छपरा: स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राहत समग्री का वितरण लगातार कर रहे हैं. रविवार को स्थानीय विधायक ने इनई गाँव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री एवं फ़ूड पैकेट का वितरण किया. इस राहत वितरण कार्य में डॉक्टर समुदाय के लोग भी आगे आ रहे है. आज के इस राहत वितरण कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामइकबाल सिंह, डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ ओमप्रकाश, अरुण सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, रमेश प्रसाद, मनोज साह प्रमुख रूप से सम्मलित हुए.

0Shares

छपरा: रोट्रेक्ट सारण के सदस्यों के द्वारा रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया. अभियान के तहत शहर के करीमचक मुहल्ले में स्थित कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया. advertisement 1

14218555_1220410607990432_597509358_n

 

इस पौधारोपण अभियान के माध्यम से शहर में कौमी एकता का सन्देश दिया गया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत अगस्त और गुलमोहर का पौधा लगाया गया. इस माध्यम से पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव का सन्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पेड़ किसी को भी निःस्वार्थ छाया देते है उसी प्रकार मनुष्यों को भी इसे जीवन में उतारने की जरुरत है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, श्रीराम कुमार, रविशंकर कुमार, साबिर कासमी, मोहम्मद एकबार, मोहम्मद इमरान आदि ने पौधारोपण किया.

0Shares

छपरा: सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शहर के लोगों को जल्द की अत्याधुनिक मॉल और बस स्टैंड की सौगात मिलेगी. जिला परिषद अपनी इस योजना को जल्द ही मूर्त रूप देने जा रहा है. जिला परिषद के सदन ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास कर दिया है.

योजना के तहत शहर में अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये जिला परिषद् फोर लेन सड़क की ओर छह एकड़ जमीन खरीदेगा. बस स्टैंड परिसर में दुकानों के साथ साथ यात्रियों के लिए जरुरी सभी सुविधाएँ होगी. advertisement 1

इसके साथ ही शहर के बीचो बीच स्थित जिला परिषद् अध्यक्ष के आवास के पास की जमीन में मल्टीप्लेक्स मॉल का निर्माण कराया जायेगा. इस मॉल के निर्माण में जिला परिषद के द्वारा लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च करेगा. परिषद् यह राशि हुडको से कर्ज के रूप में लेगा जिसकी भरपाई मॉल से आने वाले आय से किया जायेगा.

जिला परिषद द्वारा इन योजनाओं के पूरा होने में दो से तीन साल का समय लग सकता है. इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद छपरा के नागरिकों को भी बढे शहरों जैसी सुविधाएँ मिल सकेंगी.  

0Shares

छपरा: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के निर्देशों के बावजूद शहर का हृदयस्थल कहे जाने वाले नगरपालिका चौक के पास लगे कूड़े-कचड़े के अम्बार को नहीं हटाया जा सका है. सारण के आयुक्त का प्रभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने छपरा के शहरी क्षेत्रों का रात्रि भ्रमण किया था जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की साफ़-सफाई को लेकर दिशानिर्देश दिए गए थे. इसी दौरान आयुक्त की नजर नगरपालिका चौक से सटे कचड़े के अम्बार पर पड़ी जिसे देखते ही उन्होंने अविलंब वहां की सफाई कराने का निर्देश दिया था.

नगरपालिका चौक से योगिनिया कोठी जाने वाले रास्ते में लगे गन्दगी के अम्बार ने लोगों का रास्ता चलना मुश्किल कर दिया है. यहाँ चारो और सिर्फ कचड़ा ही कचड़ा दिखाई देता है. वहीं सड़क किनारे जमा नाले के पानी में जानवरों का डेरा जमा रहता है. गन्दगी और बदबू से आसपास के दुकानदारों तथा इस रास्ते से चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई होती है. advertisement 1

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा नियमित सफाई नहीं होने के चलते यहाँ गन्दगी का अम्बार लगा रहता है साथ ही नालों की सफाई नहीं होने के कारण जो बदबू पैदा होती है उससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा तकलीफ उठनी पड़ती है. स्कूली बच्चे नाक पर रुमाल रख कर इधर से गुजरने को विवश हैं.

हालांकि इस जगह की सफाई को लेकर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार पहल की गई है पर नगरपरिषद के उदासीन रवैये के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है.

0Shares

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा शनिवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जिसमे बाढ़ प्रभावित नवीगंज क्षेत्र में लोगों के  स्वास्थ्य जांच के साथ नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया.

जाँच शिविर में पटना से आये डॉक्टर रणवीर नारायण और डॉ सुनील अग्रवाल ने निःशुल्क सेवा दी.

