East Champaran, 25 जून(हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित पुलवाघाट धनौती नदी के किनारे 20 जून को मिले सड़े गले शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। उक्त शव की पहचान तुरकौलिया नयका टोला गांव के मनोज सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी (16वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी जानकारी देते एएसपी सदर-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि चांदनी की हत्या उसके पिता मनोज ने ही किया था। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए उसने गड्डा खोदकर शव को गाड़ दिया था। पुत्री के प्रेम-प्रसंग के कारण पिता ने उक्त कदम उठाया। पुलिस ने मामले में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया

मनोज हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव का रहने वाला है।वर्तमान में वह तुरकौलिया के नयका टोला में घर बनाकर रह रहा था।एएसपी ने बताया कि 20 जून को एक अज्ञात शव पुलवाघाट के पास मक्के के खेत से मिला। तुरकौलिया थाना ने मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम की उपस्थिति में सड़े गले शव के अवशेष को गड्ढे से बरामद किया।अनुसंधान के क्रम में बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगाई गई थी।इस दौरान सड़े गले शव के पास से एक पीले रंग का फ्रॉक भी मिला था। जिसपर कढ़ाई की गई थी और उस टेलर का टैग भी लगी थी।

वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ

अज्ञात शव के सड़े गले होने के कारण एफएमटी विभाग एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में डीएनए का प्रोफाइलिंग की गई है। फ्रॉक में लगे टैग से टेलर की पहचान कर टेलरिंग मास्टर से भी पूछताछ की गई,साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर शव के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ।जिसके बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को सुलझा लिया है। पुत्री की हत्या करने वाले आरोपी पिता मनोज सिंह ने अपना गुनाह कबूल करते बताया कि बेटी के प्रेम प्रसंग से तंग आ गया था,लोक लाज के डर से उसने बेटी की हत्या कर शव को गढ्ढा खोद कर छुपा दिया था।

0Shares

वाराणसी, 24 जून, 2025: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व में अधिसूचित निम्नलिखित गाड़ियों के शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं स्टेशन पर दिये गये ठहराव को स्थगित किया गया है। 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 30 जून, 2025 को चलने वाली 06529 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोमती नगर विशेष गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर बनारस स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।   
– गोमती नगर से 04 जुलाई, 2025 को चलने वाली 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु विशेष गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
ठहराव स्थगन
– आनन्द विहार टर्मिनल से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– रक्सौल से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बान्द्रा टर्मिनस से 28 जून से 02 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– लखनऊ जं. से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
0Shares

Sasaram। सासाराम नगर थाना के पुरानी जीटी रोड के बेदा नहर के समीप आज सुबह एक डंफर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।

घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मरने वालों में एक वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं, जो माली का काम करते थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान मोरसराय निवासी किसान 45 वर्षीय भोला पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गई

पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार डंफर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंफर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

0Shares

वाराणसी, 22 जून, 2025ः यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार एवं विकास हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक, नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण पूर्व में अधिसूचित निम्नलिखित गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन किया गया है।

मार्ग परिवर्तन

– अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्व में अधिसूचित मार्ग परिवर्तन 01 से 04 जुलाई, 2025 तक के स्थान पर संशोधित तिथि 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-नरकटियागंज-सगौली-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-आलमनगर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर सिटी, सीतापुर जं., बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– साबरमती से 28 जून, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गांेडा स्टेषन पर नही रूकेगी।

– साबरमती से 26 जून एवं 03 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐषबाग-गोमतीनगर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर 11.20 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी एवं गोमतीनगर-थावे के मध्य निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– थावे से 28 जून एवं 05 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस थावे के स्थान पर गोमती नगर से 10.15 बजे चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी थावे-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की प्रगति और केंद्र सरकार की योजनाओं का लेखा-जोखा पेश करने के साथ ही विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और इसे बनाए रखने के लिए जनता को सतर्क रहना होगा।

