छपरा: महात्मा गांधी की 68वीं शहादत दिवस के अवसर पर लायंस व लियो क्लब द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. शहर के दारोगा राय चौक पर महात्मा गांधी के विचारों को पर्चा के माध्यम से शहरवासियो व स्कूली बच्चों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर लायंस क्लब के सचिव लायन विक्की आनंद, लायन अमर सोनी, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो चंदन कुमार पांडेय, सचिव लियो धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, भवर किशोर, एसके सिंह, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, सबीना ख़ातून, सबाना खातून, आदित्य अग्रवाल, कन्हैया कुमार, आभाष कुमार, सुमन, भाष्कर आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शोध विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक संयोजन धीरज सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमे संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा की गयी. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नव महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किये गए है.

महाविद्यालय———–प्रभारी———————-सह प्रभारी 

राजेन्द्र महाविद्यालय – राहुल तिवारी ——–अमित कुमार

जगदम  महाविद्यालय- विवेक कुमार—–हर्ष रंजन

JPM महाविद्यालय- विशाल कुमार——-त्रिभुवन (छोटू)

राम जयपाल महाविद्यालय- बबलू नट—-  अमित कुमार’

पृथ्वी चन्द्र महाविद्यालय-मनीष कुमार——-ब्रजेश कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय-प्रवीन कुमार——-हेम नंदन कुमार

पीएन सिंह कॉलेज, परसा-रितेश कुमार——अर्पित राज

एच आर कॉलेज, अमनौर-दीपक सिंह राठौर—–विशाल सिंह

वाई एन कॉलेज, दिघवारा-धीरज सिंह

इस आशय की जानकारी RSA के प्रवक्ता विवेक कुमार विजय ने दी.

 

0Shares

छपरा: साप्ताहिक जनता दरबार में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दर्जनों जनशिकायतों का निष्पादन किया तथा कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया.

जनता दरबार में रामेश्वर पाण्डेय, वेदुपुर, एकमा ने एक आवेदन देकर गुहार लगाया कि डीलर धर्मनाथ प्रसाद राय द्वारा राशन कार्ड रख लेने तथा राशन, किरासन बंद करने के बाद कार्ड मांगने पर मारपीट, गाली-गलौज पर उतारू हो जाने का आरोप लगाया जिसपर डीएम श्री आनंद ने एसडीओ को निर्देश दिया कि मामलें की जांचकर अग्रेतर कार्रवाई करें. सकीला बेगम, मालूपुर, छपरा ने जनता दरबार में सेवा निवृत पति मो0 मुस्लिम अंसारी, अमनौर प्रखंड के सेवांत लाभ का भुगतान का आवेदन दिया उन्होने बताया कि मो0 अंसारी अब बिमारी के कारण बोल नही सकते है जिसपर डीएम ने डीडीसी, सारण को निदेश दिया कि मामलें की अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अविलम्ब निष्पादित करे.

भागवत राम, योगिया एकमा ने जनता दरबार में इंदिरा आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना की प्रथम किस्म की राशि के रूप में 20,000 रूपया मिलने के बाद 5,000 रूपया अवैध राशि मांगा जा रहा है. डीएम ने डीडीसी को जांच पर कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया. मो0 अशरफ अली, करीमचक छपरा ने जनता दरबार में गुहार लगाया कि कृषि उत्पाद बाजार समिति में आवंटित दुकान सं0 ए12 में कारोबार करने से ए11 के मालिक द्वारा बाधा पहुँचाया जा रहा है. जिसपर निष्पादन के लिए एसडीपीओ, सदर को निदेशित किया गया एवं अविलम्ब कार्रवाई करने को आदेश डीएम द्वारा दिया गया.
जनता दरबार में अधिकतर मामले भूमि विवाद एवं जनवितरण प्रणाली से संबंधित थे. इस पर डीएम दीपक आनंद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों के निष्पादन के मामले को अधिकारी हल्के में न लें. उन्होने एक माह से अधिक सभी लंबित जन शिकायतों के निष्पादन के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित करते हुए कहा कि यदि 31 जनवरी तक मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी और समाहरणालय में कैंप लगाकर मामले का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाएगा.

डीएम ने जनता दरबार के पश्चात् सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वित्तीय वर्ष अब समाप्ति ओर है. उन्होने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान प्राप्त आवंटन एवं व्यय का प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करें ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके.

उन्होने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी स्वयं भी समय पर कार्यालय पहुंचे और यह सुनिश्चित करें की अधीनस्थ कर्मी भी समय पर पहुंचे और कार्यालय अवधि में उपस्थित रहे. उन्होने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे सभी मुख्य कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जिसका मोनिटर डीएम के कार्यालय कक्ष में होगा ताकि अन्य कार्यालयों की गतिविधयों पर नजर रखी जा सके.

डीएम के जनता दरबार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा छुआछुत की भावना को समाप्त करने तथा अंतर्जातीय विवाह करने वाली महिला को प्रोत्साहन रूवरूप आर्थिक सहायता सरलता से प्रदान करने के उद्देश्य से अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन नियमावली 2014 राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सरकार द्वारा अन्तर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने के लिए एक लाख रूपया का अनुदान दिया जाएगा. स्वीकृत अनुदान राशि विवाह संपन्न होने के बाद तीन महीने के भीतर संबंधित वधू को अधिकतम परिपक्वता राशि देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. जिसकी अवरूद्धता अवधि न्यूनतम तीन वर्ष की होगी.

डीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार शुक्ला ने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अधीन पति या पत्नी के रहते पुनर्विवाह, विवाह विच्छेद के बाद पुनर्विवाह एक जाति के उप जातियों के बीच विवाह अन्तर्जातीय विवाह नहीं माना जाएगा. विवाहित दम्पति में से वर या कन्या किसी एक को भी बिहार के निवासी होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.

जिला स्तर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई इस योजना के लिए उत्तरदायी होंगे. जिलाधिकारी से स्वीकृत्यादेश प्राप्त होने के पश्चात, सहायक निदेशक बाल संरक्षण द्वारा स्वीकृत राशि का सावधि जमा प्रमाण पत्र वधु के नाम से निर्गत कराया जाएगा.

0Shares

छपरा: राजेंद्र कॉलेज में आज National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से मान्यता के लिए तीन सदस्यीय पीयर टीम ने जांच शुरू की. टीम तीन दिनों तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. कॉलेज 

कॉलेज के प्राचार्य डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि नैक के टीम के आगमन के बाद उनका स्वागत किया गया. NCC के कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. जिसके बाद टीम ने कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया. 

प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय
प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय

उन्होंने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों को आधुनिक सुविधा से लैस कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीयर टीम के अध्यक्ष बंगलोर विश्वविद्यालय पूर्व कुलसचिव प्रो. आरएम रंगनाथ, सदस्यों में पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ. यूए सुब्बा राव एवं आईबी पटेल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गुजरात के प्राचार्य डॉ. वीएस वनार शामिल है. कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले इसके लिए सभी जरुरी कार्य पूरी कर ली गयी है.  

 

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन में बुधवार से नव नियुक्त पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इस अवसर पर डीएसपी सत्यनारायण प्रसाद ने ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत की.

ट्रेनिंग कैम्प में मोतिहारी, बगहा से आये कुल 287 सिपाहियों की ट्रेनिंग एक साल में पूरी होगी. 3 प्रशिक्षक जमादार एवं 13 हवलदारों के द्वारा सभी नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस अवसर पर जीपी सार्जेंट राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर उदय कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का दर्शकों ने लुत्फ उठाया.

कार्यक्रम में प्रस्तुत की गयी नृत्य एवं गान, एकांकी, झूमर, देशभक्ति पर आधारित गीतों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया था. जूनियर गु्रप, सीनियर गु्रप एवं विशेष आमंत्रित कलाकार.

पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आयुक्त, डीएम एवं एसपी बच्चों के बीच पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए. जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय पुरस्कार ब्रज किशोर किंडर गार्टेन तथा तृतीय पुरस्कार बी.डी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया. वही सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार वि. सेमीनरी, द्वितीय पुरस्कार राजकीय कन्या उ. वि. तथा तृतीय पुरस्कार जिला स्कूल के बच्चों को प्राप्त हुआ.

परेड में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियों को भी मिला पुरस्कार
26 जनवरी के मुख्य समारोह में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को तृतीय पुरस्कार सर्व शिक्षा की झांकी को दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की झांकी का पुरस्कार डा. शिखा रानी एवं सिविल सर्जन ने, डीआरडीए की झांकी का पुरस्कार निदेशक डीआरडीए एवं मीरा शर्मा ने सर्व शिक्षा की झांकी का पुरस्कार कार्यक्रम पदाधिकारी धनन्जय पासवान ने प्राप्त किया.

 

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला कम्प्यूटर सोसाइटी के जीर्णोद्धार के पश्चात् तैयार भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

IMG-20160127-WA0031
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते DM

इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.  कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, आईटी मैनेजर विवेक कुमार तथा जिला कम्प्यूटर सोसाइटी से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में साक्षात्कार आयोजित किया. जिसमें 79 आवेदकों के ऋण स्वीकृति हेतु बैकों में आवेदन भेजने का निर्णय लिया गया.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, खादी बोर्ड के प्रतिनिधि तथा खादी आयोग के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि वे दस दिनों के अंदर सभी ऋण आवेदन बैंको को प्रेषित कर दिए जाए. साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि फरवरी माह में इस योजना अन्तर्गत सभी आवेदनों पर स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए.

बैठक में महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, अग्रणी बैंक, प्रबंधक खादी आयोग एवं खादी बोर्ड के प्रतिनिधि तथा विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

0Shares

छपरा: शहर के सूफी आर्ट क्रिएशन द्वारा दिल्ली के ‘लोकायत’ में चित्रकला के ग्रुप प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होगा.

इस चित्र प्रदर्शनी में सूफी आर्ट क्रिएशन की चार छात्राएं प्रीति श्रीवास्तव, साक्षी वर्मा, सुरभि और प्रीति गुप्ता शामिल हैं. चारों छात्राएं सूफी आर्ट क्रिएशन के डायरेक्टर और जाने-माने चित्रकार मेहदी शॉ की शिष्या हैं.

इन चारों छात्राओं की दिल्ली में आयोजित पहली प्रदर्शनी है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से विविध क्षेत्र के सम्बंधित विषयों पर क्रिएशन को दर्शाया जाएगा.

0Shares