Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें- खनन के मामले में 5 अभियुक्त, शराब सेवन में 13, आई.टी. एक्ट में 1, हत्या का प्रयास में 4, चोरी कांड में 1, पुलिस पर हमला मामले में 5, हत्या कांड में 3 और आर्म्स एक्ट में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 115 वाहनों से 2,80,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई है। साथ ही जिला अंतर्गत दो मोटरसाईकिल, एक मोबाईल, एक ट्रेक्टर, दो खोखा, एक देशी कट्टा, एक चारपहिया एवं दो अपहृता को बरामद किया गया है।

0Shares

Katihar, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के फलका थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव, पिता कुमोद यादव, ग्राम फूलडोभी, थाना फलका के रूप में हुई है।

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

फलका थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी मानसिकता वाला व्यक्ति सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियो और फोटो बना रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम फूलडोभी में छापामारी की और संतोष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

0Shares

Nawada, 1 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सास की हत्या कर शव को पहाड़ से फेंका 

पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था । पुलिस ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी

बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी । नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी। सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी। वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी हत्या अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

0Shares

Chhapra:  सारण पुलिस ने लूट एवं डकैती की योजना को विफल करते हुए 4 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही 5 कांडों का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान अमनौर बैंक लूट के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गरखा थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी ग्राम औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे छापामारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली एवं तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें सूरज कुमार, बिकाश कुमार, अनिल कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर छापामारी करते हुए दरियापुर थाना कांड सं0-591/25 में लुटी गई अपाची मोटर साईकिल, लुटी गई ब्रासलेट एवं गरखा थाना कांड सं0-716/25 में लुटी गई मोटर साईकिल, लुटी गई पर्स, लुटी गई मोबाईल तथा मुफस्सिल थाना कांड सं0-523/23 में लुटी गई मोबाईल भी बरामद किया गया है।

इस प्रकार सारण पुलिस द्वारा लूट, डकैती की योजना को विफल करते हुए विगत एक माह में घटित छपरा जिला में भिन्न-भिन्न थानों में (गरखा थाना, मुफस्सिल थाना, खैरा थाना एवं दरियापुर थाना) में घटित लूट, डकैती की घटना के कुल 5 कांडो का सफल उद्दभेदन किया गया तथा अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में जाँच किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इनके निशानदेही पर एक और अभियुक्त मंगल कुमार उर्फ जानू जो अमनौर बैंक लूट काण्ड का मुख्य आरोपी है, उसे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या-726/25 दिनांक-28.09.25 धारा-310 (4)/310(5)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी। । गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार साह, पिता स्व० तारकेश्वर साह, सा०-मोबारकपुर, थाना-रिविलगंज, जिला सारण, बिकाश कुमार, पिता परमेश्वर राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, अनिल कुमार, पिता पृथ्वी राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, मंगल कुमार उर्फ जानू, पिता-संतोष साह, सा०-मणिसिरसा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी मोटरसाइकिल एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जनता बाजार एवं अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आर्केस्ट्रा में छापामारी कर चार नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मई 2024 से अब तक के विशेष अभियान में कुल 226 लड़कियों को मुक्त कराकर 30 कांड दर्ज करते हुए 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रियंक कानूनगो, सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में जनता बाजार एवं अमनौर थानान्तर्गत विभिन्न आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली चार नाबालिग लड़कियों (जो असम की निवासी हैं) को मुक्त कराया गया एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या-227/25 एवं अमनौर थाना कांड संख्या-289/25, दिनांक-25.09.25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षकने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अब्दूल रहीम, पिता-बंदर अली, साकिन-बगैया, थाना-मनिकपुर, जिला-बगैया, असम है।

इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष जनता बाजार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, प्रभारी ए.एच.टी.यू. सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य और रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थें।

उल्लेखनीय है कि सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।

0Shares

Patna, 25 सितंबर (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक रीतलाल यादव को चर्चित सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में बरी होने के निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है।

सबूतों के अभाव में विधायक रीतलाल यादव को बरी कर दिया था

जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने गुरुवार को आशा सिन्हा की याचिका की सुनवाई करते हुए रीतलाल यादव को निचली अदालत द्वारा बरी करने के आदेश को रद्द करते हुए सत्यनारायण सिन्हा मर्डर केस की सुनवाई पुनः करने का निर्देश दिया। साल 2023 में पटना सिविल कोर्ट के एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट ने सबूतों के अभाव में विधायक रीतलाल यादव को इस मामलें में बरी कर दिया था।

रीतलाल को बड़ा झटका दिया

सत्यनारायण सिन्हा की पत्नी पूर्व भाजपा विधायक आशा सिन्हा ने पटना हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की। इस मामलें की सुनवाई जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने की। कोर्ट ने रीतलाल यादव को बरी करने के आदेश को रद्द करते हुए इस मामलें पर पुनः सुनवाई करने का देते हुए रीतलाल को बड़ा झटका दिया।

उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल,2003 को पटना के गांधी मैदान में तेल पिलावन,लाठी घुमावन रैली का आयोजन किया गया था। इसी दिन खगौल के जमालुद्दीन चक के पास सत्यनारायण सिन्हा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामलें में रीतलाल यादव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।

0Shares

भागलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर हाई स्कूल के समीप स्थित बगीचे में बुधवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत कहलगांव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर कहलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, जिससे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। कहलगांव एसडीपीओ वन कल्याण आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अबतक शव को पेड़ से नीचे नहीं उतारा गया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को सूचना दी गई है।

टीम के पहुंचने के बाद साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण किया जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने सबसे पहले पेड़ से लटका शव देखा। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर गांव के अन्य लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को जानकारी दी।

ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एफएसएल टीम के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। अधिकारी मामले की गहन जांच में जुटे हैं, जबकि स्थानीय लोग मृतक की शिनाख्त और घटना के पीछे के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और असमंजस का माहौल पैदा कर दिया है।

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना को संतोष गिरी, पिता स्व. सत्यनारायण गिरी, ग्राम-करचौलिया, थाना-पानापुर, जिला-सारण द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि उनकी पत्नी की हत्या उनके भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा कर दी गई है।

इस आधार पर पानापुर थाना कांड सं. 253/25, दिनांक 11.08.2025, धारा 103 (1)/238/3 (5) बी.एन.एस दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आसूचना एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी अन्य युवक से चल रहा था। इस कारण वादी द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता था तथा घटना से एक दिन पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22.06.2025 को वादी की पत्नी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। तत्पश्चात वादी ने अपने मित्र विशाल राय के साथ मिलकर शव को छिपाने के उद्देश्य से गंडक नदी में फेंक दिया। घटना के लगभग 50 दिन बाद वादी ने अपने भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस की द्वारा अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। शव की बरामदगी हेतु गंडक नदी क्षेत्र के थानों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस ने कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त (वादी संतोष गिरी एवं उसके सहयोगी विशाल राय) को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण के एसएसपी का फेक फेसबुक प्रोफाइल बना कर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधियों को पुलिस ने भागलपुर एवं राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर -1 राम पुकार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से वरीय पदाधिकारियों का फर्जी प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पुराना सामान बेंचने के नाम पर रूपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। जिस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं.-245/24 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में दिनांक-17.09.25 को भागलपुर से 2 अभियुक्त (हर्ष राज एवं प्रियांशु राज) को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा यह बताया गया कि ये लोग गाँव में घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचते थे तथा जिसको सिम कार्ड देते थे उसके उसी आधार तथा पहचान पर दूसरा सिम कार्ड भी घोखाधड़ी से एक्टिवेट कर लेते थे। तत्पश्चात उक्त सीम को राजस्थान में ले जाकर साइबर अपराधियों के हाथों बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि उसी सिम कार्ड का प्रयोग राजस्थान अलवर के साइबर अपराधियों द्वारा सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक आइडी बनाने में किया गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष राज के निशानदेही पर राजस्थान के जिला अलवर से फर्जी सिम खरिदने तथा एसएसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त मुन्फेद खान तथा अजहरुद्दिन खान को गिरफ्‌तार किया गया है।