प्रधानमंत्री ने पुराने दौर के “जंगलराज” की याद दिलाते हुए कहा, “जो लोग कभी जंगलराज लाए थे, वे फिर से अपने पुराने कारनामों को दोहराने के लिए मौके की तलाश में हैं। वे बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा जमाना चाहते हैं। इसके लिए हर संभव हथकंडे अपना रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जनता से अपील की कि वे ऐसे तत्वों को पहचानें और उन्हें बिहार की समृद्धि की यात्रा में ब्रेक लगाने से रोकें। उन्होंने कहा, “पंजा और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के गौरव को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने इतनी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार की पहचान बन गई थी, लेकिन अब बिहार बदल रहा है और इसकी तस्वीर बदलने में एनडीए सरकार की बड़ी भूमिका है।”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वह हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं, जहां भारत की तेज़ प्रगति की वैश्विक स्तर पर सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है और इसमें बिहार की बड़ी भूमिका होगी।

इस दौरान उन्होंने सीवान से बिहार के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि बीते दस वर्षों में राज्य में 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है, 1.5 करोड़ घरों को बिजली और पानी से जोड़ा गया है और 45 हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं।

मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में देशभर में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को मात दी है, जिसमें बिहार की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में जो विकास हुआ है, उसकी मिसाल आज देश ही नहीं, विश्व भी दे रहा है। प्रधानमंत्री ने बिहारवासियों को यह भरोसा दिलाया कि उनका प्रयास अभी थमा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।”

0Shares

पटना, 19 जून (हि.स.)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। कई पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का बिहार दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून यानी शुक्रवार को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

सीवान प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक तैयारियों को लेकर बताया जा रहा है कि आमजनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर विशेष प्रवेश द्वार बनेगा। इन प्रवेश द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जिससे होकर गुजरने के बाद ही लोग पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे। इतना ही नहीं, हर गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी। जिसके बाद ही एंट्री की अनुमति मिलेगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके साथ ही अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को उजागर करेंगे और ‘भाई-भतीजावाद से मुक्ति’ का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि विकास के नायक हैं देश के प्रधानमंत्री।

तेजस्वी का प्रधानमंत्री दौरे पर तंज

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं राजद प्रमुख लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि पीएम बिहार में “नफरत की राजनीति” करने आ रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिहार में रोजगार देने, महंगाई कम करने, गरीबी खत्म करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि नफरत की राजनीति करने आ रहे हैं।

0Shares

पटना, 16 जून (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली 15215 डेमू सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद कांटी और कपरपूरा के बीच तार टूटने की वजह से अचानक रुक गई। इस कारण ट्रेन परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

रेलवे विभाग ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक गाड़ी सुचारू रूप से चल नहीं पाई है।ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि तेज गर्मी में इस खड़ी हुई ट्रेन में फंसे रहने से वे काफी परेशान हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेचैन हैं। यात्रियों की बढ़ती शिकायतों के बीच रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस राहत या व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

रेलवे तकनीकी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर तार की मरम्मत में जुटी हुई है और जल्द ही परिचालन को पुनः शुरू करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ठंडा पानी और अन्य प्राथमिक जरूरतों का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर अन्य ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है और जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने का आश्वासन दिया है।

0Shares

लखनऊ, 16 जून(हि.स.)। लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से लैंड कर रहे विमान के पहियों से धुआं उठने लगा। इसे देखकर विमान चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया। विमान बचाव दल एवं अग्निशमन विभाग (एआरएफएफ) की टीम ने तत्काल ही विमान को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान की तकनीकी खराबी से उठे धुंआ पर नियंत्रण पाया गया।

एयरपोर्ट अथारिटी की ओर बताया गया है कि सऊदी अरब के जेद्दाह शहर से सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान उड़ान भरकर लखनऊ पहुंचा था। एयरबस ए 330 श्रेणी के विमान के लखनऊ में एयरपोर्ट पर उतरते ही बारिश से भीगे हुए रनवे पर रगड़ से धुंआ उठा पाया गया। रनवे के भीगा होने के कारण हार्ड लैंडिंग की स्थिति बनने पर धुआं उठने लगा था। एआरएफएफ की टीम ने एक घंटे तक तकनीकी समस्या को समझा और इसी दौरान धुंआ पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त की।

0Shares

-योगी कैबिनेट में पर्यटन विभाग की ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति-2025’ का अनुमोदन- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 11 में से 10 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

लखनऊ, 3 जून(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में पूर्व अग्निवीरों को पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में आरक्षण देने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) एवं होम स्टे नीति-2025 को भी मंजूरी दे दी गई।

