धूमधाम से की गई कलम के देवता चित्रगुप्त की पूजा
Chhapra: कलम के देवता चित्रगुप्त की पूजा धूमधाम से की गई. शहर के कामता सखी मठ, रामलीला मठिया के साथ साथ कायस्थ परिवारजनों ने अपने अपने घरों में कलम दवात की पूजा भगवान चित्रगुप्त की आराधना की. भगवान चित्रगुप्त से सुख संपत्ति और धन्य धान्य की वृद्धि के साथ सम्पूर्ण जगत को रोग मुक्त करने का आशीर्वाद मांगा गया.
इस अवसर पर कायस्थ जनों ने विशेष रूप से गुड़ अदरख चरणामृत, खजुली का प्रसाद वितरण किया.