इस वर्ष सावन के महीने में खास संयोग बन रहा है. सावन माह इस बार सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा है.

सावन में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए भक्त शिवालयों में जलाभिषेक करने बड़ी संख्या में पहुंचते है. इस बार आखिरी सोमवार को ही रक्षा बंधन का त्यौहार भी पड़ रहा है.

सावन माह में भगवान भोले शंकर की आराधना से विशेष फल की प्राप्ति होती है. जलाभिषेक को लेकर शिवालयों को सजाया संवारा जाता है. सावन में कांवर लेकर बाबा धाम भक्त जाते है.   

 

फाइल फोटो 

 

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में 605 अमरनाथ यात्रियों का जत्था अमरनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुआ. अमरनाथ एक्सप्रेस से अमरनाथ यात्रियों को शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में दवा, बिस्कुट, विक्स, वैसलीन, मिठाई, फल, भुजा, चाकलेट, टी-शर्ट, टोपी, गमछा, ग्लूकोज, लस्सी, पीने का पानी, सत्तु, नींबू, खाने का पैकेट आदि सामानों का वितरण संस्था द्वारा किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस जत्था का नेतृत्व पप्पू चौहान तथा राजेश रीबाॅक कर रहे है. स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया गया.

स्टेशन परिसर हर हर महादेव, बोल बम, बर्फानी बाबा की जय, जय भोले, हर-हर बम बम के नारों से गुंजायमान हो उठा.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता, शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,रा जेश रिबाॅक, सचिव पप्पु चौहान, सिपु कुमार, धन्नु जी,अमित कुमार, मन्टु बाबा, विकास कुमार, लालबाबु राय, दिलीप कुमार, अमित कुमार, बाबु भाई, गुड्डू, मोहन आदि ने अमरनाथ यात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामना दी.

0Shares

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा कर लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है. 2280 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ.

यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रियों द्वारा सैकड़ों मोटरसाईकिल रैली निकाली गई.

बाइक रैली की शुरुआत शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल साहेबगंज शिव में पुजा अर्चना कर किया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने मोटरसाईकिल रैली का नेतृत्व करते हुए बताया कि रैली साहेबगंज चौक से प्रारंभ होकर सोनारपट्टी चौक, करीमचक, कटहरी बाग, गाँधी चौक, मौना फाटक, मौनाचौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक, थानाचौक, नारायण चौक, दहियावां, रामराज्य चौक, मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, नई बाजार, कटरा, रतनपुरा, नबीगंज, ब्रह्मपुर, गुदरीबाजार, श्यामचक, भगवानबाजार, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, श्री नन्दन रोड, म्युनिसिपल चौक, जोगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन, साढ़ारोड, मौनाचौक होते हुए सोनार पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची जहाँ पुजा अर्चना कर रैली को समाप्त किया गया.

इस अवसर पर सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

मोटर साईकिल रैली का स्वागत शहर में जगह-जगह किया गया कहीं दही, तो कहीं लस्सी तो कहीं बालुशाही खिला कर अमरनाथ यात्रियों का उत्साहवर्धन किया गया.

शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव, हर हर बम बम, अमरनाथ बाबा की जय, जय बर्फानी बाबा के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 605 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 30 जून को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा.

इस अवसर पर सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार रिबाॅक, अमित कुमार, सिपु कुमार, धन्नु जी, दिलीप चौरसिया, दिनेश कुमार, मुन्नू सिंह, राकेश जायसवाल भोली जी, किशन गुप्ता, सिध्दार्थ अग्रवाल, बाबू भाई, गुड्डू जी, मोहन जी आदि ने विशेषकर सहयोग किया.

0Shares

छपरा: बाबा बर्फ़ानी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.अमरनाथ नाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीयन भी प्रारम्भ होने वाला हैं.

आम जनमानस में बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के उत्साह को लेकर शिव भोला शंकर वेलफ़ेयर क्लब की छपरा इकाई द्वारा आगामी 25 जून को मोटरसाईकल रैली निकाली जाएगी.

क्लब के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने वाली है. यात्रा में छपरा जिले से हजारों श्रद्धालु अलग अलग चरणों मे शामिल होंगे.

