Rail News: प्री-नान इण्टरलॉक, नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के लिए गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन

Rail News: प्री-नान इण्टरलॉक, नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के लिए गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन

वाराणसी, 22 जून, 2025ः यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार एवं विकास हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक, नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण पूर्व में अधिसूचित निम्नलिखित गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन किया गया है।

मार्ग परिवर्तन

– अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्व में अधिसूचित मार्ग परिवर्तन 01 से 04 जुलाई, 2025 तक के स्थान पर संशोधित तिथि 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-नरकटियागंज-सगौली-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-आलमनगर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर सिटी, सीतापुर जं., बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– साबरमती से 28 जून, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गांेडा स्टेषन पर नही रूकेगी।

– साबरमती से 26 जून एवं 03 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐषबाग-गोमतीनगर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर 11.20 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी एवं गोमतीनगर-थावे के मध्य निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– थावे से 28 जून एवं 05 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस थावे के स्थान पर गोमती नगर से 10.15 बजे चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी थावे-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें