पड़ोसी जिले/राज्य (Page 15)

ChhapraToday News

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

– 05203 बरौनी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05204 लखनऊ जं0-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 13 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।

– 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन प्रत्येक वृहस्पतिवार 10 से 24 जून,2021 तक किया जायेगा ।
– 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन प्रत्येक शनिवार 12 से 26 जून,2021 तक किया जायेगा ।

– 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।

– 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।
– 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 10 जून,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।

0Shares

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद स्थित सचेंडी थाना इलाके में हाईवे पर मंगलवार रात टूरिस्ट बस ने टेम्पो में जबरदस्त​ टक्कर मार दी। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया है। हादसे का शिकार सभी लोग टेम्पो में सवार होकर एक बिस्किट फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद आलाधिकारियों ने हैलट अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति शोक जताया है और परिजनों को दो-दो लाख आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।
जिले के आउटर क्षेत्र में स्थित सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार में आ रही टूरिस्ट बस व टेम्पो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख-पुकार मच गई और हाई-वे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस मां पिताम्बरा ट्रैवल्स की है और घटना के दौरान अहमदाबाद सवारियां लेकर जा रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने माने तो घटना के दौरान टूरिस्ट बस की रफ्तार 100 से 120 के बीच रही होगी। हादसे के बाद टेम्पो सड़क किनारे जा गिरा और बस पलट गई थी।
आनन-फानन गंभीर रुप से घायल सवारियों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार हादसे में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। हादसे की जानकारी पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल के साथ सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज शुरू कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचे अफसरों ने ली घटना की जानकारी भीषण दुर्घटना की जानकारी​ पर बिना समय गवांए मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त असीम अरुण, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध एवं काननू व्यवस्था आकाश कुल​हरि, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एडीएम सिटी अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, एडीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी, एसपी आउटर अष्टभुजा सिंह हैलट अस्पताल पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी करते हुए राहत व घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था किए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए। आईजी कानपुर रेंज ने घटना में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की।
बिस्कुट फैक्टरी में काम करने वाले थे कर्मचारी
बताया जा रहा है​ कि पारले जी बिस्कुट में काम करने वाले लालेपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण कर्मचारी रोजना की तरह टेम्पो में सवार होकर रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी हाइवे पर तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेम्पो सड़क किनारे जा गिरा और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
इनकी हुई मौत 
गोलू परिहार (22) पुत्र शिव लखन सिंह लालेपुर, धनीराम कुरील (55) पुत्र राम प्रसाद इसरीगंज, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार (50) पुत्र चन्द्र पाल सिंह लालेपुर, बलबीर यादव (50) पुत्र राजपाल इसरीगंज, सुरेन्द्र यादव (45) इसरीगंज, अन्नू सिंह (18) पुत्र भानू सिंह इसरीगंज, सुभाष पासी (20) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद लालेपुर, रजनीश (20) पुत्र अनंतराम लालेपुर, सगे तीन भाई राममिलन (25), शिवभजन (24) व लवलेश (22) पुत्र धनीराम पासी लालेपुर, सगे भाई धर्मराम (28) व गौरव (22) पुत्र त्रिभुवन यादव लालेपुर, नन्हू पासवान (22) पुत्र कमलेश, करन सिंह (35) पुत्र मेवालाल लालेपुर, उदय नारायण यादव (60) व इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में शिवचरन (20) पुत्र कमलेश लालेपुर की मौत हुई हैं। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख
उप्र के कानपुर जनपद के सचेंडी में हुए भीषण हादसे में 17 लोगों के जान गंवाने की घटना का पीएमओ व देश के गृहमंत्री ने संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट हैंडल से पोस्ट कर घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने इस सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
0Shares

Varanasi: भारतीय रेल द्वारा वाराणसी मंडल पर चयनित 12 स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश एवं बिहार के प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस कार्य हेतु प्रक्रिया का अनुमोदन (Consent to Operate) प्राप्त कर लिया गया है। इन स्टेशनों पर एन जी टी के मानकों के अनुरूप जल एवं वायु प्रदुषण को नियंत्रित रखा जायेगा।

वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर एन जी टी के मानकों के अनुरूप जल एवं वायु क्वालिटी को नियंत्रित रखते हुए ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है । मंडुवाडीह स्टेशन को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इण्डिया द्वारा 5 एस सर्टिफिकेशन भी दिया गया है ।

मंडुवाडीह एवं छपरा कोचिंग डिपो में जल संरक्षण हेतु वाटर रिसाइकिलिंग प्लान्ट लगाया गया है । इसके साथ ही मंडुवाडीह एवं छपरा स्टेशनों पर कोचों के साफ-सफाई हेतु ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लान्ट भी लगाया जा रहा है।स्वच्छता’ पर्यावरण संरक्षण का एक प्रमुख अंग है जिसे ध्यान में रखते हुए ‘स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा लगभग सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाया गया जिससे अब कोचों से गंदगी (मल-मूत्र) पटरियों पर नहीं गिरता है। इन प्रयासों से रेल की पटरियों पर प्रतिदिन गिरने वाले 2 लाख 74 हजार लीटर गंदगी को रोका जा सका जिससे स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार होने के साथ इस गंदगी से पटरियों एवं उनकी फिटिंग का क्षरण भी रोका जा सका है।

वाराणसी मंडल पर हर वर्ष वृक्षरोपण का कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है, इस वित्तीय वर्ष में कुल 6 हजार पौधे लगाए गए हैं इस वर्ष भी हजारों पौधों को लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसका शुभारंभ 5 जून यानि कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज किया गया । रेलवे पर वृक्षारोपण कोई कार्य नहीं अपितु जीवन शैली है, जब भी कोई भी निरीक्षण हो अथवा कोई भी कार्यक्रम हो उसमे वृक्षारोपण एक अभिन्न हिस्सा की तरह सम्मिलित होता है। इसकी बानगी रेलवे के कार्यालयों एवं कॉलोनियों से साफ परिलक्षित होती है, रेलवे के सरकारी आवासों में रहने वाले रेलकर्मी स्वयं अपने आवासों मे पौधरोपण कर उसको पोषित करते हैं। पौधों के बेहतर रख रखाव के लिए नवप्रयोग के तौर पर पौधे के साथ उसे लगाने वाले अधिकारी कर्मचारी का नेम प्लेट भी लगा दिया जाता है। वाराणसी मंडल में रेलपथ के किनारे खाली पड़ी भूमि पर छपरा,बलिया,मऊ एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर ग्रीन नर्सरियाँ भी विकसित की गई हैं।

वाराणसी मंडल पर पानी बचाने के लिए किया गया पंप ऑटोमेशन किया जा रहा है । वाराणसी मंडल पर व्यापक पैमाने पर स्क्रैप डिस्पोजल भी किया गया है जिससे बड़े पैमाने पर मंडल को कुल 32 करोड़ रुपयों की आय भी हुई है ।
वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खंडो का तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप विद्युतिकृत रेल खण्डों के स्टेशनों से डीजी सेट हटाए गए जिससे डीजल से होने वाला प्रदूषण से मुक्ति मिल रही हैं । वाराणसी मंडल पर भविष्य में एनजीटी के अनुरूप गुड्स शेड विकसित किए जा रहे हैं और मौजूदा गुड्स शेड में काम प्रगति पर है।

शतप्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मंडल पर विद्युतीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंडल के सभी रेल खण्डों का विद्युतीकरण कार्य पूरा क्र लिया गया है तथा शाहगंज-मऊ-फेफना खण्ड का कार्य तेजी से चल रहा है । जिसके फलस्वरूप सभी प्रमुख रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ रही है इससे जहां एक और डीजल इंजन हटने से कार्बन उत्सर्जन घटा है तथा पर्यावरण प्रदूषण कम हुआ है । वाराणसी मंडल के कार्यालय भवनों एवं स्टेशनों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाए गए हैं। जिससे प्रतिदिन 33441 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया जिसके फलस्वरूप पावर कारपोरेशन के विद्युत भार में कमी आयी है। इसी प्रकार जल संरक्षण की लिए ऐसे सभी भवन जहां छत का क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर से ज्यादा है वहाँ ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम’ लगाया जा रहा है, रेलवे के ज्यादातर भवनों मे यह व्यवस्था क्रियाशील है।