लोगों में जागरूकता को लेकर आगामी 25 जून रविवार को बाइक रैली निकाली जा रही है जो शहर के साहेबगंज चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुनः चौक पर पहुंचेगी.

श्री अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था छपरा से 30 जून को रवाना होगा. जिसमे 525 यात्री शामिल होंगे.

फ़ाइल फोटो.

0Shares

छपरा: मुसलमानों का पाक महिना रमजान चल रहा है. आपने छोटे-छोटे बच्चों को रोजा रखते सुना होगा, लेकिन एहतेकाफ में बच्चों को बैठते बहुत कम सुना होगा. शहर के शिया कॉलोनी दहियावां के रहने वाले सुहैब के बेटे ने ये कर दिखाया है. सात वर्षीय शाफी पहली बार एहतेकाफ में बैठा है. नन्हे इस बच्चे की चारो ओर सराहना हो रही है. शाफी के वालदैन भी एहतेकाफ में बैठ चुके है. वालदैन ने बताया कि शाफी के एहतेकाफ में बैठने से हम दोनों काफी खुश है.

बताते चलें कि एहतेकाफ रमजान माह के 20 वें रोजे से ईद का चांद दिखने तक होता है. एहतेकाफ एक विशेष तरीके की इबादत होती है. एहतेकाफ में बैठने वाला व्यक्ति एक बार इसकी नीयत से मस्जिद मे दाखिल होता है तो वह ईद का चांद दिखने के बाद ही मस्जिद से बाहर निकलता है. वह व्यक्ति दिन रात अल्लाह की इबादत में गुजारता. इस दौरान वह व्यक्ति दुनियावी बातों से दूर रहता है. अल्लाह एहतेकाफ में बैठने वाले व्यक्ति के पुराने सारे गुनाह माफ कर एकदम पाक साफ बना देता है.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): जिले में दो नदी पुल के बन जाने से जहां व्यापार और यातायात में सुगमता हुई है. वही इन दोनों ही पुलों से आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग प्रशस्त हुए है.

पटना से हाजीपुर के रास्ते सोनपुर के हरिहर नाथ और माता अम्बिका भवानी की यात्रा पहले भी श्रद्धालु दर्शन किया करते थे. लेकिन अब दीघा पहलेजा जेपी सेतु से यह दर्शन सुगम और अत्यंत ही सरल हो चुका है. 

पटना सहित अन्य जिलों के लोग दीघा जेपी सेतु के रास्ते सीधे हरिहरनाथ मंदिर महज 15 से 20 मिनट में पहुंच सकते है और दर्शन कर वापस जा सकते थे. पहले हरिहर नाथ के दर्शन को लेकर आने वाले श्रद्धालुओ को महात्मा गांधी सेतु और फिर हाजीपुर शहर और सोनपुर पुल को पार करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग जाता था लेकिन अब यह दर्शन महज 30 मिनट में किया जा सकता है. इसके अलावे माता अम्बिका भवानी के दर्शन में भी जेपी सेतु अहम बनेगा.

वही छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के विभिन्न जिलों के लोग छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु से भोजपुर के बखोरापुर माता के दर्शन छपरा से 1 घंटे में कर सकते है. वही आरा, बक्सर सहित अन्य जिले के लोग भी इस पुल से थावे माता के दर्शन कम समय मे कर सकते थे. पहले इन धार्मिक स्थलों के दर्शन में कम से कम 12 से 15 घंटे का समय लगता था.

 

0Shares

छपरा: रमज़ान को लेकर शहर के बाज़ारों में रौनक बढ़ गयी है, दुकाने सज गयी हैं. छपरा के खनुआ बाज़ार पर सुबह और शाम खरीददारी को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है.

रोजेदार सेहरी और इफ्तार के खरीददारी के लिए बाज़ार में देखे जा रहे है. जिससे बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रमजान के दौरान इफ्तार और सेहरी के लिए जरूरी सामानों की इन दिनों खरीदारी हो रही है. नान रोटी, रुहफ्ज़ा, लच्छा आदि की बिक्री बढ़ गयी है.

हम आप तक पहुंचा रहे है छपरा के बाज़ार नें सामानों के भाव.