इस अवसर पर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्त, प्रदेश संयोजक राहुल मेहता, धनंजय कुमार, अमित राय, पप्पू सिंह, सोनु कुमार, लव कुमार, नरेश कुमार, छोटु पांडे, चरन दास, राजु गुप्ता, राजु सिंह समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 7/7 कम्पनी रामजयपाल कॉलेज में नामांकन के लिए शानिवार को सातवीं बिहार बटालियन NCC के कमांडिंग अफसर कर्नल एस बी सिंह के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया हुई. इस भर्ती परीक्षा में दो सौ छात्रों ने भाग लिया. सबसे पहले छात्रों की शारीरिक परीक्षा हुई, फिर मेडिकल जांच किया गया और अंत में छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई. इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल सिंह ने कहा कि NCC के माध्यम से छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनने का मौका मिलता है साथ ही रोज़गार के नए अवसर भी मिलते हैं.nccc

ज्ञात हो कि इसके पूर्व राजेंद्र महाविद्यालय एवं जगदम महाविद्यालय में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. शहर के तीन ही महाविद्यालय में NCC की इकाई कार्यरत है. जानकारी कैप्टेन डॉ शकील अहमद अता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares

छपरा: समाहरणालय सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहना एमडीएम के डीपीओ को महंगा पड़ सकता है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बैठक में अनुपस्थित रहे डीपीओ (एमडीएम) अजित कुमार सिंह से अनुपस्थित रहने का कारण पूछते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रपत्र ‘क’ गठित करने तथा शिक्षा विभाग को अजित सिंह के निलंबन के लिए पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया है. शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम दीपक आनंद शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली से संतुष्ट नही दिखे. उन्होंने डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह को प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने तथा इसकी सूचना देने को कहा साथ ही वेतन मद में राशि की कमी होने पर राज्य कार्यालय से आवंटन प्राप्त करने को कहा गया. छात्रवृति, पोशाक एवं साइकिल की राशि को ससमय विद्यालय को भेजने का निर्देश डीपीओ लेखा योजना को दिया गया. DSC09932

जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में सभी पदाधिकारियों को ससमय कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढने वाली छात्राओं का खाता खुलवाने का कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने तथा अमनौर, एकमा, मशरक एवं रिविलगंज में निर्माणाधीन केजीवीपी का निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश जारी किया जिससे की 2 अक्टूबर के दिन इन विद्यालयों का उद्घाटन किया जा सके. उन्होंने डीईओ को CWJC एवं MJC से जुड़े सभी मामलों का तवरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीईओ चन्द्र किशोर यादव, डीपीओ अवधेश बिहारी, डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ धनञ्जय पासवान, पीओ राजेंद्र सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नदी का जलस्तर घटने लगा है पर बाढ़ ने इस बार जिले में चारों ओर जो तबाही मचाई उसने हर किसी को सोंचने पर मजबूर कर दिया. हर तरफ पानी के सैलाब के बीच लाखों प्रभावित लोगों की दयनीय स्थिति ने भयावहता का जो मंजर खड़ा किया उसने हर किसी को विवश कर दिया. हजारों लोगों के आशियाने इस भीषण तबाही की भेंट चढ़ गए और हजारों लोग आज भी सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.

हालाँकि नदी के जलस्तर में काफी तेजी से कमी आने लगी है. ऐसे में निचले इलाकों में रहने वाले लोग जिनके घर पानी में डूब गए हैं या बाढ़ के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इन लोगों के पास बाढ़ के तबाही के बाद अपने घरों को फिर से खड़ा करने की चुनौती बनी हुई है. जलस्तर घटने के बाद सड़कों एवं रेलवे लाइन के किनारे सहारा लिए हुए लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों की और लौट रहे हैं पर इन पीड़ितों का घर इस प्रकोप में जमींदोज हो गया है. कुछ लोग घर के टूटे हुए अवशेष को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे है और कुछ लोग सरकारी मुआवजे के सहारे अपने आशियाने को फिर से बनाने के प्रयास में तमाम कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की झोंपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर 4100 रूपए जबकि कच्चा मकान के आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर 3200 रूपए के अनुदान की व्यवस्था की है पर गंगा, घाघरा और सोन में आये उफान से प्रभावित बाढ़ पीड़ितों के डूब चुके घर को बनाने के सरकार ने जिस अनुदान राशि की व्यवस्था की है वो इन पीड़ितों के लिए नाकाफी साबित हो रही है.

0Shares

छपरा: बाढ़ में प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण कराकर अनुग्रह राशि वितरण एवं बाढ़ से क्षति एवं उनके पुर्नस्थापन पर होने वाले व्यय के आकलन के संबंध में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आरटीजीएस के माध्यम से ही अनुग्रह राशि की भुगतान की जायेगी.

10 सितम्बर तक पीड़ितों की सूची तैयार करे अंचलाधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित अंचल छपरा सदर, रिविलगंज, सोनपुर, दिघवारा, गड़खा, दरियापुर, मांझी एवं जलालपुर के अंचल के अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हालत में 10 सितम्बर 2016 तक बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार कर ली जाय. अंचलाधिकारियों का यह महत्वपूर्ण दायित्व है. वैसे बाढ़ पीड़ितो की सूची जिनका मकान एवं फसल की क्षति हुयी है, तैयार करें. जिन बाढ़ पीड़ितो का खाता नहीं खुला है, अभियान चलाकर उनका खाता खुलवा दें. जिनका खाता खुला हुआ है, वैसे बाढ़ पीड़ितो के अनुग्रह राशि का वितरण भी साथ-साथ आरटीजीएस के माध्यम से कराये.

बिचौलियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो से यह शिकायत आ रही है कि बाढ़ पीड़ितो को मकान क्षति या फसल क्षति के लिए अनुग्रह राशि दिलवाने के हेतु सूची में नाम जोड़ने के लिए अवैध रूप से बिचैलियों के द्वारा राशि की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधि या बिचौलियों बाढ़ पीड़ितो को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए अवैध राशि की मांग करते है, वैसे बिचौलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी ऐसे मामलों की जांचकर अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन संध्या 6 बजे तक जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन देंगे. वे यह भी प्रतिवेदन देंगे कि कितने लोगो को जी0आर0 दिया गया है.

इसे भी पढ़े: बिचौलियों से सावधान रहें बाढ़ पीड़ित: जिलाधिकारी

उन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित वैसे अंचल के अंचलाधिकारी, जिन्होंने सूखा राहत पैकेट का वितरण नहीं किया है, वे आपदा प्रबंधन विभाग से आवंटित सूखा राहत प्राप्त कर बाढ़ पीड़ितो के बीच बटवां देंगे. उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपना-अपना प्रतिवेदन अनुमंडलाधिकारी को देंगे. अनुमंडलाधिकारी जिलाधिकारी को रिर्पोट करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे अंचल जिन्होंने बाढ़ पीड़ितो को बरतन एवं वस्त्र के लिए 600 रूपये प्रति बाढ़ पीड़ित बांटे है, उसका वास्तविक राशि की मांग करेंगे. किसी भी स्थिति में बढ़ा-चढ़ा कर बिल प्रस्तुत नहीं करेंगे. वहीं राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त की जायेगी. अनुमंडलाधिकारी सदर एवं सोनपुर यह प्रमाणित करेंगे कि किस तारीख को कितनी नाव चली है, एक दिन का एक नाविक का भुगतान 252 रूपया किया जाना है. अंचलाधिकारी यह भी देखेंगे कि वैसे बाढ़ पीड़ितों का नाम अनुग्रह राशि भुगतान की सूची में न छुट जाय, जो बाढ़ प्रभावित रहें है. वैसे लोगो का नाम न जुड़े, जो बाढ़ प्रभावित नही है. जिस पंचायत में जितने लोग प्रभावित हुए है, उन्हीं का नाम निष्पक्ष तरीको से तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चूड़ा, गुड़, सतू, पाॅलीथीन सिट्स का वितरण तो हो चुका है, अब बाढ़ पीड़ितो के बीच अनुग्रह राशि (जी0आर0) का वितरण होगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वितरण के आकड़ों को आपदा प्रबंधन विभागीय आॅन-लाईन पोर्टल पर अद्यतन आईटी प्रबंधक के माध्यम से करवाया जाय.

बाढ़ राहत से संबंधित शिकायतों का निष्पादन अनुमंडल और अंचल स्तर से 48 घंटो के अंदर किया जाय. उन्होंने कहा कि हर हालत में बाढ़ से हुयी आधारभूत संरचना, जानमाल एवं फसल क्षति का आकलन 10 सितम्बर तक कर बाढ़ पीड़ितो की सूची बनाकर अनुग्रह राशि वितरित की जाय.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अनुमंडल अधिकारी सदर एवं सोनपुर सभी अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के युवा नेता धीरज कुमार सिंह को छपरा सदर का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है.

मंडल अध्यक्ष चुने जाने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उनको सौंपी गयी दायित्व पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

धीरज कुमार सिंह छात्रों के हित के लिए आन्दोलन करते रहे है. इनके नेतृत्व में जेपीयू में सीट वृद्धि आन्दोलन और अनशन किया गया था. यूथ पार्लियामेंट में 2013 में संसद भवन में सम्मानित भी हो चुके है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष है.

0Shares

छपरा: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनी. सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दरोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 

पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त.
पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त.                                        Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today   

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.  

पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय का जन्म 2 सितम्बर 1922 को सारण जिले में हुआ था. वे बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. 16 फ़रवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

0Shares

छपरा: बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ 19 की मरम्मति शीघ्र होगी. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि विगत दिनो आयी भीषण बाढ़ के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जिला का प्रमुख पथ है, जो प्रमंडलीय मुख्यालय को पटना से जोड़ता है. पथ के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस पर आवागमन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है.

उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल 19, गुलजार बाग पटना परियोजना पदाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हाजीपुर को यथाशीघ युद्ध स्तर पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की मरम्मति कराकर इस पथ को अविलम्ब यातायात हेतु सुगम बनाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares