का देश बनाने के लिए छात्रों को पढ़ाई-लड़ाई तेज करने की आवश्यकता है: राहुल कुमार यादव

Chhapra: देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्र नेताओं ने शहर के रामजयपाल महाविद्यालय से संगठन सदस्यता अभियान की शुरुआत किया. सदस्यता अभियान के पहले दिन 135 छात्र- छात्राओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया और भगत सिंह के सपनों का देश बनाने का संकल्प लिया.

मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने छात्रों से कहा कि देश का पहला छात्र संगठन अपने स्थापना काल से हीं छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं छात्रों की प्रगति के लिए लगातार संघर्षरत है. देश के छात्र-युवाओं की हालत में बदलाव के लिए पूरी ताकत और एकजुटता के साथ पढ़ाई-लड़ाई तेज करने की जरूरत है. वहीं मौजूद राज्य-पार्षद अमित नयन ने छात्रों से कहा कि एआईएसएफ से जुड़ें और अपने साथियों को भी इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें. देश की शैक्षणिक हालत को बदलने के लिए छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एआईएसएफ से जुड़ कर समाज और देश की परिस्थिति में बदलाव के वाहक बनने का संकल्प लेना चाहिए.

सदस्यता अभियान के पहले दिन संगठन की सदस्यता सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से रवि कुमार, विशाल कुमार, प्रमिला कुमारी, श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, संजना कुमारी, शकीला खातून, नगमा प्रवीण, सुमित कुमार सिंह, रौशन कुमार, अमन राज, सागर कुमार, रवि रंजन कुमार, राजेश राम, छोटू चौधरी, प्रिंस कुमार, राजन गुप्ता आदि प्रमुख हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा के अवंती क्लासेज द्वारा ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज की लॉन्चिंग के तहत 12वीं क्लास के सब्जेक्टिव परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही जे ई ई व नीट आदि की तैयारी के लिए छात्रों का टेस्ट ऑनलाइन लिया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में छात्र ऑनलाइन टेस्ट से जुड़े. संस्थान के ल प्रबंधक सौरभ ने बताया कि 12वीं के छात्रों का  फुल बोर्ड पैटर्न पर आधारित लिया गया. साथ ही साथ आईआईटी, जेईई, नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को भी टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन किया गया.

सौरभ ने बताया कि कोविड-19 के कारण सभी कोचिंग संस्थान बन्द है. लेकिन छात्रों की तैयारी पर कोई असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस रेगुलर चलाए जा रहे हैं. साथ ही साथ छात्रों का समय अंतराल पर भी लिया जा रहा है. सौरभ ने बताया कि हमारे छात्रों ने इस बार जेईई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और कई छात्र एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई भी कर गए हैं. उन्होंने बताया कि अवन्ति क्लासेस पूरे देश भर में टेस्ट सीरीज चला रहा है ताकि छात्रों की तैयारी और बेहतर ढंग से हो सके.

0Shares

नई दिल्ली: अगले सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर गाइडलाइंस साझा की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोजीसर (SOP) जारी कर दिया है. टेक्निकल प्रोग्राम्स में कोर्स कराने वाले इन संस्थानों को 21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत मिल गई है.

गाइडलाइन में बताया गया है कि कक्षा में सिट‍िंग अरेंजमेंट भी बदला जाएगा. यहां छात्र एक दूसरे से छह फ‍िट की दूरी में बैठेंगे. इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए. कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.

टीचिंग फैकल्टी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.

किस-किसको मिलेगी स्कूल जाने की इजाजत

अभी नये नियम के अनुसार सभी को तत्काल परिसर में वापस नहीं बुलाया जाएगा. फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने का विकल्प दिया गया है, वैसे उनके पास ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ने का भी ऑप्शन है. स्कूल केवल उन छात्रों के लिए खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं है या दूसरी प्रॉब्लम्स का सामना कर रहे हैं.

क्या होगा मोड ऑफ एजुकेशन

अभी फिजिकल टीचिंग को लेकर न तो स्कूलों और न ही कॉलेजों को अनुमत‍ि दी गई है. दोनों की अभी ऑनलाइन शिक्षा जारी रखनी होगी और उन्हें एक हाइब्रिड मॉडल का पालन करना होगा. आधिकारिक नोटिस में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंपसों में भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूलों और कॉलेजों दोनों को अपने एकेडमिक कैलेंडर को संशोधित करने के लिए कहा है.

