छपरा: पुलिस लाइन में बुधवार से नव नियुक्त पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इस अवसर पर डीएसपी सत्यनारायण प्रसाद ने ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत की.

ट्रेनिंग कैम्प में मोतिहारी, बगहा से आये कुल 287 सिपाहियों की ट्रेनिंग एक साल में पूरी होगी. 3 प्रशिक्षक जमादार एवं 13 हवलदारों के द्वारा सभी नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस अवसर पर जीपी सार्जेंट राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर उदय कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का दर्शकों ने लुत्फ उठाया.

कार्यक्रम में प्रस्तुत की गयी नृत्य एवं गान, एकांकी, झूमर, देशभक्ति पर आधारित गीतों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया था. जूनियर गु्रप, सीनियर गु्रप एवं विशेष आमंत्रित कलाकार.

पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आयुक्त, डीएम एवं एसपी बच्चों के बीच पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए. जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय पुरस्कार ब्रज किशोर किंडर गार्टेन तथा तृतीय पुरस्कार बी.डी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया. वही सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार वि. सेमीनरी, द्वितीय पुरस्कार राजकीय कन्या उ. वि. तथा तृतीय पुरस्कार जिला स्कूल के बच्चों को प्राप्त हुआ.

परेड में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियों को भी मिला पुरस्कार
26 जनवरी के मुख्य समारोह में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को तृतीय पुरस्कार सर्व शिक्षा की झांकी को दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की झांकी का पुरस्कार डा. शिखा रानी एवं सिविल सर्जन ने, डीआरडीए की झांकी का पुरस्कार निदेशक डीआरडीए एवं मीरा शर्मा ने सर्व शिक्षा की झांकी का पुरस्कार कार्यक्रम पदाधिकारी धनन्जय पासवान ने प्राप्त किया.

 

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला कम्प्यूटर सोसाइटी के जीर्णोद्धार के पश्चात् तैयार भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

IMG-20160127-WA0031
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते DM

इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.  कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, आईटी मैनेजर विवेक कुमार तथा जिला कम्प्यूटर सोसाइटी से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में साक्षात्कार आयोजित किया. जिसमें 79 आवेदकों के ऋण स्वीकृति हेतु बैकों में आवेदन भेजने का निर्णय लिया गया.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, खादी बोर्ड के प्रतिनिधि तथा खादी आयोग के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि वे दस दिनों के अंदर सभी ऋण आवेदन बैंको को प्रेषित कर दिए जाए. साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि फरवरी माह में इस योजना अन्तर्गत सभी आवेदनों पर स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए.

बैठक में महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, अग्रणी बैंक, प्रबंधक खादी आयोग एवं खादी बोर्ड के प्रतिनिधि तथा विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

0Shares

छपरा: शहर के सूफी आर्ट क्रिएशन द्वारा दिल्ली के ‘लोकायत’ में चित्रकला के ग्रुप प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होगा.

इस चित्र प्रदर्शनी में सूफी आर्ट क्रिएशन की चार छात्राएं प्रीति श्रीवास्तव, साक्षी वर्मा, सुरभि और प्रीति गुप्ता शामिल हैं. चारों छात्राएं सूफी आर्ट क्रिएशन के डायरेक्टर और जाने-माने चित्रकार मेहदी शॉ की शिष्या हैं.

इन चारों छात्राओं की दिल्ली में आयोजित पहली प्रदर्शनी है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से विविध क्षेत्र के सम्बंधित विषयों पर क्रिएशन को दर्शाया जाएगा.

0Shares

अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग नए मोबाइल को खरीदते ही उसे सेफ करने की कोशिशे शुरू कर देते है. मोबाइल में सेफ गार्ड, स्क्रीन गार्ड आदि. ऐसा इसलिए ताकि मोबाइल के गिरने पर वह टूटे नहीं, उसकी स्क्रीन फूटे नहीं.

आपने कभी यह भी सोचा है कि जितना जरुरी मोबाइल में स्क्रीन गार्ड लगाना है. उससे कही ज्यादा जरुरी अपनी सुरक्षा के लिए अपने को गार्ड करना भी है.