वाराणसी मंडल पर डिजिटलाइजेशन के क्रम ईऑफिस, एचआरएमएस, एचआईएमएस, यूडीएम आदि लागू कर कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण किया गया है जिसके साथ कागज की खपत में भी कमी आयी है । वाराणसी मंडल पर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री स्टेशन/ऑफिस का प्रावधान कर प्रमुख कार्यालयों एवं स्टेशनों को प्लास्टिक फ्री किया गया है जिससे मृदा प्रदुषण रोक कर स्टेशन एवं कार्यलय परिसरों में काफी सुधार हुआ है ।

0Shares

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में मंगलवार तड़के अधिग्रहित जर्जर गोयनका छात्रावास अचानक गिर गया। हादसे में मलबे में 09 मजदूर दब गये। आनन-फानन में सभी को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 06 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। एक मजदूर की हालत गंभीर है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में हादसे की जानकारी पाते ही प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गये। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए ललिता घाट स्थित अधिग्रहित जर्जर गोयनका छात्रावास के नीचे सोमवार की रात मजदूर सो रहे थे। रात में छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भहरा कर गिरने से उसके मलबे में नीचे सोये 9 मजदूर दब गए। मकान गिरने की आवाज और मजूदरों की चीख पुकार सुन कॉरिडोर में तैनात सुरक्षा कर्मी वहां पहुंच गये।

सुरक्षा कर्मियों ने सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाल कर तत्काल मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी अब्दुल मोमिन(25) और अमीनुल मोमिन(45) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से जख्मी  इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन और दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल अब्दुल जब्बार नामक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।

हादसे की जानकारी पर एनडीआरएफ की टीम भोर में ही वहां पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ,कमिश्नर दीपक अग्रवाल और अन्य अफसरों ने ​घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मंडलीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से मिल घटना की जानकारी ली।

सभी मजदूर कॉरिडोर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। अफसरों के अनुसार हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है और सात मजदूर घायल हुए है।

0Shares

– मंदिर निर्माण के नींव में 40-45 लेयर डाली जानी है

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चल रहे नींव भराई का कार्य तेजी गति से चल रहा है. मंदिर के नींव के चार लेयर का निर्माण पूरा कर लिया गया है. नींव में 44 लेयर में भरी जानी है. उक्त जानकारी श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को दी.

महामंत्री चपत राय ने मंदिर निर्माण के संबंध में बताया कि मंदिर के नींव में चार लेयर एक के ऊपर एक 400 फीट लम्बाई, 300 फीट चौड़ाई की परत बिछाई गई है. बताया कि एक लेयर 12 इंच मोटी बिछा कर रोलर से दबाया जाता है. जब 2 इंच दबकर लेयर 10 इंच हो जाती है. तब दूसरी लेयर बिछाते हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में 40-45 लेयर डालनी हैं. इसे आरसीसी कहेंगे. चार लेयर पूरी हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार एलएंडटी की सहयोगी निर्माण एजेंसी राजस्थान की मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी मंदिर निर्माण में न्यू भराई का काम में लगाई गई है. बालाजी के 50 मजदूर काम पर लग गए हैं. यह रात की शिफ्ट में भी 12 घंटे काम करते हैं. अब तक राम मंदिर की नींव भराई के लिए खोदे गए 40 फीट गहरे गड्ढे में चार लेयर तक की भराई पूरी हो चुकी है. अब मंदिर की पांचवीं लेयर का निर्माण शुरु किया जाना है.