खोले जाएंगे लैब

कॉलेजों में प्रयोगशालाएं खुली होंगी. प्रशिक्षु छह फीट की दूरी से उपकरण इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा जिमनैजियम सीमित क्षमताओं के साथ खुले रहेंगे और कॉलेजों और स्कूलों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. स्कूलों के लिए, सुबह की असेंबली की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्र आपस में कोई चीज शेयर नहीं कर पाएंगे.

कौन से कॉलेज और स्कूल खुलेंगे

जो स्कूल और कॉलेज कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वही सरकारी नियमों के अनुसार खुलेंगे. परिसरों के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की अनुमति नहीं होगी. बुजुर्ग, गर्भवती माताएं, ज्यादा बीमारियों वाले लोग जो हाई रिस्क में हैं, उन्हें परिसर में नहीं बुलाया जाएगा.

कैसे फिर से खुलेंगे स्कूल

सभी परिसरों को फिर से खोलने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना होगा. खासकर ज‍िन परिसरों को COVID केंद्र बनाया गया था. उन परिसरों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन वाले पदार्थों से साफ करना होगा.

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा GPF/LIC तथा INCOME TAX जमा नही किये जाने पर वेतन अवरुद्ध हो सकता है.

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने जिले के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक कला विज्ञान के नियमित शिक्षकों के साथ साथ प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा है कि इन शिक्षकों के वेतन मद में Gross Amount यानी कुल राशि का भुगतान किया गया है.

जिसके कारण कार्यालय द्वारा GPF/LIC एवं INCOME TAX की कटौती नही की गई है. वैसे सभी शिक्षक नियमानुकूल GPF/LIC एवं INCOME TAX की राशि जमा कर चालान की एक प्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित रखें.

डीपीओ ने कहा है कि अगर किसी शिक्षक के द्वारा GPF/LIC एवं INCOME TAX की राशि जमा नही की जाती है तो उनके अगले माह का वेतन, राशि जमा होने तक अवरुद्ध रहेगा.

0Shares

Chhapra: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में सक्रिय है.

निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शेड्यूल जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है.जिसके अनुसार सभी मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों को 15 से 17 सितंबर तक 4-4 पालियों में EVM एवं VVPAT का प्रशिक्षण दिया जाएगा.प्रशिक्षण शेड्यूल के तहत प्रथम पाली 10 से 11:30, द्वितीय पाली 11: 45 से 1: 15, तृतीय पाली 1:45 से 3: 15 एवं चतुर्थ 3: 30 से 5 बजे तक दी जाएगी.प्रशिक्षण छोटे छोटे समूह में कराया जाएगा.चार पालियों में आवंटित क्रमांक के पुरुष और महिला मास्टर ट्रेनर के साथ साथ सेक्टर पदाधिकारियों को EVM एवं VVPAT संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पेज8

पेज9

 

 

0Shares

Chhapra: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट कल रात घोषित कर दिया. जे ई ई मेन परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों ने एक बार फिर से बेहद शानदार प्रदर्शन किया. संस्थान के छात्र दिवाकर को 99.52 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है.  वहीं  राम प्रकाश सिंह की पुत्री प्रीती कुमारी ने 99.50 परसेंटाइल प्राप्त किया है. साथ ही धनंजय कुमार बरनवाल के पुत्र आदित्य बरनवाल ने 98.35 परसेंटाइल प्राप्त किया है.

इसके अलावें आयुष कुमार सिंह को 97.28 percentile,  सजल श्रीवास्तव को 94.86 परसेंटाइल, कशिश को 94.43 परसेंटाइल तथा श्वेता श्रृंगार को 94.01 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए हैं.

संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि यह रिजल्ट छात्रों एवं शिक्षकों के कठोर परिश्रम का परिणाम है। जब लॉक डाउन की वजह से बाकी जगह छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई तथा एक्जाम अप्रैल से आगे बढ़कर सितंबर के महीने में हुआ तब भी शारदा क्लासेस में छात्रों का टेस्ट सीरीज लगातार चलता रहा और शिक्षक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही छात्रों को प्रेरित करते रहे और उनकी समस्याओं का समाधान करते रहे.

छात्रों ने भी एग्जाम के आगे बढ़ने से मिले समय का अच्छा सदुपयोग किया तथा बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि जब तक जेईई एडवांस की परीक्षा नहीं हो जाती है तब तक  छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई करते रहेंगे.

सभी छात्रों के परिवार में इस रिजल्ट से खुशी का माहौल है तथा छात्र पूरे जोर-शोर से जेई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं.

0Shares

New Delhi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2020 के Result जारी कर दिए है. NTA के अनुसार 24 बच्चों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं.

ऐसे Check करें Result
jeemain.nic.in
jeemain.nta.nic.in

0Shares