जी हाँ, हम बात कर रहे है आपके सर (Head) की. अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग मोटरबाइक पर सवारी करते समय हेलमेट नहीं लगाते. जोखिम उठाते है. केवल पुलिस और चालान के डर से हेलमेट का प्रयोग करते है. जबकि इसे पहनना आपके मोबाइल के स्क्रीन गार्ड लगवाने से ज्यादा जरुरी है.

एक आकड़े के अनुसार अधिकतर मामलों में बाइक दुर्घटना में लोगों के मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बाइक चलाते समय हेलमेट का नहीं पहनना होता है. आपका जीवन मोबाइल के स्क्रीन से ज्यादा कीमती है. सड़क पर चलते समय हेलमेट और अन्य यातायात नियमों का पालन करना ही एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है.

जब आप सड़क पर होते है, घर में कोई आपका इंतज़ार करता होता है. बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड, अत्याधिक रफ्तार हादसों को निमंत्रण देती है. इस लिए जरूरत है अपने को सुरक्षित रखते हुए सड़क नियमों के पालन करने की.

छपरा टुडे डॉट कॉम आप सभी से निवेदन करता है कि जैसे मोबाइल के स्क्रीन की चिंता आपको होती है ठीक वैसे ही अपने सर की चिंता भी करें.

0Shares

छपरा: ‘कितना सुरक्षित है सड़क पर यात्रा करना’ ये सवाल आज छपरा और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बन गया है. छपरा में आये दिन सड़क दुर्घटना आम बात बन कर रह गई है. हर महीने यहां कोई न कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो ही जाती है. ज्यादातर बड़ी घटना अनियंत्रित ट्रक या बस से होती है जिसका खामियाजा आम आदमी को जान गंवा कर भुगतना पड़ता है.

छपरा जिले में पिछले एक वर्ष में ऐसी दर्जनों घटनाएँ है जिसमे अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर कई बेमौत मारे जा चुके है. अभी एक महीने पूर्व ही छपरा के पुलिस क्लब के पास हुई सड़क दुर्घटना में युवक को जान गवांनी पड़ी थी वही डोरीगंज-छपरा मुख़्यपथ पर आये दिन सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आये है. हद तो तब हो गई जब 31 अक्टूबर(शनिवार) की दोपहर में शहर के व्यस्ततम इलाके काशीबाजार मेन रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल डाला.

विदित हो कि एक वर्ष पूर्व इसी सड़क पर सुबह-सुबह कोचिंग जा रही छात्रा को भी अनितंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. हर दुर्घटना के बाद अक्रोशितों द्वारा सड़क जाम, आगजनी, तोड़फोड़ किया जाता है पर ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं जाता. कल हुई घटना के पश्चात भी आक्रोशित लोगों ने दर्जनों ट्रकों के शीशे तोड़े, एक ट्रक को आग भी लगाई गई, जमकर हंगामा भी हुआ. पर क्या इतना करने से समस्या का समाधान हो जाएगा.

क्या है दुर्घटना के कारण:

  • शहर में बड़े वाहनों के परिचालन के लिए बाई-पास का नहीं होना
  • बड़े वाहनों के गति सीमा निश्चित नहीं होना

क्या है समाधान:

  • प्रशासन और आम जनता को मिलकर कोई रास्ता निकालना होगा.
  • ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा.
  • शहर में हर छोटे-बड़े पोस्ट पर ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था
  • मोटर बाईक चालको को भी हेलमेट की अनिवार्यता को समझनी होगी.
  • बड़े वाहनों के लिए शहर में गति की एक निश्चित सीमा तय होनी चाहिए.

ऐसे मामलो में प्रशासन को भी सक्रियता दिखानी होगी साथ ही आम लोगों को भी सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए प्रयास करना होगा. दुर्घटनाओं में गलती चाहे जिसकी भी होती हो पर आगे ऐसे घटना ना हो इसे लेकर हम सब को आगे आना होगा और ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा.

याद रखे जब भी हम घर से बाहर जाते है तब कोई न कोई आपके वापस आने का इन्तजार कर रहा होता है.