0Shares

वाराणसी: यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर निम्नलिखित गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया जायेगा। इन गाड़ियों की रेक संरचना एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

गाड़ियों की आवृत्ति में वृद्धि –
– 01329 पुणे-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 जून,2021 को सात अतिरिक्त फेरो के लिये बढ़ाया गया है।
– 01330 गोरखपुर-पुणे त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03, 05, 07, 10, 12, 14 एवं 17 जून,2021 को सात अतिरिक्त फेरो के लिये बढ़ाया गया है।
– 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी का संचनल 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13 एवं 14 जून,2021 को आठ

फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी का संचनल 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15 एवं 16 जून,2021 को आठ फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 05 एवं 12 जून,2021 को दो फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 07 एवं 14 जून,2021 को दो फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 01, 08 एवं 15 जून,2021 को तीन फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
– 01356 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचनल 03, 10 एवं 17 जून,2021 को तीन फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।

0Shares

वाराणसी। भारत की जीवन रेखा, भारतीय रेल वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के दौरान भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट निर्देशों का यथावत अनुपालन करते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० महेंद्र सिंह नबियाल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लहरतारा वाराणसी में वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से आज मंगलवार 25 मई,2021 को कुल 288 डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 48 रेल कर्मचारी तथा उनके परिजनों समेत 140 नॉन रेलवे लोगों तथा 45 से अधिक आयु वर्ग में 68 रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों समेत 33 नान रेलवे लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया ।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के कप्तानगंज-गोरखपुर रेलखण्ड एवं कप्तानगंज स्टेशन पर जिला प्रशासन के सहयोग से इंजीनियरिंग विभाग के 45 कर्मचारियों समेत परिचालन से जुड़े 120 कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इस दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने,हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने, दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन हेतु जागरूक भी किया गया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखण्डों, स्टेशन परिसरों, स्टेशनों एवं गाड़ियों प्रतिदिन डीप क्लीनिंग, सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है।

मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है। स्टेशनों एवं रेल परिसरों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु निशान बनाए गए है। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है और बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

0Shares

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की कमी के चलते 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को 22 मई से और 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को 27 मई से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की कमी और कोरोना संक्रमण की वजह से 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को 22 मई से और 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन को 23 मई से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह लखनऊ होकर चलने वाली 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से और 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा 05053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 05054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 05083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और 05084 फर्रुखाबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन को पहले ही अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से किया जाएगा।


 

0Shares

नई दिल्ली: यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में नर्मदा घाटी के भेड़ाघाट औऱ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सहित छह स्थलों को शामिल कर लिया है. इनमें महाराष्ट्र का मराठा सैन्य वास्तुकला, वाराणसी का गंगाघाट रिवरफ्रंट, हायर बेंकल, मेगालिथिक साइट और कांचीपुरम के मंदिरों को संभावित सूची में शामिल किया गया है.

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करके छह स्थलों को यूनेस्को की संभावित सूची में जगह मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे देश के लिए गौरव की बात बताई. साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश से दो स्थलों के यूनेस्को साइट में चयन को मध्यप्रदेश वासियों के लिए बहुत ही खुशी और गौरव का क्षण बताया.

आपको बता दें कि भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण (एएसआई) ने यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज में नौ स्थलों को नामांकन के लिए भेजा था. जिनमें मध्य प्रदेश के नर्मदा घाटी के भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट, मध्य प्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, अरुणाचल प्रदेश के टेल वाइल्डलाइफ सेंचुरी, वाराणसी का प्रतिष्ठित रिवरफ्रंट, जियोग्लिफ़ ऑफ कोंकण, तमिलनाडु स्थित कांचीपुरम के मंदिर, कर्नाटक का बेंकल महापाषाण स्थल, जम्मू की मुबारक मंडी महाराष्ट्र में मराठा सैन्य वास्तुकला नामांकन के लिए भेजे गए थे.

0Shares

Varanashi: रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कठिनाईयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण अगले आदेश तक के लिये निम्नवत् किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कुल 4 गाड़ियों को निरस्त किया गया है. जिसमे निम्न गाड़ियां शामिल है.


05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 16 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी 15 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी 15 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी 16 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

0Shares

बलिया: ‘जितना मोहब्बत ईमान से उतना मोहब्बत हिन्दुस्थान से…’. बलिया के अयूब मिस्त्री ने इसी जज्बे के साथ ऑक्सीजन बनाने वाली देसी मशीन तैयार कर दिया है. जुगाड़ से तैयार इस देसी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को उन्होंने जिला अस्पताल को देने की पेशकश सीएमओ से की है.
शहर से सटे परमंदापुर के रहने वाले अयूब मिस्त्री बहेरी में तकरीबन चालीस सालों से मोटर गैराज चलाते हैं. गाड़ियों के उम्दा मिस्त्री के रूप में पूरे पूर्वांचल में विख्यात अयूब मिस्त्री भारतीय संस्कृति के भी ध्वजवाहक हैं. प्रत्येक पंद्रह अगस्त व 26 जनवरी को अपने जुगाड़ से तैयार टैंक व तोपों की झांकी शहर में निकालते हैं। जिसे देखने लोगों की भीड़ जुट जाया करती है.
अयूब मिस्त्री बताते हैं कि बीस दिन पहले एक व्यक्ति ऑक्सीजन रेग्युलेटर के लिए मेरे पास इस आस में आया कि शायद मैं किसी जुगाड़ से तैयार कर दे दूंगा. मैंने किसी तरह उसके लिए रेग्युलेटर का इंतजाम कर दिया था. उस इंसान की आंखों में ऑक्सीजन के लिए तड़प देख मैंने उसी दिन तय किया कि ऑक्सीजन का यंत्र मुझे भी तैयार करना चाहिए. इसके बाद वाहनों में हवा भरने के लिए प्रेशर टैंक को मैंने देसी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के रूप में तैयार करने में जुट गया.
कहा कि बीस दिन लगातार मेहनत के बाद देश का पहला देसी ऑक्सीजन प्लांट तैयार है. इसमें पांच कुंतल ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है। जो पांच घंटे में भरेगा. वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन को चार चरणों में फिल्टर करके मरीजों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस देसी मशीन से एक साथ छह लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई किया जा सकता है. यदि हॉस्पिटल के पाइप लाइन से सप्लाई किया जाए तो एक साथ बीस मरीजों को दिया जा सकता है.
अयूब मिस्त्री ने कहा कि मैंने अपनी ऑक्सीजन मशीन के बारे में सीएमओ को बता दिया है. यदि वे इसे स्वीकार करेंगे तो मैं जिला अस्पताल के लिए सहर्ष देने के लिए तैयार हूं. क्योंकि मैं अपने रहते किसी इंसान को ऑक्सीजन के लिए मरते नहीं देखना चाहता। अयूब मिस्त्री की इस जुगाड़ वाली पहल की हर तरफ सराहना हो रही है.
इनपुट एजेंसी से 

 

0Shares

बक्सर: स्थानीय गंगा नदी में एक ही दिन 71 लाशों को बरामद किये जाने के बाद उभरे जनआक्रोश को गम्भीरता से लेते हुए राज्य मुख्यालय से हुए विचार विमर्श के बाद बक्सर जिला प्रशासन द्वारा बक्सर के रानीघाट (बिहार ) से उजियार घाट के तीन किलोमीटर लम्बी गंगा नदी में महाजाल लगा कर पूरी तरह से सिल कर दिया गया।
बक्सर डीएम अमन समीर से आज शाम बताया कि बीते सोमवार की यह घटना निश्चित ही दिल को छूनेवाली थी।इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देश के बाद गंगा नदी को महाजाल से घेर दिया गया है ,ताकि पुनः यूपी के रास्ते शवों के बक्सर आने के सिलसिले को रोका जा सके।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया की महाजाल लगाने का काम बलिया जनपद और गाजीपुर जनपद के आलाधिकारियो से विचार विमर्श के बाद किया गया.
0Shares

© 2018 chhapratoday.com (TSMA)

0Shares
error: Content is protected !!