लोकभवन के सभागार में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 11 प्रस्ताव अनुमोदन के लिए रखे गए, जिसमें 10 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में पूर्व अग्रिवीरों को (4 साल की सेवा के पश्चात) 20 प्रतिशत पदों को आरक्षित रखते हुए क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भूतपूर्व सैनिक की तरह अग्निवीर के रूप में की गयी सेवा अवधि को घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। वित्त मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरू की गई है, जो देशभक्त और प्रेरित युवाओं को सशस्त्र बलों (भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना) में सेवा करने का अवसर देती है। इसके तहत अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में सेवा से बाहर आएगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व अग्निवीरों को प्रदेश सरकार के इस निर्णय का लाभ मिलेगा।

6 कमरे और 12 बेड की होगी अनुमति

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) एवं होम स्टे नीति-2025 को भी मंजूरी दे दी गई। इस नई नीति का उद्देश्य राज्य के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरने की बेहतर और सुलभ सुविधा उपलब्ध करना है। पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव से प्रमुख धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आवास की समस्या का समाधान होगा। बीएंडबी एवं होमस्टे नीति-2025 के अनुसार धार्मिक और पर्यटन स्थलों में कोई भी व्यक्ति अपने 1 से 6 कमरों तक की इकाई को होमस्टे के रूप में रजिस्टर करा सकता है। इसके तहत, अधिकतम 12 बेड की अनुमति होगी। कोई भी पर्यटक लगातार 7 दिन तक इस सुविधा का लाभ उठाते हुए यहां ठहर सकता है। इससे अधिक ठहरने की स्थिति में रिन्यूअल की भी व्यवस्था होगी। अनुमति की प्रक्रिया जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई वाली कमेटी के माध्यम से पूरी की जाएगी।

आसान होगा पंजीकरणकैबिनेट फैसल की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होमस्टे इकाइयों के लिए 500 रुपये से 750 रुपये तक का नाममात्र शुल्क लिया जाएगा। वहीं, शहरी या सिल्वर श्रेणी के होमस्टे के लिए दो हजार रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीवंत सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों के कारण यह राज्य विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। राज्य में पहले ऐसी कोई नीति न होने के कारण होमस्टे संचालकों को केंद्र सरकार के निधि प्लस पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ता था। अब राज्य सरकार की इस नई नीति के तहत वे स्थानीय निकायों की अनापत्ति लेकर सरल प्रक्रिया से पंजीकरण कर सकेंगे।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावासुरेश खन्ना ने बताया कि इसके अतिरिक्त, इस नीति में वित्तीय प्रोत्साहन और अनुदान की भी व्यवस्था की गई है ताकि राज्य के निवासियों को प्रोत्साहित किया जा सके कि वे अपने घरों को पर्यटन हित में उपयोग करें। इस नीति के लागू होने से न केवल पर्यटकों को सस्ते और सुविधाजनक ठहरने का विकल्प मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह नीति प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन अवसंरचना को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत होगा अन्नपूर्णा भवनों का निर्माणसार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए मॉडल उचित दर दुकानों व अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों के निर्माण में गति लाने के लिए राजकोषीय बचत से भी अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। अब मनरेगा के अतिरिक्त राज्य वित्त आयोग, सांसद निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि, बुन्देलखण्ड विकास निधि या अन्य किसी राज्य या केन्द्र सरकार की योजना, जिसमें इनका निर्माण अनुमन्य है, अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जा सकेगा। जहां इन योजनाओं के माध्यम से धनराशि की उपलब्धता नहीं हो सकेगी, वहां खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा बचत से धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार प्रति जनपद 75-100 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण प्रति वर्ष कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस भवनों के अनुरक्षण इत्यादि की व्यवस्था का भी प्राविधान किया गया है।

5 मेगा श्रेणी की इकाइयों को प्रोत्साहन धनराशि की स्वीकृतियोगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश औद्योपगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017′ के तहत मेगा श्रेणी के औद्यो गिक उपक्रमों के द्वारा 5 इकाईयों को प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत, एसएलएमजी बेवरेज प्रा० लि०, बाराबंकी को अनुमन्य वितीय प्रोत्साहन / सुविधाओं की प्रथम किस्त के रूप में 38,73,01,888 रुपये, सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्रा. लि. मुजफ्फरनगर को 1,88,99,905 रुपये, एसीसी लि., अमेठी को 17,28,07,828 वंडर सीमेन्ट लि. अलीगढ़ को 38,32,30,659 और मून वेबरेजेज हापुड़ को अनुमन्य वित्तीय प्रोत्साहन/सुविधाओं की प्रथम किस्त की धनराशि 8,68,31,672 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई।