पुलिस ने इस कांड में अबतक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हर्ष राज, पिता-जयप्रकाश मंडल, साकिन अभिया बाजार, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर, प्रियांशु राज, पिता-गया प्रसाद, साकिन अठगामा, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर, मुन्फेद खान, पिता-बुद्धि खान, साकिन-ओडेला, थाना-रामगढ़, जिला-अलवर, राजस्थान और अजहरुद्दिन खान, पिता-मम्मन खान, साकिन-बड़ी पोखर, थाना-रामगढ़, जिला-अलवर, राजस्थान शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल-04, सिम -124, वीआई सिम-51 (अनएक्टिवेटेड सिम) और एयरटेल का नया सिम का कवर-73 बरामद किया गया है।

0Shares

Araria, 22 सितम्बर(हि.स.)। अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में ऑटो किराया को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद में ऑटो चालक ने झगड़े में सोमवार को यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया।घटना के बाद चालक की मानवीय संवेदना जगी और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ,जिसके बाद यात्री को घायल अवस्था में अपने ऑटो में लादकर सदर अस्पताल लाया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने यात्री सुभान को मृत घोषित कर दिया।

काफी खोजबीन के बाद चालक गिरफ्तार 

जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी खोजते खोजते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां आरोपित चालक को रोककर जोकीहाट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित चालक मरगुफ को हिरासत में ली। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के गोगरा चौक की है।

सदर अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई सिकंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका भाई सुभान मरगुफ के ऑटो पर सवारी किया था और पैसे नहीं रहने के कारण दो सौ रूपये के बदले में अपना मोबाइल दे दिया था। उन्होंने बताया कि सुभान पैसे देकर उसी मोबाइल को वापस लेना चाह रहा था। लेकिन मरगुफ मोबाइल के बदले में पांच हजार रुपैया की मांग करने लगा। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और इसी क्रम में मरगुफ ने सुभान को चाकू मार दिया और फिर घायल अवस्था में उसको लेकर अपने ऑटो से निकल गया। सूचना के बाद काफी खोजबीन और पीछा करने के बाद सदर अस्पताल में पकड़ाया।

पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है

आरोपित चालक मरगुफ ने बताया कि सुभान नशा का आदी था और हमेशा परेशान करता रहता था। रात में भी वह घर पर आया था,जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी। सुबह में भी गोगरा चौक पर आकर विवाद करने लगा और उसको समझाया भी।लेकिन वह उलझता गया और ऑटो को गायब कर देने की धमकी देने लगा।उन्होंने कहा कि किराया का पैसा देकर मोबाइल ले लेने के लिए हमेशा उसे और उसके भाई को कहा। उन्होंने चाकू मारने की बात से इंकार करते हुए कहा कि झगड़े के क्रम में धक्का देने पर वह गिर गया और शराब की बोतल की कांच के धंस जाने के कारण वह घायल हुआ था।

उधर मौके पर पहुंचे जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले में आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया गया है।मृतक और चालक दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में भी दोनों जेल जा चुका है।पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वाहन में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी।

पुलिस को छपरा से हाजीपुर की ओर एक वाहन के जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए त्रिभुवन चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेंकिग के दौरान एक उजला रंग का वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

जाँच एवं तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 83.07 ली० अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन को जब्त किया गया तथा चालक को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-941/25, दिनांक-16.09.25 धारा-30 (ए) बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

पुलिस ने इस मामले में रत्नेश कुमार सिंह, पिता-टिगन सिंह, सा०-पचगछिया वार्ड -14, थाना-बथनामा, जिला-सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया है।

साथ ही उसके पास से अंग्रेजी शराब-83.07 ली0, 3 मोबाईल और एक चार चक्का वाहन जब्त किया है।

0Shares