0Shares

छपरा: विधानसभा का चुनाव सारण में 28 अक्टूबर को संम्पन्न हो चूका है. चुनाव के बाद कुछ प्रत्याशी जहां अपने-अपने जीत का दावा करते नज़र आ रहे है. वहीं कुछ प्रत्याशी जीत तो नहीं पर अच्छा-खास वोट मिलने की बात करते नज़र आ रहे हैं. ज्ञात हो कि इस बार के चुनाव में सारण में कुल 58.29% वोटिंग हुई है जो पिछले बार की तुलना में ज्यादा है. सभी प्रमुख प्रत्याशी बढ़े वोट प्रतिशत पर अपना-अपना दावा कर रहे है.

सभी दलीय और निर्दल प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय पर सुबह-शाम कयासों का बाजार लग रहा है, साथ ही उनके समर्थकों में भी हार-जीत को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 नवंबर को आना है पर आम जनता में अभी से ही सारण के भावी विधायक कौन होंगे इसको लेकर चौक-चौराहो, चाय दूकान, पान दूकान पर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इस बार जनता भी सीधे-सीधे किसी के जीत का दावा नहीं कर रही है पर अलग-अलग एरिया के हिसाब से आंकड़ो का गणित जरूर बैठाया जा रहा है. क्षेत्र में किस उम्मीदवार को कहां-कहां वोट मिले है इस बात पर भी चर्चा आम है. प्रत्याशियों द्वारा भी अपने पोलिंग एजेंट से मिले रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त वोटों का अनुमानित आंकड़ा तय किया जा रहा है. 8 नवंबर को जब इवीएम खुलेगा तब सारण के सूरमाओं के भाग्य का फैसला हो जायेगा.

फिलहाल मौसम का मिज़ाज जरूर कुछ नर्म हुवा है पर सारण में प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर चर्चा का बाजार जरूर गर्म हो गया है.

0Shares

छपरा: श्री हनुमज्जयंती समारोह का 48वां वार्षिक अधिवेशन रविवार से शहर के मारुती मानस मंदिर में शुरू हो गया. 10 नवम्बर तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश के विभिन्न जगहों से आये संत प्रवचन करेंगे. श्री रामार्चा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस दौरान रामानंदाचार्य, श्रीराम भद्राचार्यजी, चित्रकूट, प्रज्ञा भारती गिरि (पंछी देवी) , हरदोई, मानस मर्मज्ञ वैराग्यानंदजी परमहंस, खलीलाबाद, कृष्णानंद त्रिपाठी रामायणी, वाराणसी, ईश्वर दास ब्रह्मचारी, जलौन, विद्याभूषण कविजी, छपरा और शिववचनजी, आमी प्रवचन करेंगे.

यहाँ देखे कार्यक्रम:
HANUMAAN JAYANTI (1)

HANUMAAN JAYANTI (2) HANUMAAN JAYANTI (3)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रवचन के लिए बड़े पंडाल का हुआ निर्माण:

समारोह को लेकर मारूति मानस मंदिर परिसर में विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है. जहां बैठकर श्रद्धालु महिला-पुरूष प्रवचन सुनेंगे.

प्रवचन सुनने वालों के लिए बना भव्य पंडाल
प्रवचन सुनने वालों के लिए बना भव्य पंडाल

मेले जैसा रहता है नजारा:

श्री हनुमज्जयंती समारोह में प्रवचन सुनाने दूर दूर से लोग आते है. ऐसे में मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है. धार्मिक पुस्तकों से लेकर खाने पीने के सामान के स्टॉल लगाये गए है. बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है.

11 नवंबर को शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.

 

0Shares

छपरा:  भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाईकल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक नैनी गाँव के हवालदार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रणजीत सिंह बताया जाता है. सड़क दुर्घटना में मौत में बाद शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एक बार फिर शव के साथ काशी बाज़ार मेन रोड को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. वहीँ सड़क के दोनों ओर खड़े लगभग 2 दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक तोड़फोड़ होता रहा पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा तब जाकर बाधित परिचालन को सुचारू कराया जा सका।

IMG-20151031-WA0007

 

0Shares