0Shares

महोबा, 24 मई (हि.स.)। चरखारी काेतवाली इलाके में शनिवार काे पति -पत्नि ने  फांसी लगाकर जान दे दी है। परिजनाें के मुताबिक दाेनाें में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराया।

दो माह पूर्व ही हुई थी शादी 

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुहाल चिंतेपुरा निवासी धीरेंद्र अहिरवार (18) ने दो माह पूर्व 11 मार्च को चांदो निवासी अजय कुमार की बेटी सोनिया से लव मैरिज की थी। जिसके बाद दोनों चरखारी में रह रहे थे। धीरेंद्र के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग दस बजे उनका बेटा धीरेंद्र कोल्डड्रिंक लेकर कमरे में पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। नाराज सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी। नाराज होकर बेटा ऊपर बने कमरे में चला गया और फांसी का फंदा लगा जान दे दी। पति काे लटका देखकर साेनिया घरवालाें काे बुलाने के लिए नीचे पहुंची। परिजन के ऊपर जाते ही मौका पाकर सोनिया ने नीचे के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनाें से पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares

जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया रामपुर जिले का रहने वाले शहजाद

Lucknow , 19 मई (हि.स.)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गये रामपुर जिले के रहने वाले शहजाद को यूपी एसटीएस ने लखनऊ की स्पेश्ल काेर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आराेपित काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

एटीएस के मुताबिक शहजाद आईएसआई के लिए काम करता था। वह काफी समय से देश जुड़ी आंतरिक सुरक्षा की खुफिया जानकारी आईएसआई को पहुंचा रहा था। वह भारत में आईएसआई के एजेंटाें काे धन और सिम उपलब्ध कराता था। वह दो से तीन बार पाकिस्तान भी जा चुका है। एटीएस ने रविवार काे उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से मिले तमाम साक्ष्यों को एकत्र कर लखनऊ ले आयी थी। पूछताछ के बाद एटीएस ने उसे सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर शहजाद की पत्नी रजिया ने एटीएस के आरो​पों को निराधार बताया है।

0Shares

वाराणसी, 24 अप्रैल, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में किये जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिये जाने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु लम्बी दूरी की गाड़ियों को निरस्तीकरण से बचाने के लिये गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजिनेट,नियंत्रण/पुनर्निर्धारण तथा मार्ग परिवर्तन कर निचलाया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन-
– कानपुर अनवरगंज से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी देवरिया सदर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
– पूर्व में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल, 2025 को निरस्त की गयी गाड़ी सं. 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेेस का संचलन बहाल कर दिया गया है। अब यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी तथा देवरिया सदर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

नियंत्रण/पुनर्निर्धारण-
– डिबू्रगढ़ से 01 मई, 2025 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– लालगढ़ से 01 मई, 2025 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 03 मई, 2025 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– दरभंगा से चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल, 2025 को 05.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 01 घंटा 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर तथा 30 अप्रैल, 2025 को वाराणसी मंडल पर 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 30 अप्रैल, 2025 को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई, 2025 को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– हावड़ा से चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 01 मई, 2025 को 06.00 घंटा तथा 02 मई, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मथुरा जं. से चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस मथुरा जं. से 27 अप्रैल, 2025 को 05.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– कामाख्या से 01 मई, 2025 को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– गोमतीनगर से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस गोमतीनगर से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– लखनऊ जं. से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-
– दरभंगा से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर (पुनर्निर्धारण समाप्त कर) परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोण्डा, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– पोरबंदर से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, गोरखपुर सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली,
बापूधाम मोतीहारी, चकिया एवं महेसी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– सहरसा से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर (पुनर्निर्धारण समाप्त कर) परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-पनियहवा-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-पनियहवा-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– जलन्धर सिटी से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-पनियहवा-नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।

– बान्द्रा टर्मिनस से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण- भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

0Shares