1. लच्छा- 60-100 रूपये प्रति किलो

2. रुमाली सेवई (सादा)- 70 रूपये प्रति किलो

3. रुमाली सेवई (भुना)- 80 रूपये प्रति किलो

4. पिनखाजूड़- 250-300 रूपये प्रति किलो

5. मुरब्बा- 80 रूपये प्रति किलो

6. नान रोटी- 12-20 रूपये प्रति पीस

7. बखरखानी- 35-40 रूपये प्रति पीस

0Shares

छपरा/डोरीगंज: चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर शुक्रवार को बड़ा की मनोरम दृश्य था. लोग जीवनदायिनी मां गंगा की आरती के लिए उपस्थित हुए थे. बड़ी संख्या में लोग महाआरती को देखने के लिए पहुंचे थे. काशी से ब्राम्हणों की टीम आरती के लिए पहुंची थी. आरती के शुरू होते ही लोग भक्ति भाव में लीन हो गए.

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. इस बार आयोजन के 10 वें वर्ष को आयोजन समिति के द्वारा भव्य बनाने की कोशिशें की गई थी.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया. काशी से आये ब्राम्हणों के मंत्रों और आरती से माहौल भक्ति मय हो चला था.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत किया.पूरे दिन उपवास रखकर सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा की और अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना की.

पूजा अर्चना के दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष में पीला धागा लपेट वृक्ष को आम, चना और लीची का भोग लगाया साथ ही उन्हें पंखा भी झला.

पूजा के बाद संध्या समय मे सुहागिन पति के चरण स्पर्श कर फलाहार कर अपने व्रत को विराम देतीं हैं.

मान्यताओं के अनुसार सावित्री इसी दिन अपने मृत पति सत्यवान के आत्मा को यमराज से वापस मांग लिया था. अपने सूझ बुझ से सावित्री अपने पति को जिंदा करने में सफल रही थी.

वट सावित्री की पूजा दिन के मध्य में की जाती है. क्योंकि सती सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लाकर पति को पुनर्जीवित किया था.

0Shares

अक्षय तृतीया अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए. हर साल अक्षय तृतीया को ही धाम के कपाट खोले जाने की परंपरा है. कपाट दीपावली के दिन तक खुले रहते हैं. फिर इन्‍हें बंद कर दिया जाता है.

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार गंगोत्री धाम वहीं स्‍थान है, जहां धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं. यहां पर मां गंगा का एक मंदिर है. यहां एक ऐसी चट्टान है जिसे शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है. यह साल में हर महीने नहीं दिखाई देती. ठंड के आरंभ में जब गंगा में पानी का स्‍तर नीचे जाता है केवल तभी इसके दर्शन होते हैं. इस जगह का भगवान राम से भी नाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम के पूर्वज राजा भागीरथ ने यहीं पर भगवान शिव की तपस्या की थी.

वही यमुनोत्री में देवी यमुना का मंदिर है. इसके आसपास गर्म पानी के कई स्‍त्रोत हैं, जो कई कुंडों में गिरते हैं. जो लोग यहां आते हैं वे यहां के गर्म पानी के कुंड में भोजन पकाते हैं और उसे देवी को चढ़ाते हैं. सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध सूर्य कुंड है, जहां का पानी काफी गर्म रहता है.

0Shares

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा निकाले गए इस शोभा यात्रा में श्रीराम की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को देखकर शहरवासी भाव विभोर दिखे. 

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें…

शोभा यात्रा की शुरुआत दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर से हुई. शोभा यात्रा में श्रीराम के जीवन से लेकर बनवास और लंका विजय सभी को 14 झांकियों में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था. शोभा यात्रा में श्रीराम की प्रतिमा के साथ साथ भक्त हनुमान की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी. 

हुई पुष्प वर्षा

रामजन्मोत्सव शोभायात्रा शहर के जिस भी गली से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

 

पानी और शर्बत के लिए लगे स्टॉल

गर्मी के मौसम में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों रोटरी सारण, लियो क्लब, रॉयल एवोलूसन युथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी और शर्बत के स्टॉल लगाये गए थे. इन स्टालों पर पानी शर्बत के साथ साथ बिस्कुट आदि के प्रबंध भी किये गए थे. 

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

0Shares